Menu

Meet JEE Main Topper Suyash Kapil

1.मिलिए जेईई मेन टॉपर सुयश कपिल से (Meet JEE Main Topper Suyash Kapil),अगली जेईई मेन 2021 को क्रैक करने के लिए सुयश ने इस आसान ट्रिक को फॉलो किया (Follow this easy trick by Suyash to crack next JEE Main 2021):

  • मिलिए जेईई मेन टॉपर सुयश कपिल से (Meet JEE Main Topper Suyash Kapil) जो जेईई-एडवांस्ड 2021 परीक्षा के लिए जाना चाहते हैं। यहां उससे कुछ अद्भुत सुझाव दिए गए हैं।
  • यदि आप आगामी जेईई-मेन में भाग ले रहे हैं तो जेईई-मेन 2021 को क्रेक करने के लिए उनके द्वारा अपनाई गई इस आसान ट्रिक को फॉलो करें।
  • सुयश कपिल ने विद्यामंदिर क्लासेज से कोचिंग ली थी।यहां सुयश कपिल द्वारा अपनायी गई कुछ टिप्स व ट्रिक्स आपके साथ साझा की जा रही है।
  • जेईई मेन 2021 का रिजल्ट 8 मार्च 2021 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
  • जेईई-मेन फरवरी सत्र के परिणाम के तुरंत बाद, जेईई-मेन 2021 के टॉपर्स के नाम भी अधिकारिक वेबसाइट पर एनटीए द्वारा जारी किए गए हैं।
  • 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों में से सुयश कपिल को 99.16 पर्सेंटाइल मिला और अब वह जेईई-एडवांस 2021 के लिए जाना चाहता है।
  • सुयश अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहता है।उनके पिता रजत कपिल एक इंजीनियर हैं और उनकी मां तरुण कपिल एक गृहणी है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-Anish Singh wins Medals in Mathematics

2.मिलिए जेईई मेन टॉपर सुयश कपिल से टिप्स और ट्रिक्स के लिए (Meet JEE Main topper Suyash Kapil For Tips and Tricks)-

  • जेईई-मेन में टाॅपर होने के कारण वह काफी खुश है और उसका मानना है कि यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसलिए खुश होना स्वाभाविक है।
  • यहां उनकी अध्ययन करने की रणनीति के बारे में बताया जा रहा है कि सुयश कपिल ने अपने अध्ययन की दिनचर्या कैसे प्रबन्धित की और इसके लिए उनका नियमित और अनुशासित समय निर्धारित था जिसका वह पालन करता था।
  • सुयश कपिल रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई करता था और रोजाना सुबह पढ़ाई करना पसंद करता था।
  • सुयश कपिल ने अपनी सफलता के मंत्र को भी साझा किया कि वह जेईई-मेन 2021 में इतने अच्छे स्कोर प्राप्त करने में कैसे कामयाब रहा?
  • उसने अपनी पढ़ाई और कोचिंग सामग्री पर ध्यान केंद्रित किया।उसने अध्ययन के लिए या अन्य संसाधनों पर भरोसा करने के लिए कोई अतिरिक्त पुस्तक कभी नहीं खरीदी थी।
  • उसने मात्र विद्यामंदिर क्लासेज कोचिंग ज्वाइन की और सेल्फ स्टडी पर ध्यान केन्द्रित किया। कोचिंग संस्थान की हर परीक्षा में वह भाग लेता था।
  • सुयश को माता-पिता का भी सकारात्मक सहयोग मिला जिन्होंने उसकी तैयारी करने में मनोबल बढ़ाया।
  • सुयश कपिल के अनुसार कुछ टिप्स और ट्रिक्स-
    तनाव रहित रहें।
    कई संसाधनों या अध्ययन सामग्री का पालन न करें।
    सबसे अच्छा गाइड या संसाधन का चुनाव करें और उसको फॉलो करो।
    दूसरों द्वारा तैयार की गई योजनाओं का पालन न करें बल्कि परिस्थितियों,अपनी क्षमता के अनुसार स्वयं की योजना बनाएं जिसमें आप सहज हो।
    कभी भी आप द्वारा अध्ययन किए गए समय पर ध्यान केंद्रित नहीं करें।
  • सुयश कपिल के विस्तृत विषयवार स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें
    भौतिकी-99.32 प्रतिशत
    रसायन विज्ञान-98.88 प्रतिशत
    गणित प्रतिशत-98.12

3.जेईई-मेंस एडमिट कार्ड मार्च 2021 जारी (JEE-Mains Admit Card March 2021 Issued)-

  • एनटीए ने जेईई-मेन मार्च 2021 सेशन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
    पंजीकृत अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
    जेईई-मेन मार्च 2021 परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक होगी।
  • जेईई-मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया
  • Step-1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • Step-2: होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां “JEE Mains admit cards for march session”(Once released) होगा।
  • Step-3.नया पेज स्क्रीन पर ओपन होगा।
  • Step-4:अपनी क्रेडेंशियल Enter करें।
  • Step-5:Submit option पर क्लिक करें।
  • Step-6:स्क्रीन पर JEE Main एडमिट कार्ड दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर ले

4. आईआईटी जेईई 2022 (IIT JEE 2022)-

  • जेईई 2022 परीक्षा पैटर्न जेईई 2021 की तरह ही होने की उम्मीद है। जेईई मेन 2021 में, प्रत्येक विषय में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और 10 न्यूमेरिकल वैल्यू टाइप प्रश्न होंगे (उम्मीदवारों को 10 में से किसी भी 5 प्रश्न का प्रयास करना होगा)।

5.अनएकेडमी जेईई 2022 (Unacademy JEE 2022)-

  • कक्षा 11 और 12 के लिए IIT JEE के लिए लाइव स्ट्रक्चर्ड कोर्सेज, क्विज़ और मॉक टेस्ट, अब आप अपने Unacademy Subscription पर 10% की छूट पा सकते हैं! कोड IITJEE10 का उपयोग करें।एक्स्ट्रा सपोर्ट क्लास।दैनिक अभ्यास समस्याएं।समर्पित Mentors।  भारत के शीर्ष जेईई प्रशिक्षक।
  • नियमित ऑनलाइन कक्षाएं, भारत के शीर्ष शिक्षक, इंस्टेंट डाउट सॉल्विंग, ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़।अपनी जेईई तैयारी शुरू करने के लिए अभी पंजीकरण करें।अतिरिक्त सहायता कक्षाएं।समर्पित Mentors।दैनिक अभ्यास समस्याएं।भारत के शीर्ष जेईई प्रशिक्षक।पाठ्यक्रम: कक्षा 10, कक्षा 11, कक्षा 12।

6.जेईई तैयारी (JEE preparation)-

  • घर पर पढ़ाई के लिए तैयारी के टिप्स
  • एनसीईआरटी प्रथम जानें।  एनसीईआरटी पुस्तकों से शुरू करें, जो जेईई मेन के लिए आधार हैं।
    राइट रेफरेंस बुक्स चुनें।  संदर्भ पुस्तकें बुनियादी स्तर से लेकर उन्नत स्तर के एप्लिकेशन-आधारित प्रश्नों तक विषयों को कवर करती हैं।
  • ऑनलाइन जानें।
  • दैनिक और स्पष्ट संदेह को संशोधित करें।

7.बिना कोचिंग के आईआईटी जेईई की तैयारी कैसे करें?(How to prepare iit jee without coaching?)-

  • कोचिंग के बिना आईआईटी जेईई क्रैक करने के लिए रणनीतियाँ और सुझाव
  • NCERT से शुरू करें।
  • एक जिज्ञासु मन है।
  • मल्टीपल सॉल्यूशन तकनीक से हल करें।
  • बुद्धिमानी से संशोधित करें।
  • अपना समय कुशलता से प्रबंधित करें।
  • मल्टीपल मॉक टेस्ट हल करें।
  • राइट रेफरेंस बुक्स चुनें।
  • भौतिक विज्ञान, गणित,रसायन शास्त्र।
  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर के द्वारा जेईई-मेन तथा मिलिए जेईई मेन टॉपर सुयश कपिल से (Meet JEE Main Topper Suyash Kapil) जेईई-मेन की टिप्स जान सकते हैं।

Also Read This Article-Son of Farmer cracked JEE Advanced 2020

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *