Menu

UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer

Contents hide
1 1.जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 का परिचय (Introduction to UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer),463 जूनियर इंजीनियर के लिए बिहार यूडीएचडी भर्ती 2020 (Bihar UDHD Recruitment 2020 for 463 Junior Engineer)-
1.3 4.JRF के लिए DRDO भर्ती 2020 (DRDO Recruitment 2020 for JRF),DRDO ने इंजीनियरिंग में स्कॉलर (JRF) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं[DRDO has invited applications for Scholar in Engineering (JRF)(DRDO Recruitment 2020)]-
1.3.13 5.एनटीपीसी में डिप्लोमा इंजीनियर के पदों पर भर्ती 2020 (NTPC Recruitment for Diploma Engineer 2020)-

1.जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 का परिचय (Introduction to UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer),463 जूनियर इंजीनियर के लिए बिहार यूडीएचडी भर्ती 2020 (Bihar UDHD Recruitment 2020 for 463 Junior Engineer)-

  • जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
    यदि आप कोरोनावायरस के कारण फैली इस महामारी के दौर में जाॅब की तलाश में हैं तथा आपने बीई/बीटेक की डिग्री हासिल कर ली है तो यह वैकेंसी आपके काम की है।
  • इन दिनों इंजीनियर के पदों पर जगह-जगह वैकेंसी निकल रही है।इसी क्रम में बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) में जूनियर इंजीनियर के 463 पदों के लिए नियुक्तियां निकली है।
  • इन पदों पर आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष और आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर,2020 है।
  • चयनित होने वाले युवाओं के साथ शुरू में एक साल का कांट्रेक्ट होगा जिसे आगे बढ़ाया जा सकेगा।
  • जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer) से सम्बन्धित पूर्ण विवरण नीचे आर्टिकल में दिया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-10 Best courses to study in world

2.जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer),बिहार यूडीएचडी जेई भर्ती 2020 (Bihar UDHD JE Recruitment 2020)-

  • 463 जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों के लिए बिहार यूडीएचडी भर्ती 2020, ऑनलाइन आवेदन करें @ State.bihar.gov.in 7 दिसंबर,2020 तक।
  • शहरी विकास और आवास विभाग (UDHD), बिहार सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के पद पर भर्ती के लिए एक छोटी अधिसूचना जारी की है।

(1.)बिहार यूडीएचडी भर्ती 2020 (Bihar UDHD Recruitment 2020),बिहार शहरी में जूनियर इंजीनियर की भर्ती (Jr Engineer Vacancy Recruitment in Bihar Urban),जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer)-

  • बिहार यूडीएचडी भर्ती 2020: शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी), बिहार सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के पद पर भर्ती के लिए एक छोटी अधिसूचना जारी की है।
  • ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट यानी State.bihar.gov.in पर आमंत्रित किए गए हैं।
    इच्छुक उम्मीदवार बिहार UDHD जेई भर्ती 2020 के लिए 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • कुल 463 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 377 सिविल इंजीनियर के लिए, 44 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए और 42 मैकेनिकल इंजीनियर के लिए हैं।बिहार जेई भर्ती पर अधिक विवरण नीचे उपलब्ध हैं:

(2.)महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates)-

  • आवेदन जमा करने की व्यवस्था: 19 नवंबर 2020
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2020

(3.)यूडीएचडी बिहार रिक्ति विवरण (UDHD Bihar Vacancy Details)-

  • जूनियर इंजीनियर – 463 पद
  • सिविल इंजीनियर – 377 पद
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 44 पद
  • मैकेनिकल इंजीनियर – 42 पद

(4.)वेतन (Salary)-

  • रुपये 27000 / – प्रति माह
    पात्रता मापदंड

(5.)शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)-

  • एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय से सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या यूजीसी अधिनियम के तहत डीम्ड विश्वविद्यालय के तहत राज्य तकनीकी बोर्ड या गैर-दूरस्थ डिप्लोमा से समकक्ष।

(6.)आयु सीमा (Age Limit)-

  • मिनिमम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • मैक्सिमम यूआर पुरुष के लिए आयु सीमा – 37 वर्ष
  • मैक्सिमम यूआर महिला के लिए आयु सीमा,ओबीसी – 40 वर्ष
  • मैक्सिमम एससी, एसटी के लिए आयु सीमा – 42 वर्ष

(7.)UDHD बिहार भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for UDHD Bihar Recruitment 2020?),बिहार यूडीएचडी जेई भर्ती 2020: 463 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (Bihar UDHD JE Recruitment 2020: Apply Online For 463)-

  • इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निम्न चरणों का पालन करके ‘ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करके 19 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
  • पंजीकरण
  • लॉग इन करें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें
  • आवेदन पत्र भरें
  • फाइनल सबमिट करें
  • जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer) के लिए उपर्युक्त तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

(8.)शहरी आधिकारिक वेबसाइट (Urban official website)-

  • State.bihar.gov.in
  • उपर्युक्त विवरण के आधार पर आप जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3.डीजीआर पंजाब ने विभिन्न विभागों में 322 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे (DGR Punjab seeks applications for recruitment to 322 posts in various departments)-

  • डीजीआर (डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नेंस रिफाॅर्म) पंजाब ने विभिन्न विभागों में 322 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
  • 15 दिसंबर,2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर,2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(1.)पदों का विवरण (Description of posts),जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer) में पदों का विवरण-

  • पदों की संख्या-322
  • पद संख्या
  • सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM)-02
  • सिस्टम मैनेजर (SM)-19
  • असिस्‍टेंट मैनेजर (AM) -57
  • टेक्निकल असिस्‍टेंट (TA)-244

(2.)योग्यता (Qualification)-

  • सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीई/बीटेक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन और MBA में मास्टर्स डिग्री।
  • सिस्टम मैनेजर (SM)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीई/बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन और MBA में मास्टर्स डिग्री।
  • असिस्‍टेंट मैनेजर (AM)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन और MBA में मास्टर्स डिग्री.
  • टेक्निकल असिस्‍टेंट (TA)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीई या बीटेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स डिग्री।

(3.)सैलरी (Salary)-

  • सीनियर सिस्टम मैनेजर-1,25,000
  • सिस्टम मैनेजर -85,000
  • असिस्‍टेंट मैनेजर -55,000
  • टेक्निकल असिस्‍टेंट -35,000

(4.)आयु सीमा (Age Limit)-

  • 18 से 37 सीमा

(5.)एप्लीकेशन फीस (Application Fees)-

  • जनरल 1000 रुपए
  • दिव्यांग 500 रुपए
  • एससी,बीसी 250 रुपए

4.JRF के लिए DRDO भर्ती 2020 (DRDO Recruitment 2020 for JRF),DRDO ने इंजीनियरिंग में स्कॉलर (JRF) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं[DRDO has invited applications for Scholar in Engineering (JRF)(DRDO Recruitment 2020)]-

  • DRDO में इन पदों पर निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन।DRDOअर्थात् Defence Research and Development Organisation).
  • DRDO भर्ती 2020-रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप / रिसर्च एसोसिएट, ग्रेजुएट / डिप्लोमा /आईटीआई अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक ऑनलाइन अधिसूचना की घोषणा की है।इस नौकरी के लिए 67 रिक्तियां भरी जानी हैं।
  • इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अपना B.E / B.Tech / M.E / M.Tech / Any Degree 11 जनवरी 2021 को या उससे पहले इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए।विस्तृत पात्रता और चयन प्रक्रिया नीचे विस्तार से दी गई है।

(1.)डीआरडीओ (DRDO)-

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की स्थापना 1958 में हुई थी।इसकी मूल एजेंसी रक्षा मंत्रालय है और एजेंसी के कार्यकारी अधिकारी डॉ. जी. सतेश रेड्डी (डीआरडीओ के अध्यक्ष) हैं।मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे विविध अनुसंधान संगठन है।
  • DRDO में 5000 वैज्ञानिकों सहित लगभग 30,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

(2.)DRDO भर्ती 2020 विवरण (DRDO Recruitment 2020 Details)-

  • DRDO वर्तमान उद्घाटन:
  • DRDO डिवीजन / लिंक जॉब रोल
  • अंतिम तिथि DRDO VRDE JRF-11 जनवरी 2020 DRDO DRML JRF / RA 2 जनवरी,2021
  • DRDO NMRL अपरेंटिस -6 दिसंबर 2020
  • डीआरडीओ एनपीओएल जेआरएफ -14 दिसंबर 2020

(3.)JRF के लिए DRDO VRDE भर्ती 2020 (DRDO VRDE Recruitment 2020 for JRF), डीआरडीओ 2020 रिक्ति (DRDO vacancy 2020)-

  • जॉब रोल
  • जुनियर रिसर्च फेलो योग्यता-बी.ई/बी.टेक/एम.ई/एम.टेक
  • कुल रिक्तियां -16
  • अनुभव-फ्रेशर्स

(4.)डीआरडीओ में जेआरएफ का वेतन क्या है? (What is the salary of JRF in DRDO?), डीआरडीओ वेतन (DRDO salary)-

  • वेतन-सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार [जेआरएफ (JRF) पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 31000 रुपए हर महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा]
  • जाॅब स्थान-अहमदाबाद
  • वाक-इन-इंटरव्यू (Walk-In-Interview)-Date11 जनवरी 2020

(5.)विस्तृत पात्रता (Extended eligibility)-

  • शैक्षिक योग्यता:
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम (BE / B. Tech) में स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में मान्य NET / GATE स्कोर या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ (ME /M.Tech) प्रथम श्रेणी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग,ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में।  इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान।

(6.)आयु सीमा (Age Limit)-

  • सामान्य के लिए – 28 साल
  • ऊपरी आयु में छूट
  • ओबीसी के लिए – 3 साल तक
  • एससी / एसटी के लिए – 5 साल तक

(7.)अनुशासन वार रिक्तियां (Discipline wise vacancies)-

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 06 पद
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 03 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 03 पद
  • कंप्यूटर साइंस – 01 पद

(8.)चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

  • DRDO VRDE वॉक-इन-इंटरव्यू
  • चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के प्रदर्शन पर आधारित होगी।
  • साक्षात्कार की तिथि पर आवेदन- 09:30 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
  • साक्षात्कार की तारीख पर 10:00-11:00 बजे के बीच प्रारंभिक जांच और प्रशंसापत्र का सत्यापन किया जाएगा।
  • स्क्रीनिंग / शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार 11:00 बजे से होगा।

(9.)DRDO VRDE वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for DRDO VRDE walk-in-interview?),मैं डीआरडीओ में जेआरएफ के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं? (How can I apply for JRF in DRDO?)-

  • सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार हाल ही में पासपोर्ट आकार की तस्वीर,आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित तिथियों पर वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं, आवेदन के पहले पृष्ठ के दाहिने शीर्ष कोने पर विधिवत चिपका दिया गया है और एक भारतीय डाक ऑर्डर के लिए राशि आ रही है। रुपये 10 / – निदेशक वीआरडीई, अहमदनगर के पक्ष में तैयार किया गया।

(10.)साक्षात्कार का विवरण (Interview Details),2020 में कब होगी डीआरडीओ परीक्षा? (When DRDO exam will held 2020?),DRDO भर्ती 2020 परीक्षा की तारीख (DRDO recruitment 2020 exam date)-

  • दिनांक:
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 04 जनवरी 2021 को 0930 बजे
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग – 06 जनवरी 2021 को 0930 बजे
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 08 जनवरी 2021 को 0930 बजे
  • कंप्यूटर विज्ञान – 11 जनवरी 2021 को 0930 बजे

(11.)DRDO में जूनियर रिसर्च फेलो क्या है? (What is Junior Research Fellow in DRDO?)-

  • जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिग्री, विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री;  प्रथम श्रेणी में जहाँ भी श्रेणी या समकक्ष ग्रेडिंग प्रदान की जाती है।

(12.)DRDO आवेदन पत्र 2020 (DRDO application form 2020)-

  • डीआरडीओ एमटीएस टेस्ट के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकते हैं।  सामान्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट DRDO www.drdo.gov.in पर उपलब्ध है।

5.एनटीपीसी में डिप्लोमा इंजीनियर के पदों पर भर्ती 2020 (NTPC Recruitment for Diploma Engineer 2020)-

  • नेशनल थर्मल पॉवर काॅर्पोरेशन ने ट्रेनी इंजीनियर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
  • इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
  • एनटीपीसी महारत्न कंपनियों में से एक है।ये भर्ती डिप्लोमा इंजीनियर के पदों पर हो रही है जिसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
  • ये भर्तियां माननिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और माइन सर्वे में डिप्लोमा इंजीनियर के पदों पर की जाएगी।जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वे एनटीपीसी के भर्ती पोर्टल ntpccareers.net पर विजिट करें।
  • ये एनटीपीसी का भर्ती पोर्टल है।वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन फाॅर्म मिल जाएगा जिसे भरने के बाद जमा कराना होगा।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें जो आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसमें विस्तार से सभी जानकारी मिल जाएगी।
  • NTPC भर्ती 2020: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC Limited)[NTPC Recruitment 2020: National Thermal Power Corporation Limited (NTPC Limited)] ने Chatti Bariatu Coal Mining Project (Jharkhand), Keredari Coal Mining Project (Jharkhand), Dulanga Coal Mining Project (Odisha) and Talaipalli Coal Mining Project (Chhattisgarh) under Coal Mining Region of NTPC Limited के लिए डिप्लोमा इंजीनियर के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।
  • योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी डिप्लोमा इंजीनियर भर्ती 2020 की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर 23 नवंबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

(1.)महत्वपूर्ण तारीख (Important date)-

  • एनटीपीसी में आवेदन जमा करने की तिथि शुरू – 23 नवंबर 2020
  • एनटीपीसी में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 दिसंबर 2020

(2.)एनटीपीसी रिक्ति विवरण (NTPC Vacancy Details)-

  • कार्य सारांश
  • 70 डिप्लोमा इंजीनियर पदों के लिए एनटीपीसी भर्ती 2020 की अधिसूचना, ऑनलाइन @ ntpccareers.net  एप्लाई करें।
  • प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2020
  • शहर-रांची
  • राज्य-झारखंड
  • देश-भारत
  • संगठन-एनटीपीसी लिमिटेड
  • शिक्षा-डिप्लोमा धारक

(3.) एनटीपीसी 2020 में कितनी रिक्तियां हैं? ( How many vacancies are there in NTPC 2020?)-

  • डिप्लोमा इंजीनियर(Diploma Engineer)-70 पद
  • खनन (Mining) – 40
  • मैकेनिकल (Mechanical)- 12
  • विद्युत (Electrical)- 10
  • माईन सर्वेक्षण (Mine Survey)-08

(4.)एनटीपीसी डिप्लोमा इंजीनियर का वेतन (NTPC diploma engineer salary)-

  • चयनित उम्मीदवार विभिन्न NTPC कोयला खनन स्थलों पर 2 साल की अवधि के लिए प्रशिक्षण से गुजरेंगे और उन्हें रु.24,000 / – प्रति माहके समेकित वजीफे का भुगतान किया जाएगा।प्रशिक्षण के सफल समापन पर,इन उम्मीदवारों को रुपये के मूल वेतन में अवशोषित किया जाएगा। 24,000 / – डब्ल्यू 7 ग्रेड में। 
  • कोयला खनन परियोजनाओं में पोस्टिंग का अंतिम स्थान प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद आवंटित किया जाएगा।

(5.)एनटीपीसी डिप्लोमा इंजीनियर पदों के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for NTPC Diploma Engineer Posts)

  • शैक्षिक योग्यता:
  • खनन – न्यूनतम 70% अंकों के साथ खनन / खनन और खान सर्वेक्षण इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा।
  • इलेक्ट्रिकल – न्यूनतम 70% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा।
  • मैकेनिकल – न्यूनतम 70% अंकों के साथ मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा।
  • माइन (Mine Survey) सर्वेक्षण – खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / खनन में डिप्लोमा / डिप्लोमा और खनन में न्यूनतम 70% अंकों के साथ पूर्ण सर्वेक्षण।

(6.)डिप्लोमा इंजीनियर पदों के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Procedure for Diploma Engineer Posts)-

  • चयन ऑनलाइन टेस्ट (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के 2 चरणों के आधार पर किया जाएगा।
  • प्रथम चरण का ऑनलाइन परीक्षण – प्रथम चरण में, सामान्य अंग्रेजी को कवर करने वाले ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (120 बहुविकल्पीय प्रश्न),मात्रात्मक योग्यता और रीजनिंग का आयोजन किया जाएगा।परीक्षण की अवधि 2 घंटे होगी।प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • अर्हक अंक (सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के मामले में 40% अंक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के मामले में 30%) है।
  • उम्मीदवारों को 2 स्टेज ऑनलाइन टेस्ट (तकनीकी) के लिए @ 1:10 शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।अंतिम चयन में ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए कोई वेटेज नहीं होगा।
  • दूसरा चरण ऑनलाइन टेस्ट: दूसरे चरण में, संबंधित विषय में ऑनलाइन तकनीकी टेस्ट (120 बहुविकल्पीय प्रश्न) आयोजित किए जाएंगे।परीक्षण की अवधि 2 घंटे होगी।  प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
  • अर्हक अंक (सामान्य श्रेणी के मामले में 40% अंक और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूबी उम्मीदवारों के मामले में 30%) है।
  • योग्यता के आधार पर नियुक्ति का प्रस्ताव जारी किया जा सकता है।कोई कौशल परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

(7.)NTPC डिप्लोमा इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for NTPC Diploma Engineer Recruitment 2020?),मैं एनटीपीसी 2020 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?(How can I apply for NTPC 2020?)

  • योग्य उम्मीदवार www.ntpccareer.net पर 23 नवंबर से 12 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(8.)मैं डिप्लोमा के बाद एनटीपीसी कैसे प्राप्त कर सकता हूं?(How can I get NTPC after diploma?)-

  • डिप्लोमा ट्रेनी पोस्ट के लिए एनटीपीसी के लिए पात्रता मानदंड
    न्यूनतम 70% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार।न्यूनतम 70% अंकों के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा वाले उम्मीदवार।

(9.)मैं गेट के माध्यम से एनटीपीसी नौकरी कैसे प्राप्त कर सकता हूं? (How can I get NTPC job through GATE?)-

  • पंजीकरण संख्या-वार जीडी और साक्षात्कार अनुसूची आधिकारिक एनटीपीसी करियर पोर्टल पर उपलब्ध है।  जीडी और साक्षात्कार ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए लिंक उम्मीदवारों को ईमेल पर भेजा जाएगा।  GATE 2020 के माध्यम से NTPC भर्ती के लिए आवेदन पत्र 6 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध था।
  • उपर्युक्त विवरण में निम्नलिखित भर्ती 2020 के बारे में बताया गया है-
  • जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer)
  • डीजीआर पंजाब ने विभिन्न विभागों में 322 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे (DGR Punjab seeks applications for recruitment to 322 posts in various departments)
  • JRF के लिए DRDO भर्ती 2020 (DRDO Recruitment 2020 for JRF)
  • एनटीपीसी में डिप्लोमा इंजीनियर के पदों पर भर्ती 2020 (NTPC Recruitment for Diploma Engineer 2020)।
  • जूनियर इंजीनियर के लिए यूडीएचडी भर्ती 2020 (UDHD Recruitment 2020 for Jr Engineer) आर्टिकल कैैै लगा अपनी प्रतिक्रियाओं से अवगत कराएं।

Also Read This Article-Top 5 Trending Courses in India

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *