What are top 7 mathematics careers?
1.शीर्ष 7 गणित करियर क्या हैं?(What are top 7 mathematics careers?)-
शीर्ष 7 गणित केरियर (top 7 mathematics careers)हैं जिनमें गणित के छात्र जाॅब पा सकते हैं।इस आर्टिकल में शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) का वर्णन किया गया है।परंतु इन 7 गणित कैरियर के अलावा भी गणित में कैरियर के अवसर हैं जिनके बारे में हम आर्टिकल लिख चुके हैं।
जिन विद्यार्थियों को गणित विषय पसंद है उनके लिए बहुत सारे अवसर हैं। गणित के छात्रों को जाॅब पाने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) हैं,इसका सीधा कहने का तात्पर्य है यह है कि गणित के छात्रों के लिए कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं। यदि गणित में शैक्षिक डिग्री हासिल है तो उन्हें अन्य विषय के छात्रों के समान कई सारी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें ।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-Keep These Things in Mind when Choosing a Course after 12th
2.शीर्ष 7 गणित करियर में प्रथम ऑप्शन है चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant is the first option in the top 7 mathematics careers)-
यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें गणित की अच्छी पकड़ होना आवश्यक है। हालांकि चार्टर्ड अकाउंटेंट अर्थात् सीए का पूरा काम अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टैक्सेशन से जुड़ा है जो कॉमर्स से संबंधित है।परंतु कॉमर्स मैथ के विद्यार्थी इस करियर में अधिक सफल होते हैं।अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि के कारण फाइनेंस और अकाउंट से जुड़े क्षेत्रों में काफी स्काॅप जुड़ते जा रहे हैं।
3.सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer)-
शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) में दूसरा करियर ऑप्शन है सॉफ्टवेयर इंजीनियर। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद कैरियर का बेहतरीन अवसर प्राप्त होता है।सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए गणित की ज्ञान की आवश्यकता होती है।आधुनिक तकनीकी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कितना अहम योगदान है ,यह किसी से छिपी हुई बात नहीं है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर डिजाइन करना और उसे डवलप करना होता है।इस कार्य में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ गणित की थ्योरी और उसके सिद्धांतों का प्रयोग करना होता है।इसमें एक्सपर्ट छात्रों के लिए अच्छे विकल्प मौजूद है और आगे आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।
4.ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट (Operation research analyst)-
शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) का तीसरा आप्शन है आपरेशन रिसर्च एनालिस्ट। आपरेशन रिसर्च एनालिस्ट की प्रोफाइल और इससे जुड़े कार्य को एप्लाइड मैथमेटिक्स और फाॅर्मल साइंस की एक शाखा के रूप में समझा जा सकता है। इसमें आधुनिक लाॅजिकल विधियों जैसे- स्टैटिस्टिकल एनालिसिस का प्रयोग किया जाता है और मैथेमेटिकल आप्टिमाइजेशन का प्रयोग किया जाता है। आपरेशन रिसर्च एनालिस्ट इन्हीं आधुनिक विधियों की सहायता से मैनेजर को सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्रदान करता है।
5.बैंकिंग ( Banking)-
बैंकिंग का नाम सुनकर इसका गणित से संबंध के बारे में भ्रम हो सकता है।परंतु बैंकिंग सेक्टर में भी मैथमेटिक्स प्रोफेशनल की काफी मांग है। गणित में अच्छी पकड़ हैं तो छात्र एकाउंटेंट,कस्टमर सर्विस,फ्रंट डेस्क,कैश हैंडलिंग,अकाउंट ओपनिंग ,करंट अकाउंट ,सेविंग अकाउंट, लोन प्रोसेसिंग आफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव ,रिकवरी ऑफिसर के लिए भी कोशिश कर अपना भविष्य बना सकते हैं।बैंक में अधिकतर पदों में रीजनिंग, गणितीय अभिवृत्ति, बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है, जिसके लिए गणित में अच्छी पकड़ का होना आवश्यक है।
6.मैथमेटिशियंन ( Mathematician)-
मैथमेटिशियन ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जो गणित के आधारभूत क्षेत्र का अध्ययन या रिसर्च संबंधी कार्य करते हैं। इसके अलावा ये लाॅजिक, ट्रांसफार्मेशन, नंबर आदि समस्याओं का निर्धारण करते हैं।इस क्षेत्र में जाॅब पाने के लिए गणित का ज्ञान होना आवश्यक है।शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) में यह पांचवां विकल्प है।
Also Read This Article-Great Opportunities to Make a Career in Mathematics
7.गणित प्रोफेसर (Mathematics professor)-
शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) में छठा आप्शन गणित प्रोफेशन का क्षेत्र है। अच्छे स्कूलों और काॅलेज में गणित की काफी डिमांड रहती है ।कई ऐसे प्रसिद्ध संस्थान हैं जिनमें छात्रों को गणित विषय पढ़ाने की आवश्यकता होती है।
8.कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट (Computer system analyst)-
कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट आईटी टूल्स का उपयोग करते हुए किसी भी एंटरप्राइजेज को लक्ष्य पूरा करने में मदद पहुंचाते हैं।केवल कंप्यूटर के ज्ञान के आधार पर आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं ।परंतु यदि आपकी गणित में रुचि है तो आप आसानी से कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट के कार्य को पूरा कर सकते हैं।ज्यादातर सिस्टम एनालिस्ट अपना कार्य कम्प्यूटर और साॅफ्टवेयर की सहायता से करते हैं तथा इससे बहुत अच्छी तरह समझने के लिए गणित के ज्ञान की आवश्यकता है। शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) में यह अंतिम आप्शन है।
9.शीर्ष 7 गणित केरियर (top 7 mathematics careers) मेंं ध्यान रखने योग्य बातेंं-
(1.)7 साल आपने मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया है और जो पद और कार्य आपने मल्टीनेशनल कंपनी में दिया गया है।इससे संबंधित आपने 7 साल का अनुभव प्राप्त कर लिया है अब यदि आप किसी नई मल्टीनेशनल कंपनी में AMIE की डिग्री के आधार पर नौकरी प्राप्त करते हैं और कार्य अर्थात् जाॅब पुरानी मल्टीनैशनल कंपनी के समान है तब तो आपको अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है।
(2.)याद रखें किसी भी मल्टीनेशनल कंपनियों में अनुभव व स्किल को मान्यता दी जाती है।यदि आपने यह AMIE के आधार पर नया जाॅब या कार्य प्राप्त कर लिया तो हो सकता है कि आपको कम वेतन पर संतोष करना पड़े।लेकिन बाद में आगे जाकर आपको अच्छा वेतनमान मिल सकता है जब आप अनुभव प्राप्त कर लेंगे।हां यह अवश्य है कि नये जाॅब में आप अनुभव जल्दी प्राप्त कर लेंगे।
(3.)दरअसल मल्टीनेशनल कंपनियों में डिग्री के साथ सारा खेल अनुभव और स्किल का माना जाता है।यदि आपमें स्किल नहीं है या यदि आप में जॉब से संबंधित अनुभव व स्किल नहीं है तो आप को कम वेतन में ही संतोष करना पड़ेगा।
(4.)इसलिए AMIE की डिग्री के आधार पर नई मल्टीनेशनल कंपनी मैं जॉब प्राप्त करने के लिए इन सारी बातों का ध्यान रखें। आप पुरानी मल्टीनेशनल कंपनी में चाहे जितना वेतन प्राप्त कर रहे हो तथा चाहे जितना अनुभव रखते हो परंतु नई मल्टीनेशनल कंपनी में यदि उसी जॉब से संबंधित आपने अनुभव व स्किल प्राप्त नहीं किया तो वेतन के मामले में आपको समझौता करना पड़ेगा।
10.निष्कर्ष (conclusion)-
उपर्युक्त विवरण से आपने यह भली-भांति समझ लिया होगा कि इन शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) में गणित का कितना अहम योगदान है। जिनके पास गणित की शैक्षिक डिग्री है तथा गणित की स्किल है वे अपना करियर आसानी से बना सकते हैं। गणित में रुचि रखने वाले छात्रों को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि गणित के ज्ञान के साथ-साथ कम्प्यूटर तथा अन्य विषयों की स्किल्स भी अपने में विकसित करें।
यदि आप इन शीर्ष 7 गणित करियर (top 7 mathematics careers) में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको गंभीरता पूर्वक,पूरी रूचि के साथ गणित तथा कम्प्यूटर की स्किल्स का विकास करना होगा। कुछ समय बाद आप खुद महसूस करेंगे कि आप किस बुलंदी पर पहुंच गए हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | click here | |
6. | Facebook Page | click here |