JEE Main Exam 2021 for May postponed
1.मई सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित (JEE Main Exam 2021 for May postponed),मई सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई (JEE Main Exam 2021 for May session postponed)-
- मई सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित (JEE Main Exam 2021 for May postponed) कर दी गई है।अब अप्रैल व मई सेशन के लिए फिर से तारीखों की घोषणा की जाएगी।
- एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि मई सेशन 2021 की प्रस्तावित जेईई-मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक के अपडेट के अनुसार कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई-मेन मई सेशन 2021 को स्थगित कर दिया गया है।
आपको ज्ञात हो कि इससे पूर्व कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण सेशन-3 अर्थात् अप्रैल सेशन की परीक्षा को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। - एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा के अप्रैल व मई सेशन की स्थगित परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।एनटीए अर्थात् नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह सलाह दी है कि कैंडिडेट्स को तब तक एनटीए अभ्यास ऐप्प पर परीक्षा की तैयारी करते रहना चाहिए।
- सेशन-4 अर्थात् मई में आयोजित होने वाली जेईई-मेन की परीक्षा का आयोजन 24 मई,2021 से 28 मई,2021 तक किया जाना था।मई सेशन की परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी।
- मई सेशन की परीक्षा स्थगित होने के बाद कैंडिडेट्स मई सेशन के नवीनतम अपडेट का इन्तजार कर रहे थे।
देश में कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 के बढते हुए मामलों को देखते हुए अप्रैल सेशन की परीक्षा को टाल दिया गया था। - इस सम्बन्ध में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 18 अप्रैल को ट्वीट करके जानकारी साझा की।इसके साथ ही एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया था कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए तथा कैंडिडेट्स व परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेईई-मेन 2021 अप्रैल सेशन की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
- अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी तथा कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे थे।जेईई-मेन 2021 अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल,2021 से 30 अप्रैल,2021 तक किया जाना था।
- इस बार एनटीए द्वारा जेईई-मेन परीक्षा को चार सेशन क्रमशः फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई 2021 में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था।
- इनमें से फरवरी,2021 तथा मार्च,2021 की परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है।फरवरी सेशन में 6,20,978 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था जबकि मार्च सेशन में 5,56,248 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। दोनों सेशन की परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम की घोषणा भी की जा चुकी है।
- अब अप्रैल तथा मई सेशन के कैंडिडेट्स इस संशय में है कि अब परीक्षा कब होगी? तैयारी जारी रखी जाए अथवा नहीं रखी जाए।
- जेईई मेन 2021 अप्रैल सेशन के कैंडिडेट्स को परीक्षा की तैयारी जारी रखनी चाहिए।जिन कैंडिडेट्स ने सिलेबस पूरा कर लिया है उनको सिलेबस का रिवीजन करना चाहिए जिससे याद किया हुआ भूलने न पाएं।जिन कैंडिडेट्स ने सिलेबस पूरा कवर नहीं किया है उनके लिए यह शानदार मौक़ा है तथा वे इस समय का सदुपयोग सिलेबस को पूरा करने में कर सकते हैं। दोनों ही तरह के कैंडिडेट्स को इस अतिरिक्त समय का पूरा-पूरा सदुपयोग करना चाहिए।
- उपर्युक्त विवरण में मई सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित (JEE Main Exam 2021 for May postponed),मई सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई (JEE Main Exam 2021 for May session postponed) के बारे में बताया गया है।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article-JEE Main 2021 April Exam Postponed
2.मई सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित (JEE Main Exam 2021 for May postponed) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
प्रश्न:1.क्या 2021 जेईई मेन को स्थगित किया जाएगा? (Will 2021 JEE Main be Postponed?),क्या जेईई मेन मई तक स्थगित कर दिया गया है? (Is JEE Main postponed till May?),जेईई 2021 स्थगित (JEE 2021 Postponed)
उत्तर-जेईई-मेन फरवरी तथा मार्च सेशन,2021 की परीक्षा आयोजित हो चुकी है तथा उनके परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुके हैं।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने मई सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है।मई सत्र की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई,2021 को आयोजित की जाने वाली थी।
इससे पूर्व अप्रैल सेशन की परीक्षा को भी स्थगित किया जा चुका है।
अप्रैल व मई सेशन की परीक्षाओं की घोषणा बाद में की जाएगी।कम से कम 15 दिन पूर्व घोषित की जाएगी।
प्रश्न:2.क्या जेईई मेन 2021 स्थगित कर दिया जाएगा?(Will JEE Mains 2021 be Postponed?)
उत्तर-जेईई-मेन परीक्षा 2021 के फरवरी और मार्च सेशन की परीक्षा आयोजित हो चुकी है तथा उनके परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुके हैं।
परन्तु अप्रैल और मई सेशन की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।उनकी परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
प्रश्न:3.जेईई मेन 2021 एनटीए द्वारा परीक्षा की तारीख (JEE Mains 2021 Exam Date by NTA)
उत्तर-कोविड-19 मामलों में स्पाइक के कारण,राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज जेईई मेन (मई) 2021 को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया।परीक्षा की अधिसूचना इसी महीने जारी की जानी थी,लेकिन अब इस प्रक्रिया को रोक दिया गया है।मई सत्र की परीक्षाएं 24-28 मई, 2021 से आयोजित होने वाली थीं।
उत्तर-NTA ने COVID-19 के प्रकोप के कारण JEE Main 2021 अप्रैल की परीक्षा स्थगित कर दी है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।JEE मेन अप्रैल 2021 27, 28, 29 और 30 अप्रैल को निर्धारित किया गया था। NTA ने घोषणा की है कि JEE Main अप्रैल 2021 स्थगित कर दिया गया है।जेईई मेन की नई तारीख तय समय से पहले हो जाएगी।
इसी प्रकार मई सेशन की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
प्रश्न:5.जेईई मई 2021 दिनांक (JEE Main May 2021 date)
मई सत्र की परीक्षाएं 24,25,26,27,28 मई, 2021 से आयोजित होने वाली थीं।परन्तु कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।
प्रश्न:6.जेईई मेन मई 2021 रजिस्ट्रेशन (JEE Main May 2021 Registration)
उत्तर-जेईई-मेन मई,2021 की आवेदन करने की निम्न तिथियां निर्धारित थी लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
जेईई मेन मई आवेदन पत्र 2021
JEE Main 2021 Events JEE Main 2021 Dates
JEE मुख्य मई 2021 आवेदन फार्म उपलब्धता-3, 2021 (विलंबित)
जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि-मई 12, 2021 (विलंबित)
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन-मई 12, 2021 (विलंबित)
जेईई मुख्य आवेदन पत्र फ़ॉर्म करेक्शन को अधिसूचित किया जाएगा।
प्रश्न:7.जेईई मेंस 2021 पंजीकरण फॉर्म (JEE Mains 2021 Registration Form)
उत्तर-24 से 28 मई 2021 तक निर्धारित मई सत्र के लिए जेईई मेन 2021 परीक्षा की तारीख COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गई है।नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा मई सेशन के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित (JEE Main Exam 2021 for May postponed),मई सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई (JEE Main Exam 2021 for May session postponed) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read This Article-Registration for JEE Main April 2021
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |