Menu

Careers for Maths Students in MCA

Contents hide

1.एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर (Careers for Maths Students in MCA),एमसीए में जाॅब के अवसर (Opportunities for Job in MCA):

  • एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर (Careers for Maths Students in MCA) का भविष्य उज्जवल है।आधुनिक युग STEM अर्थात् साइंस (Science),टेक्नोलॉजी (Technology),इंजीनियरिंग (Engineering), मैथमेटिक्स (Mathematics) का युग है।आज विकसित देश केवल धन-संपत्ति के कारण विकसित देशों की श्रेणी में खड़े नहीं है।धन-संपत्ति तो सऊदी अरब,कुवैत इत्यादि देशों के पास भी है परंतु वे विकसित देश नहीं है।
  • अतः भारत को विकास करना है तथा विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होना है तो कंप्यूटर शिक्षा तथा कंप्यूटर पर आधारित पाठ्यक्रमों को वरीयता देनी ही होगी।चीन आज अग्रणी देश है तो कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के कारण है।आज वहाँ छोटे-छोटे बच्चों को कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा को चीनी भाषा में तैयार करके सिखाया,पढ़ाया जाता है।
  • एमसीए अर्थात् मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में गणित के छात्र-छात्राएं कोर्स कर सकते हैं।एमसीए भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करियर के द्वार खोलता है।छात्र-छात्राओं को आज कोई भी पाठ्यक्रम करने से पहले यह सोचना चाहिए कि उस पाठ्यक्रम को करने के बाद कैंडिडेट को बेकार तो नहीं रहना पड़ेगा।
  • कंप्यूटर शिक्षा में आजकल युवकों का रुझान बढ़ रहा है।कंप्यूटर पाठ्यक्रमों में रुझान बढ़ने का कारण है कि यह आधुनिक टेक्नोलॉजी है।साथ ही पूरे विश्व में कंप्यूटर में जॉब प्राप्त किया जा सकता है।कहने का तात्पर्य यह है कि कंप्यूटर में पाठ्यक्रम या डिग्री करके युवा बेकार बैठा नहीं रह सकता है। एक अन्य कारण यह है कि इस जाॅब में ग्लैमर है।इसलिए कम्प्यूटर शिक्षा युवाओं को आकर्षित कर रहा है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Is BCA a good course after 12th?

2.एमसी में पाठ्यक्रम करने की प्रक्रिया (The Process of Doing Courses in MCA):

  • एनसीए का पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा के अंतर्गत आता है।एमसीए का संबंध मुख्यतया सॉफ्टवेयर यानी प्रोग्रामिंग सिस्टम एनालिसिस से है।मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस का पाठ्यक्रम 3 वर्ष का होता है।इस पाठ्यक्रम को स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं कर सकते हैं।परंतु स्नातकोत्तर विद्यार्थी भी इस पाठ्यक्रम को कर सकते हैं।
  • एमसीए में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। कहीं पर बीएससी गणित से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है तो कहीं पर स्नातक उत्तीर्ण तथा 12 वीं कक्षा गणित से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है।तात्पर्य यह है कि गणित का ज्ञान तो होना ही चाहिए।
  • एमसीए पाठ्यक्रम में प्रतिष्ठित संस्थान अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं।ये परीक्षाएँ सामान्यतः वस्तुनिष्ठ ही होती है जिसमें गणित,अंग्रेजी,सामान्य अध्ययन एवं तार्किक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।आपको यह डर रखने की जरूरत नहीं है कि इसमें कंप्यूटर के गूढ़ प्रश्न पूछे जाते हैं।इस पाठ्यक्रम को करने वाले छात्र-छात्राओं को गणित और अंग्रेजी पर अच्छा कमांड होना चाहिए।
  • कैंडिडेट जिस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेना चाहता है उसके प्रोस्पेक्टस (Prospectus) से परीक्षा प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • ये प्रवेश परीक्षाएँ आमतौर पर सितम्बर-अक्टूबर में आयोजित होती हैं।प्रवेश संबंधी सूचनाएं दैनिक समाचार पत्रों तथा विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रसारित की जाती है।

3.कंप्यूटर एप्लीकेशंस में पढ़ाए जाने वाले विषय (Topics Taught in Computer Applications):

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में जिन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाती हैं वे निम्न हैं:
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स,थ्योरी,अकाउंट्स,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एसेंबली,फोरट्राॅन,कोबोल,बेसिक,पास्कल,लीनियर प्रोग्रामिंग,ऑपरेटिंग सिस्टम तथा स्टैटिस्टिक्स इत्यादि।
  • प्रथम वर्ष में सीखी गई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रैक्टिकल का प्रयोग कैंडिडेट दूसरे वर्ष में करते हैं। तीसरे वर्ष की छमाही में थ्योरी पूरी की जाती है जिसमें बिजनेस एप्लीकेशन का एक पत्र होता है।
  • इस त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतिम 6 महीनों में कार्य प्रशिक्षण (ऑन द जाॅब ट्रेनिंग) दिया जाता है जो किसी सरकारी या निजी संस्थान के उद्योग में जाकर करना पड़ता है।

Also Read This Article:Top 5 Trending Courses in India

4.एमसीए में जॉब के अवसर (Opportunities for Job in MCA):

  • एमसीए में पाठ्यक्रम करने के बाद केंपस प्लेसमेंट की सुविधा भी होती है जिसमें अधिकांश प्रतिष्ठित बड़ी-बड़ी औद्योगिक एवं व्यावसायिक कंपनियां ‘परिसर साक्षात्कार’ आयोजित करके योग्य कैंडिडेट्स को अपने यहाँ आकर्षक वेतन पर कार्य करने का अवसर देती है।
  • एमसीए पाठ्यक्रम इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए जाॅब के अनेक द्वार खोलता है।देश ही नहीं विदेशों में भी एमसीए कंप्यूटर से कोर्स किए हुए कैंडिडेट्स की भारी मांग है।तात्पर्य यह है कि सरकारी,अर्द्ध सरकारी,निजी कंपनियों में जॉब के अपार अवसर उपलब्ध हैं।एमसीए पाठ्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ज्यादा भागदौड़ तथा मारामारी नहीं करनी पड़ती है।न गलाकाट प्रतिस्पर्धा है।इसलिए जाॅब आसानी से उपलब्ध हो जाता है।साथ ही इसमें उच्च वेतनमान तथा प्रतिष्ठाजनक सुविधाएं मिलती हैं।
  • एमसीए का पाठ्यक्रम जटिल अवश्य है।इसलिए कड़ी मेहनत तथा एकाग्रचित होकर अध्ययन करने की आवश्यकता है।यदि आप जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तथा करियर की तलाश में भटक रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकता है।

5.एमसीए में कोर्स से संबंधित प्रमुख संस्थान (Premier Institutes Related to Job Course in MCA):

  • एमसीए में यदि आप पाठ्यक्रम (कोर्स) करना चाहते हैं तो निम्नलिखित संस्थानों से संपर्क करके डिटेल्स जान सकते हैं:
  • (1.)स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली-110067
  • (2.)डिपार्मेंट आॅफ कंप्यूटर साइंस,आर्ट्स फैकेल्टी एक्सटेंशन बिल्डिंग यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली,दिल्ली-110007
  • (3.)डिपार्मेंट आॅफ कंप्यूटर साइंस,पूना विश्वविद्यालय,पुणे-411007 (महाराष्ट्र)
  • (4.)एस एन डी टी वूमेंस विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस,सर विट्ठल दास विद्या विहार जुहू रोड,सांताक्रुज (वेस्ट) मुंबई-400049 (महाराष्ट्र)
  • (5.)स्कूल ऑफ मैथ्स एंड कंप्यूटर इनफॉरमेशन साइंस,हैदराबाद-500134 (आंध्र प्रदेश)
  • (6.)मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी,भोपाल-462002 (मध्य प्रदेश)
  • (7.)नागार्जुन विश्वविद्यालय,नागार्जुन नगर-522510 (आंध्र प्रदेश)
  • (8.)जोरहाट इंजीनियरिंग कॉलेज,जोरहाट-785007 (असम)
  • (9.)आंध्र यूनिवर्सिटी,वाल्टेयर,विशाखापट्टनम-530002 (आंध्र प्रदेश)
  • (10.)बी एम एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,पोस्ट बॉक्स नंबर-1908,बंगलौर-560019 (आंध्र प्रदेश)
  • (11.)डी डी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,कॉलेज रोड,नादियाड-387001 (गुजरात)
  • (12.)कर्नाटक रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज,श्रीनिवास नगर,सूरकल-574157 (आंध्र प्रदेश)
  • (13.)एस जे इंजीनियरिंग काॅलेज,मैसूर-570006 (आन्ध्रप्रदेश)
  • (14.)सरदार पटेल विश्वविद्यालय,वल्लभ विद्यानगर-388120 (गुजरात)
  • (15.)गोवा विश्वविद्यालय,पी ओ-सांताक्रुज बांबोलियम-403005
  • (16.)एल डी कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग अहमदाबाद-380015 (गुजरात)
  • (17.)ललित नारायण मिश्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज,1 बैली रोड पटना-800001 (बिहार)
  • (18.)रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,जमशेदपुर-831014 (बिहार)
  • (19.)बिड़ला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी,मेसरा,रांची-835215 (बिहार)
  • (20.)जादवपुर विश्वविद्यालय,कोलकाता-700002 (पश्चिम बंगाल)
  • (21.)अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,अलीगढ़-202001 (उत्तरप्रदेश)
  • (22.)श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय,तिरुपति-517502 (आंध्र प्रदेश)
  • (23.)गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,जबलपुर-482011 (मध्य प्रदेश)
  • (24.)गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,रायपुर-492010 (मध्य प्रदेश)
  • उपर्युक्त आर्टिकल में एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर (Careers for Maths Students in MCA),एमसीए में जाॅब के अवसर (Opportunities for Job in MCA) के बारे में बताया गया है।

6.गणित से बेइंतहा प्रेम (हास्य-व्यंग्य) (Infinite Love for Mathematics) (Humour-Satire):

  • एक छात्र वाटर बॉक्स के पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया।ओर शोर करके गांव वालों को इकट्ठा कर लिया।फिर बोला मैं टंकी से कूदकर अपनी जान देने जा रहा हूं।
  • गांव वाले:आखिर तुम अपनी जान क्यों देना चाहते हो?
  • छात्र:गणित अध्यापक ने मुझसे कहा है कि तुम पढ़ते-लिखते तो हो नहीं इसलिए तुम्हें मैं गणित में फेल कर देता हूं।
  • गांव वाले:जब तुम पढ़ते-लिखते तो हो नहीं तो गणित अध्यापक तुम्हें फैल ही तो करेंगे।
  • छात्र:लेकिन मैं गणित से बेइंतहा प्रेम करता हूं। उसके बिना मैं जिंदा नहीं रह सकता हूं।गणित अध्यापक जी मुझे फेल करके गणित से जुदा करना चाहते हैं।
  • गणित अध्यापक:अच्छा,अच्छा तुम टंकी के नीचे उतर आ जाओ।गणित में तुम्हें मैं फेल नहीं करूंगा। पर भगवान के लिए तुम टंकी से नीचे उतर जाओ।

7.एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर (Careers for Maths Students in MCA),एमसीए में जाॅब के अवसर (Opportunities for Job in MCA) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.साइबर बुली किसे कहते हैं? (What is Cyber Bully Called?):

उत्तर:यह एक व्यक्ति (बुली) होता है जो किसी व्यक्ति को ऑनलाइन विभिन्न तरीकों (जैसे स्पैमिंग, बदनाम करना या पीड़ित की नकारात्मक नकल करना) से पीड़ित करता है उसे साइबर बुली (cyber bully) कहते हैं।

प्रश्न:2.ईगोसर्फर किसे कहते हैं? (What is Egosurfer Called?):

उत्तर:वह व्यक्ति जो इंटरनेट पर किसी व्यक्ति विशेष के सम्बन्ध स्वयं से या किसी ओर से जोड़ने के लिए जानकारी एकत्रित करता है।

प्रश्न:3.फ्लैमर किसे कहते हैं? (What is Flammer Called?):

उत्तर:यह वो व्यक्ति है जो किसी फोरम या इंटरनेट बोर्ड पर निम्नस्तरीय या बेइज्जती से भरी हुई टिप्पणी लिखता है उसे फ्लैमर कहते हैं।

प्रश्न:4.ग्रीफर किसे कहते हैं (What is Griefer Called?):

उत्तर:ऑनलाइन गेम का एक खिलाड़ी जो दूसरे खिलाड़ियों को परेशान करता है उसे ग्रीफर कहते हैं।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर (Careers for Maths Students in MCA),एमसीए में जाॅब के अवसर (Opportunities for Job in MCA) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Careers for Maths Students in MCA

एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर
(Careers for Maths Students in MCA)

Careers for Maths Students in MCA

एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर (Careers for Maths Students in MCA)
का भविष्य उज्जवल है।आधुनिक युग STEM अर्थात् साइंस (Science),
टेक्नोलॉजी (Technology),इंजीनियरिंग
(Engineering), मैथमेटिक्स (Mathematics) का युग है।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *