Menu

QS World University Rankings 2024

Contents hide

1.क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (QS World University Rankings 2024),क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings):

  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (QS World University Rankings 2024),यह तुलनात्मक कॉलेज और विश्वविद्यालय रैंकिंग का एक पोर्टफोलियो (विभाग) है जिसे उच्च शिक्षा विश्लेषण फर्म क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा संकलित किया गया है।इसका पहला और प्रारंभिक संस्करण टाइम्स हायर एजुकेशन (Tmies Higher Education) (THE) पत्रिका के सहयोग से टाइम्स हायर एजुकेशन-क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के रूप में प्रकाशित किया गया था, जिसका उद्घाटन 2004 में विश्वविद्यालय के प्रदर्शन के बारे में तुलनात्मक डेटा का एक स्वतंत्र स्रोत प्रदान करने के लिए किया गया था।2009 में, दोनों संगठनों ने स्वतंत्र विश्वविद्यालय रैंकिंग,क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग तैयार करने के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग संपादक बेन सॉटर (Ben Sowter) (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) स्टाफ लेखक क्रेग ओ’कैलाघन (Crag O’Callaghan) श्रेणियाँ उच्च शिक्षा आवृत्ति वार्षिक प्रकाशक क्वाक्वेरेली साइमंड्स पहला अंक 2004;19 साल पहले (THE के साथ साझेदारी में);13 साल पहले 2010 में स्वतंत्र रूप से (अपने आप में) देश यूनाइटेड किंगडम भाषा अंग्रेजी वेबसाइट topuniversities.com,qs.com,topmba.com पर प्रकाशित किया जाता है।
  • क्यूएस के रैंकिंग पोर्टफोलियो का विस्तार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग,विषय के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग,चार क्षेत्रीय रैंकिंग तालिकाओं सहित किया गया है:एशिया,लैटिन अमेरिका,यूरोप,मध्य एशिया,अरब क्षेत्र,कई एमबीए रैंकिंग,और  क्यूएस सर्वश्रेष्ठ छात्र शहरों की रैंकिंग।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।</>

Also Read This Article:QS Employability Rankings 2022

2.क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग का इतिहास (History of the QS World University Rankings):

  • क्यूएस की स्थापना 1990 में नुंजियो क्वाक्वेरेली (Nunzio Quacquarelli) द्वारा विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को जानकारी और सलाह प्रदान करने के लिए की गई थी।तब से, कंपनी ने THE-QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बनाने के लिए 2004 में THE के साथ साझेदारी करने से पहले उच्च शिक्षा-केंद्रित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल करने के लिए विस्तार किया।
  • यूनाइटेड किंगडम के वित्त मंत्रालय,एचएम ट्रेजरी के लिए ग्रेट ब्रिटेन में विश्वविद्यालय-उद्योग सहयोग की रिचर्ड लैम्बर्ट (Richard Lambert) की समीक्षा में दिसंबर 2003 में ब्रिटेन के उद्देश्यों के लिए विश्वविद्यालयों की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की एक कथित आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया था।  इसकी सिफारिशों में विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग भी शामिल थी,जिसके बारे में लैम्बर्ट ने कहा कि इससे ब्रिटेन को अपने विश्वविद्यालयों की वैश्विक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी।
  • 2004 और 2009 के बीच,क्यूएस ने THE के साथ साझेदारी में रैंकिंग तैयार की।2009 में,उन्होंने घोषणा की कि वे थॉमसन रॉयटर्स (Thomson Reuters) के साथ साझेदारी में अपनी खुद की रैंकिंग, टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग तैयार करेंगे।क्यूएस के साथ अलग होने के निर्णय के दो प्रमुख कारणों के रूप में मूल रैंकिंग की कार्यप्रणाली में कथित कमजोरी का हवाला दिया गया है,और साथ ही मानविकी पर विज्ञान के लिए मौजूदा पद्धति में कथित पक्षपात।
  • थॉमसन रॉयटर्स के साथ एक नई पद्धति बनाई और सितंबर 2010 में पहली बार टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रकाशित की।
  • क्यूएस दुनिया भर के मीडिया में रैंकिंग परिणाम प्रकाशित करता है और उसने यूनाइटेड किंगडम में द गार्जियन और दक्षिण कोरिया में चोसुन इल्बो (Chosun Ilbo) सहित कई आउटलेट्स के साथ साझेदारी की है।क्यूएस द्वारा स्वतंत्र रूप से और क्यूएस की कार्यप्रणाली का उपयोग करके तैयार की गई पहली रैंकिंग सितंबर 2010 में जारी की गई थी; दूसरी रैंकिंग एक साल बाद सितंबर 2011 में जारी की गई।
  • क्यूएस ने अपनी रैंकिंग को विश्वविद्यालय के मिशन के प्रमुख पहलुओं के अनुसार प्रदर्शन का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया है: शिक्षण,अनुसंधान,रोजगार क्षमता का पोषण, और अंतर्राष्ट्रीयकरण।
  • QS की यूरोप, एशिया और अमेरिका में कार्यालयों के साथ वैश्विक उपस्थिति है और यह छात्र भर्ती,आयोजनों और परामर्श सेवाओं से संबंधित उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करता है।2022 में, फर्म के संस्थापक,नुंजियो क्वाक्वेरेली को कंपनी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।जेसिका टर्नर (Jessica Turner) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करती हैं,जो फर्म के संचालन और रणनीति के लिए जिम्मेदार हैं।

3.क्यूएस रैंकिंग में अन्य कारक (Other Factors in the QS World Rankings):

  • अपनी 2024 रैंकिंग की शुरुआत करते हुए,क्यूएस ने उच्च शिक्षा में बदलाव को प्रतिबिंबित करने के लिए तीन नए संकेतक लागू किए,जिनमें से प्रत्येक का कुल वेटेज का 5% है:
  • अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क,मुख्य रूप से किसी संस्थान की अनुसंधान साझेदारी और विश्वव्यापी सहयोग नेटवर्क बनाने और बनाए रखने की क्षमता को संदर्भित करता है।
  • रोजगार परिणाम, अपने स्नातकों के लिए उच्च स्तर की रोजगार सुनिश्चित करने की संस्थान की क्षमता को दर्शाते हैं।
    स्थिरता, किसी संस्था की स्थायी अस्तित्व प्रदर्शित करने की क्षमता को दर्शाती है।

4.क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 10 टाॅप रैंकिंग संस्थान (QS World University 10 Top Ranking Institute):

  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग:ग्लोबल टॉप 10 संस्था
  • (1.)मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) (Massachusetts Institute of Technology (MIT))
  • (2.)कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge)
  • (3.)ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford)
  • (4.)हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University)
  • (5.)स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University)
  • (6.)इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London)
  • (7.)ईटीएच ज्यूरिख (ETH Zurich)
  • (8.)नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (National University of Singapore)
  • (9.)यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University College London)
  • (10.)यूनिवर्सिटी ऑफ  कैलिफ़ोर्निया,बर्कले (University of California,Berkeley)

5.विदेशी शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता जाँचकर प्रवेश लें (Check Foreign Educational Institutions and Take Admission):

  • देश में उच्च शिक्षण के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।विदेशों में पढ़ाई को लेकर भी आकर्षकण बना हुआ है।लेकिन कई बार विद्यार्थी सही विश्वविद्यालय और दूसरे शिक्षण संस्थाओं का चयन नहीं कर पाते।इस बारे में सावधानी बरती जानी चाहिए।आज विश्व के सभी विश्वविद्यालयों तथा शीर्ष तकनीकी शिक्षण संस्थानों के निष्पादन में गुणवत्ता की पहचान के लिए तीन प्रकार से रैंकिंग की जा रही है।प्रथम,उच्च शिक्षा से जुड़े महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के लिए विभिन्न प्रकार की रैंकिंग की जाती है।इसके अंतर्गत महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों में शिक्षण तथा शोध की गुणवत्ता के आधार पर उनके क्रम निर्धारित किए जाते हैं।
  • द्वितीय विधि के अंतर्गत भी शिक्षण संस्थानों में शिक्षण,शोध तथा फैकल्टी की प्रतिष्ठा के अनुरूप मापदंड निरूपित करके क्रम निर्धारित करते हैं।ये मापदंड शंघाई रैंकिंग कंसल्टेंसी के अनुरूप होते हैं।तीसरी विधि क्यूएस रैंकिंग हैं।ग्रेट ब्रिटेन में विश्वविद्यालयों के लिए 2004 से तथा उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थाओं के लिए 2008 से क्यूएस रैंकिंग प्रारंभ की गई।इसके तहत विश्वस्तरीय नियोक्ताओं,शोधकर्ताओं तथा बुद्धिजीवियों की रायशुमारी के आधार पर इन संस्थानों को चुना गया।55 देश के कुल 1397 संस्थाओं के शिक्षण,शोध तथा नियुक्ताओं की प्रतिष्ठा के आधार पर सभी संस्थाओं का निष्पादन देखा गया।
  • भारत की स्थितिःआश्चर्य की बात है कि शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में केवल दिल्ली विश्वविद्यालय को 120वीं रैंक प्राप्त हुई है।कुल मिलाकर शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में केवल दिल्ली विश्वविद्यालय ही एक है।इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सभी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ पांच विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं:मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी,कैंब्रिज यूनिवर्सिटी,ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी,हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी।लेकिन इन सबके बीच इस रिपोर्ट में एशिया के संस्थानों का आकलन भी किया गया।इसमें देश के कई आईआईटी को अच्छी रैंकिंग मिली है।यह एक सुखद बात है कि समूचे एशिया में भारत के आईआईटी आगे बढ़ रहे हैं।साफ है भारतीय शिक्षण संस्थानों पर ध्यान दिया जाए तो वे भी बेहतर स्थिति में आ सकते हैं।
  • क्यूएस रैंकिंग के आधार:जहां उच्च शिक्षा से संबद्ध रैंकिंग में महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों से संबद्ध संस्थाओं की समेकित रैंकिंग की जाती है वहीं क्यूएस रैंकिंग के अंतर्गत जिन मापदंडों के आधार पर रैंकिंग की जाती है वे इस प्रकार हैं:
    (1.)प्रत्येक फैकल्टी के शोधपत्रों को कितनी बार व कहां उदघृत किया गया है।
    (2.)स्नातकों के नियोक्ताओं की प्रतिष्ठा।
    (3.)फैकल्टी की प्रतिष्ठा तथा विद्यार्थियों से अनुपात।
    (4.)अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों का अनुपात।
  • यह पांच घटक किसी भी विश्वविद्यालय का आकलन करने में सहायक होते हैं।ऐसा माना जाता है कि उच्च शिक्षा के लिए विदेशी संस्थान का चयन करने में ये घटक विद्यार्थियों के लिए सहायक हो सकते हैं।
  • विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश की बात अपनी जगह है।इसमें सावधानी बरती जानी चाहिए और उच्च गुणवत्ता के विश्वविद्यालय में ही प्रवेश लिया जाना चाहिए।इसके साथ ही हमें यह सोचना होगा कि अरबों रुपए व्यय करके भी भारत में विश्वविद्यालय के शिक्षण तथा शोध की गुणवत्ता के स्तर को हम किस प्रकार सुधारें ताकि भारतीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए देश से बाहर नहीं जाना पड़े।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (QS World University Rankings 2024),क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:IISc Bengaluru Top in QS Rankings 2022

6.प्रेम प्रदर्शित करने का तरीका (हास्य-व्यंग्य) (How to Show Love) (Humour-Satire):

  • गैंग गर्लफ्रेंड ने गणित का एक सरल सा सवाल हल नहीं किया तो बॉयफ्रेंड ने उसके तमाचा जड़ दिया।बाद में गर्लफ्रेंड को समझाते हुए बोला यह तो मेरे प्यार का तोहफा है।
  • गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के दो तमाचे जड़ती हुई बोली:ये तुम्हारे द्वारा सवाल हल न कर पाने पर प्यार का एडवांस तोहफा है।

7.क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (Frequently Asked Questions Related to QS World University Rankings 2024),क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.2023 की टॉप 10 विश्वविद्यालय कौनसे हैं? (Which are the Top 10 Universities of the Year 2023?):

उत्तर:(1.)कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (University of California,Berkeley
(2.)टोरंटो विश्वविद्यालय (University of Toronto)
(3.)ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (University of British Columbia)
(4.)एडिनबर्ग विश्वविद्यालय (University of Edinburgh)
(5.)न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (University of New South Wales (UNSW Sydney))
(6.)सिडनी विश्वविद्यालय (University of Sydney=5)
(7.)टोक्यो यूनिवर्सिटी (University of Tokyo)
(7.)पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania)
(8.)येल विश्वविद्यालय (Yale University)
(10.)ऑकलैंड विश्वविद्यालय (University of Auckland)

प्रश्न:2.क्यूएस शीर्ष विद्यार्थी शहर कौनसे हैं? (What are the QS Top Student Cities?):

उत्तर:QS Best Student Cities:Top 10 City
नाना (NANA),लंदन (London),म्युनिख (Munich),सिओल (Seoul),ज्यूरिख (Zurich)
मेलबर्न (Melbourne),बर्लिन (Berlin),टोक्यो (Tokyo),पेरिस (Paris),सिडनी (Sydney),एडिनबर्ग (Edinburgh)

प्रश्न:3.क्यूस रैंकिंग वर्ल्ड रैंकिंग 2023 विषय रैंकिंग क्या है? (What is the QS World Rankings 2024 Subject Ranking?):

उत्तर:Categories of QS World University Rankings by Faculty and Subject Arts and Humanities,Engineering and Technology,Life Sciences and Medicine,Natural Sciences,Social Sciences,Art and Design,Computer Science,Agriculture and Forestry,Biological Sciences,Accounting,Architecture,Data Science,Anatomy,Chemistry,Business Archaeology,Engineering– Chemical,Anthropology,Earth and Marine Sciences,Communication Classics, Engineering – Civil,Dentistry,Environmental Sciences,Development Studies,English Language,Engineering– Electrical,Medicine,Geography,Economics and Econometrics History,Engineering – Mechanical,Nursing,Geology,Education,Performing Arts,Engineering – Mineral,Pharmacy,Geophysics,Hospitality and Leisure,Management,History of Art,Petroleum Engineering,Veterinary Science,Mathematics Law, Linguistics Materials Science,Library Management,Modern Languages,Physics,Marketing,Philosophy,Politics,Theology,Psychology,Social Policy,Sociology,Sports-related Subjects,Statistics

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (QS World University Rankings 2024),क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *