IIT JAM 2021 Admission Process Begins
1.आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins),IIT JAM 2021 एडमिशन फॉर्म आउट (IIT JAM 2021 Admission Form Out)-
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc),बेंगलुरु ने आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins) कर दी है। आईआईटी जैम में प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर आईआईटीज और IISc में मास्टर्स और इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दिनांक 20.04.2021 से प्रोसेस शुरू हो गई है।अतः कैंडिडेट्स अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in और joaps.iisc.ac.in पर विजिट करके एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- कैंडीडेट्स को अंतिम तिथि का इंतजार करने के बजाय पहले ही रजिस्ट्रेशन कर देना चाहिए।
- उम्मीदवार अब 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई निर्धारित की गई थी।जिन पात्र उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए अबतक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट नहीं किया है वे ऑनलाइन फॉर्म भर कर इसे सबमिट कर सकते हैं।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc),बेंगलुरु ने JAM 2021 के तहत मास्टर कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है। इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार,कैंडिडेट अब 31 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई निर्धारित थी।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, JAM 2021 प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रतिशत आवश्यकता मानदंड को हटा दिया गया है।अब योग्यता डिग्री में उत्तीर्ण होने वाले सभी श्रेणी के छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए पात्र हैं।कोविड-19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।जिन पात्र उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए अबतक आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया है,वे फॉर्म भर कर इसे सबमिट कर दें।इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट पोर्टल (JOAPS) में एंटर करना होगा। इसके बाद, उम्मीदवार अपने इनरोलमेंट आईडी अथवा ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगइन करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।इस प्रकार आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins) करने की दिनांक को विस्तारित कर दिया है।
- IISc बेंगलुरु JAM 2021 के लिए आयोजन संस्थान है।आईआईटी जैम 2021 के लिए आवेदन की प्रोसेस 10 सितंबर,2020 को प्रारंभ की गई थी।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर,2020 थी।
परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 11 जनवरी,2021 को जारी किए गए थे।JAM 2021 परीक्षा केवल सभी टेस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट [Computer Based Test (CBT)] के रूप में 14 फरवरी को दो शिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। - आईआईटी जैम,2021 [Joint Admission Test for Masters (JAM)] का परीक्षा परिणाम 20 मार्च,2021 को घोषित किया गया था।
- स्कोरकार्ड 27 मार्च को जारी किया गया था और 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आईआईटी जैम परीक्षा के माध्यम से देशभर के लगभग 20 IIT और IISc बेंगलुरु में संचालित होने वाली मास्टर्स कोर्स के लिए आयोजित की जाती है।
- इन कोर्सेज में दो वर्षीय एमएससी,ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी,एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री,पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम तथा अन्य मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है।
- इसके अतिरिक्त इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।संयुक्त प्रवेश परीक्षा देशभर में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा है।
- आईआईटी जैम परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT),नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) तथा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs) सहित देश के टाॅप काॅलेजों में मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं।
- इस बार आईआईटी जैम में अर्थशास्त्र विषय को जोड़ा गया था।इस बार कुल 7 विषयों के लिए आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन किया गया था।इसमें बायोटेक्नोलॉजी, रसायनशास्त्र,भूविज्ञान,गणित,गणितीय विज्ञान, भौतिकशास्त्र व अर्थशास्त्र विषय शामिल थे।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-AEEE 2021 Revised Schedule Released
2.जैम 2021 आवेदन शुल्क (JAM 2021 application fee):
- प्रवेश संस्थानों में कार्यक्रमों के ईआर और एमईक्यू के आधार पर पाठ्यक्रम वरीयता क्रम को ध्यान से चुनने के बाद, ₹600/- का भुगतान गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में किया जाना है।भुगतान joaps.iisc.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।जैम 2021 के तहत प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए संस्थान द्वारा पहली मेरिट सूची तैयार की जाएगी और इसकी घोषणा 15 जून,2021 को की जाएगी।
3.इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश (These institutions will get admission):
- आईआईएससी बेंगलुरु,आईआईटी भिलाई,आईआईटी भुवनेश्वर,आईआईटी बॉम्बे,आईआईटी दिल्ली,आईआईटी धनबाद,आईआईटी गांधीनगर,आईआईटी गुवाहाटी,आईआईटी हैदराबाद,आईआईटी खड़गपुर,आईआईटी मद्रास,आईआईटी मंडी,आईआईटी पलक्कड़,आईआईटी पटना,आईआईटी रुड़की,आईआईटी रोपड़, आईआईटी तिरुपति,आईआईटी वाराणसी आदि।
4.आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू इस प्रकार करें (IIT JAM 2021 Admission Process Begins as Follows),IIT JAM 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करें (Make Registration for IIT JAM 2021 as Follows)-
- रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें-
- चरण 1:सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर विजिट करें।
- चरण 2:वेबसाइट पर दिए गए “JAM 2021 admission portal is open.Application will be accepted till 20 May 2021″के लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3: इसके पश्चात अपना एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें।
- चरण 4:इसके पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
- चरण 5:सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
- इससे पूर्व प्रवेश के लिए आवेदन की प्रोसेस 15 अप्रैल,2021 से शुरू की जानी थी।आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल,2021 थी।परंतु इन तिथियों में अब परिवर्तन कर दिया है।अब आवेदन 20 अप्रैल,2021 से शुरू किया गया है तथा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 मई,2021 है।
- फर्स्ट एडमिशन लिस्ट 16 जून,2021 को जारी की जाएगी।सेकंड एडमिशन लिस्ट 1 जुलाई,2021 तथा थर्ड व फाइनल एडमिशन लिस्ट 16 जुलाई,2021 को जारी की जाएगी।प्रवेश की पूरी प्रक्रिया 20 जुलाई 2021 तक की जाएगी।
- उपर्युक्त विवरण में आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins),IIT JAM 2021 एडमिशन फॉर्म आउट (IIT JAM 2021 Admission Form Out) के बारे में बताया गया है।
Also Read This Article-5 Best Career Options in Mathematics
5.आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
प्रश्न:1.मैं IIT JAM 2021 कैसे दे सकता हूं? (How can I get IIT JAM 2021?)
उत्तर-JAM 2021 की मुख्य विशेषताएं ·IISc बैंगलोर JAM 2021 के लिए आयोजन संस्थान है।JAM 2021 परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
IIT JAM 2021 के आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 से JOAPS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने में सक्षम हैं।उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत कई आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
प्रश्न:2.IIT JAM 2021 के लिए कितने उम्मीदवारों ने आवेदन किया? (How many candidates applied for IIT JAM 2021?)
उत्तर-पिछले साल IIT JAM परीक्षा में लगभग 73,360 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से 62,654 आवेदक इसमें उपस्थित हुए थे।लगभग 23% छात्रों ने JAM परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रश्न:3.क्या जैम 2021 स्थगित होगा? (Will Jam 2021 be postponed?)
उत्तर-आईआईटी जैम,2021 प्रवेश परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है।प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी,2021 को ऑनलाइन दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी।
भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर, IISc ने JAM 2021 पंजीकरण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
JAM 2021 पंजीकरण स्थगित जिसे पुनः 20 अप्रैल से शुरू करने के लिए jam.iisc.ac.in पर शुरू कर दिया गया है।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 20 अप्रैल,2021 तथा अंतिम तिथि 20 मई 2021 है।
आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins) करने की दिनांक को विस्तारित कर दिया है।कैंडिडेट अब 31 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।इससे पहले, आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई निर्धारित थी।
एडमिशन की तृतीय/अंतिम प्रवेश सूची की घोषणा 16 जुलाई, 2021 को की जाएगी।
प्रश्न:4.IIT JAM 2021 का आयोजन कौन सा IIT करेगा? (Which IIT will conduct IIT JAM 2021?)
उत्तर-IIT JAM 2022 Organizing Institute.
S.No. Organizing Institute Organizing Year
1. IIT,Roorkee* -2022*
2. IISc,Bangalore -2021
3. IIT,Kanpur -2020
4. IIT,Kharagpur -2019
प्रश्न:5. जैम 2021 आधिकारिक वेबसाइट (JAM 2021 Official Website)
उत्तर-आईआईटी जैम,2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट निम्नलिखित है-
jam.iisc.ac.in और joaps.iisc.ac.in
प्रश्न:6.आईआईटी जैम 2021 लॉगिन (IIT JAM 2021 Login)
उत्तर-यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अपने एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लाॅगिन कर सकते हैं।यदि आप नए कैंडिडेट है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
प्रश्न:7.आईआईटी जैम 2021 का परिणाम (IIT JAM 2021 Result)
उत्तर-JAM 2021 सफलतापूर्वक पूरा हुआ।IISc बैंगलोर JAM 2021 के लिए आयोजन संस्थान है।
IIT JAM 2021 लिखित परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई है।IIT JAM 2021 का रिजल्ट 20 मार्च को जारी कर दिया गया है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में अपने प्राप्त अंकों और अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) की जांच कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड 27 मार्च को जारी किया गया था और 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।
प्रश्न:8.जोप 2021 (JOAPS 2021)
उत्तर-पंजीकरण/ईमेल आईडी के दौरान भेजी गई एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें।पासवर्ड (केस सेंसिटिव)।अपना JOAPS पासवर्ड डालें।
जिन उम्मीदवारों ने JAM 2021 में अर्हता प्राप्त की है, वे JAM के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न: 9.आईआईटी जैम 2021 परिणाम दिनांक (IIT JAM 2021 Result Date)
उत्तर-JAM 2021 परीक्षा केवल सभी टेस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट [Computer Based Test (CBT)] के रूप में 14 फरवरी को दो शिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
आईआईटी जैम,2021 [Joint Admission Test for Masters (JAM)] का परीक्षा परिणाम 20 मार्च,2021 को घोषित किया गया था।
स्कोरकार्ड 27 मार्च को जारी किया गया था और 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।
उपर्युक्त प्रश्नों के द्वारा आईआईटी जैम 2021 एडमिशन प्रोसेस शुरू (IIT JAM 2021 Admission Process Begins),IIT JAM 2021 एडमिशन फॉर्म आउट (IIT JAM 2021 Admission Form Out) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |