Menu

JEE Main 2021 March Registration start

Contents hide
1 1.जेईई-मेन 2021 मार्च पंजीकरण प्रारंभ (JEE Main 2021 March Registration start),जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (Registration process for JEE Main 2021 March session has started)-

1.जेईई-मेन 2021 मार्च पंजीकरण प्रारंभ (JEE Main 2021 March Registration start),जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (Registration process for JEE Main 2021 March session has started)-

  • जेईई-मेन 2021 मार्च पंजीकरण प्रारंभ (JEE Main 2021 March Registration start) हो चुका है।परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है।
    जेईई-मेन 2021 मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 मार्च 2021 से 6 मार्च 2021 तक खुली रहेगी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 से जेईई-मेन चार सेशन में आयोजित करने का फैसला केंद्र सरकार व परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए ने लिया था।
  • जेईई-मेन 2021 के प्रथम सेशन की परीक्षा फरवरी में 23 फरवरी,2021 से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थी।दूसरे सेशन की परीक्षा मार्च में,तीसरे सेशन की अप्रैल में तथा चौथे सेशन की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी।
  • जिन अभ्यर्थियों का चयन फरवरी के सेशन में नहीं हुआ है, वे अभ्यर्थी भी मार्च तथा आगे के सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।जिन अभ्यर्थियों ने फरवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तथा प्रथम बार जेईई-मेन 2021 में भाग लेना चाहते हैं,वे भी मार्च 2021 सेशन तथा आगे के सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • नीचे आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रक्रिया व जानकारी दी गई है।अतः कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।
  • पहली बार जेईई-मेंस अंग्रेजी व हिंदी के साथ 13 अन्य भारतीय भाषाओं जिनमें असमिया,उड़िया,तेलुगू,तमिल और उर्दू जैसी भाषाएं शामिल है,आयोजित की जा रही है।अन्य भाषाएं बंगाली,गुजराती, कन्नड़,मराठी,पंजाबी शामिल है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-IIT JEE Main 2021 registration started

2.मार्च सत्र की परीक्षा के लिए जेईई मेन 2021 का आवेदन फॉर्म शुरू हो गया है (JEE Main 2021 Application Form for March Session Exam has been Started),जेईई-मेन 2021 मार्च पंजीकरण प्रारंभ (JEE Main 2021 March Registration start)-

  • जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 मार्च 2021 से 6 मार्च 2021 शाम 6 बजे तक होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विंडो ओपन कर दी गई है।6 मार्च 2021 की शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी।इसके पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
    रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • यदि कैंडिडेट मार्च सेशन से अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट के लिए मार्च सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का पेपर 1 (फर्स्ट) के लिए एक विकल्प है।पेपर 2 ए और 2 बी अगले मई सत्र में ही आयोजित किए जाएंगे।
  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।रजिस्ट्रेशन विंडो उन कैंडिडेट्स के लिए ओपन की गई है जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं साथ ही जो पहले फॉर्म भर चुके हैं परन्तु मार्च सेशन के लिए फाॅर्म नहीं भरा है,वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • कैंडिडेट को ध्यान रखना चाहिए कि मार्च सेशन के लिए कोई करेक्शन विंडो ओपन नहीं की जाएगी।इसलिए वे फॉर्म को पूरी सावधानी के साथ और सही से भरे।
    जिन कैंडिडेट ने मार्च/अप्रैल/मई परीक्षा के लिए आवेदन किया है और अब किसी भी सेशन से विड्रा करना चाहते हैं तो वे भी 2 मार्च 2021 से 6 मार्च 2021 तक ऐसा कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण प्रक्रिया इससे पूर्व फरवरी के लिए रजिस्ट्रेशन के आर्टिकल में दी गई है।अतः यदि सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा अपनी अन्य शंका का समाधान जानना चाहते हैं तो आपको उन आर्टिकल को पढ़ना चाहिए।
  • यहां रजिस्ट्रेशन कराने से संबंधित संक्षिप्त प्रक्रिया दी गई है जिसके आधार पर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही करा सकते हैं, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का प्रावधान नहीं है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration process)-
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें।
  • अंत में फीस जमा करके सबमिट करें।
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required documents)-
  • आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • दसवीं पास का सर्टिफिकेट
  • दसवीं-बारहवीं की मार्कशीट, ईडब्ल्यूएस शामिल है।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • एप्लीकेशन फीस (Application fee)-
  • मेल कैंडिडेट-650 रुपए
  • रिजर्व,फीमेल कैंडिडेट-325 रुपए
  • फॉरेन मेल कैंडिडेट-₹3000
  • फॉरेन रिजर्व,फीमेल कैंडिडेट-1500 रुपए
  • उम्मीदवार परीक्षा के चारों अटेम्प्ट में से किसी भी अटैम्प्ट में भाग ले सकता है।परीक्षा पैटर्न से स्टूडेंट्स को आसानी जरूर होगी।जेईई मेंस 2021 परीक्षा के सिलेबस कम होने की संभावना नहीं है।
  • अतः अंतिम दिनों की प्रतीक्षा व सर्वर पर लोड पड़ने पर आवेदन भरने की बजाय जल्दी ही आवेदन कर देना चाहिए।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में जेईई-मेन 2021 मार्च पंजीकरण प्रारंभ (JEE Main 2021 March Registration start),जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (Registration process for JEE Main 2021 March session has started) के बारे में बताया गया है।

3.क्या जेईई मेन्स 2021 पंजीकरण शुरू किया गया है? (Is JEE Mains 2021 registration started?),जेईई मेन 2021 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट (JEE MAIN 2021 Application form official website)-

  • JEE Main 2021 (मार्च) का आवेदन फॉर्म NTA की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है।जेईई मेन्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि मार्च 2021 पंजीकरण फॉर्म 6 मार्च 2021 है।

4.क्या JEE 2021 स्थगित होगा? (Will JEE 2021 postponed?)-

  • जनवरी 2021 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) में देरी हो हुई है ,देश भर में कोविद -19 की स्थिति खराब के कारण फरवरी 2021 में आयोजित हुई है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने कहा कि वे शेड्यूल के साथ मार्च में परीक्षा आयोजित करना चाहते हैं।
    लेकिन परीक्षा स्थगित होने की संभावना नहीं है क्योंकि फरवरी सेशन की परीक्षा आयोजित हो चुकी है।

5.जेईई मेन 2021 की तारीख क्या है? (What is date of JEE Main 2021?)-

  • JEE Main March 2021/Exam
    15–18 Mar 2021

6. क्या जेईई मेन्स 2021 के लिए 75 प्रतिशत की आवश्यकता है? (Is 75 required for JEE Mains 2021?)-

  • पिछले साल की तरह इस साल भी शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि कक्षा 12 में न्यूनतम 75% अंक एनआईटी, आईआईआईटी, एसपीए और अन्य सीएफटीआई में प्रवेश के लिए मानदंड नहीं होंगे, जिनके प्रवेश जेईई मेन 20 वीं के अंकों पर आधारित हैं।

7.जेईई-मेन 2021 आवेदन फाॅर्म (JEE MAINS 2021 Application form)-

  • JEE Main 2021 (मार्च) का आवेदन फॉर्म NTA की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है।जेईई मेन्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि मार्च 2021 पंजीकरण फॉर्म 6 मार्च 2021 है।एनटीए जेईई मेन्स मार्च आवेदन फॉर्म 2021 केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है।

8.जेईई-मेंस 2021 आवेदन फॉर्म की तारीख (JEE MAINS 2021 Application form date)-

  • JEE Main 2021 Registration Dates
  • Phase/Exam Date/Registration Dates
  • फरवरी सेशन [February 2021 (Phase 1)]-
  • फरवरी सेशन की परीक्षा तिथि (Exam Date for February Session)-23 to 26, February 2021
  • फरवरी सेशन के रजिस्ट्रेशन की तिथि (Registration December for February session)-16 to January 23, 2021
  • मार्च सेशन [March 2021 (Phase 2)]-
  • मार्च सेशन की परीक्षा तिथि (Exam Date for March Session)-March 15 to 18, 2021
  • मार्च सेशन के रजिस्ट्रेशन की तिथि (Registration Date for March Session)- 02 to 06 March, 2021
  • अप्रैल सेशन [April 2021 (Phase 3)]
  • अप्रैल सेशन की परीक्षा तिथि (Exam Date for April Session)-27 to 30 April, 2021
  • अप्रैल सेशन के रजिस्ट्रेशन की तिथि (April Session Registration Date)-Last Week of March 2021
  • मई सेशन [May 2021 (Phase 4)]
  • मई सेशन की परीक्षा तिथि (Exam Date for May Session)-May 24 to 28, 2021
  • मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि (Registration for May Session)-May 03 to 12, 2021
  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई-मेन 2021 मार्च पंजीकरण प्रारंभ (JEE Main 2021 March Registration start),जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है (Registration process for JEE Main 2021 March session has started) के बारे में जान सकते हैं।

Also Read This Article-Amazon launched App for JEE candidates

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *