Menu

Career in Architecture for Students

Contents hide

1.छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर (Career in Architecture for Students),वास्तुकला में छात्र-छात्राओं के लिए जाॅब के अवसर (Job Opportunities for Mathematics Students):

  • छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर (Career in Architecture for Students) के स्वर्णिम द्वार खोलता है।छात्र छात्राओं के लिए वास्तुकला (आर्किटेक्चर) में करियर के अवसर बढ़ते जा रहे हैं।हालांकि पहले बड़ी-बड़ी इमारतों,टाॅवर,मीनार,होटलों के निर्माण में आर्किटेक्ट (Architect) अर्थात् वास्तुविद (वास्तुकार) की जरूरत होती थी।परंतु अब छोटे-छोटे भवन,व्यक्तिगत प्लॉट व भवनों के निर्माण करने वाले भी वास्तुविद (Architect) की सेवाएं लेते हैं।भवन-निर्माण की इस कला को जिसे आर्किटेक्चर (Architecture) कहते हैं,का स्काॅप (Scope) निरंतर बढ़ता जा रहा है।अब आईआईटी रुड़की,आईआईटी बनारस,आईआईटी खड़कपुर भी आर्किटेक्चर का कोर्स करवाते हैं।इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर नाटा (NATA) (National Aptitude Test in Architecture) का आयोजन COA अर्थात् Council of Architecture द्वारा किया जाता है।इसमें काफी संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेते हैं।
  • आज महानगरों,शहरों का जिस गति से विकास हो रहा है उसमें एक सफल आर्किटेक्ट (Architect) की जरूरत पड़ती है।उदारीकरण तथा निजीकरण के कारण निजी उद्योगों तथा व्यवसायों का द्रुतगति से विस्तार हो रहा है।इसलिए आर्किटेक्ट की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है।ऐसी स्थिति में आर्किटेक्ट कैरियर का भविष्य उज्जवल है।तात्पर्य यह है कि आर्किटेक्चर का कोर्स किए हुए कैंडिडेट को बेकार बैठना नहीं पड़ेगा।
  • अब जिस गति से मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है उसके लिहाज से कड़ी प्रतिस्पर्धा नाटा (NATA) तथा जेईई-एडवांस आयोजित की जाती है।
  • इसमें आपकी प्रतिभा तथा जाॅब केंद्रित ज्ञान का ही उपयोग नहीं होता है बल्कि आपकी रचनात्मक व सृजनात्मक चिंतन का भी उपयोग होता है।आज देश के अधिकांश महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा आर्किटेक्चर का कोर्स करवाया जाता है।इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों द्वारा डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है।इसमें आर्किटेक्चर का व्यावहारिक ज्ञान अर्थात् आपकी स्किल की परख होती है।जितनी आपमें इसमें स्किल होगी उतना ही अधिक पैकेज मिलने (वेतन) के अवसर बढ़ जाते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

Also Read This Article:Vocational Education in India

2.आर्किटेक्चर में कोर्स करने की प्रक्रिया (The Process of Taking a Course in Architecture):

  • आर्किटेक्चर का कोर्स करने के लिए (स्नातक स्तरीय) कैंडिडेट को इंटरमीडिएट या सीनियर हायर  सेकेंडरी (10+2 प्रणाली) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।लेकिन इसके इसके साथ ही हायर सेकेंडरी में केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र),अंग्रेजी,भौतिकी,गणित इत्यादि विषयों में निर्धारित प्राप्तांक या प्रतिशत होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
  • इसी प्रकार आर्किटेक्चर में डिप्लोमा कोर्स के लिए भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भौतिकी,रसायन विज्ञान तथा गणित में सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना आवश्यक है।डिप्लोमा कोर्स करने के लिए 7 वर्ष की अवधि है जो कि अंशकालिक है।स्नातक स्तरीय कोर्स करने के लिए पूर्णकालिक पाठ्यक्रम 5 वर्ष का होता है।
  • स्नातक स्तरीय कोर्स के लिए जेईई एडवांस तथा नाटा परीक्षा का आयोजन होता है।इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज),सामान्य विज्ञान (जनरल साइंस) और बुद्धि परीक्षा के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • आईआईटी प्रवेश परीक्षा फरवरी से तीन चरणों में आयोजित की जाती है।गेट द्वारा चयनित होने पर आर्किटेक्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की जा सकती है।

3.आर्किटेक्चर आर्किटेक्चर का स्काॅप (Scope of Architecture):

  • एक आर्किटेक्चर का कोर्स किए हुए कैंडिडेट के लिए सरकारी,अर्द्ध सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में करियर के अपार अवसर हैं।यदि तीनों में किसी में भी आर्किटेक्ट का चयन नहीं होता है तो स्वतंत्र रूप से स्वयं का व्यवसाय खड़ा कर सकता है।आजकल महानगरों तथा शहरों में ही नहीं बल्कि कस्बों में भी भवन बनाने,घर बनाने के लिए आर्किटेक्ट से संपर्क करना उचित समझते हैं।ताकि सीमित स्थान का सर्वाधिक सही उपयोग हो सके तथा भवन भी सुंदर और आकर्षक लगे।हालांकि सरकारी,अर्द्ध सरकारी नौकरी के बाद बांड भरवाते हैं तथा उसके अनुसार निजी व्यवसाय नहीं किया जा सकता है।परंतु स्वतंत्र व्यवसाय खड़ा करने में काफी स्कोप है।आपकी स्किल का विकास भी होता है तथा बेरोजगार होने के अवसर इसमें नहीं के बराबर हैं।
  • निजी व्यवसाय खड़ा करने में अधिक समय लगता है और संघर्ष करना पड़ता है।जितनी कल्पनाशक्ति का प्रयोग करके भवन निर्माण के सुंदर और आकर्षक डिजाइन बनाने का प्रैक्टिकल अनुभव होता जाता है उतना ही उसका स्काॅप,मान-सम्मान तथा गुडविल (Goodwill) बढ़ती जाती है।
  • आर्किटेक्ट अपनी कल्पना को जितना सुंदर और आकर्षक ढंग से साकार कर सकेगा उतनी ही ऊंचाई तथा ख्याति प्राप्त कर सकेगा।इस जॉब में अच्छा वेतनमान के साथ-साथ जाॅब सेटिस्फिकेशन भी मिलता है।क्योंकि उसकी प्रतिभा को खिलने,निखरने का मौका मिलता है।
  • आज से 25 वर्ष पूर्व अध्ययन के लिए बहुत कम छात्र-छात्राओं को आर्किटेक्ट में रूझान था।परंतु तब सरकार तथा निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा आर्किटेक्चर कोर्स में रुझान पैदा करने के लिए आकर्षक छात्रावास एवं छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की थी।अब आज काफी छात्र-छात्राएं इस जाॅब से आकर्षित होकर कॉन्पिटिशन में भाग लेते हैं।
  • हुडको,राज्य विकास प्राधिकरण,लोक निर्माण विभागों,पुल निर्माण निगमों जैसे सरकारी उपक्रम भी आर्किटेक्ट की सेवाएं लेना पसंद करते हैं।इसके अलावा आज देश में बड़े-बड़े बिल्डर्स हैं उन्हें भी आर्किटेक्ट की जरूरत होती है।हरएक उद्योग,एजेंसी,बिल्डर्स अच्छे संस्थान से डिग्री प्राप्त तथा अनुभवी आर्किटेक्ट (वास्तुविद) को ही वरीयता देते हैं।

4.आर्किटेक्चर में प्रशिक्षण किए जाने वाले विषय (Topics to be Trained in Architecture):

  • आर्किटेक्चर कोर्स में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग के अतिरिक्त,बिल्डिंग मैटेरियल्स एण्ड बिल्डिंग मैटीरियल्स सेशनल वर्क्स,टाउन प्लानिंग, सेशनल वर्क,इंजीनियरिंग एंड इंजीनियरिंग सेशनल वर्क,सर्वे क्वालिटी और सर्विसेज सेशनल वर्क तथा भवन निर्माण सम्बन्धी व्यावसायिक ज्ञान प्रदान किया जाता है।
  • इसके अलावा शहरी व क्षेत्रीय प्रदेशों की योजना (टाउन या टाउनशिप प्लानिंग),पर्यावरण को परखना,स्थान का चयन और भूमि की पहचान,निर्माण संबंधी सामग्रियों की गुणवत्ता की परख,यातायात और परिवहन की सुविधाओं का ख्याल,आसपास के क्षेत्रों और वातावरण की जानकारी,भविष्य की जरूरतों और संभावनाओं का पूर्वानुमान भी आर्किटेक्चर कोर्स में शामिल है।आर्किटेक्चर में ‘मास्टर ऑफ आर्किटेक्ट’, ‘मास्टर प्लांट’,’एमसीपी’,’टाउन प्लानिंग’ तथा एमसीपी की डिग्रियां प्राप्त करके अपने कैरियर को नई ऊंचाइयों दी जा सकती है।

Also Read This Article:Top 5 Trending Courses in India

5.आर्किटेक्ट की शिक्षा हेतु प्रमुख संस्थान (Premier Institutes for Education of Architecture):

  • आर्किटेक्ट की शिक्षा देने वाले प्रमुख संस्थान निम्नलिखित है:
  • (1.)चेयरमैन,आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट स्कूल आॅफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर आईपी इस्टेट-नई दिल्ली-110002
  • (2.)डायरेक्टर स्कूल आॅफ आर्किटेक्चर नवरंगपुरी, अहमदाबाद (गुजरात)-721302
  • (3.)प्रिंसिपल रुड़की स्कूल आॅफ आर्किटेक्चर रूड़की (उत्तर प्रदेश)-247667
  • (4.)प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्कूल आॅफ आर्किटेक्चर, टेगोर मार्ग,लखनऊ (उत्तर प्रदेश)-226007
  • (5.)प्रिंसिपल,आर्किटेक्चर बांद्रा स्कूल ऑफ आर्ट (डिप्लोमा), बांद्रा,मुंबई (महाराष्ट्र)-400050
  • (6.)चेयरमैन,आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट विश्वेश्वरैया रीजनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ,नागपुर (महाराष्ट्र)-440011
  • (7.)चेयरमैन,आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट,बंगाल इंजीनियरिंग कॉलेज पोस्ट बॉक्स-बोटैनिक गार्डन,शिवपुर हावड़ा-711103
  • (8.)चेयरमैन,स्कूल ऑफ प्लानिंग,यूनिवर्सिटी रोड़,नवरंगपुरा,अहमदाबाद (गुजरात)-380009
  • (9.) चेयरमैन,आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट,फैकेल्टी आॅफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग,एमएस यूनिवर्सिटी बडौदा (गुजरात)-390001
  • (10.)चेयरमैन,आर्किटेक्ट डिपार्टमेन्ट,एम ए कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी,भोपाल (मध्य प्रदेश)-460007
  • (11.)प्रिंसिपल, बी के पी एस कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर,तिलक रोड,पुणे (महाराष्ट्र)-411030
  • (12.)चेयरमैन,आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट, रूड़की यूनिवर्सिटी (उत्तर प्रदेश)-247667
  • (13.)अध्यक्ष, आर्किटेक्चर विभाग, जावेदपुर यूनिवर्सिटी,कलकत्ता-700032
  • (14.)प्रधानाचार्य, अकादमी आॅफ आर्किटेक्चर प्लॉट नंबर 278, शंकर गानेकर मार्ग,टायर सोल के निकट, प्रभादेवी,मुंबई-400025
  • (15.)गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक,अठवा गेट,सूरत (गुजरात)-396001
  • (16.)स्कूल आॅफ आर्कियोलॉजी,जनपथ,नई दिल्ली-110001
  • (17.)चेयरमैन, आर्किटेक्ट विभाग,कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग,त्रिवेंद्रम
  • (18.)इंस्टीट्यूट आॅफ एनवायरनमेंट डिजाइन,कीर्ति चेम्बर्स, कीर्ति मंदिर के पास, तिलक रोड़,बड़ोदरा-390001
  • (19.)रीडर,आर्किटेक्चर विभाग, मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मनिपाल-576119
  • (20.)प्राचार्य,बडौदा स्कूल आॅफ आर्किटेक्चर, बडोदरा (गुजरात) -290001
  • उपर्युक्त आर्टिकल में छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर (Career in Architecture for Students),वास्तुकला में छात्र-छात्राओं के लिए जाॅब के अवसर (Job Opportunities for Mathematics Students) के बारे में बताया गया है।

6.बुद्धू गणित छात्र (हास्य-व्यंग्य) (Fool Maths Student) (Humour-Satire):

  • मां:अनिल,आज इतने उदास कैसे हो? और स्कूल से इतनी जल्दी कैसे आ गए?
    अनिल:मां,गणित अध्यापक ने कहा कि तुम्हें गणित में कुछ नहीं आता है।तुम बिल्कुल बुद्धू हो।तुम गणित में सक्सेस नहीं हो सकते हो।यह कहकर मुझे स्कूल से निकाल दिया तो मैं सीधे घर चला आया।

7.छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर (Career in Architecture for Students),वास्तुकला में छात्र-छात्राओं के लिए जाॅब के अवसर (Job Opportunities for Mathematics Students) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.नाटा का फुल फॉर्म क्या है? (What is the Full Form of NATA?):

उत्तर:National Aptitude Test in Architecture।इसे CoA (Council of Architecture द्वारा आयोजित किया जाता है।

प्रश्न:2.AAT का फुल फॉर्म क्या है? (What is the Full Form of AAT?):

उत्तर:इसका फुलफार्म Architecture Aptitude Test है।इसे जेईई के साथ आयोजित किया जाता है।आईआईटी रुड़की,आईआईटी बनारस, आईआईटी खड़कपुर में इसका कोर्स करवाया जाता है।

प्रश्न:3.बी आर्क का क्या अर्थ है? (What Does the B Arch Mean?):

उत्तर:बी आर्क का अर्थ है Bechlor of Architecture।आईआईटी में कोर्स करने पर B.Arch की डिग्री दी जाती है।जैसे बीई,बीटेक की डिग्री दी जाती है।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर (Career in Architecture for Students),वास्तुकला में छात्र-छात्राओं के लिए जाॅब के अवसर (Job Opportunities for Mathematics Students) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Career in Architecture for Students

छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर
(Career in Architecture for Students)

Career in Architecture for Students

छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर (Career in Architecture for Students) के
स्वर्णिम द्वार खोलता है।छात्र छात्राओं के लिए वास्तुकला (आर्किटेक्चर)
में करियर के अवसर बढ़ते जा रहे हैं।हालांकि पहले बड़ी-बड़ी इमारतों,टाॅवर,मीनार,होटलों के निर्माण में आर्किटेक्ट (

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *