Menu

Maharashtra Metro JE Recruitment 2020

Contents hide
2 2.महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21),महाराष्ट्र मेट्रो जेई भर्ती 2020 (Maharashtra Metro JE Recruitment 2020),महराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020 (Maharashtra metro rail corporation limited recruitment 2020)-

1.महाराष्ट्र मेट्रो जेई भर्ती 2020 (Maharashtra Metro JE Recruitment 2020)-

  • महाराष्ट्र मेट्रो जेई भर्ती 2020 (Maharashtra Metro JE Recruitment 2020) में 86 पदों पर जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर के लिए वैकेंसी निकाली है।उक्त पदों हेतु अंतिम तिथि 21 जनवरी,2021 है।
  • महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Limited) ने सेक्शन इंजीनियर,स्टेशन कंट्रोलर,आईटी सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है।
  • इन पदों हेतु 56 रिक्तियां जारी की है तथा कुल 86पदों पर भर्ती की जानी है।
  • इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भर्ती अधिसूचना 2020 के अनुसार 21 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं।
    महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को पहले पदों से जुड़ी सारी जानकारी जैसे एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, रिक्तियां तथा वेतन सहित पूरी डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करना चाहिए अन्यथा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
  • बहुत से बीई/बीटेक करने वाले विद्यार्थियों की आकांक्षा सरकारी सर्विस करने की होती है ऐसी स्थिति में उन्हें इन पदों के लिए आवेदन करना चाहिए।
  • हालांकि सरकारी सेवा में पदों की संख्या बहुत सीमित संख्या में होती है इसलिए सरकारी सेवा में नियुक्त होने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।
  • परंतु यदि आप सरकारी सेवा करने के ही इच्छुक है तो फिर उसके लिए कड़ी मेहनत तथा निरंतर अध्यवसाय की आवश्यकता है।
    किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना टारगेट फ्लेक्जीबल रखना चाहिए क्योंकि हमारे हाथ में केवल कर्म करना होता है परंतु कर्म के परिणाम पर हमारा अधिकार नहीं होता है।कर्म फल अन्य शक्तियों के हाथों में होता है उसे ही परमात्मा कहा जाता है।
  • इसलिए यदि आपका चयन सरकारी सेवा में नहीं होता है तो यदि आपका टारगेट फ्लेक्जीबल होगा तो आप अन्य कहीं भी अपने पुरुषार्थ के बल पर पद प्राप्त कर सकते हैं।
  • कई युवाओं का सपना होता है कि यदि वे करेंगे तो सरकारी सेवा ही करेंगे इस प्रकार का टारगेट रखने से उनका यदि सलेक्शन नहीं होता है तो उन्हें बाद में बहुत पश्चाताप करना पड़ता है।
  • हर व्यक्ति के मन मुताबिक नौकरी नहीं मिलती है।कुछ भाग्यशाली होते हैं जिनको उनके मन मुताबिक सेवा मिल जाती है जबकि अन्य को मनमाफिक सेवा नहीं मिलती है। ऐसे युवाओं को अन्य क्षेत्र में सेवा करने से संतुष्ट होना पड़ता है।
  • इसलिए यदि आपको बहुत कड़ी मेहनत करने तथा प्रयास करने के बाद भी सरकारी सेवा नहीं मिलती है तो अन्य क्षेत्रों  में प्रयास करना चाहिए।
  • दरअसल सरकारी सेवाओं की आयु सीमा इतनी रखी गई है कि युवा सरकारी सेवाओं की तैयारी में अपना बहुत सा जीवन जाया कर देते हैं।
  • हम ऐसे युवाओं को यही सलाह देना चाहते हैं कि अपनी योग्यता तथा नियति को जो मंजूर है उसे पहचानें।उसके अनुसार ही अपनी योग्यता के लिए क्षेत्र का चुनाव करें।
  • इसका अर्थ यह नहीं है कि हम युवाओं को हताश करना चाहते हैं।बल्कि हमारा उद्देश्य केवल इतना है कि आपको यथार्थ स्थिति से अवगत करा दें।बाकी फैसला आपको करना है जैसा फैसला करेंगे वैसा फल आप भोगेंगे।व्यक्ति को अच्छा या बुरा जो भी फल मिलता है वह उसके कर्मों का लेखा-जोखा होता है।
  • नीचे आर्टिकल में महाराष्ट्र मेट्रो जेई भर्ती 2020 (Maharashtra Metro JE Recruitment 2020) से सम्बन्धित पूर्ण विवरण दिया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-Career opportunity in mathematics 2021

2.महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21),महाराष्ट्र मेट्रो जेई भर्ती 2020 (Maharashtra Metro JE Recruitment 2020),महराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020 (Maharashtra metro rail corporation limited recruitment 2020)-

  • महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21),महराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020 (Maharashtra metro rail corporation limited recruitment 2020): जेई,तकनीशियन और अन्य पदों के लिए 86 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
  • महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 अधिसूचना 139 रिक्त पदों के लिए punemetrorail.org पर है। 
    आवेदन प्रक्रिया,आयु सीमा,योग्यता,अनुभव,चयन मानदंड और अन्य विवरण यहां देखें।

(1.)एमएएचए मेट्रो पुणे भर्ती 2020 जूनियर इंजीनियर और एसई के लिए (MAHA Metro Pune Recruitment 2020 for Junior Engineer and SE)-

  • महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21:महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पुणे मेट्रो रेल के संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) विभाग के लिए जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन और अन्य (पर्यवेक्षी) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विन्डो ओपन कर दी है।नियमित आधार पर परियोजना।अपेक्षित योग्यता रखने वाले सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आज से www.punemetrorail.org पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पूर्वोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2020 से 21 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा।उम्मीदवार को इस लेख के माध्यम से पूरे रिक्ति के नोटिफिकेशन और उसके निर्देशों को ध्यान से जानने के लिए आवश्यक है कि वह पात्रता, आयु मानदंड से परिचित हो।अन्य शर्तें,वांछित पदों के मानदंड और सभी संबंधित जानकारी,इस भर्ती प्रक्रिया के निर्देश।

(2.) महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 जाॅब सारांश (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21 Job Summary)-

  • अधिसूचना महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21: जेई, तकनीशियन और अन्य पदों के लिए 139 रिक्तियां,14 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन करें।
  • अधिसूचना दिनांक 10 दिसंबर, 2020
    आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी,2021
    सिटी पुणे
    राज्य महाराष्ट्र
    देश भारत
  • संगठन महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
    शिक्षा योग्यता डिप्लोमा धारक,अन्य योग्यता,स्नातक
    कार्यात्मक प्रशासन,इंजीनियरिंग,अन्य मजेदार क्षेत्र
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अनुमति: 14 दिसंबर 2020
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जनवरी 2021
  • आवेदन शुल्क 14 दिसंबर से 21 जनवरी 2021 के बीच भुगतान किया जाना है

(3.)महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 रिक्ति विवरण (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21 Eligibility Criteria)-

  • स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ट्रेन कंट्रोलर-एस 1-56 पोस्ट
    सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -S3 – 4 पद
    सेक्शन इंजीनियर (IT) – S3-1पद
    सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) – S3-5 पद
    सेक्शन इंजीनियर (मैकेनिकल) – S3-1पोस्ट
    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -S1-8 पद
    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) -S1 – 3 पद
    जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -S1 -6पद
    जूनियर इंजीनियर (सिविल) -S1-2 पद

(4.)महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 पात्रता मानदंड (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21 Eligibility Criteria)-

  • शैक्षिक योग्यता:
    स्टेशन नियंत्रक /ट्रेन ऑपरेटर/ट्रेन नियंत्रक-एस 1- सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल/शाखा में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -S3 -सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल ब्रांच में चार साल की इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • सेक्शन इंजीनियर (आईटी) – एस 3-सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से आईटी / कंप्यूटर इंजीनियरिंग शाखा में चार साल की इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • अनुभाग अभियंता (इलेक्ट्रॉनिक्स) – S3 – एक सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार शाखा में चार साल की इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • सेक्शन इंजीनियर (मैकेनिकल) – S3-सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल ब्रांच में चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री।
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -S1-एक सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल शाखा में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) -S1-एक सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार शाखा में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -S1-एक सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल शाखा में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) -S1-सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से सिविल शाखा में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 ऑनलाइन आवेदन करें – सक्रिय

(5.)ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website)-

https://www.punemetrorail.org/

(6.)महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 के लिए आवेदन कैसे करें?(How to apply for Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21?)-

  • इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर से 21 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन जमा करने का कोई अन्य साधन/मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।  अंतिम-मिनट की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के समापन समय और तारीख से पहले पर्याप्त रूप से आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

(7.)महाराष्ट्र मेट्रो रेल भर्ती 2020-21 आवेदन शुल्क (Maharashtra Metro Rail Recruitment 2020-21 Application Fee)-

  • यूआर,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (पूर्व सैनिकों सहित) – रु।  400/-रु।
  • एससी / एसटी, महिला उम्मीदवारों – रु।  150 / – रु।
  • उपर्युक्त महाराष्ट्र मेट्रो जेई भर्ती 2020 (Maharashtra Metro JE Recruitment 2020) के विवरण के आधार पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read This Article-IIT students got jobs in Corona period

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
One Response
  1. Satyam Mathematics January 18, 2021 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *