Menu

5 Best Tips for Success in Career

Contents hide

1.करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स (5 Best Tips for Success in Career),करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए 5 बेहतरीन टिप्स (5 Best Tips to Achieve Career Success)-

  • करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स (5 Best Tips for Success in Career) के लिए फॉलो करें,पैशन और नई स्किल सीखें।
  • कई बार सुबह-सुबह आप उठते हैं यह दिन में जब भी काम करते हैं तो यह महसूस हुआ है कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें उत्साह,उमंग,जोश और चाहत की कमी है।यदि इस प्रकार से आप महसूस करते हैं तो इस प्रकार की प्रोफेशनल और शैक्षिक दलदल से बाहर आ सकते हैं।
  • इस आर्टिकल में ऐसी ही करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स (5 Best Tips for Success in Career) का वर्णन किया गया है।
  • अपने जीवन में हम सच्चाई का सामना ऐसी स्थिति में करते हैं जहां अपने लक्ष्य तथा खुशी को पाने के लिए अपने भीतर उत्साह की कमी होती है।हालांकि यह कमी सामान्यतः शैक्षिक जीवन के विभिन्न चरणों में महसूस की जाने वाली सामान्य चिंता है।
  • कुछ छात्र-छात्राएं शैक्षिक दबाव से उबरने के लिए संघर्ष करते हैं और कुछ छात्र-छात्राएं पढ़ाई में रुचि पैदा करने के लिए संघर्ष करते हैं।
  • ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत से छात्र-छात्राएं,समाज, माता-पिता की चाहत और अपने अन्य सह-पाढ़ियों की देखा-देखी गणित विषय को केरियर के रूप में चुनाव कर लेते हैं।बाद में उन्हें महसूस होता है कि जो भी केरियर के हिसाब से उसने कोर्स का चयन किया है उसमें उसकी रुचि नहीं है।
  • कुछ मामलों में अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं की तरफ ध्यान न देने क्योंकि अध्यापक प्रत्येक छात्र-छात्रा की व्यक्तिगत रूचि पर ध्यान नहीं दे पाता है तथा मोटिवेशन की कमी के कारण गणित विषय या अन्य विषय के रूप में अपनाने के कारण अरुचि हो जाती है।
  • कुछ मामलों में गणित विषय अथवा अन्य विषय के रूप में अपनाने पर स्पष्ट सोच की कमी और बिना सही दिशा के कारण अरुचि हो जाती है।
  • यहां पर इन सभी तथा अन्य मामलों को ध्यान में रखकर करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स (5 Best Tips for Success in Career) बताए जा रहे हैं जिनसे आप खुद को फिर से कैरियर व जिंदगी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-How to recognize children’s talent in mathematics?

2.अपनी प्रतिभा को पहचाने (Recognize your talent)-

  • आप चाहे गणित या अन्य कोई भी विषय पढ़ रहे हों परंतु एक क्षेत्र ऐसा होता है जिसमें आपकी गहरी रूचि होती है। उस कार्य को आप मन से करना चाहते हैं।
    अगर आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं तो इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उस कोर्स को चुने जो आपमें उत्साह,उमंग व मन में रुचि पैदा करता है।जिस कार्य को आप मन व दिल से करना चाहते हैं।
  • उस क्षेत्र में विशेषज्ञ व एक्सपर्ट बनने की कोशिश करें।उसमें अपना कैरियर बनाएं।
  • कई छात्र-छात्राएं बिना किसी जोश,उत्साह,उमंग व रूचि के अपने एकेडमिक रूटीन को करते रहते हैं।यह जरूरी नहीं कि आप जो पढ़ रहे हैं उसमें आपकी प्रतिभा हो,आपका पैशन हो।आपका पैशन आपकी पढ़ाई से अलग भी हो सकता है जो आपको खुशी और उत्साह देता है।
  • अपने पैशन को फॉलो करें और अपना पूरा ध्यान अपनी प्रतिभा को निखारने व निखारने पर लगाएं।
  • अपनी चाहत,रुचि व योग्यता के अनुसार चुने गए कोर्स को आप पूरे उत्साह और रूचि के अनुसार करेंगे और आप आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
    आपका पैशन पढ़ाई के अलावा भजन,संगीत,लेखन,खेल, नृत्य में से अन्य कोई क्षेत्र भी हो सकता है जिसे करने में आपको आनंद आता हो।
  • अगर केरियर के रूप में आप अपने पैशन को चुनते हैं तो हर दिन कुछ ना कुछ करेंगे और हमेशा उस फील्ड में कुछ करने,आगे बढ़ने के लिए दिल और दिमाग से उसे करेंगे।
  • अपने दिल और दिमाग,प्रतिभा व पैशन के अनुसार चुने गए केरियर से आपकी अंतरात्मा भी संतुष्ट रहेगी।
  • अपने पैशन को जब भी,जिस अवस्था में भी पहचाने उसमें कोई देर नहीं होती है।कई बार हम यह सोचते हैं कि इस उम्र में अपने पैशन के अनुसार कार्य करना ठीक नहीं है।परंतु स्टीव जॉब्स के अनुसार पैशन वाले व्यक्ति दुनिया को बदल सकते हैं चाहे वह किसी भी अवस्था में शुरू किया गया हो।

3.परिणाम पर ध्यान केंद्रित न करें (Do not focus on the result)-

  • शैक्षणिक शिक्षा परम्परागत,नीरस,उबाऊ या सुस्त हो सकती है विशेषतौर पर जबकि आपके शिक्षक इसे अधिक आकर्षक और दिलचस्प बनाने के लिए कोई प्रयास न करें।
  • लेकिन आपके लिए ध्यान रखने की विशेष बात यह है कि आपको अपने आपको कक्षा में होनेवाली पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रखना है।
  • शिक्षा अर्जित करने का कोई सीमित दायरा नहीं होता है।आप शिक्षा अपने माता-पिता,भाई-बहिन, मित्रों, सहपाठियों,समाज के बुजुर्गो, दार्शनिकों, कथावाचकों, पुस्तकालय, पुस्तकों, शिक्षकों,समाज सुधारकों इत्यादि अर्थात् कहीं से भी अर्जित कर सकते हैं। शिक्षा इन सभी का जोड़ होती है।
  • आप शिक्षा अर्जित करने के लिए जितनी गहराई में उतरेंगे और जितना अपने आपको को विस्तृत करेंगे उतनी आपको नई-नई बातें, नई-नई चीजें सीखने को मिलेगी।
  • वस्तुत: आजकल का शिक्षा पैटर्न इस प्रकार का है जिसमें माता-पिता, अभिभावक, शिक्षकों का दबाव रहता है कि आप अधिक से अधिक अंक अर्जित करके उनका ,समाज व देश का मान-सम्मान बढ़ाएं।
  • इस प्रकार की मानसिकता से छात्र-छात्राओं पर मानसिक दबाव बढ़ जाता है और उनकी स्वाभाविक प्रतिभा नहीं निखर पाती है।
  • जब सभी का फोकस अधिक अंक अर्जित करने या अच्छा परिणाम लाने पर होता है। परन्तु शिक्षा का वास्तविक अर्थ परिणाम केन्द्रित होना नहीं है। इसलिए आपको अच्छा परिणाम लाने या नम्बर लाने वाले सिंगल माइन्डेड फोकस से बाहर निकलने की जरूरत है।
  • इसके लिए आपको अच्छी-अच्छी पुस्तकें पढ़नी चाहिए। अपने विषय, अपने कैरियर और पैशन से सम्बन्धित पुस्तकें पढ़ें जिससे आपको कोई न कोई नैरेटिव मिल जाए। इससे आपकी समझ बढ़ेगी और आप चीजों को अच्छी तरह समझ पाएंगे।

4.प्रोत्साहित करने वाले लोगों के साथ रहें (Stay with the encouraging people)-

  • आप जिस प्रकार के लोगों के संगत में रहेंगे, धीरे-धीरे वैसे ही बनते जाएंगे।
    यदि आप नेगेटिव सोच वाले लोगों के साथ रहेंगे तो हर चीज में नेगेटिविटी देखने लगेंगे।आपकी विचारधारा धीरे-धीरे निगेटिव होती जाएगी।
  • यदि आप पाज़िटिव अर्थात् सकारात्मक लोगों के साथ रहेंगे तो आप हर चीज में कुछ न कुछ अच्छाई ढूंढने का प्रयास करेंगे।
  • इसलिए हमेशा आपका जो लक्ष्य है,पैशन है, जिसमें आपकी रुचि है,ऐसे कार्य को प्रोत्साहित करने वाले लोगों के साथ रहें। इससे आपको अपने लक्ष्य पर फोकस रहने या चलते रहने में मदद मिलेगी।
  • जैसे जो लोग फिटनेस गोल को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं,वे खुद को प्रेरित करने के लिए पैदल चलने या जिम वाले दोस्तों का संग कर सकते हैं।
    छात्र-छात्राओं को ऐसे साथी या दोस्तों के साथ रहना चाहिए जो उन्हें प्रोत्साहित कर सके और उन्हें अपनी रुचि, प्रतिभा को पहचानने के लिए प्रेरित कर सकें।
    ऐसे लोगों के साथ मित्रता करें जिनमें आपके समान पैशन हो।ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपकी कमियों को दूर करने में आपकी मदद करते हों।
  • यदि आप निराश व हताश लोगों के साथ रहेंगे तो आपका आत्मविश्वास धीरे-धीरे खत्म होता जाएगा।

5.डिग्री के साथ-साथ स्किल भी सीखें (Learn skills as well as degrees)-

  • प्रेरित होने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है कि आप अपनी प्रतिभा को पहचानें।अपनी प्रतिभा को पहचानकर पढ़ाई के साथ-साथ उस क्षेत्र में अपनी स्किल को बढ़ाएं।
  • आज के युग में कैरियर के लिए कई स्किल (मल्टी-स्किल) वाले लोगों की जरूरत होती है।
  • जैसे आज के समय में डिग्री के साथ-साथ डिजीटल स्किल की भी जरूरत होती है। डिजीटल आज के समय में ज्यादा डिमांड में है।
  • अतिरिक्त स्किल आपके बायोडेटा को न केवल रोचक बनाती है बल्कि आप कैरियर के लिहाज से किसी भी कम्पनी के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
    इसलिए आप चाहे जिस प्रोफेशन में हों मल्टी-डाइमेंशनल स्किल की उपयोगिता हर सेक्टर में है। इसलिए इस प्रकार की ऑनलाइन कोर्स और स्किल को खोजें जो आपको आगे बढ़ने में मददगार साबित हो सकती है।
    जैसे वर्तमान समय में डिजीटल मार्केटिंग,सोशल मीडिया कम्युनिकेशन,ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर आदि ऐसी स्किल हैं जिनकी काफी डिमांड है। इसलिए इनमें से कोई न कोई स्किल जरूर सीखें।
  • नई स्किल सीखने से आपका दिमाग तेज होने के साथ-साथ हर समय सक्रिय और सतर्क रहेगा।

6.सकारात्मक सोच रखें (Keep positive thinking)-

  • अक्सर हम जब निराश,हताश होते हैं तो हमें संघर्ष या सफलता की कहानी या घटना तरोताजा तथा सक्रिय करती है।हमें फिर से उठकर खड़ा होने और कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती है।इसलिए यदि आपमें मोटिवेशन की कमी है तो ऐसे महान लोगों की जीवनियां पढ़ें जिन्होंने कठिनाइयों का सामना करके सफलता अर्जित की है।
  • जिंदगी में मोटिवेशन एक खाद्य पदार्थ की तरह है।इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच रखें और अपने लक्ष्य व पैशन की दिशा में काम करें।फिर आप देखेंगे कि केरियर में सफलता कैसे अर्जित करते हैं?

7.करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स का सारांश (Conclusion of 5 Best Tips for Success in Career)-

  • कैरियर में सफलता अर्जित करने के लिए हमने ओर भी आर्टिकल पोस्ट किए हुए हैं उनको पढ़ेंगे तो आपको इस आर्टिकल के अतिरिक्त ओर भी जानकारी प्राप्त होगी।इन करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स (5 Best Tips for Success in Career) के आधार पर आप अपने कैरियर को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं।

8.करियर में सफलता के लिए 10 टिप्स क्या हैं? (What are 10 tips for success in a career?),करियर की सफलता के लिए सर्वोत्तम अभ्यास (Best practices for career success),आप अपने चुने हुए करियर में कैसे सफल होंगे? (How will you succeed in your chosen career?)-

  • करियर की सफलता: अपने करियर में एक्सेल के 8 टिप्स
    पहल करो।आज के कैरियर की आवश्यकताएं बहुत विकसित हैं और जोखिम लेने वाले किसी व्यक्ति की तुलना में बहुत अधिक की आवश्यकता है।
  • अपने स्वयं के मूल्यांकनकर्ता बनें।
  • सीखने के लिए तैयार रहें।
  • एंटीसेप्ट की जरूरत है।
  • अच्छी तरह से संवाद करें।
  • प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें।
  • दिखाओ, बताओ मत
  • विश्वास प्राप्त करें।

9.एक व्यक्ति को अपने करियर में क्या सफल बनाता है? (What makes a person successful in their career?)-

  • सफल लोगों के पास स्पष्ट लक्ष्य होते हैं।अपने लक्ष्यों पर स्पष्टता प्राप्त करके, वे वास्तव में उन्हें कहीं अधिक संभव बनाते हैं।सबसे पहले, लक्ष्य विशिष्ट प्रेरक कारक बन जाते हैं, जो कठिन होने पर उन्हें जारी रखते हैं।दूसरा, ये लक्ष्य उनके करियर के लिए एक खाका प्रदान करते हैं।

10.सफलता की 5 कुंजी क्या हैं? (What are 5 keys to success?)-

  • 5 सफलता की कुंजी
  • अपने आप में उच्च आत्म-विश्वास का निर्माण करें, आत्मविश्वास रखें, पसंद करें और अपने बारे में अच्छा महसूस करें, जो आप करते हैं उस पर गर्व करें।
    एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ध्यान केंद्रित करें जो आप करते हैं उसके लिए हमेशा सर्वोत्तम संभव परिणाम की अपेक्षा करें।
  • शक्तिशाली लक्ष्य निर्धारित करें अपने मस्तिष्क को लक्ष्य करने के लिए एक जगह दें।
  • दृढ़ता कभी मत छोड़ो।

11.काम की सफलता के लिए पांच 5 कुंजी क्या हैं? (What are the five 5 Keys to Work Success?)-

  • जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है कि सफलता के लिए 5, 1 नहीं, चाबियाँ हैं।वे हैं: दृढ़ संकल्प,कौशल,जुनून,अनुशासन और भाग्य।

12.करियर की सफलता के टिप्स (Career success tips)-

  • यहां 6 युक्तियां दी गई हैं जो आपको एक सफल और संतोषजनक करियर बनाने के रास्ते पर लाने में मदद कर सकती हैं।
  • बुद्धिमानी से अपना व्यवसाय चुनें।
  • किसी को मत बताना कि तुम्हारे लिए क्या विकल्प सबसे अच्छा है।
  • अपनी खुद की सफलता को मापें।
  • मदद माँगने से मत डरिए।
  • हमेशा उन लोगों को स्वीकार करें जो आपकी मदद करते हैं।
    अपनी खुद की गलतियाँ

13.एक सफल कैरियर कैसे बनाते हैं? (How to build a successful career?)-

  • एक सफल कैरियर के निर्माण के लिए 8 शीर्ष युक्तियाँ
  • अपने मूल्यों को जानें।करियर की सफलता के निर्माण की शुरुआत अपने आप से होती है।
  • अपनी ताकत के लिए खेलते हैं।दूसरा, अपनी ताकत का पता लगाएं।
  • अपने जुनून को जीते हैं।कुछ लोग हर दिन अपने जुनून को जीने में सक्षम हैं।
  • अपने पसंदीदा कौशल सेट का उपयोग करें।
  • यह जानने के लिए कि आपको कितना पैसा चाहिए।
  • एक योजना है।
  • लचीले बने रहें।
  • नेटवर्क।

14.जीवन भर करियर की सफलता प्राप्त करना (Achieving career success over a lifetime)-

  • अपनी शर्तों पर कैरियर की सफलता प्राप्त करने के लिए 7 कदम
    खुद के लिए कैरियर की सफलता को परिभाषित करें। ठहराव।
    अपने मूल्यों को जानें।
  • अपने अल्पकालिक और दीर्घकालिक लक्ष्यों को परिभाषित करें।
    अपने शीर्ष प्रतिभाओं को निर्धारित करें।
  • “महसूस” शब्दों को पहचानें जिन्हें आप अनुभव करना चाहते हैं।
    बेचैनी से बैठना चाहते हैं।
  • सकारात्मक भावनाओं को पहचानें।

15.कैरियर की राह में कैसे सफल हो? (How to be successful in career path?)-

  • यहाँ 7 शक्तिशाली कुंजी आप अपने लिए एक सफल कैरियर मार्ग बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • यह सब आपके हिस्से के साथ आता है।
  • एक स्पष्ट दृष्टिकोण है।
  • कैरियर के लक्ष्यों को सेट करें।
  • कौशल, ज्ञान,ध्यान और संकलन विकसित करें।
  • कैरियर के मालिक बनें।
  • पेशेवर नेटवर्क का निर्माण।
  • पढ़ें और अपने कैरियर पथ से संबंधित होने के बारे में अध्ययन।

16.एक सफल कैरियर का चयन कैसे करें? (How to choose a successful career?)-

  • अपने शीर्ष कैरियर विकल्पों को चुनने के तरीकों की इस सूची को प्रिंट करें और रखें – इसके माध्यम से जाने के लिए कुछ समय लें।
  • खुद का आकलन करें – आप अभी कौन हैं?
  • उन करियर की एक सूची बनाएँ, जिनके बारे में आप और अधिक सीखना चाहते हैं।
  • 2-5 शीर्ष कैरियर विकल्पों की एक सूची बनाएं।
  • अपने अल्पकालिक और दीर्घकालिक लक्ष्यों के बारे में सोचें।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में करियर में सफलता के लिए 5 बेस्ट टिप्स (5 Best Tips for Success in Career),करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए 5 बेहतरीन टिप्स (5 Best Tips to Achieve Career Success) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article-What are top 7 mathematics careers?

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *