Menu

IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant

Contents hide
1 1.आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant),आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट ऐप लॉन्च किया (IIT Alumnus Launches Free NTA Pattern Mock Test App for JEE Aspirants)-
1.2 3.JEE Main 2021:NTA ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (JEE Main 2021:NTA has released the admit card for exam)-

1.आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant),आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट ऐप लॉन्च किया (IIT Alumnus Launches Free NTA Pattern Mock Test App for JEE Aspirants)-

  • आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant),यह एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट के अनुसार है साथ ही यह मुफ्त में उपलब्ध है।
  • इस बार जेईई-मेन परीक्षा को लेकर कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं।अतः छात्र-छात्राओं को इन बदलावों को लेकर कई प्रकार की जिज्ञासा थी। सबसे महत्वपूर्ण जिज्ञासा यह थी कि इस बार किस प्रकार का प्रश्नपत्र आएगा तथा किस प्रकार की मार्किंग होगी?
  • आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र तरन सिंह ने एनटीए परीक्षा पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट के लिए ऐप लांच किया है।इस ऐप से परीक्षा से पूर्व मॉक टेस्ट के द्वारा छात्र-छात्राएं अपना परीक्षण कर सकते हैं।
  • इस ऐप की सबसे मुख्य खासियत यह है कि यह ऐप मुफ्त उपलब्ध है अर्थात् हर छात्र-छात्राएं इससे लाभ उठा सकते हैं।
  • इस ऐप का नाम मेल्वानो (Malvano) है जिसमें आपको फाउंडेशन फोर्स,क्रैश कोर्स, टेस्ट सीरीज जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
  • जेईई-मेन के पहले सेशन में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। अतः इस अंतिम समय में अपनी तैयारी को इस ऐप के जरिए अंतिम रूप दे सकते हैं।
  • इस ऐप में उपलब्ध माॅक टेस्ट के द्वारा आप अपना परीक्षण करके यह पता लगा सकते हैं कि आपमें कौनसी कमी रह गई है।
  • अपनी कमजोरी का पता लगाकर उन टाॅपिक्स को पुनः अच्छी तरह तैयार कर सकते हैं।
  • कोविड-19 महामारी के कारण अब फिजीकल कोचिंग इंस्टीट्यूट लगभग बंद है।इसलिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन तैयारी कर रहे हैं।अतः उन्हें अपनी तैयारी में रही कमजोरियां पता नहीं लग पाती है।
  • ऐसी स्थिति में आप मेल्वानों (Melvalo) ऐप के द्वारा ऑनलाइन तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं और अपनी कमजोरियों को दूर कर सकते हैं।
  • दरअसल छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निवारण के लिए लोग कई लोग कोशिश करते रहते हैं।अब उनकी कोशिशों का लाभ लेना,उन तक पहुंचना छात्र-छात्राओं पर निर्भर है।
  • यदि छात्र-छात्राएं सक्रिय,सजग और चौकस हैं तो इस तरह की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।परंतु जो छात्र-छात्राएं इस प्रकार की कोशिश नहीं करते हैं वे इन सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं।
  • हम जेईई की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के आर्टिकल पूर्व में भी पोस्ट कर चुके हैं।इसी कड़ी में यह आर्टिकल पोस्ट कर रहे हैं।
  • इस मेल्वानो ऐप की पूर्ण जानकारी तथा इससे कैसे लाभ उठाया जा सकता है नीचे आर्टिकल में बताया गया है।
  • नीचे आर्टिकल में इसके बारे में पढ़कर आप इससे लाभ उठा सकते हैं।
    यह फ्री है तथा साथ ही पूर्व आईआईटी छात्र द्वारा लांच किया गया है इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर विश्वास किया जा सकता है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also This Article-Top 7 Tips to Prepare for Mathematics

2.आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट ऐप लॉन्च किया (IIT Alumnus Launches Free NTA Pattern Mock Test App for JEE Aspirants),आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant)

  • आईआईटी छात्र ने ऐप बनाया है  जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त एनटीए पैटर्न माॅक परीक्षण की शुरूआत की (IIT alumnus-created app launches free NTA pattern mock tests for JEE aspirants)
  • आईआईटी के पूर्व-छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट लॉन्च ऐप किया
  • आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र द्वारा बनाई गई मेल्वानो ऐप ने जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त एनटीए-पैटर्न मॉक टेस्ट लॉन्च किया है।यहां देखें कि आप उनका उपयोग कैसे कर सकते हैं।
  • जेईई, जेईई-मेन, मॉक टेस्ट, एनटीए पैटर्न, आईआईटी मद्रास, मेल्वानो ऐप, जेईई एस्पिरेंट्स, जेईई मॉक टेस्ट पर प्रकाश डाला गया है।
  • आईआईटी-मद्रास के पूर्व छात्रों द्वारा विकसित एक एआई-आधारित शिक्षण ऐप मेल्वानो ने जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त मॉक टेस्ट शुरू किया है (Melvano, an AI-based learning app developed by an IIT-Madras alumnus, has launched free mock tests for the JEE aspirants.)
  • NTA ने हाल ही में सभी उम्मीदवारों के लिए JEE Main 2021 का नया पैटर्न जारी किया है।
  • जेईई मुख्य और एडवांस परीक्षा देने की तैयारी करने वाले छात्र आसानी से मई तक परीक्षा दे सकते हैं।
  • एक आईआईटी-मद्रास के पूर्व छात्र तरन सिंह (Taran Singh) द्वारा विकसित एआई-आधारित लर्निंग ऐप मेल्वानो ने सोमवार को जेईई उम्मीदवारों के लिए एक ऑनलाइन अखिल भारतीय टेस्ट सीरीज़ (एआईटीएस) लॉन्च किया है।जेईई मुख्य और एडवांस परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्र आसानी से मई तक परीक्षा दे सकते हैं।

(1.)जेईई के लिए नया एनटीए पैटर्न (New NTA pattern for JEE)-

  • NTA ने हाल ही में सभी उम्मीदवारों के लिए JEE Main 2021 का नया पैटर्न जारी किया है।भौतिकी, रसायन और गणित में प्रत्येक खंड में 30 प्रश्न होंगे।
    तीन विषयों को दो वर्गों में बांटा गया है।सेक्शन ए में 20 एमसीक्यू (MCQ) होंगे और सेक्शन बी में 10 न्यूमेरिकल वैल्यू आंसर-आधारित प्रश्न होंगे,जहां उम्मीदवारों को 5 प्रश्नों का प्रयास करना होगा।
  • सेक्शन A के लिए अंकन योजना सही उत्तर के लिए +4 और गलत उत्तर के लिए -1 है, जबकि सेक्शन B के लिए प्रत्येक सही उत्तर में बिना नकारात्मक अंकन के +4 है।

(2.)मेल्वानो के बारे में (About Melvano)-

  • मेल्वानो फाउंडेशन कोर्स, क्रैश कोर्स, टेस्ट सीरीज और पर्सनल मेंटरिंग प्रदान करता है।छात्र फाउंडेशन पाठ्यक्रमों और क्रैश पाठ्यक्रमों की मदद से अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं।मेल्वानो ऐप छात्रों के कमजोर क्षेत्रों को खोजने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करता है और उनके लिए अनुकूलित पाठ्यक्रम बनाता है, जो परीक्षा के लिए तैयारी के समय को कम करता है
  • मेल्वानो का सबसे बड़ा लाभ यह है कि प्रत्येक छात्र को एक व्यक्तिगत आईआईटी मेंटर मिलता है, जो उन्हें पूरे पाठ्यक्रम में मार्गदर्शन करता है, प्रदर्शन का ट्रैक रखता है, और उन्हें जेईई क्रैक करने में मदद करने के लिए कठोर प्रशिक्षण देता है।
  • मेल्वानो को आईआईटी मद्रास के प्री-इनक्यूबेशन सेल के तहत निरमन के साथ जोड़ा गया था और अब तक 1 करोड़ बीज कोष जुटा चुका है।वे वीसी से $ 1 मिलियन जुटाने के लिए अन्य परीक्षा क्षेत्रों में विस्तार करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
  • आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant),यह एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट के अनुसार है साथ ही यह मुफ्त में उपलब्ध है।

3.JEE Main 2021:NTA ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (JEE Main 2021:NTA has released the admit card for exam)-

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फरवरी में होने वाली जेईई-मेन के प्रथम सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।फरवरी के प्रथम सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट एनडीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।गत वर्ष की तरह इस बार भी एडमिट कार्ड पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग भरनी होगी।
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में यह बताना होगा कि वह पिछले 14 दिनों में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं।
  • साथ ही यह भी बताना होगा कि उन्हें गत 14 दिनों में खांसी, बुखार,सांस फूलना,गले में खराश या नाक बहना, शरीर में दर्द,फ्लू जैसे लक्षण तो नहीं है।परीक्षा से पहले अपनी ट्रेवल्स हिस्ट्री के बारे में भी बताना होगा।

(1.)फरवरी सेशन की परीक्षा के बारे में (About the February session exam)-

  • एडमिट कार्ड में परीक्षा की डेट,समय और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स के साथ ही कैंडीडेट्स के रोल नंबर,फोटोग्राफ, सिग्नेचर आदि दर्ज होंगे।
    इसके अलावा परीक्षा से संबंधित आईडलाईन्स भी होगी।
  • यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी,2021 तक होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है।
  • पेपर 1 और 2A के लिए परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी और 2B के लिए सिंगल शिफ्ट में होगी।पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे वहीं दूसरी शिफ्ट शाम 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी।
    पहले सेशन की परीक्षा का रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाएगा।

(2.) परीक्षा 4 सेशन में होगी (The exam will be in 4 sessions)-

  • इस बार जेईई-मेन 2021 साल में चार बार आयोजित होगी।पहले सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी,दूसरे सेशन की 15-18 मार्च, तीसरे सेशन की 27-30 अप्रैल और चौथे सेशन की परीक्षा 24-28 मई तक आयोजित होगी।

(3.)एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया (Admit card download process)-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर JEE Main एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होने पर मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें।
  • सबमिट करते ही NTA JEE Main एनटीए एडमिट कार्ड स्क्रीन डिस्प्ले हो जाएगा।
  • कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

4.जेईई-मेन परीक्षा के लिए गाइडलाइंस (Guidelines for JEE-Main Examination)-

  • एडमिट कार्ड में बताए गए परीक्षा केंद्र की अगर संभव हो तो दूरी चेक कर लें।
    एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं।
  • self-declaration सेक्शन पर फोटोग्राफ पेस्ट करें और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं।परंतु इस पर हस्ताक्षर न करें।हस्ताक्षर आपको एग्जामिनेशन सेंटर पर टीचर्स की उपस्थिति में करें।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर कैंडिडेट्स को फेस मार्क्स,एक पारदर्शी बोतल में सेनीटाइजर स्वयं साथ लेकर जाएं।
  • अगर आप चाहें तो पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ले जा सकते हैं।
    मोबाइल फोन या कोई निजी सामान न लेकर जाए। अधिकारी आपके व्यक्तिगत सामान को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड,नोटबुक और पुस्तकें साथ लेकर न जाएं।
  • परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करना होगा।

5.आखिरी समय में जेईई-मेन प्रिपरेशन टिप्स (JEE-Main Preparation Tips at Last Minute)-

  • हालांकि इस आर्टिकल के शुरुआत में आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant),के द्वारा छात्र-छात्राओं को जेईई की तैयारी हेतु बताया गया है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ खास टिप्स का यहां वर्णन किया जा रहा है जिनका पालन करके अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।
  • आईआईटी और इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए परीक्षा प्रारंभ होने वाली है।लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं ताकि वे अपने सपनों को पंख लगा सकें और उनका सिलेक्शन इंजीनियरिंग कॉलेज में हो सके।
  • अब स्टूडेंट्स को केवल अपने बनाए हुए नोट्स की पुनरावृति,मॉक टेस्ट तथा मॉडल टेस्ट पेपर को ही हल करना चाहिए।
  • उन टाॅपिक्स पर ही ध्यान देना चाहिए जिनकी तैयारी वे अच्छी तरह से कर चुके हैं।

(1.)नए टाॅपिक्स की तैयारी करने से बचे (Avoid preparing for new topics)-

  • अक्सर परीक्षा के अंतिम समय में स्टूडेंट्स कोर्स को पूरा करने के चक्कर में नए टाॅपिक्स को याद करने व हल करने में लग जाते हैं। इससे उनमें तनाव का लेवल बढ़ जाता है इसलिए जो कुछ वे याद करने की कोशिश करते हैं वह याद नहीं हो पाता है।अतः अन्तिम समय में नए टाॅपिक्स की तैयारी करने से बचें।
  • अन्तिम समय में नए टाॅपिक्स की तैयारी करने से उनके बेहतर प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
  • परीक्षा के अंतिम समय में ऐसा रूटीन बना लेना चाहिए कि पूर्व में पढ़े हुए टॉपिक्स की ही पुनरावृत्ति करें।

(2.)टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें (Take care of time management)-

  • जेईई-मेन में सफल होने के लिए समय का बहुत महत्व होता है।
  • अतः अंतिम समय में मॉक टेस्ट व मॉडल पेपर को हल करके हल करने की अपनी स्पीड को बढ़ाना चाहिए।
  • मॉक टेस्ट के द्वारा पेपर को समय से पूर्व हल करने की बार-बार प्रैक्टिस करनी चाहिए।
  • इस तरह तैयारी करने से जो टॉपिक्स आपके मजबूत हैं उनके छूटने की संभावनाएं कम हो जाती है।
  • मॉडल पेपर व मॉक टेस्ट हल करने तथा समय पर हल करने से कैंडिडेट में आत्मविश्वास बना रहता है।

(3.)गणित के फार्मूले की छोटी नोटबुक तैयार कर लें (Prepare a small notebook of mathematics formula)-

  • परीक्षा के अन्तिम समय तैयारी करने के लिए गणित के फाॅर्मूलों को छोटी नोटबुक लिख लें।
  • ज्योंही आपको मौका मिले तो उन्हें दोहराते रहें और कंठस्थ कर लें।फाॅर्मूले याद करने की वजह से आप द्वारा पेपर को हल करने की स्पीड बढ़ जाएगी और आप तय सीमा में पेपर को हल कर पाएंगे।

(4.)गत वर्षों के साॅल्वड पेपर्स हल करें (Solve previous years solved papers)-

  • गत वर्षों के साॅल्वड पेपर्स हल करें।इससे आपको एग्जाम के पैटर्न का पता चल जाएगा।
  • दूसरा फायदा यह होगा कि आपके पेपर हल करने की स्पीड बढ़ेगी।

(5.)अध्ययन के बीच में ब्रेक ले (Take a break in between studies)-

  • लगातार बहुत अधिक अध्ययन करने से तनाव हावी हो जाता है।इसलिए अध्ययन के बीच में थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लेते रहे।
  • लगातार अध्ययन करने से आपके याद करने की क्षमता भी प्रभावित होती है।यदि आप लगातार पढ़ेंगे तो पढ़ा हुआ याद नहीं रहेगा‌।इसलिए बीच में ब्रेक लेते रहें।

(6.)निम्न टिप्स को फॉलो करें (Follow the following tips)-

  • आत्म-विश्वास को बढ़ाने के लिए अंतिम समय में मॉक टेस्ट हल करने में लगाएं और मॉडल पेपर को हल करें।
  • अपने द्वारा बनाए गए नोट्स की पुनरावृत्ति करें।याद रखें नोट्स में मुख्य-मुख्य अर्थात् महत्त्वपूर्ण बातें ही नोट होनी चाहिए।
  • तनाव से बचने के लिए बार-बार परीक्षा को याद न करें तथा परीक्षा किस प्रकार से होगी इसके बारे में डिस्कसन ना करें।अपनी तैयारी पर ध्यान को फोकस करें।
  • जिस पेपर में नकारात्मक अंकन नहीं है उसमें सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट करने की कोशिश करें।
  • परीक्षा के बारे में बार-बार चिंतन करके अपने तनाव को न बढ़ाएं।
  • यदि इस सेशन में कुछ गलत हो जाता है और आपका सिलेक्शन नहीं हो पाता है तो अगले तीन सेशन में उस गलती में सुधार करें।
  • अपने परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस आर्टिकल में आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए ऐप लॉन्च किया (IIT Alumni Launch App for JEE Aspirant),आईआईटी के पूर्व छात्रों ने जेईई उम्मीदवारों के लिए मुफ्त एनटीए पैटर्न मॉक टेस्ट ऐप लॉन्च किया (IIT Alumnus Launches Free NTA Pattern Mock Test App for JEE Aspirants), एडमिट कार्ड तथा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित जानकारी दी गई है।

Also Read This Article-Amazon launched App for JEE candidates

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *