Menu

Students tendency towards maths in IIT

1.छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान का परिचय (Introduction to Students tendency towards maths in IIT)-

  • छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT) बढ़ रहा है। जेईई एडवांस 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। आईआईटी 2020 में इंजीनियरिंग से ज्यादा अब गणित की ओर छात्रों की रूचि बढ़ रही है।
  • छात्रों का यह रुझान फर्स्ट सीट आवंटन की रिपोर्टिंग से जाहिर हुआ है।
  • गणित ऐसा विषय है जिसकी हर क्षेत्र में डिमांड रहती है। इसलिए गणित कठिन विषय होते हुए भी अपनी उपयोगिता के कारण पहचान बनाए हुए हैं।
  • आधुनिक युग में स्टेम (STEM) अर्थात् Science, Engineering, Technology,Mathematics की डिमांड बढ़ रही है।
  • गणित की हर क्षेत्र में उपयोगिता होने के कारण छात्रों को न चाहते हुए भी इस विषय को पढ़ना होता है।
  • कम्प्यूटर, कोडिंग तथा टेक्नोलॉजी में भी गणित के ज्ञान की आवश्यकता होती है। इसलिए वर्तमान में कम्प्यूटर साइंस के बाद छात्र गणित का ही चयन कर रहे हैं।
  • गणित का महत्त्व आधुनिक युग में ही रहा हो ऐसी बात नहीं है बल्कि प्राचीन युग में भी गणित का महत्त्व रहा है।
  • पुरातन काल से ही सभी ज्ञान-विज्ञान में गणित का स्थान सर्वोपरि रहा है-
    जिस प्रकार मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे ऊपर है,उसी प्रकार सभी वेदांग और शास्त्रों में गणित का स्थान सबसे ऊपर है।
  • शून्य से उत्पन्न होकर जीवनकाल में जोड़,घटाव,गुणा,भाग गणित के चार सूत्रों में उलझकर अनन्त में विलीन हो जाना ही जिन्दगी है।
  • यदि कैरियर को ऊंचाई तक ले जाना है तो गणित के ज्ञान में वृद्धि करनी होगी।
  • जो छात्र गणित से घबराते हैं, उन्हें गणित के महत्त्व और उपयोगिता को समझते हुए अपनी मानसिकता में परिवर्तन करना होगा।
  • गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने से गणित विषय में रुचि बढ़ती जाएगी।
  • गणित का बार-बार अभ्यास करने से यह सरल लगने लगेगी।
  • उपर्युक्त विवरण का तात्पर्य यह नहीं है कि गणित के बिना कैरियर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
  • वस्तुत: गणित विषय से कैरियर अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकता है।अपनी तरक्की और विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है।
  • गणित के ज्ञान के बिना भी बहुत से व्यक्तियों ने अपने पैशन अर्थात् जुनून के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां हासिल की है। जैसे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, राजनीति में श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी इत्यादि।
  •  बच्चों को शुरू से ही गणित की कठिनाइयों का बार-बार अभ्यास कराया जाए जिससे गणित विषय आगे की कक्षाओं में कठिन प्रतीत नहीं होगा।
  • नीचे छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT) का विवरण प्रस्तुत किया गया है जिससे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी।
  • नीचे दिए गए विवरण को पढ़कर आप पता लगा सकेंगे कि अब छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT) क्यों बढ़ता जा रहा है।
  • यह विश्लेषण सीट आवंटन रिपोर्टिंग के आधार पर किया गया है। परन्तु वास्तविकता भी यही है कि गणित विषय के महत्त्व और उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

अब हम छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान, आईआईटी में इंजीनियरिंग से ज्यादा गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT, Students tendency towards mathematics more than engineering in IIT) के बारे में जानेंगे।

Also Read This Article-IIT Roorkee will give Rs 6 lakh annually to youth for fellowship

2.छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान, आईआईटी में इंजीनियरिंग से ज्यादा गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT, Students tendency towards mathematics more than engineering in IIT)-

  • छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान, आईआईटी में इंजीनियरिंग से ज्यादा गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT, Students tendency towards mathematics more than engineering in IIT) बढ़ रहा है।
  • आईआईटी से पढ़ाई करने वाले जेईई-एडवांस के टाॅप रैंकर कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के बाद मैथमेटिक्स का चयन कर रहे हैं।
  •  मैथमेटिक्स विषय का चयन करने के कारण इंजीनियरिंग की अन्य ब्रांचों में प्रवेश लेने वालों की रैंक काफी नीचे है।
  •  जेईई-एडवांस 2020 का परिणाम घोषित होने के बाद सभी आईआईटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है।
  • जोसा अर्थात् ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथाॅरिटी की ओर से पहले चरण का सीट एलाॅटमेन्ट कर दिया गया है।
  • इस रिकाॅर्ड के अनुसार कम्प्यूटर साइंस के बाद गणित के प्रति छात्रों की रुचि है। इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या अन्य ब्रांच है।
  • हर बार की तरह पहली पसन्द कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ही है।
  • दुनिया में प्रतिष्ठित आईआईटी कानपुर की कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में 111 रैंक वाले छात्र ने सीट लाॅक की है।
  •  आईआईटी बाॅम्बे में 128 रैंक वाले छात्र ने मैथमेटिक्स का चयन किया है।
  • आईआईटी दिल्ली में 156 रैंक और आईआईटी कानपुर में 444 रैंक वाले छात्र ने मैथमेटिक्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया है।
  • पिछले कुछ वर्षों में मैथमेटिक्स के छात्रों को जाॅब पर अच्छी पैकेज का यह असर है।
  • डाटा साइंस की मांग पूरी दुनिया में बढ़ी है। इसलिए मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कम्प्यूटिंग की अधिक मांग है।
  • मैथमेटिक्स का उपयोग हर सेक्टर में किया जा रहा है। इसलिए जानकार बच्चे कम्प्यूटर साइंस के बाद मैथमेटिक्स का ही चयन कर रहे हैं।
  • जोसा काउंसलिंग का सेकंड राउंड सीट आवंटन 21 अक्टूबर 2020 को हो गया है तथा 23 अक्टूबर 2020 तक रिपोर्टिंग करनी होगी। इसमें काउंसलिंग विकल्प बदलने का मौका मिलेगा।
  • जेईई-एडवांस रिजल्ट के बाद जोसा काउंसलिंग जारी है।
  • फर्स्ट सीट आवंटन की आनलाईन रिपोर्टिंग का समय मंगलवार दोपहर 12बजे तक बढ़ा दिया गया था।
  • फर्स्ट सीट आवंटन के बाद ओपन कैटेगरी की जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी मुंबई की क्लोजिंग 5700 रही है।फीमेल कोटे से क्लोजिंग रैंक 10,859 रही है।
  • सेकंड राउंड का सीट आवंटन 21 अक्टूबर 2020 शाम 5बजे और प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद भरी और खाली सीटों की डिटेल मंगलवार 10 बजे तक जारी रहेगी।

Students tendency towards maths in IIT Students tendency towards maths in IIT

  • जिन स्टूडेंट्स को सेकंड राउंड में पहली बार काॅलेज आवंटित होगी, उन्हें सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाकर आनलाईन रिपोर्टिंग 23 अक्टूबर 2020 शाम 5 बजे तक करनी होगी।
  • ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें फर्स्ट राउंड सीट आवंटन के बाद अपलोड किए दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर क्वेरी आई है, उन्हें 20 अक्टूबर 2020 रात 8 बजे तक उस क्वेरी का रिस्पांस करना होगा।
  • जिन स्टूडेंट्स को प्रथम राउंड में सीट मिली है और आनलाईन रिपोर्टिंग के दौरान फ्लोट व स्लाइड विकल्प को चुना है।वे आगे जाना चाहते हैं तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स को प्रत्येक राउंड के सीट आवंटन के बाद काउंसलिंग के विकल्प बदलने का मौका मिलेगा।
  • पहले राउंड में क्लोजिंग रैंक
    पहले राउंड की सीट आवंटन के बाद ओपन कैटेगरी में जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटी मुंबई की क्लोजिंग रैंक 5700, दिल्ली की 5886, कानपुर की 8601, मद्रास की 8391, खड़गपुर की 10 हजार 358, रुड़की की 10499, गुवाहाटी की 7 हजार 943 रही। इसके विपरीत आईआईटी की फीमेल पूल कोटे से क्लोजिंग रैंक मुंबई की 10,859, दिल्ली की 11,568, कानपुर की 15,526, मद्रास की 11,474, खड़गपुर की 18,150, रुड़की की 16,267, गुवाहाटी की 13,137 रैंक रही है।
  • इस प्रकार उपर्युक्त विवरण के आधार पर कहा जा सकता है कि JEE 2020: छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान,आईआईटी में इंजीनियरिंग से ज्यादा गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT, Students tendency towards mathematics more than engineering in IIT) बढ़ रहा है।
  • 3.भारत में कुल IIT (Total IIT in India)-

    • वर्तमान में, बंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की, हैदराबाद, पटना, भुवनेश्वर, रोपड़, जोधपुर, गांधीनगर, इंदौर, मंडी ,वाराणसी, भिलाई, पलक्कड़, धारवाड़, तिरुपति, धनबाद,गोआ,जम्मू में तेइस आईआईटी हैं।इन 23 में से 17 ,2004 के बाद स्थापित किए गए थे।भारत ने कुछ आईआईटी की स्थापना के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्राप्त की।

    4.भारत में कुल IIT सीटें (Total IIT seats in India)-

    • 2020 तक, सभी आईआईटी में स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीटों की कुल संख्या 16,053 है।

    5.IIT का पूर्ण रूप (Full form of IIT)-

    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institutes of Technology)।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की मुहर।अन्य नाम-IIT या IITs (बहुवचन).

    6.IIT वेतन(IIT salary)-

    • Name of the IIT/Highest Salary Offered/Average Salary Offered/Top Recruiters
      (1.)IIT Bombay
      Rs. 1.5 Crore Per Annum
      Rs.. 18 (Lakh Per Annum)
      Microsoft
      Goldman Sachs
      Qualcomm
      Tata Steel
      Uber
      Morgan Stanley
      Rubrik
      (2.)IIT Madras
      Rs. 95.87 LPA
      Rs. 12 – 20 LPA
      Dell
      Intel
      Microsoft
      Samsung Research Institute
      Tivo
      Barclays
      Oyo
      Axis Bank
      Flipkart
      (3.)IIT Kharagpur
      Rs. 1 Crore Per Annum
      Rs. 13.3 LPA
      Intel
      Quantiphi
      PWC
      Tata Steel
      Goldman Sachs
      SAP Labs
      Qualcomm
      (4.)IIT Kanpur
      Rs. 1.42 Crore Per Annum
      Rs. 15.8 LPA
      To be Updated
      (5.)IIT Delhi
      Rs. 1.4 Crore Per Annum
      To be Updated
      Microsoft
      EXL
      Bangalore
      Samsung Research
      Goldman Sachs
      Intel
      (6.)IIT Indore
      6 milliion Yen (International)
      36.5 lakh (Domestic)
      Rs. 16.6 LPA
      Bharat Seats
      Intel
      L & T
      DE Shaw
      MAQ Software
      Cognizant
      Amazon
      L & T Infotech
      (7.)IIT Goa
      To be Updated
      To be Updated
      To be Updated
      (8.)IIT Guwahati
      Rs. 44 lakh (Domestic)
      Rs. 1.5 crore (International)
      Rs. 15.57 LPA
      Cognizant
      Tata Motors
      L & T
      Reliance
      Ameican Express
      Adobe
      Amazon
      Samsung
      Microsoft
      (9.)IIT Roorkee
      Rs. 1.5 crore (International)
      RS. 47 lakh (Domestic)
      Rs. 20 LPA
      Microsoft
      Uber
      ONGC
      ITC
      ISRO
      Schlumberger
      Goldman Sachs
      Tower Research
      (10.)IIT Hyderabad
      Rs. 40 LPA
      Rs. 11.5 LPA
      Qualcomm
      Goldman Sachs
      Oracle
      DE Shaw
      Yahoo Japan
      Maruti Suzuki
      Schlumberger
      Vedanta
      L & T
      Renault Nissan
      TCS
      (11.)IIT Patna
      Rs. 49.80 LPA
      Rs. 11.47 LPA
      Samsung
      Capgemini
      L & T ECC
      DESIS
      Microsoft
      Mahindra & Mahindra
      ISRO
      Infosys
      Adobe
      Amazon India
      (12.)IIT Jammu
      To be Updated
      To be Updated
      To be Updated
      (13.)IIT Ropar
      To be Updated
      Rs. 11.7 LPA
      Tata Motors
      Amazon
      Reliance Jio
      Goldman Sachs
      Samsung
      ISRO
      Saavan
      Mahindra & Mahindra
      (14.)IIT (BHU) Varanasi
      Rs. 1.38 Crore Per Annum
      Rs. 8.19 LPA
      Intel
      Mindtickle
      Tower Research
      Uber
      Oracle
      Microsoft
      Goldman Sachs
      (15.)IIT Gandhinagar
      To be Updated
      Rs. 16.3 LPA
      Bharat Petroleum
      Cognizant
      Ericsson
      ITC Ltd
      Tata Motors
      TCS
      Virtusa
      (16.)IIT Jodhpur
      Rs. 32.5 LPA
      Rs. 11 LPA
      Tata Motors
      TVS
      Volvo Eicher
      Mahindra
      Morgan Stanley
      Amazon
      DE Shaw
      Goldman Sachs
      Microsoft
      (17.)IIT Tirupati
      To be Updated
      To be Updated
      To be Updated
      (18.)IIT Dhanbad
      Rs. 41.89 LPA
      Rs. 11 LPA
      Accenture
      Tata Motors
      PWC
      DE Shaw
      Berger Paints
      Avanti Learning
      Vedanta
      Capgemini
      BPCL
      Byju’s Learning
      Crisil
      Coal India
      (19.)IIT Bhubaneswar
      Rs. 39 LPA
      Rs. 11.15 LPA
      Adobe
      TCS R & D
      Infosys
      Oracle
      Samsung R & D
      Renault Nissan
      Goldman Sachs
      ISRO
      (20.)IIT Dharwad
      To be Updated
      To be Updated
      To be Updated
      (21.)IIT Palakkad
      To be Updated
      To be Updated
      To be Updated
      (22.)IIT Bhilai
      To be Updated
      To be Updated
      To be Updated
      (23.)IIT Mandi
      To be Updated
      Rs. 27 LPA
      Goldman Sachs
      Oyorooms
      Wipro
      Siemens
      DE Shaw
      Leptonmaps
      Kisanhub
      Placnetworks
      Paly Simple
    • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा छात्रों का आईआईटी में गणित की ओर रुझान,आईआईटी में इंजीनियरिंग से ज्यादा गणित की ओर रुझान (Students tendency towards maths in IIT, Students tendency towards mathematics more than engineering in IIT),को ठीक से समझा जा सकता है।

    Also Read This Article-Top 5 Trending Courses in India

    No. Social Media Url
    1. Facebook click here
    2. you tube click here
    3. Instagram click here
    4. Linkedin click here
    5. Facebook Page click here

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *