Menu

9 Best Tips for Success in Career

Contents hide

1.करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स (9 Best Tips for Success in Career):

  • करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स (9 Best Tips for Success in Career) का पालन करें क्योंकि केरियर में सफल होना हर कोई व्यक्ति चाहता है।परंतु केरियर में सफलता हर किसी को नसीब नहीं होती है।कई व्यक्ति जब किसी केरियर में असफल हो जाते हैं तो अपना जॉब परिवर्तित कर लेते हैं।यदि दूसरे जाॅब में भी सफलता नहीं मिलती है तो फिर तीसरा जॉब परिवर्तित कर लेते हैं।इस प्रकार बार-बार जाॅब परिवर्तित करने से जीवन में असफल होकर रह जाते हैं।अपनी कमजोरियों का विश्लेषण करने के बजाय वे समय,मार्केट तथा लोगों के ऊपर दोषारोपण करते रहते हैं।
  • यह आवश्यक नहीं है कि किसी डिग्रीधारी युवा को ही सफलता प्राप्त हो सकती है।सफलता अर्जित करने के लिए विशिष्ट ज्ञान,रुचि,जिज्ञासा,दृढ़ संकल्प शक्ति,लगन,धैर्य जैसे कई गुणों की आवश्यकता होती है।ज्ञान और बुद्धि तथा अन्य गुणों का विकसित होने का डिग्री से कोई लेना देना नहीं है।इसका तात्पर्य यह नहीं है की डिग्री प्राप्त करनी ही नहीं चाहिए।परंतु डिग्री के साथ-साथ केरियर में सफलता के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए।डिग्री तो आप शिक्षा संस्थानों से अर्जित कर सकते हैं परंतु व्यावहारिक ज्ञान आपको स्वयं अर्जित करना होता है।इसके लिए आपको शुरू से ही थोड़ा-बहुत व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने के प्रयास करते रहना आवश्यक है।
  • व्याहारिक ज्ञान विद्यार्थी काल में अर्जित करना सुगम होता है।आप व्यावहारिक ज्ञान डिग्री हासिल करने के बाद भी प्राप्त कर सकते हैं परंतु तब आपको व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने में काफी समय लगेगा और उस समय तक यदि आप धैर्य धारण नहीं करेंगे तो आपके लिए करियर में सफलता अर्जित करना मुश्किल होता जाएगा।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:5 Best Tips for Success in Career

(1.)करियर में सफलता की कसौटी (The Test of Success in Career):

  • केरियर में सफलता किसे माना जाए:धन-दौलत इकट्ठी करना,यश,मान सम्मान अर्जित करना परंतु इन सब को तो चोर,बेईमान,लुटेरे,डकैत तथा अनैतिक व्यक्ति भी हासिल कर लेते हैं।इन सबको अर्जित करना बाह्य सफलता है।वास्तविक सफलता तो वही मानी जा सकती है जिससे हमारा नैतिक विकास हो,इंसानियत के गुणों की वृद्धि हो तभी धन-दौलत,यश,मान-सम्मान प्राप्त करना उचित कहा जा सकता है।इसलिए कैरियर में सफलता अर्जित करने के लिए अपना दृष्टिकोण विस्तृत हो,नैतिकता से युक्त हो,इंसानियत के गुणों यथा सहयोग,सहिष्णुता, समन्वय का विकास हो तभी सही अर्थों में सफल कहा जा सकता है।

(2.)विशिष्ट ज्ञान गहरा और विस्तृत हो (Specific knowledge should be deep and detailed):

  • आधुनिक युग में तेजी से परिवर्तन होते जा रहे हैं। आज जो नवीन है पता नहीं कितने समय तक नवीन रहेगा अर्थात् दिनों-महीनों में ही दूसरी तकनीक आ जाती है।अभी 2 वर्ष पूर्व कक्षाओं में फिजिकल क्लास का महत्त्व था परंतु इन 2 वर्षों में ऑनलाइन क्लासेस,इंटरनेट पर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के रुझान में तेजी से वृद्धि हुई है।इसलिए केरियर के क्षेत्र में नए विचारों,तकनीकी को सीखते रहना चाहिए।कैरियर में गहराई से तथा व्यापक ज्ञान तभी प्राप्त हो सकता है जबकि कैरियर से संबंधित जानकारी हासिल करने की जिज्ञासा,रूचि व लगन हो।यदि आप कैरियर से संबंधित विशिष्ट जानकारी नहीं रखेंगे तो नियोक्ता किसी अन्य कैंडिडेट को नियुक्त कर सकता है।आधुनिक युग आर्थिक तथा प्रतिस्पर्धा का युग है।इसलिए प्रतियोगिता में टिके रहने के लिए आप संस्थान के लिए उपयोगी रहेंगे तो ही आपको रखा जाएगा। इसलिए अपने कैरियर से संबंधित जानकारी में अपटूडेट रहना आवश्यक है।

(3.)जाॅब में डूब कर कार्य करें (Work in a state of dispersal):

  • जब हम किसी काम को करते हैं तो उससे हमारा हुनर,हमारी प्रतिभा विकसित होती है।यह काम जब हम पूर्ण एकाग्रचित्त होकर करते हैं तो हमारी साॅफ्ट स्किल्स विकसित होने लगती है।जब हम किसी कार्य को पूरे तन-मन से समर्पित होकर करते हैं तो इसे ही जॉब में डूबकर कार्य करना कहते हैं।आप यदि आर्थिक दृष्टिकोण रखते हुए जाॅब को करेंगे तो जाॅब के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।आप जब भी कार्य करें तो उसे अपना खुद का कार्य समझकर करें।आप पूरी एकाग्रता व मन को लगा कर कार्य करेंगे तो आपका नियोक्ता भी आपके काम करने से चकित रह जाएगा।
  • हमेशा जॉब को बेहतरीन तरीके से करने के बारे में सोचें और उसे करें।आप यह भी सोचे कि जो जाॅब मार्केट में आपका संस्थान कैसे टिका रह सकता है। इस प्रकार नई-नई विधा,तरीके व तकनीक को सीखकर और जाॅब को पूरी तन्मयता के साथ करेंगे तो आप में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।संस्थान की सफलता ही आपकी सफलता है यही सोचकर कार्य करें।

(4.)समय पर काम निपटाना (Timely disposal):

  • बेकन का कथन है कि समय का उचित उपयोग करना समय को बचाना है।समय सबसे कीमती है। इसलिए समय की महत्ता को समझ कर संस्थान में,अपने कैरियर में जाॅब को समय पर समाप्त करना (पूरा करना) या समय से पूर्व निपटाना बहुत आवश्यक है।समय पर कार्य को पूर्ण करने से हमारे अन्दर आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।हमारे अंदर ओर अधिक कार्य करने का उत्साह जागृत होता है।जो मनुष्य समय का सदुपयोग करता है,समय पर कार्य पूर्ण करता है उसी के कार्य सफल होते देखे गए हैं। तुलसीदास जी ने कहा है कि “का वर्षा जब कृषि सुखाने।समय चुकि पुनि का पछिताने।।”अर्थात् फसल सूखने पर वर्षा होने का क्या फायदा है?
  • समय पर काम करने की आदत आप तभी रख पाएंगे जबकि समय पर काम करने की आपकी दिनचर्या बन चुकी हो।अर्थात् समय पर सोना,समय पर उठना,समय पर मनोरंजन करना,समय पर खेलना,समय पर भोजन करना,समय पर शौचादि से निवृत होना।ऐसा आप तभी कर पाएंगे जब बाल्यकाल से ही समय पर काम करने की आदत डाले।युवावस्था अथवा प्रौढ़ावस्था में समय पर काम करने की आदत डालना कठिन होता है पर असंभव नहीं है।उदाहरणार्थ रात-रातभर जागकर पढ़ना,देर से उठना,देरी से सोना तथा इसी प्रकार की अनियमित दिनचर्या हो जाती है तो इन आदतों को बड़े होने पर व्यक्ति छोड़ नहीं पाता है।
  • संस्थान का कार्य समय पर तथा समय से पूर्व आप निपटाएंगे तो नियोक्ता भी आपसे खुश रहेगा और आप सफलता की एक सीढ़ी आगे बढ़ जाएंगे।

Also Read This Article:JEE Main 2021 Online Preparation 9Tips

(5.)उचित दृष्टिकोण रखना (Take a proper view):

  • जॉब करते हुए हमें अपने सहकर्मियों,अधिकारियों के साथ कई प्रकार के कटु अनुभव होते हैं।यदि उनको आप दिल पर ले लेंगे तो आप वहां कार्य नहीं कर पाएंगे या हो सकता है आप अकेले पड़ जाए। इसलिए किसी भी घटना के घटित होने पर सही व उचित दृष्टिकोण रखें।उदाहरणार्थ एक बार किसी कार्य को लेकर 2 कर्मचारियों में झगड़ा हो गया। दूसरे कर्मचारी ने पहले कर्मचारी के साथ गाली गलौज की। लोगों ने बीच-बचाव करके उनको छुड़ दिया।दूसरे दिन अन्य कर्मचारियों ने पहले कर्मचारी को कहा कि उस कर्मचारी ने आपके साथ गाली-गलौच करके बहुत बुरा किया।तब पहले कर्मचारी ने कहा कि ऐसा अच्छा ही हुआ है की बात गाली-गलौज तक ही निपट गई वरना मारपीट भी हो सकती थी।इस प्रकार सही दृष्टिकोण,सकारात्मक सोच से आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।सही दृष्टिकोण,सकारात्मक दृष्टिकोण का यह अर्थ नहीं है कि आप अपने आत्म-सम्मान को गिरवी रखकर जाॅब करते रहे परंतु छोटी-छोटी बातों को तूल देना,छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करना ओछेपन की निशानी है।फिर एक निर्लज्ज,लंपट,अयोग्य कर्मचारी और आपमें कोई अंतर ही नहीं रह जाएगा।
  • दूसरों में दोष निकालना,दूसरे के चरित्र की निंदा करना तथा दूसरे के कार्य में मीन मेख निकालना,दूसरों की कटु आलोचना करना इत्यादि आदतों से न केवल हम दूसरों के लिए अप्रिय हो जाते हैं बल्कि हमारे चरित्र का भी सत्यानाश कर देती है।याद रखिए संसार विष्णु भगवान की पूजा करता है नारद मुनि की नहीं।लोग इमर्सन को पसंद करते हैं,नोर्डू को नहीं।

(6.)आत्म-नियन्त्रण (Self-control):

  • आप चाहे किसी संस्थान में कर्मचारी हो अथवा अधिकारी या फिर आपका स्वयं का स्टार्टअप हो तो भी आपको आत्म-नियंत्रण का पालन करना चाहिए।आत्म-नियंत्रण अर्थात् अपनी इंद्रियों और मन को वश में रखना।हालांकि इन्द्रियों तथा मन को वश में रखना बहुत कठिन कार्य है बल्कि यह कहा जाए कि सबसे कठिन कार्य है तो यह कहना उचित ही होगा।
  • अपने मन को नियंत्रित करने के लिए हमेशा अपने जाॅब में डूब कर कार्य करें।गीता में कहा है कि अभ्यास और वैराग्य से मन को वश में किया जा सकता है।संस्थान में महिला और पुरुष दोनों तरह के कर्मचारी/अधिकारी कार्य करते हैं।विपरीत लिंग की तरफ आकर्षण हो जाने पर हमारा चारित्रिक पतन हो जाएगा।धीरे-धीरे हम लंपट,दुष्चरित्र और ऐयाश हो जाएंगे।हमारी अच्छी प्रतिभा,अच्छे कार्यों पर पलीता लग जाएगा।याद रखिए चरित्र के निर्माण में पूरा जीवन लग जाता है जबकि चरित्र के पतन में कुछ क्षण ही लगते हैं।इसलिए जहां कहीं भी कार्य करें तो निष्कलंक होकर कार्य करें।
  • मन को एकाग्रता और ध्यान से वश में किया जा सकता है।जब हम अपने जाॅब से प्यार करने लगते हैं और उसमें पूरी तरह से डूब कर कार्य करते हैं तो धीरे-धीरे एकाग्रता सधने लगती है।हमें अपने स्व का ज्ञान होने लगता है।दूसरों से कार्य लेते समय या व्यवहार करते समय अपना अहम् विदीर्ण होता है। हमारा दृष्टिकोण व्यापक और गहरा होता जाता है। जो भी कार्य करें उसको पूरी एकाग्रता के साथ करें। धीरे-धीरे हम ध्यान की स्थिति में पहुँचने लगते हैं। जॉब करते हुए हमें आनंद की अनुभूति होने लगती है।

(7.)अच्छी संगति में रहना (Be in good company):

  • कैरियर में सफलता की अगली टिप्स है अच्छी संगति में रहना।अपने जॉब से संबंधित लोगों की कंपनी में रहने से हमें उनके अनुभवों तथा कई नई बातों का ज्ञान होता है।यदि इस प्रकार के लोग आपसे नहीं जुड़ पा रहे हैं तो आपको अपनी जॉब,हाॅबी तथा अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए।पुस्तकों से आपको अपने जाॅब को आगे बढ़ाने की टिप्स तथा नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है।अच्छी पुस्तकों में लेखक,विद्वानों तथा जॉब से संबंधित व्यक्तियों के अनुभवों का पता चलता है। उनमें अनुभव सिद्ध जानकारियां वर्णित होती है।हमें सही दिशा का ज्ञान होता है।

(8.)प्रेरक विचारों को पढ़ना (Reading motivational ideas):

  • प्रेरक विचार हमें जाॅब को करने में उत्साहित करते हैं।जिस प्रकार भौतिक शरीर के लिए अन्न और जल की आवश्यकता होती है उसी प्रकार हमें जॉब के लिए प्रेरक विचार की आवश्यकता होती है।प्रेरक विचारों में जीवन का गहरा ज्ञान होता है।प्रेरक विचारों को पढ़ना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन पर चलना,उनको जीवन में अपनाना भी आवश्यक है। अपने जॉब से संबंधित प्रेरक विचार तथा प्रेरक प्रसंग पढ़ते हैं तो जाॅब को करने की प्रेरणा मिलती है।हम भी उनकी तरह होने का प्रयास करते हैं।कुछ नया करने का प्रयास करते हैं।

(9.)कैरियर में बाधक तत्व (Career Barriers):

  • कैरियर में बाधक तत्व हम स्वयं है।हमारी गलत आदतें,गलत संस्कार हमें अच्छा कार्य करने से रोकते हैं।स्वयं की गलत आदतों को अच्छी संगत तथा आत्म-नियंत्रण से रोक सकते हैं।
  • अगला बाधक तत्व है हमारे स्वजन।कभी-कभी हमारे शुभचिंतक भी बाधक हो जाते हैं जिसका हमें ज्ञान ही नहीं होता है।हम सोचते हैं कि हमारे विरोधी और शत्रु ही हमारे बाधक है।
  • उदाहरणार्थ कई बार हम जॉब के लिए घर से निकलते हैं तो रास्ते में हमारे मित्र,संबंधी या स्वजन,जान पहचान वाले मिल जाते हैं और हमें रोक लेते हैं।जब हम कहते हैं कि जाॅब के लिए जा रहा हूं तो उनमें कोई कहता है कि एक दिन जाॅब नहीं करोगे तो क्या होगा या थोड़ी-सी देर से चले जाओगे तो कौनसा पहाड़ टूट पड़ेगा?इस प्रकार यदि हम उनको खुश करने के लिए रुक जाते हैं तो हमारा कार्य सिद्ध नहीं हो सकता है।इसलिए यदि हम उनको नाराज नहीं करना चाहे (क्योंकि उनसे हमारे कई कार्य सिद्ध होते हैं और होते ही हैं) तो इस तरह प्रेम से कहकर वहां से जा सकते हैं कि थोड़ा जरूरी कार्य है।हम फिर कभी मिलकर इत्मीनान से बात करेंगे।नीति में ही अपने स्वजन बाधक होने के बारे में कहा है कि “हितकारी भी आनेवाली आपदाओं का कारण बन जाता है जैसे गाय का दूध निकालते समय गाय की जांघ बछडे के बांधने का खूंटा बन जाती है अर्थात् गाय की जंघा के कारण बछड़ा दूध नहीं पी पाता है।
  • अन्त में भगवान् पर अखण्ड विश्वास रखें क्योंकि जो भी परिणाम हमें मिलता है, वह भगवान् के विधि-विधान के अनुसार ही मिलता है।
  • उपर्युक्त विवरण में करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स (9 Best Tips for Success in Career) के बारे में बताया गया है।

2.करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स (9 Best Tips for Success in Career) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.करियर में सफलता के लिए सबसे अच्छे टिप्स क्या हैं? (What are Best Tips for Success in Career?):

उत्तर:पहल करें।आज के कैरियर आवश्यकताओं को अत्यधिक विकसित कर रहे है और जो कोई  जोखिम नहीं ले पाएगा की तुलना में बहुत अधिक करने की आवश्यकता है ।
अपने स्वयं के मूल्यांकनकर्ता हो।करियर में आगे बढ़ने के लिए यह आवश्यक है कि आप लगातार अपना मूल्यांकन करते रहें और आगे बढ़ते रहें।
सीखने के लिए तैयार रहें।हमेशा अपने जाॅब से सम्बन्धित नई-नई बातें सीखतें रहें।
आशा की जरूरत है (Anticipate needs)।आशावादी रहें,दिमाग में निराशा को बिल्कुल न आने दें।
अच्छी तरह से संवाद करें।किसी भी समस्या को हल करने के लिए अपने सहपाठियों तथा अधिकारी से वार्ता करें और फिर निर्णय लें।
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निर्धारित करें।बिना लक्ष्य निर्धारित किए हुए अंधेरे में तीर चलाने के समान है जो कहीं लग सकता है।
दिखाओ,मत बताओ।किसी कार्य को बताने के बजाय करके दिखाओ।
भरोसा हासिल करें।अपने अधिकारी,सहकर्मियों को काम करके उनका भरोसा हासिल करें।

प्रश्न:2.मैं अपने करियर को सफल कैसे बना सकता हूं? (How can I make my career successful?):

उत्तर:अगर आप करियर की सफलता का आनंद लेना शुरू करना चाहते हैं तो इन 6 कदमों का पालन करें।
अपनी नौकरी को बुद्धिमानी से चुनें।कैरियर की सफलता प्राप्त करने के लिए पहला और अब तक का सबसे महत्वपूर्ण कदम अपने व्यवसाय का चयन है।जाॅब का चुनाव करने के लिए अपनी रूचि, जाॅब मार्केट की डिमांड तथा अगले 10-20 वर्षों में उसकी क्या स्थिति रहेगी,उसका अनुमान लगाकर इन सब कुछ बातों का ध्यान रखें।
आपके द्वारा की जाने वाली हर चीज का स्वामित्व लें।
अटक मत जाओ।जाॅब करते समय लगातार सीखते रहें और आगे बढ़ते रहें।
सकारात्मक रवैया रखें।असफलता से सीख लें।कितनी ही बुरी स्थिति में भी उसके सकारात्मक पहलू को देखें।
अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें।
प्रतिक्रिया से सीखें।जाॅब से जुड़े हुए लोगों से फीडबैक लेकर अपने अन्दर लगातार सुधार करते रहें।

प्रश्न:3.करियर में सफल होने के लिए किन 7 चीजों की जरूरत होती है? (What are 7 things needed to be successful in a career?):

उत्तर:करियर की सफलता के लिए 7 टिप्स
मेहनत करने के लिए तैयार रहें।कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है।इसलिए हार्ड वर्क तथा स्मार्ट वर्क करने में विश्वास रखें।
लक्ष्य निर्धारित करें।
एक संरक्षक प्राप्त करें (Get a mentor)।अपने जाॅब से सम्बन्धित लोगों से जुड़े और उनके अनुभवों से लाभ उठाते रहें।
सफल लोगों के साथ खुद को घेर लें।आपको उत्साहित करने वाले तथा प्रेरित करने वाले लोगों से जुड़े।
एक दिनचर्या निर्धारित करें।नियमित दिनचर्या का पालन करें।हर कार्य समय पर करने की कोशिश करें।
अपने साथ नियमित चेक-इन करें (Have regular check-ins with yourself)।
हमेशा सुधार करते रहें।

प्रश्न:4.सफलता प्राप्त करने के लिए आपके शीर्ष 5 सुझाव क्या हैं? (What are your top 5 tips for achieving success?):

उत्तर:तो यहां कुछ भी आप जीवन में चाहते है प्राप्त करने के लिए मेरे 8 सर्वश्रेष्ठ सुझाव हैं ।
प्रतिबद्धता पर ध्यान दें,प्रेरणा नहीं।परिणाम पर ध्यान न देकर कार्य करने पर ध्यान केन्द्रित करें क्योंकि परिणाम व्यक्ति के हाथ में नहीं है बल्कि व्यक्ति के हाथ में केवल कर्म करना है।
ज्ञान की तलाश करें,परिणाम नहीं।प्रैक्टिकल वर्क करते हुए ज्ञान अर्जित करते रहें।
यात्रा को मजेदार बनाएं।
ठहराव वाले विचारों से छुटकारा मिलता है।
अपनी कल्पना का प्रयोग करें।
अपने आप को अच्छा किया जा रहा बंद करो। अपनी प्रशंसा तथा अपनी पीठ थपथपाने के बजाय अपने कर्म पर ध्यान दें।
भटकाव से छुटकारा मिलता है।मार्ग में आनेवाली बाधाओं को विवेकपूर्वक हल करते रहें।
दूसरों पर भरोसा न करें।स्वयं पर भरोसा रखेगें तो आगे बढ़ते जाएंगे।9 Best Tips for Success in Career

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स (9 Best Tips for Success in Career) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।9 Best Tips for Success in Career

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

9 Best Tips for Success in Career

करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स
(9 Best Tips for Success in Career)

9 Best Tips for Success in Career

करियर में सफलता के लिए 9 बेहतरीन टिप्स (9 Best Tips for Success in Career) का पालन करें क्योंकि केरियर में सफल होना हर कोई व्यक्ति चाहता है।परंतु केरियर में सफलता हर किसी को नसीब नहीं होती है।कई व्यक्ति जब किसी केरियर में असफल हो जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *