Menu

5 Best Career Options in Mathematics

Contents hide
1 1.गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics)-
1.2 3.गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics)-

1.गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics)-

  • गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics) के बारे में बताया जा रहा है।गणित विषय पर आपकी अच्छी पकड़ है तो करियर में आपके लिए कई शानदार विकल्प मौजूद है।
  • गणित विषय को कठिन विषय समझा जाता है इसलिए बहुत से विद्यार्थी गणित से दूर भागते हैं।परंतु यदि प्रारंभ से ही गणित विषय को सही प्रकार से हैंडिल किया जाए तो आपकी गणित पर अच्छी पकड़ हो सकती है।
  • गणित विषय को मेधावी तथा कुशाग्र बुद्धि वाले छात्र तो अच्छी प्रकार हैंडिल कर लेते हैं और उनके लिए गणित में करियर के शानदार मौके उपलब्ध होते हैं।परंतु एक औसत विद्यार्थी पर शुरू से ही विशेष ध्यान दिया जाए और गाइड किया जाए तो उसकी भी धीरे-धीरे गणित पर अच्छी पकड़ हो जाती है।इस आर्टिकल में गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics) के बारे में बताया जा रहा है जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं।
  • गणित विषय का अर्थ केवल जोड़ना,घटाना,गुणा करना और भाग देना नहीं है।इस विषय में उच्च शिक्षा लेकर आकर्षक क्षेत्रों में केरियर की अपार संभावनाएं हैं।
  • गणित विषय मनुष्य की ज्ञान की एक उपयोगी तथा आकर्षक शाखा है।इसमें अध्ययन के कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
  • भारत में प्राचीन काल से ही गणित की एक सुदृढ़ परंपरा रही है।प्राचीन काल के कई गणितज्ञों आर्यभट्ट,वराह मिहिर,महावीराचार्य,ब्रह्मगुप्त,श्रीधराचार्य इत्यादि ने तथा आधुनिक काल में डॉ गणेश प्रसाद,प्रोफ़ेसर बीएन प्रसाद,श्रीनिवास रामानुजन इत्यादि ने गणित की सुदृढ़ नींव रखी है।
  • यहां वर्तमान समय में गणित में विश्व स्तर के अनुसंधान करने वाले अनेक संस्थान है।
    गणित में प्रतिभाशाली तथा रुचि रखने वाले बड़ी संख्या में युवा अपने कैरियर के रूप में चुनते हैं।
  • गणित लगभग सभी वैज्ञानिक अध्ययनों का एक अनिवार्य अंग है।
    वैज्ञानिकों द्वारा गणित का उपयोग, प्रयोगों की रूपरेखा बनाने,सूचना का विश्लेषण करने,गणित के सिद्धांतों द्वारा अपने निष्कर्ष उचित रूप में व्यक्त करने तथा इन निष्कर्षों पर सटीक भविष्यवाणी करने में करते हैं।
  • खगोल विज्ञान,रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान विषय तो पूर्णतः गणित पर आधारित हैं इसके अलावा सामाजिक विज्ञान,अर्थशास्त्र,सांख्यिकी,इंजीनियरिंग आदि भी गणित की शाखाओं पर ही आधारित है तथा इनमें गणित की गणनाओं का उपयोग किया जाता है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-Career opportunity in mathematics 2021

2.गणित विषय का अध्ययन कहां से करें? (Where to study Mathematics?)-

  • भारत में लगभग 135 से भी अधिक विश्वविद्यालय गणित से जुड़े कोर्स उपलब्ध करवाते हैं।
  • कुछ विश्वविद्यालय शुद्ध गणित (प्योर मैथमेटिक्स) व अनुप्रयुक्त गणित (एप्लाइड मैथमेटिक्स) में विशेषज्ञता प्रदान करते हैं।
  • आप इन विश्वविद्यालयों में एमएससी,पीएचडी डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    देश में स्नातक स्तर पर गणित की शिक्षा देने वाले दो विश्वस्तरीय संस्थान हैं।भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) बेंगलुरु तथा चेन्नई गणित संस्थान (सीएमआई), चेन्नई।
  • आईएसआई से गणित व कंप्यूटर साइंस में बीएससी मैथ्स की डिग्री तथा सीएमआई से गणित की बीएससी डिग्री हासिल कर सकते हैं।
  • इन दोनों संस्थानों में प्रवेश प्रत्येक वर्ष मई के अंत में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
  • ये दोनों संस्थान ऐसे विद्यार्थियों को भी प्रवेश देते हैं जो इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आईएनएमओ) में पास होते हैं या किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) अध्येता होते हैं।
  • गणित में विशेषज्ञापूर्ण कोर्स चलाने वाले देश के अन्य प्रमुख संस्थान निम्न हैं-
    औद्योगिक गणित में पाठ्यक्रम पुणे विश्वविद्यालय,पुणे में उपलब्ध है।
  • न्यूमेरिकल मैथमेटिक्स पाठ्यक्रम मदुरै कामराज विश्वविद्यालय,मदुरै में उपलब्ध है।
    गणितीय अर्थशास्त्र में पाठ्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में उपलब्ध है।
    इसके अलावा एमएससी व पीएचडी कोर्स के लिए देश में गणित के प्रमुख संस्थान निम्न हैं:
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबई।इस गणित संस्थान में लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है।
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर),पुणे/मोहाली/कोलकाता/तिरुवनंतपुरम/भोपाल तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर),भुवनेश्वर में भी गणित में एकीकृत एमएससी डिग्री कोर्स उपलब्‍ध है। आईआईएसईआर विद्यार्थियों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देता है जबकि एनआईएसईआर नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) के माध्यम से प्रवेश देता है।
  • हैदराबाद विश्वविालय द्वारा गणित में एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम चलाया जाता है।यह विश्वविद्यालय जून के आरंभ में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देता है।

3.गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics)-

(1.)सांख्यिकीविद (Statistician)-

  • गणित पर जिनको महारत हासिल है उनके लिए सांख्यिकी में कैरियर बनाना बहुत अच्छा विकल्प है।
  • सांख्यिकीविद को डाटा का विश्लेषण करना,परिणामों को पाइ चार्ट्स,बार ग्राफ,टेबल के रूप में प्रस्तुत करने का काम करना होता है।
  • हेल्थ केयर,शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में सांख्यिकीविद की काफी मांग होती है।
  • सांख्यिकीविद बनने के लिए आपके पास मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स में स्नातक की डिग्री या फिर स्टैटिस्टिक्स में परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएट) की डिग्री होनी चाहिए।

(2.)अर्थशास्त्री (Economist)-

  • एक अर्थशास्त्री आर्थिक रुझानों का अन्वेषण करके मूल्यांकन करता है।भविष्य को लेकर पूर्वानुमान जारी करता है।
  • वह विभिन्न विषयों जैसे महंगाई,कर,ब्याज दर,रोजगार का स्तर आदि का डेटा संग्रह करता है,उस पर अनुसंधान करता है और विश्लेषण करता है।
  • अर्थशास्त्री बनने के लिए गणित विषय को जरूरी माना जाता है।एक अर्थशास्त्री बनने के लिए अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री होना और गणित पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है। इसके बाद अर्थशास्त्र/इकोमेट्रिक्स/ऐप्लाइड इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए।

(3.)मार्केट रिसर्चर (Market Researcher)-

  • मार्केट रिसर्चर की कंपनियों में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।मार्केट रिसर्चर मार्केट की स्थिति, प्रतियोगियों और ग्राहकों से सम्बन्धित डेटा का संग्रह करते हैं और उसका विश्लेषण करते हैं।
  • मार्केट रिसर्चर जो विश्लेषण कम्पनी में प्रस्तुत करते हैं उसके आधार पर कंपनियां या तो प्रोडक्ट लॉन्च करती है या प्रोडक्ट में सुधार करती है।
  • मार्केट रिसर्चर को डेटा विश्लेषण करने के लिए गणित का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

(4.)साइकोमेट्रिशन (Psychometrician)-

  • इंसान के व्यवहार तथा मानसिक व्यवहार को जानने के लिए साइकोमेट्रिशन सवालों का सेट तैयार करते हैं।
  • इन सवालों के आधार पर इंसान का पता चलता है कि वह अंतर्मुखी है या बहिर्मुखी है।किसी की गणित पर पकड़ है या लाॅजिकल रीजनिंग में।
  • साइकोमेट्रिशन सवालों का सेट तैयार करने के लिए किसी सैंपल से डेटा संग्रह करता है।उन डेटा का विश्लेषण करता है और फाइनल टेस्ट के लिए सवालों का सेट तैयार करता है।
  • साइकोमेट्रिशन बनने के लिए गणित पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।इसके अलावा साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री तथा साइकोलॉजी/स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

(5.)स्टॉक मार्केट एनालिस्ट (Stock Market Analyst)-

  • स्टॉक मार्केट एनालिस्ट को इक्विटी ऐनालिस्ट भी कहा जाता है।
    स्टाॅक मार्केट एनालिस्ट को स्टाॅक और कंपनियों के बारे में रिसर्च रिपोर्ट तैयार और प्रस्तुत करनी होती है।
  • जो व्यक्ति गणित में मेधावी होते हैं वे आसानी से बड़ी संख्या में डेटा का विश्लेषण कर सकते हैं और समस्याओं को हल कर सकते हैं।
  • इस आर्टिकल में बताए गए गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics) के आधार पर आप अपनी रुचि के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

4.टाॅप 5 गणित करियर क्या हैं? (What are the Top 5 Math Careers?)-

  • मैथ के लिए मेजर 5 गीकटेस्टिक करियर
  • सांख्यिकीविद (Statistician)।
  • एक्ट्यूअरी (Actuary)।
  • गणितज्ञ (Mathematician)।
  • संचालन अनुसंधान विश्लेषक (Operation Research Analyst)।
  • गणित प्रोफेसर (Mathematics Professor)।

5.मैथ्स में कौन सा क्षेत्र सबसे अच्छा है? (Which Field is Best in Maths?)-

  • तो आइए उन लोगों के लिए कुछ फायदेमंद करियर देखें जो गणित और अंकों से प्यार करते हैं।
  • सांख्यिकीविद (Statistician)
  • गणितज्ञ (Mathematician)।
  • संचालन अनुसंधान विश्लेषक (Operation Research Analyst)
  • एक्ट्यूशअरी (Actuary)।
  • डेटा विश्लेषक/व्यापार विश्लेषक /बिग डेटा विश्लेषक।
    Data Analyst/Business Analyst/Big Data Analyst)
  • अर्थशास्त्री (Economist)।
  • मार्केट रिसर्चर (Market Researcher)।
  • मनोचिकित्सक (Psychometrician)।

6.सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली गणित की नौकरियां क्या हैं? (What are the Highest Paying Math Jobs?),गणित में करियर की सूची (Math Careers List and Salaries)-

  • यदि आपमें गणित में कौशल है तो आपको अपने गणित कैरियर की आवश्यकता होगी यदि आप थोड़ी देर के लिए गणित से प्यार करते हैं, तो वास्तविकता में, गणित से संबंधित क्षेत्र प्रभावी संचार को पुरस्कृत करते हैं।यदि विश्लेषणात्मक गणित आपकी चीज है, तो आप कर सकते हैं।निम्नलिखित में से किसी एक के रूप में एक अच्छा वेतन बनाते हैं।
  • 2021 में मैथ के लिए सर्वश्रेष्ठ नौकरियां
  • एक्ट्युअरी (Actuary)-वेतन: $ 131,0002
  • डाटा इंजीनियर (Data Engineer)-वेतन: $ 113,0002
  • गुणात्मक विश्लेषक (Quantitative Analyst)-वेतन: $ 113,0003
  • साइंटिस्ट (Scientist)-वेतन: $ 111,000

7.मैथ्स के छात्रों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है? (Which job is best for maths students?),भारत में गणित में करियर (Career in Mathematics in India)-

  • एक रिसर्च कैरियर की ओर झुकाव रखने वालों के लिए, कई पद उपलब्ध हैं।कंपनियां और अन्य लोग भारतीय गणितज्ञों की भर्ती कर रहे हैं।
  • टाॅप नौकरियां आप एक गणित की डिग्री के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
  • गणितज्ञ (Mathematician)।
  • सांख्यिकीविद (Statistician)।
  • कॉलेज के मैथ प्रोफेसर (College Mathematics Professor)।
  • एक्ट्यूअरी (Actuary)।
  • बाज़ार अनुसंधान विश्लेषक (Market Research Analyst)।
  • अर्थशास्त्री (Economist)।
  • एयरोस्पेस इंजीनियर (Aerospace Engineer)।
  • वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)।

8.12 वीं के बाद मैथ्स के छात्रों के लिए करियर विकल्प (Career Options for Maths Students after 12th)-

  • पीसीएम 12वीं स्नातक के लिए कैरियर के अवसर
  • अभियांत्रिकी (Engineering)।PCM छात्रों के बीच इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय कैरियर विकल्प है।
  • आर्किटेक्चर (Architecture)।आर्किटेक्चर गणित के छात्रों के लिए दूसरा सबसे लोकप्रिय कैरियर विकल्प है।
  • उड्डयन (Aviation)।
  • मर्चेन्ट नेवी(Merchant Navy)।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा (National Defence)।
  • एथिकल हेकिंग (Ethical Hecking)।
  • फोरेंसिक विज्ञान Forensic Science)।
  • कंप्यूटर अनुप्रयोग और आईटी (Computer Application)।

9.अगर हम गणित लेते हैं तो कैरियर के विकल्प क्या हैं? (if we take maths what are the career options?)-

  • इसके अलावा, हम सभी सामान्य कैरियर विकल्पों के बारे में जानते हैं जो आज गणित के स्नातकों के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें एक एकाउंटेंट (Accountant),एक्ट्युअरी(Actuary), तकनीशियन (Technician),एक अर्थशास्त्री (An Economist), बाजार शोधकर्ता (Market Researcher), सांख्यिकीविद (Statistician) और कई और अधिक शामिल हैं।

10.आप गणित की डिग्री के साथ क्या नौकरियां पा सकते हैं? (What Jobs Can You Get with a Mathematics Degree?)-

  • व्यवसाय,अपराध,जनसंख्या के आँकड़े (Population Statistics), पारिस्थितिकी (Ecology) और स्वास्थ्य सेवा (Healthcare) ऐसे कई उद्योग हैं, जिन्हें सांख्यिकीविदों की सेवाओं की आवश्यकता होती है।आप सांख्यिकी में मास्टर (पोस्ट ग्रेजुएशन) के साथ गणित या सांख्यिकी में स्नातक पूरा करके एक सांख्यिकीविद बन सकते हैं।
  • इस आर्टिकल में उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर तथा आर्टिकल में दिए गए विवरण के आधार पर गणित में 5 सर्वश्रेष्ठ कैरियर के विकल्प (5 Best Career Options in Mathematics) में से अपनी रुचि व योग्यता के करियर को चुनने में मदद मिलेगी।

Also Read This Article-Top 7 mathematics careers

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
2 Comments
  1. Yogendra Singh September 28, 2021 / Reply
    • Mathematics Satyam September 30, 2021 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *