Menu

JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued

Contents hide
2 (1.)एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका (How to download admit card):

1.जेईई मेन 2021 री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी (JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued):

  • जेईई मेन 2021 री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी (JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued) कर दिए गए हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) अप्रैल सेशन की रि-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।संबंधित कैंडिडेट जेईई-मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
    कोल्हापुर,पालघर,रत्नागिरी,रायगढ़,सिंधुदुर्ग,सांगली और सतारा परीक्षा केंद्रों में जेईई मुख्य परीक्षा,2021 अप्रैल सेशन में उपस्थित होने में असमर्थ कैंडिडेट्स के लिए रि-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
  • एनटीए अर्थात् नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी की गई नई तारीख के अनुसार जेईई-मेन अप्रैल सेशन का आयोजन 3 अगस्त,2021 और 4 अगस्त,2021 को किया जाएगा।
  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पर लिखा है कि जो कैंडिडेट 25 जुलाई,2021 और 27,जुलाई 2021 को कोल्हापुर,पालघर,रत्नागिरी,रायगढ़,सिंधुदुर्ग,सांगली और सतारा के शहरों/जिलों में अपने संबंधित एग्जाम सेंटर्स पर जेईई मेन 2021 अप्रैल सेशन में उपस्थित नहीं हो सके थे। वैसे कैंडिडेट के लिए 3 अगस्त और 4 अगस्त को परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:CBSE Exam will be Conducted in 2 Terms

(1.)एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका (How to download admit card):

  • अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.bic.in पर विजिट करें।
  • सेशन अप्रैल 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • अपने से संबंधित डिटेल्स भरें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि बहरीन के छात्र-छात्राएं 3 से 5 अगस्त,2021 तक जेईई-मेन फरवरी सेशन की परीक्षा पुनः दे सकते हैं।यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है जो बहरीन बंद होने के कारण परीक्षा देने से वंचित हो गए थे।
  • अधिसूचना के अनुसार पेपर 1 (B.E/B.Tech.) 3 अगस्त,2021 और 4 अगस्त,2021 को तथा पेपर 2A और 2B (B.Arch./B.Planning) 5 अगस्त को होगा।
  • जेईई मेन 2021 के बारे में अधिक जानकारी तथा किसी शंका के समाधान के लिए कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फोन नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं अथवा jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

(2.)मुख्य बातें (HIGHLIGHTS):

  • कोल्हापुर,पालघर,रत्नागिरी,रायगढ़,सिंघुदुर्ग,सांगली और सातारा एग्जाम सेंटर के लिए अप्रैल सेशन की परीक्षा (रि-एग्जाम) हेतु एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
  • परीक्षा 3 अगस्त 4 अगस्त को होगी।
  • बहरीन बंद के कारण कैंडिडेट फरवरी सेशन,2021 की परीक्षा न दे सके थे वे 3 से 5 अगस्त को परीक्षा दे सकेंगे।
  • बीआर्क और बी प्लानिंग के कैंडिडेट्स 5 अगस्त को पेपर 2A और 2B की परीक्षा दे सकेंगे।

Also Read This Article:CBSE Board 12th Class Result Released

(3.)जेईई मेन 2021 री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी का निष्कर्ष (Conclusion of JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued):

  • जेईई-मेन कैंडिडेट्स की सुविधाओं तथा किसी कारण परीक्षा से वंचित रहे कैंडिडेट्स के लिए यह रि-एग्जाम स्वर्ण अवसर है।इसका उन्हें पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहिए।
  • कैंडिडेट को अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए।परीक्षा के लिए मात्र 2 दिन का समय शेष बचा है।ऐसा स्वर्ण अवसर कभी-कभार ही मिल पाता है।कई बार ऐसे स्वर्ण अवसरों का लाभ उठाने पर भाग्योदय भी हो जाता है।
  • उपर्युक्त विवरण में जेईई मेन 2021 री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी (JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued) के बारे में बताया गया है।

2.जेईई मेन 2021 री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी (JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued,Does JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issue?,Is JEE Mains Admit Card 2021 released?,How can I get Jee admit card in 2021?,Are Jee admit cards released?

प्रश्न:1.क्या जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2021 जारी किया गया है? (Is JEE Mains Admit Card 2021 released?):

उत्तर:जेईई मेन 2021 के उम्मीदवार आज, 29 जुलाई, 2021 से आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।बहरीन (Bahrain) के जेईई मेन 2021 के उम्मीदवार भी आज से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रश्न:2.क्या जेईई मेन 2021 रीएक्जाम एडमिट कार्ड जारी किया है? है? (Does JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issue?):

उत्तर:जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021- एनटीए ने महाराष्ट्र और बहरीन के छात्रों के लिए जेईई मेन 2021 का एडमिट कार्ड 29 जुलाई को jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है।आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से पुन: परीक्षा के लिए जेईई मेन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न:3.मुझे 2021 में जेईई एडमिट कार्ड कैसे मिल सकता है? (How can I get Jee admit card in 2021?):

उत्तर:जेईई मेन 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।उपरोक्त विवरण दर्ज करने के बाद, आपका जेईई मेन अप्रैल 2021 का एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।

प्रश्न:4.मुझे 2021 में जेईई एडमिट कार्ड कैसे मिल सकता है? (How can I get Jee admit card in 2021?):

उत्तर:आधिकारिक एनटीए जेईई मेन वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।2) “डाउनलोड एडमिट कार्ड – अप्रैल (सत्र 3), 2021” लिंक पर क्लिक करें, लिंक पेज के बीच में दिया गया है।एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पेज के एलएचएस में “करंट इवेंट” सेक्शन के तहत भी पाया जा सकता है।

प्रश्न:5.क्या जेईई एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं? (Are Jee admit cards released?):

उत्तर:राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी  (National Testing Agency) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य सत्र 3 पुन: परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया है।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई मेन 2021 री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी (JEE Main 2021 ReExam Admit Card Issued) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *