Menu

Maxima and Minima Class 12

Contents hide
1 1.उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12),अवकलन गणित में उच्चिष्ठ और निम्निष्ठ (Maxima and Minima in Differential Calculus):

1.उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12),अवकलन गणित में उच्चिष्ठ और निम्निष्ठ (Maxima and Minima in Differential Calculus):

उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12) मानों की गणना करने में अवकलज की संकल्पना का प्रयोग करेंगे।वास्तव में हम एक फलन के आलेख के वर्तन बिन्दुओं (Turning Points) को ज्ञात करेंगे और इस प्रकार उन बिन्दुओं को ज्ञात करेंगे जिन पर आलेख स्थानीय अधिकतम (या न्यूनतम) पर पहुँचता है।इस प्रकार के बिन्दुओं का ज्ञान एक फलन का आलेख खींचने में बहुत उपयोगी होता है।इसके अतिरिक्त हम एक फलन का निरपेक्ष उच्चतम मान (Absolute Maximum Value) और निरपेक्ष न्यूनतम मान (Absolute Minimum Value) भी ज्ञात करेंगे जो कई अनुप्रयुक्त समस्याओं के हल के लिए आवश्यक है।
परिभाषा:मान लीजिए एक अन्तराल I में एक फलन f परिभाषित है तब
(a) f का उच्चतम मान I में होता है यदि I में एक बिन्दु c का अस्तित्व इस प्रकार है कि

f(c) \geq f(x), \forall x \in I
संख्या f(c) को I में f का उच्चतम मान कहते हैं और बिन्दु c को I में f के उच्चतम मान वाला बिन्दु कहा जाता है।
(b)f का निम्नतम मान I में होता है यदि I में एक बिन्दु c का अस्तित्व है इस प्रकार कि

f(c) \leq f(x), \forall x \in I
संख्या f(c) को I में f का निम्नतम मान कहते हैं और बिन्दु c को I में f के निम्नतम मान वाला बिन्दु कहा जाता है।
(c) I में f एक चरम मान (extreme value) रखनेवाला फलन कहलाता है यदि I में एक ऐसे बिन्दु c का अस्तित्व इस प्रकार है कि f(c), f का उच्चतम मान अथवा निम्नतम मान है।
इस स्थिति में f(c),I में f का चरम मान कहलाता है और बिन्दु c एक चरम मान कहलाता है और बिन्दु c एक चरम बिन्दु कहलाता है।
परिभाषाःमान लीजिए f एक वास्तविक मानीय फलन है और c फलन f के प्रान्त में एक आन्तरिक बिन्दु है।तब
(a) c को स्थानीय उच्चतम बिन्दु कहा जाता है यदि एक ऐसा h>0 है कि (c-h,c+h) में सभी x के लिए f(x) \geq f(x) हो।तब f(c),फलन f का स्थानीय उच्चतम मान कहलाता है।
(b) c को स्थानीय निम्नतम का बिन्दु कहा जाता है यदि एक ऐसा h>0 है कि (c-h,c+h) में सभी x के लिए f(c) \leq f(x) हो।तब f(c),फलन f का स्थानीय निम्नतम मान कहलाता है।
प्रमेय (Theorem):(प्रथम अवकलज परीक्षण):
मान लीजिए कि एक फलन f किसी विवृत अन्तराल I पर परिभाषित है।मान लीजिए कि f अन्तराल I में स्थित क्रान्तिक बिन्दु c पर संतत है।तब
(i) x के बिन्दु c से होकर बढ़ने के साथ-साथ यदि f'(x) का चिन्ह c के बायीं ओर उसके पर्याप्त निकट के प्रत्येक बिन्दु पर f'(x)>0 तथा c के दायीं ओर और पर्याप्त निकट के प्रत्येक बिन्दु पर f'(x)<0 हो तो c स्थानीय उच्चतम एक बिन्दु है।

(ii)x के बिन्दु c से होकर बढ़ने के साथ-साथ यदि f'(x) का चिन्ह ऋण से धन में परिवर्तित होता है अर्थात् यदि बिन्दु c के बायीं ओर और उसके पर्याप्त निकट के प्रत्येक बिन्दु पर f'(x)<0 तथा c के दायीं ओर और उसके पर्याप्त निकट के प्रत्येक बिन्दु पर f'(x)>0 हो तो c स्थानीय निम्नतम बिन्दु है।
(iii) x के बिन्दु c से होकर बढ़ने के साथ यदि f'(x) का चिन्ह परिवर्तित नहीं होता है तो c न तो स्थानीय उच्चतम बिन्दु है और न स्थानीय निम्नतम बिन्दु है।वास्तव में इस प्रकार के बिन्दु को नति परिवर्तन बिन्दु (point of inflection) कहते हैं।।

प्रमेय (Theorem):द्वितीय अवकलज परीक्षण
मान लीजिए कि f, किसी अन्तराल I में परिभाषित एक फलन है तथा C \in I है।मान लीजिए कि f, c पर दो बार लगातार अवकलनीय है।तब
(i) यदि f'(c)=0 और f”(c)=0<0 तो x=c स्थानीय उच्चतम का एक बिन्दु है।इस दशा में f का स्थानीय उच्चतम मान f(c) है।

(ii) यदि f'(c)=0 और f”(c)>0 तो x=c स्थानीय निम्नतम का एक बिन्दु है।इस दशा में f का स्थानीय निम्नतम मान f(c) है।
(iii)यदि f'(c)=0 और f”(c)=0 है तो यह परीक्षण असफल हो जाता है।
इस स्थिति में हम पुनः प्रथम अवकलज परीक्षण पर वापस जाकर यह ज्ञात करते हैं कि c उच्चतम,निम्नतम या नति परिवर्तन बिन्दु है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Approximation Class 12

2.उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 के साधित उदाहरण (Maxima and Minima Class 12 Solved Examples):

Example:1.निम्नलिखित दिए गए फलनों के उच्चतम और निम्नतम मान यदि कोई हों तो ज्ञात कीजिएः
Example:1(i). f(x)=(2 x-1)^2+3
Solution: f(x)=(2 x-1)^2+3 \\(2 x-1)^2>0 \Rightarrow f(x) का कोई उच्चतम मान नहीं है।
परन्तु (2 x-1)^2 का निम्नतम मान 0 है।

\therefore 2 x-1=0 \Rightarrow x=\frac{1}{2}
फलन का न्यूनतम मानः
f(x)=0+3=3
Example:1(ii). f(x)=9 x^2+12 x+2
Solution: f(x)=9 x^2+12 x+2 \\ \Rightarrow f(x) =9 x^2+12 x+4-2 \\ f(x) =(3 x+2)^2-2 \\ (3 x+2)^2>0
अतः फलन का कोई उच्चतम मान नहीं है।
परन्तु (3 x+2)^2 का निम्नतम मान 0 है।
\therefore 3 x+2=0 \Rightarrow x=-\frac{2}{3} \\ x=-\frac{2}{3} पर फलन का निम्नतम मान

f(x) =(3 x+2)^2-2 \\ =(3 x-\frac{2}{3}+2)^2-2 \\ \Rightarrow f(x) =-2 \\ \Rightarrow f\left(-\frac{2}{3} \right) =-2
Example:1(iii). f(x)=-(x-1)^2+10
Solution: f(x)=-(x-1)^2+10 \\ -\left(x-1\right)^{2}<0
अतः फलन का कोई निम्नतम मान नहीं है।
-(x-1)^2 का अधिकतम मान 0 है।

\therefore-(x-1)^2=0 \Rightarrow x=1
तब x=1 पर फलन का उच्चतम मान

f(1)=-(1-1)^2+10 \\ \Rightarrow f(1)=10
Example:1(iv). g(x)=x^3+1
Solution: g(x)=x^3+1, x \in R
जैसे-जैसे x का मान बढ़ेगा, g(x) का मान भी बढ़ेगा अतः g(x) का उच्चतम मान नहीं है।जैसे-जैसे x का मान कम होगा तो g(x) का मान भी कम होता जाएगा।ऐसी दशा में g(x) का कोई न्यूनतम मान नहीं है।
अतः फलन का कोई उच्चतम या न्यूनतम मान नहीं है।
Example:2.निम्नलिखित दिए गए फलनों के उच्चतम या निम्नतम मान, यदि कोई हों तो ज्ञात कीजिएः
Example:2(i). f(x)=|x+2|-1
Solution: f(x)=|x+2|-1
|x+2|>0 अतः f(x) का कोई उच्चतम मान नहीं है।
|x+2| का निम्नतम मान 0 है।

|x+2|=0 \Rightarrow x=-2
f(x) का निम्नतम मान

f(-2) =|x+2|-2 \\ =|-2+2|-2 \\ \Rightarrow f(-2) =-1
Example:2(ii). g(x)=-|x+1|+3
Solution: g(x)=-|x+1|+3
-|x+1| अतः फलन का निम्नतम मान नहीं है।
पुनः -|x+1| का उच्चतम मान 0 है।

\therefore-|x+1|=0 \Rightarrow x=-1
g(x) का उच्चतम मानः

g(x)=-|x+1|+3 \\ g(-1)=-|-1+1|+3 \\ \Rightarrow g(-1)=3
Example:2(iii). h(x)=\sin (2 x)+5
Solution: h(x)=\sin (2 x)+5
sin (2 x) का अधिकतम मान 1 है।
अतः h(x) का अधिकतम मानः

h(x)=\sin (2 x)+5 \\ \Rightarrow h(x)=1+5=6
sin (2 x) का न्यूनतम मान – 1 है।
अतः h(x) का न्यूनतम मानः
h(x)=-1+5=4
Example:2(iv). f(x)=|\sin 4 x+3|
Solution: f(x)=|\sin 4 x+3|
sin 4 x का अधिकतम मान 1 है।
f(x) का अधिकतम मानः

f(x)=|\sin 4 x+3| \\ \Rightarrow f(x)=|1+3|=4
पुनः sin 4 x का निम्नतम मान -1 है।

sin 4 x का निम्नतम मानः

f(x)=|-1+3|=4 \Rightarrow f(x)=2
Example:2(v). h(x)=x+1, x \in(-1,1)
Solution: h(x)=x+1, x \in(-1,1)
जैसे-जैसे x का मान बढ़ता जाएगा h(x) का मान बढ़ता जाएगा।जैसे-जैसे x का मान घटता जाएगा h(x) का मान भी घटता जाएगा।
अतः h(x) का कोई उच्चतम या निम्नतम मान नहीं है।

Example:3.निम्नलिखित फलनों के स्थानीय उच्चतम या निम्नतम, यदि कोई हों तो ज्ञात कीजिए तथा स्थानीय उच्चतम या स्थानीय निम्नतम मान, जैसी भी स्थिति हो, भी ज्ञात कीजिए।

Example:3(i). f(x)=x^2
Solution: f(x)=x^2 \\ f^{\prime}(x)=2 x \\ f^{\prime}(x)=0 से 2 x=0 \Rightarrow x=0

x के मान f'(x)=2x का चिन्ह
0 के निकट दायीं ओर >0
बायीं ओर < 0

अतः x=0 पर स्थानीय निम्नतम बिन्दु है।
फलन का स्थानीय निम्नतम मानः

f(x)=x^2 \\ \Rightarrow f(0)=0^2=0
Example:3(ii). g(x)=x^3-3 x
Solution: g(x)=x^3-3 x \\ g^{\prime}(x)=3 x^2-3 \\ g^{\prime}(x)=0 \text{ से } \Rightarrow 3 x^2-3=0 \Rightarrow x=\pm 1

x के मान   g'(x) का मान
1 के निकट दायीं ओर 1.1  >0
  बायीं ओर 0.9  <0
-1 के निकट दायीं ओर -0.9  <0
  बायीं ओर -1.1 >0

अतः x=1 पर g(x) निम्नतम है।
फलन का स्थानीय निम्नतम मानः

g(x)=x^3-3 x \\ g(1)=1^3-3 \times 1=-2
x=-1 पर उच्चतम है।
फलन का स्थानीय उच्चतम मानः

g(-1) =(-1)^3-3(-1) \\ =-1+3 \\ \Rightarrow g(-1) =2
Example:3(iii). h(x)=\sin x+\cos x ,0<x<\frac{\pi}{2}
Solution: h(x)=\sin x+\cos x \\ h^{\prime}(x)=\cos x-\sin x \\ h^{\prime}(x)=\text { से } \Rightarrow \cos x-\sin x=0 \\ \Rightarrow \tan x=1 \\ \Rightarrow \tan x=\tan \frac{\pi}{4} \Rightarrow x=\frac{\pi}{4}
h'(x)=0 से
\frac{\pi}{4} के निकट बायीं ओर \frac{\pi}{6}

h^{\prime}(x)=\cos \frac{\pi}{6}-\sin \frac{\pi}{6}=\frac{\sqrt{3}}{2}-\frac{1}{2}>0 \\ \frac{\pi}{4} के निकट दायीं ओर \frac{\pi}{3} \\ h^{\prime}(x)=\cos \frac{\pi}{3}-\sin \frac{\pi}{3}=\frac{1}{2}-\frac{\sqrt{3}}{2}<0
h'(x) का मान धनात्मक से ऋणात्मक में परिवर्तित होता है।फलतः x=\frac{\pi}{4} स्थानीय उच्चतम बिन्दु है।
x=\frac{\pi}{4} पर स्थानीय उच्चतम मानः

h(x) =\sin x+\cos x \\ h\left(\frac{\pi}{4} \right) =\sin \frac{\pi}{4}+\cos \frac{\pi}{4} \\ =\frac{1}{\sqrt{2}}+\frac{1}{\sqrt{2}}=\sqrt{2} \\ \Rightarrow h\left(\frac{\pi}{4} \right) =\sqrt{2}
Example:3(iv). f(x)=\sin x-\cos x, 0<x<2 \pi
Solution: f(x)=\sin x-\cos x \\ f^{\prime}(x)=\cos x+\sin x \\ f^{\prime}(x)=0  \text{ से } \Rightarrow \cos x+\sin x=0 \Rightarrow \tan x=-1 \\ \Rightarrow \tan x=\tan (\pi-\frac{\pi}{4}), \tan\left ( 2 \pi-\frac{\pi}{4} \right ) \\ \Rightarrow \tan x=\tan \frac{3 \pi}{4}, \tan \frac{\pi}{4} \\ \Rightarrow x=\frac{3 \pi}{4},\frac{7 \pi}{4} \\ x=\frac{3 \pi}{4} के निकट बायीं ओर माना x=\frac{2 \pi}{3} लेने परः

f^{\prime}(x) =\cos \frac{2 \pi}{3}+\sin \frac{2\pi}{3} \\ \Rightarrow f^{\prime}(x) =-\frac{1}{2}+\frac{\sqrt{3}}{2}>0 \\ x=\frac{3 \pi}{4} के निकट दायीं ओर माना x=\frac{5 \pi}{6} \\ f^{\prime}(x)=\cos \frac{5 \pi}{6}+\sin \frac{5 \pi}{6} \\ \Rightarrow f^{\prime}(x)=-\frac{\sqrt{3}}{2}+\frac{1}{2}<0
f'(x) का चिन्ह धनात्मक से ऋणात्मक में परिवर्तित होता है।अतः फलन का स्थानीय उच्चतम बिन्दु है।
x=\frac{3 \pi}{4} पर फलन का स्थानीय उच्चतम मानः

f(x)=\sin \left(\frac{3 \pi}{4}\right)-\cos \left(\frac{3 \pi}{4}\right) \\ \Rightarrow f(x)=\frac{1}{\sqrt{2}}+\frac{1}{\sqrt{2}}=\sqrt{2} \\ x=\frac{7 \pi}{4} के निकट बायीं ओर माना x=\frac{5 \pi}{3} \\ f^{\prime}(x) =\cos \frac{5 \pi}{3}+\sin \frac{5 \pi}{3} \\ \Rightarrow f^{\prime}(x) =\frac{1}{2}-\frac{\sqrt{3}}{2}<0 \\ x=\frac{7 \pi}{4} के निकट दायीं ओर माना x=\frac{11 \pi}{6} \\ f^{\prime}(x)=\cos \frac{11 \pi}{6}+\sin \frac{11 \pi}{6} \\ \Rightarrow f^{\prime}(x)=\frac{\sqrt{3}}{2}-\frac{1}{2}>0
f'(x) का चिन्ह ऋणात्मक से धनात्मक में परिवर्तित होता है।अतः फलन का स्थानीय निम्नतम बिन्दु है।
x=\frac{7 \pi}{4} पर फलन का स्थानीय निम्नतम मानः

f(x) =\sin \left(\frac{7 \pi}{4}\right)- \cos \left(\frac{7 \pi}{4}\right) \\ =-\frac{1}{\sqrt{2}}-\frac{1}{\sqrt{2}}=-\sqrt{2} \\ \Rightarrow f(x) =-\sqrt{2}
Example:3(v). f(x)=x^3-6 x^2+9 x+15
Solution: f(x)=x^3-6 x^2+9 x+15 \\ f^{\prime}(x)=3 x^2-12 x+9 \\ f^{\prime}(x)=0 \text { से } \Rightarrow 3 x^2-12 x+9=0 \\ \Rightarrow 3\left(x^2-4 x+3\right)=0 \\ \Rightarrow x^2-4 x+3=0 \\ \Rightarrow x^2-3 x-x+3=0 \\ \Rightarrow x(x-3)-1(x-3)=0 \\ \Rightarrow(x-1)(x-3)=0 \\ \Rightarrow x=1,3
x के निकट दायीं ओर 1.1

f^{\prime}(x)=3(1.1)^2-12(1.1)+9=0.57<0
x के निकट बायीं ओर 0.9

f^{\prime}(x)=3(0.9)^2-12(0.9)+9=0.63>0
f'(x) का चिन्ह धनात्मक से ऋणात्मक में परिवर्तित होता है।अतः फलन x=1 पर स्थानीय उच्चतम बिन्दु है।
x=1 पर स्थानीय उच्चतम मानः

f(x) =x^3-6 x^2+9 x+15 \\ f(1) =0(1)^3-6(1)^2+9(1)+15 \\ =1-6+9+15 \\ \Rightarrow f(1) =19
x=3 के निकट बायीं ओर माना x=2.9

f^{\prime}(x)=3(2.9)^2 -12 \times 2.9+9 \\ \Rightarrow f^{\prime}(x)=-0.57<0
x=3 के निकट दायीं ओर माना x=3.1

f^{\prime}(x)=3(3.1)^2-12 \times 3.1+9 \\ \Rightarrow f^{\prime}(x)=0.63>0
f'(x) का मान ऋणात्मक से धनात्मक में परिवर्तित होता है।अतः x=3 स्थानीय निम्नतम बिन्दु है।
x=3 पर स्थानीय निम्नतम मानः

f(x) =x^3-6 x^2+9 x+15 \\ f(3) =3^3-6 \times 3^2+9 \times 3+15 \\ =27-54+27+15 \\ \Rightarrow f(3) =15
Example:3(vi). g(x)=\frac{x}{2}+\frac{2}{x}, x>0
Solution: g(x)=\frac{x}{2}+\frac{2}{x} \\ g^{\prime}(x)=\frac{1}{2}-\frac{2}{x^2} 
g'(x)=0 से \frac{1}{2}-\frac{2}{x^2}=0 \Rightarrow x^2=4 \\ \Rightarrow x=\pm 2
x=2 के निकट बायीं ओर माना x=1.9

g^{\prime}(x)=\frac{1}{2}-\frac{2}{x^2}=\frac{1}{2}-\frac{2}{(1.9)^2}=\frac{3.61-4}{2 \times 1.9^2} \\ g^{\prime}(x)=\frac{-0.39}{7.22}<0
x=2 के निकट दायीं ओर माना x=2.1

g^{\prime}(x)=\frac{1}{2}-\frac{2}{(2 \cdot 1)^2}=\frac{4.41-4}{8.82}=\frac{0.41}{8.82}>0
g'(x) का चिन्ह ऋणात्मक से धनात्मक में परिवर्तित होता है।अतः x=2 स्थानीय निम्नतम बिन्दु है।
x=2 पर फलन g(x) का स्थानीय निम्नतम मानः

g(x)=\frac{x}{2}+\frac{2}{x} \\ g(2)=\frac{2}{2}+\frac{2}{2}=2
x=-2 के निकट बायीं ओर x=-2.1

g^{\prime}(x)=\frac{1}{2}-\frac{2}{(-2.1)^2}=\frac{4.41-4}{8.82}=\frac{0.41}{8.82}>0
x=-2 के निकट दायीं ओर x=-1.9

g^{\prime}(x)=\frac{1}{2}-\frac{2}{(-1.9)^2}=\frac{3.61-4}{7.22}=\frac{-0.39}{1.22}<1
g'(x) का चिन्ह धनात्मक से ऋणात्मक में परिवर्तित होता है।अतः x=-2 स्थानीय उच्चतम बिन्दु है।
x=-2 पर स्थानीय उच्चतम मानः

f(x) =\frac{x}{2}+\frac{2}{x} \\ =-\frac{2}{2}+\frac{2}{-2}=-1-1=-2 \\ \Rightarrow g(x) =-2
Example:3(vii). g(x)=\frac{1}{x^2+2}
Solution: g(x)=\frac{1}{x^2+2} \\ g^{\prime}(x)=-\frac{2 x}{\left(x^2+2\right)^2} \\ g^{\prime}(x)=0 से \Rightarrow \frac{-2 x}{\left(x^2+2\right)^2}=0 \Rightarrow x=0
x=0 के निकट बायीं ओर x=-0.1

g^{\prime}(x)=-\frac{2(-0.1)}{(-0.1)^2+2}=\frac{0.2}{2.01}>0
x=0 के निकट दायीं ओर x=0.1

g^{\prime}(x)=-\frac{2(0.1)}{(0.1)^2+2}=\frac{-0.2}{2.01}<0
g'(x) का चिन्ह धनात्मक से ऋणात्मक में परिवर्तित होता है।अतः x=0 स्थानीय उच्चतम बिन्दु है।
x=0 पर स्थानीय उच्चतम मानः

g(x)=\frac{1}{x^2+2} \\ \Rightarrow g(x)=\frac{1}{0^2+2}=\frac{1}{2}
Example:3(viii). f(x)=x \sqrt{1-x}, x>0
Solution: f(x)=x \sqrt{1-x} \\ f^{\prime}(x)=\sqrt{1-x}-\frac{x}{2 \sqrt{1-x}}
f'(x)=0 से \Rightarrow \sqrt{1-x}-\frac{x}{2 \sqrt{1-x}}=0 \\ \Rightarrow 2(1-x)=x \\ \Rightarrow 3 x=2 \Rightarrow x=\frac{2}{3} \\ x=\frac{2}{3} के निकट बायीं ओर x=\frac{2}{5} \\ f^{\prime}(x) =\sqrt{1-x}-\frac{x}{2 \sqrt{1-x} } \\ =\sqrt{1-\frac{2}{5} }-\frac{\frac{2}{5} }{2 \sqrt{1-\frac{2}{5} }} \\ =\sqrt{\frac{3}{5}}-\frac{1}{\sqrt{15}} \\ \Rightarrow f^{\prime}(x) =\frac{\sqrt{9}-1}{\sqrt{15}}=\frac{3-1}{\sqrt{15}}=\frac{2}{\sqrt{15}}>0 \\ x=\frac{2}{3} के निकट दायीं ओर \frac{3}{4} \\ f^{\prime}(x) =\sqrt{1-\frac{3}{4}}-\frac{\frac{3}{4}}{2 \sqrt{1-\frac{3}{4}}} \\ =\frac{1}{2}-\frac{3}{4}=\frac{2-3}{4} \\ \Rightarrow f^{\prime}(x) =-\frac{1}{4}<0
f'(x) का चिन्ह धनात्मक से ऋणात्मक में परिवर्तित होता।अतः स्थानीय उच्चतम बिन्दु है।
x=\frac{2}{3} पर स्थानीय उच्चतम मानः

f(x)=x \sqrt{1-x} \\ f\left ( \frac{2}{3} \right )=\frac{2}{3} \sqrt{1-\frac{2}{3}}=\frac{2}{3} \times \frac{1}{\sqrt{3}}=\frac{2}{3 \sqrt{3}}
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12),अवकलन गणित में उच्चिष्ठ और निम्निष्ठ (Maxima and Minima in Differential Calculus) को समझ सकते हैं।

3.उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 की समस्याएं (Maxima and Minima Class 12 Problems):

निम्नलिखित फलन के उच्चिष्ठ एवं निम्निष्ठ मान ज्ञात कीजिएः

(1) \sin 2x+\cos 2x
दिए गए अन्तराल में निम्नलिखित फलन के अधिकतम एवं न्यूनतम मान ज्ञात कीजिएः

(2) x^3-18 x^2+96 x, \quad x \in[0,9]
उत्तर (Answers):(1.)x=\frac{6+\sqrt{3}}{3} पर निम्निष्ठ एवं x=\frac{6-\sqrt{3}}{3} पर उच्चिष्ठ
(2.)x=0 पर न्यूनतम मान=0,x=4 पर अधिकतम मान=160
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12),अवकलन गणित में उच्चिष्ठ और निम्निष्ठ (Maxima and Minima in Differential Calculus) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Approximation in Class 12

4.उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Frequently Asked Questions Related to Maxima and Minima Class 12),अवकलन गणित में उच्चिष्ठ और निम्निष्ठ (Maxima and Minima in Differential Calculus) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्न:1.निरपेक्ष उच्चतम और निरपेक्ष निम्नतम मान ज्ञात करने की व्यावहारिक विधि क्या है? (What is Working Rule of Finding Absolute Maximum and Absolute Minimum Value?):

उत्तरःनिरपेक्ष उच्चतम और निरपेक्ष निम्नतम मानों को ज्ञात करने की व्यावहारिक विधि हैः
चरण:1.अन्तराल f के सभी क्रान्तिक बिन्दु ज्ञात कीजिए अर्थात् x के वे सभी मान ज्ञात कीजिए जहाँ या तो f'(x)=0 या f अवकलनीय नहीं है।
चरण:2.अन्तराल के अन्त्य बिन्दु ज्ञात कीजिए।
चरण:3.(चरण 1 तथा चरण 2 से प्राप्त) सभी बिन्दुओं पर f के मानों में से उच्चतम और निम्नतम मानों को लीजिए।यही उच्चतम मान, f का निरपेक्ष उच्चतम मान और निम्नतम मान, f का निरपेक्ष निम्नतम मान होंगे।

प्रश्न:2.स्तब्ध बिन्दु किसे कहते हैं? (What is a Stationary point?):

उत्तर:वे बिन्दु,जिन पर फलन f(x) की चर x के सापेक्ष परिवर्तन की दर शून्य होती है अर्थात् f'(x)=0, स्तब्ध बिन्दु कहलाते हैं।प्रत्येक चरम बिन्दु फलन का स्तब्ध बिन्दु होता है परन्तु प्रत्येक स्तब्ध बिन्दु चरम बिन्दु नहीं हो सकता है।

प्रश्नः3.सापेक्ष उच्चिष्ठ और सापेक्ष निम्निष्ठ मान की परिभाषा क्या है? (What is Definition of Relative Maximum and Minimum Value?):

उत्तरःफलन f(x) का बिन्दु x=c पर सापेक्ष उच्चिष्ठ कहलाता है यदि फलन f(x) का मान x=c के अल्प प्रतिवेश के प्रत्येक बिन्दु पर f(c) से छोटा है अर्थात्
f(k) \leq f(c), \forall x \in(c-h, c+h)
जहाँ h एक धनात्मक अल्प राशि है।
इसी प्रकार फलन f(x) का मान x=c के अल्प प्रतिवेश के प्रत्येक बिन्दु पर f(c) से बड़ा है अर्थात्
f(x) \geq f(c) \forall x \in(c-h, c+h)
सापेक्ष उच्चिष्ठ को सामान्यतः उच्चिष्ठ या अधिकतम तथा निम्निष्ठ मान को सामान्यतः निम्निष्ठ या न्यूनतम मान कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12),अवकलन गणित में उच्चिष्ठ और निम्निष्ठ (Maxima and Minima in Differential Calculus) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Maxima and Minima Class 12

उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12
(Maxima and Minima Class 12)

Maxima and Minima Class 12

उच्चतम और निम्नतम कक्षा 12 (Maxima and Minima Class 12) मानों की गणना करने में
अवकलज की संकल्पना का प्रयोग करेंगे।वास्तव में हम एक फलन के आलेख के वर्तन
बिन्दुओं (Turning Points) को ज्ञात करेंगे और इस प्रकार उन बिन्दुओं को ज्ञात करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *