Menu

AEEE 2021 Revised Schedule Released

Contents hide

1.AEEE 2021 संशोधित शेड्यूल जारी (AEEE 2021 Revised Schedule Released),AEEE 2021 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की संशोधित शेड्यूल (AEEE 2021 Revised Schedule of Engineering Entrance Exam Released)-

  • AEEE 2021 संशोधित शेड्यूल जारी (AEEE 2021 Revised Schedule Released) कर दिया है।अमृता विश्व विद्यापीठम ने बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा (AEEE 2021) के शेड्यूल को संशोधित कर दिया है।
  • AEEE 2021:को तीन फेज अर्थात् तीन स्लाॅट में आयोजित किया जाएगा।पहले स्लॉट में सुबह 9:30 से 11:00 बजे,दूसरे स्लॉट में दोपहर 12:30 से 2:00 बजे और तीसरे स्लॉट में दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
    इस प्रवेश परीक्षा का पहला चरण 17 और 18 अप्रैल, 2021 व दूसरा चरण 11 से 14 जून,2021 तक तथा तीसरा व अन्तिम चरण जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
  • हालांकि केवल आंध्र प्रदेश,कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु और केन्द्र आधारित परीक्षाएं आयोजित करेंगे।विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इस प्रवेश परीक्षा में कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। इसमें से 30 प्रश्न मैथमेटिक्स में,15 प्रश्न फिजिक्स में,10 प्रश्न रसायन विज्ञान में और 5 प्रश्न अंग्रेजी में पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट होगी।बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा।
    परीक्षा प्रोग्राम को तीन फेज में रिमोट प्राॅक्टरिंग मोड में आयोजित किया जाएगा।
    इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-5 Best Career Options in Mathematics

2.AEEE 2021 इंजीनियरिंग एन्ट्रेस एग्जाम में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Online Application Process in AEEE 2021 Engineering Entrance Exam)-

  • सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट amrita.edu पर विजिट करना होगा।
    इसके पश्चात् लाॅगइन करें।लाॅगइन करने पर होमपेज ओपन हो जाएगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध एडमिशन सेक्शन में बीटेक 2021 लिंक पर क्लिक करें।अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
    यहां अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।इसके पश्चात् न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें।
  • पुनः एक नया पेज ओपन हो जाएगा।यहां पर आपसे जो जानकारी मांगी गई है उसे भरकर रजिस्टर करें।
  • अब आपको पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। पुनः पिछले पेज पर वापस जाएं।
  • यहां अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर साइन करें। इसके पश्चात आपको आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।

3.AEEE 2021 का संशोधित शेड्यूल जारी का सारांश (Conclusion of AEEE 2021 Revised Schedule Released),AEEE 2021: अमृता विश्व विद्यापीठम ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AEEE 2021) को संशोधित किया है का सारांश (Conclusion of AEEE 2021: Amrita Vishwa Vidyapeetham has revised the Engineering Entrance Examination (AEEE 2021)]-

  • अधिकांश बीटेक प्रवेश परीक्षा मैथमेटिक्स/भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान विषय में आयोजित की जाती है।कुछ परीक्षाओं में नकारात्मक अंकन होता है।
  • AEEE 2021 के सिलेबस तथा पेपर के जांचने की प्रक्रिया को जानकर ही अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
  • शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीटेक में प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीदवार उपर्युक्त वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  • बीटेक में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तरीय और विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
  • इसलिए कई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से देशभर के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने में मदद मिलेगी।
  • आपका चयन एक से अधिक प्रवेश परीक्षाओं में हो जाता है तो आप अपने इच्छित तथा टाॅप कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसलिए हम समय-समय पर एन्ट्रेस एग्जाम से संबंधित पोस्ट अपडेट करते रहते हैं।
  • उपर्युक्त विवरण में AEEE 2021 संशोधित शेड्यूल जारी (AEEE 2021 Revised Schedule Released),AEEE 2021 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की संशोधित शेड्यूल (AEEE 2021 Revised Schedule of Engineering Entrance Exam Released) के बारे में बताया गया है।

4. 12 वीं 2021 के बाद इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षाएं क्या हैं? (What are the entrance exams for engineering after 12th 2021?)-

  • जेईई मेन: यह भारत में सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में से एक है।यह परीक्षा 2021 में चार बार हो रही है।
    B. Tech Entrance Exam Dates 2021
  • Exam Name/Application Process/Starts Exam Date(s)
  • JEE Advanced-To be Notified (July 03, 2021)
  • BITSAT-February 23, 2021 June 24 to 30, 2021
  • SRM JEEE-December 13, 2020 1st or 2nd Week of April 2021
  • VITEEE-November 30, 2020 June 18 to 26, 2021

5.सबसे आसान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कौन सी है? (Which is easiest engineering entrance exam?)-

  •  JEE-MAINS (IIT mains) [Joint Entrance Examination]
  •  Bitsat (BIRLA INSTITUTE TECHNOLOGY AND SCIENCE ADMISSION TEST)
  • AIEEE (ALL INDIA ENGINEERING ENTRANCE EXAM)
  •  Muoet · (5) Vitee · (6) Comed-K · (7) cet · (8) amritha · (9) IIIT Hyd ( Dual degree cource)

6.इंजीनियरिंग के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा सबसे अच्छी है? (Which entrance exam is best for engineering?)-

  • JEE Main
  • Top 4 Engineering Entrance Exams in India 2021-
  • S.No Engineering Entrance Exam/Conducting Body
  • JEE Main-National Testing Agency (NTA)*
  • VITEEE-VIT University
  • SRMJEEE- SRM Institute of Science and Technology (Earlier known as SRM University)
  • BITSAT-BITS Pilani
  • उपर्युक्त विवरण के आधार पर आप AEEE 2021 संशोधित शेड्यूल जारी (AEEE 2021 Revised Schedule Released),AEEE 2021 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की संशोधित शेड्यूल (AEEE 2021 Revised Schedule of Engineering Entrance Exam Released) के अनुसार ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।

Also Read This Article-Great Opportunity UP Rojgar Mela 2021

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *