Menu

Win 75 thousand in math competition

1.गणित प्रतियोगिता में 75 हजार जीते का परिचय(Introduction to Win 75 thousand in math competition):

  • गणित प्रतियोगिता में 75 हजार जीते(Win 75 thousand in math competition),आपके लिए यह सुनहरा अवसर है।ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (ALL INDIA COUNCIL FOR TECHNICAL SKILL DEVELOPMENT) अर्थात् अखिल भारतीय तांत्रिक कौशल्य विकास परिषद (AICTSD) द्वारा आर्यभट्ट नेशनल मैथ्स काॅम्पिटिशन 2020 आयोजित कर रहा है।
  • स्कूल तथा कालेज के छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होकर ₹75000 का पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।इस प्रतियोगिता में जीतने वाले उम्मीदवार को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि आपको मैथ्स में रुचि है और आप कुछ विशिष्ट करके दिखा सकते हैं तो यह अवसर आपके लिए है।आप इस काॅम्पीटिशन में भाग लेकर गणित प्रतियोगिता में 75000 जीते।
  • ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट (AICTSD) ने इस काॅम्पिटीशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
  • इस गणित प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रेट टेक्नोलॉजी साइंटिस्ट ऑफ फ्यूचर इंडिया 2020 के लिए प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करना है।चुने हुए अर्थात् विजेता छात्र को ₹75000 तक पुरस्कार तथा अन्य कई लाभ मिलेंगे।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें ।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

2.गणित प्रतियोगिता में 75000 जीते (Win 75 thousand in math competition):

  • इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल तथा कॉलेज के छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 10 से 24 वर्ष होनी चाहिए।इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की योग्यता ,आवेदन करने की प्रक्रिया तथा समस्त अन्य विवरण बिंदुवार नीचे वर्णित है।आवेदन करने हेतु आपको उपर्युक्त संस्था की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aictsd.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • विजेता का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा का आयोजन 20 मई ,2020 को किया जाएगा और परीक्षा का रिजल्ट 30 मई ,2020 को जारी किया जाएगा।

Also Read This Article:-BRICS Mathematics Online Competition

3.आवेदन की प्रक्रिया (Application procedure):

  • (1.)आवेदन के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट https://www.aictsd.com पर जाएं।आप इस लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • (2.)आपको तीन आयु वर्ग के लिए आवेदन के तीन ऑप्शन दिखेंगे।आप जिस आयु वर्ग के लिए योग्य हैं उस पर क्लिक करें।
  • (3.)अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर सामने आएगी।
  • (4.)अपने नाम, पता इत्यादि जरूरी डिटेल्स भर दें।
  • (5.)आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • (6.)आवेदन जमा कर दें।
  • अपने द्वारा भरे गए समस्त विवरण को एक बार पुनः जांच लें तथा इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

4.आवेदन के लिए योग्यता (Eligibility for application):

  • (1.)आवेदक किसी स्कूल या कॉलेज का छात्र हो या उसे राष्ट्रीय स्तर पर अपने गणित के कौशल का प्रदर्शन करने और टेक्नोलॉजी साइंटिस्ट ऑफ फ्यूचर इंडिया 2020 बनने का शौक हो।
  • (2.)आवेदक की आयु 10 से 24 साल आयु वर्ग वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

5.प्रदत्त लाभ (Benefits provided):

  • (1.)इस गणित प्रतियोगिता में 75 हजार जीतें(Win 75 thousand in math competition)।
  • (2.)एआईसीटीएसडी (AICTSD) की ओर से एक राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • (3.)नेशनल मैथमेटिक्स साइंटिस्ट की एक ट्रॉफी मिलेगी।
  • (4.)रोबोटिक्स ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर में एक साल तक मुफ्त ट्रेनिंग मिलेगी और अनुसंधान एवं विकास कार्य में उद्योग जगत से जुड़े पेशेवरों की ओर से मदद दी जाएगी।
  • (5.)ट्रेनिंग में विजेता पर एक लाख तक का खर्च मुफ्त होगा।
  • (6.)एआईसीटीएसडी (AICTSD) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की परियोजना प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
  • (7.)मैथमेटिक्स साइंटिस्ट स्कॉलरशिप मिलेगी।

Also Read This Article:-185 crores won from mathematics formula

6.आवेदन की अंतिम तिथि तथा परीक्षा तिथि (Application deadline and examination date):

  • (1.)इस कॉन्पिटिशन के लिए 30 अप्रैल ,2020 तक आवेदन किया जा सकता है।
  • (2.)ऑनलाइन परीक्षा 20 मई ,2020 को होगा तथा अंतिम परिणाम 30 मई ,2020 को आएगा।
    (3.)परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
  • (4.)सभी आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।
  • (5.)जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी रजिस्ट्रेशन करा लें क्योंकि सीट फुल होने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा। आखिरी तिथि तक इंतजार नहीं किया जाएगा।
  • तो जल्दी करें और गणित प्रतियोगिता में 75 हजार जीतें (Win 75 thousand in math competition)।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *