Menu

UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released

Contents hide
2 2.यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी का निष्कर्ष (Conclusion of UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released),UPSC जल्द जारी करेगा NDA 1 परीक्षा परिणाम (UPSC will Soon Release NDA 1 Exam Result):

1.यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released),यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2021 पंजीकरण शुरू (UPSC NDA and NA 2 Exam 2021 Registration Begins):

  • यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released) कर दिया है।यूपीएससी ने 12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी,नेवी और वायु सेना में 400 भर्ती करने हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
  • यूपीएससी (Union public Service Commission ) अर्थात् संघ लोक सेवा आयोग ने यह नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया है।
  • इस बार एनडीए में कुल 400 रिक्तियों (Vacancies) में से 208 आर्मी,42 नेवी,120 एयरफोर्स और 30 नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए वैकेंसी है।
  • एनडीए के लिए 9‌ जून,2021 से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है तथा 29 जून,2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • 6 जुलाई से 12 जुलाई,2021 तक आवेदन वापस लिए जा सकते हैं।एनडीए के लिए 12वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • (1.)आयु सीमा (Age Limit):
  • केवल अविवाहित पुरुष जिनका जन्म 2 जनवरी,2003 से पहले और 1 जनवरी,2006 के बाद न हुआ हो ऐसे कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं।
  • (2.)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
  • थल सेना (Army):थल सेना के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • नौसेना व वायुसेना (Navy and Air Force):नौसेना व वायुसेना के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से 12वीं कक्षा परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।
  • ऐसे कैंडिडेट्स जो अभी 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं तथा जिनका परीक्षा परिणाम नहीं आया है,वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय 12वीं में पास होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • (3.)चयन प्रक्रिया (Selection Process):
  • योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (Service Selection Board) (एसएसबी) के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
  • (4.)आवेदन शुल्क (Application fee):
  • आवेदन शुल्क ₹100 है।इस शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
  • एससी और एसटी आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • (5.) यूपीएससी एनडीए 2 2021 की महत्त्वपूर्ण तिथियां (Important Dates of UPSC NDA 2 2021):
  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि:9 जून,2021
  • आवेदन करने होने की तिथि:9 जून,2021
  • आवेदन वापस लेने की तिथि:6 जुलाई,2021 से 12 जुलाई, 2021
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: अगस्त,2021
  • एनडीए एनए 2 परीक्षा तिथि:5 सितम्बर,2021
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-UPSC NDA Selection Process 2021

2.यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी का निष्कर्ष  (Conclusion of UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released),UPSC जल्द जारी करेगा NDA 1 परीक्षा परिणाम (UPSC will Soon Release NDA 1 Exam Result):

  • आपको ज्ञात हो कि एनडीए और एनए की परीक्षा वर्ष में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दो बार आयोजित की जाती है।
  • यूपीएससी एनडीए (1) परीक्षा (UPSC NDA 1 Exam 2021) आयोजित हो चुकी है।इसका परिणाम जल्द ही जारी होने की संभावना है।
  • यूपीएससी (Union public Service Commission) अर्थात संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर परिणाम की घोषणा कर सकता है।
  • ऐसी स्थिति में कैंडिडेट्स जो नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (1) में शामिल हुए थे,वे अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की जांच कर पाएंगे।
  • रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लाॅगइन करके जरूरी विवरण दर्ज करके रिजल्ट देख सकते हैं।
  • यूपीएससी एनडीए (1) की मुख्य तिथियां (UPSC NDA (1) Key Dates):
  • UPSC NDA 1 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि:30 दिसम्बर,2020
  • UPSC NDA 1,2021 आवेदन की प्रारंभिक तिथि:30 दिसंबर,2020
  • UPSC NDA NA ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:19 जनवरी, 2021
  • यूपीएससी एनडीए एनए (1) परीक्षा तिथि:18 अप्रैल,2021
  • यूपीएससी एनडीए‌ एनए (1) परिणाम घोषित होने की तिथि:जल्दी ही जारी होगा
  • UPDC NDA (1) साक्षात्कार की तिथि:जल्दी ही जारी होगी
  • यूपीएससी एनडीए परीक्षा परिणाम 2021 एक पीडीएफ फाइल में जारी किया जाएगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी‌।यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार राउंड के लिए उपस्थित होना होगा।यूपीएससी एनडीए के लिए प्रतिवर्ष लगभग 400000 कैंडिडेट्स भाग लेते हैं जिनमें से लगभग 6000 को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • हालांकि कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि इस वर्ष COVID-19 की वर्तमान स्थिति के कारण यूपीएससी एनडीए परिणाम में देरी की संभावना हो सकती है।इसी कारण यूपीएससी ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) को भी स्थगित कर दिया था परन्तु अब 9 जून,2021 से एनडीए/एनए 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के संक्रमण में कमी आई है।
  • हालांकि,अधिकारियों द्वारा परिणाम के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also Read This Article-NDA 2020 will crack math with 7 tips

3.UPSC NDA सिलेबस हिंदी में (UPSC NDA Syllabus In Hindi 2021):

  • Syllabus For GAT (General Aptitude Test) तथा Mathematics
    UPSC NDA Syllabus In Hindi :संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी ( NDA Il ) के लिए ऑनलाइन यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released) किया है।
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 29/06/2021 तक है।
  • आवेदन केे बाद अभ्यर्थियों को NDA Exam की पूर्ण तैैयारी के लिए पूर्ण और संशोधित UPSC NDA Syllabus की आवश्यकता होगी, इसमें आपको NDA Syllabus In Hindi की जानकारी दी गई है।
  • NDA Syllabus In Hindi 2021 गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) में विभाजित है।परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उन विषयों को जानने के लिए एनडीए पाठ्यक्रम की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए,जो उनकेे परीक्षा के लिए आवश्यक है।
  • NDA Syllabus 2021 In Hindi की मदद से, उम्मीदवार परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषयों को जान पाएंगे और उसके अनुसार अपने अध्ययन की योजना बना पाएंगे। NDA एग्जाम का मानक कक्षा 10, 11 और 12 स्तर का है।
    NDA Exam Pattern 2021
  • NDA GAT Topic Wise Distribution Of Questions
  • इंग्लिश / अंग्रेजी
  • टॉपिक/प्रश्नों की संख्या/निर्धारित अंक
  • Spotting Errors-05 ‌ (प्रश्न) 20(अंक)
  • Ordering of Words in a Sentence-09(प्रश्न) 36(अंक)
  • Comprehension-06(प्रश्न) 24(अंक)
  • Selecting Words-10 (प्रश्न) 40(अंक)
  • Sentence Improvement-10 (प्रश्न) 40(अंक)
  • Antonyms-05(प्रश्न) 20(अंक)
  • Synonyms-05 (प्रश्न) 20(अंक)
  • कुल-50 (प्रश्न) 200(अंक)
  • General Knowledge–सामान्य ज्ञान
  • टॉपिक/प्रश्नों की संख्या/निर्धारित अंक
  • General Science-11(प्रश्न) 44(अंक)
  • Physics-23 (प्रश्न) 92(अंक)
  • Chemistry-16(प्रश्न) 64(अंक)
  • History and Freedom Movement -16(प्रश्न) 64(अंक)
  • Current Affairs-17(प्रश्न) 68(अंक)
  • Geography-17(प्रश्न) 68(अंक)
  • कुल-100 (प्रश्न) 400(अंक)
  • NDA Syllabus 2021 For GAT
  • NDA Syllabus 2021 For GAT : NDA का GAT पाठ्यक्रम दो भागों में विभाजित है।भाग A में अंग्रेजी से प्रश्न शामिल हैं जबकि भाग B में सामान्य ज्ञान के प्रश्न हैं। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे।इस खंड के लिए कुल अंक 600 हैं।प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है,जबकि गलत उत्तर के लिए 1.33 अंक काटे जाएंगे।
  • अंग्रेजी: अंग्रेजी में प्रश्न पत्र अंग्रेजी के उम्मीदवार की भाषा समझ का परीक्षण करने के लिए बनाया गया है। इस पाठ्यक्रम में अंग्रेजी भाषा के ब्याकरण संबंधित सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
  • UPSC NDA Syllabus In Hindi |General Science–सामान्य विज्ञान
  • NDA के सामान्य विज्ञान सेक्शन में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
    सामान्य महामारी, उनके कारण और रोकथाम सजीव और निर्जीव के बीच अंतर और उनकी कार्यप्रणाली
    भोजन- मनुष्य के लिए ऊर्जा का स्रोत सेल्स, प्रोटोपोप्लाज्म और ऊतक की सम्पूर्ण जानकारी
  • भोजन का निर्माण पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन
  • संतुलित आहार मनुष्य शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंगों का ज्ञान
  • सौर प्रणाली–उल्का और धूमकेतु,ग्रहण।प्रख्यात वैज्ञानिकों की उपलब्धियां,मनुष्य और पौधों में परिवहन तंत्र
  • Current Affairs–समसामयिक
  • हाल के वर्षों में भारत में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान प्रमुख व्यक्तित्व–भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सांस्कृतिक गतिविधियों और खेल से जुड़े लोगों सहित
  • हाल ही में विश्व मे हुई सभी घटनाओं का ज्ञान महत्वपूर्ण दिवस और उसकी थीम
  • UPSC NDA Syllabus In Hindi | Geography – भूगोल
  • भूगोल अनुभाग से निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • पृथ्वी और उसका आकार महासागर धाराएँ और ज्वार वायुमंडल और इसकी संरचना
    अक्षांस एवं देशांतर तापमान और वायुमंडलीय दबाव, ग्रहों की हवाएं, चक्रवात और एंटीकाइकल्स; आर्द्रता; संक्षेपण और वर्षा
    समय की अवधारणा,जलवायु के प्रकार
  • अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा दुनिया के प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्र
  • पृथ्वी की चाल और उनका प्रभाव भारत की क्षेत्रीय भूगोल- जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति। खनिज और विद्युत संसाधन; कृषि और औद्योगिक गतिविधियों का स्थान और वितरण
  • पृथ्वी की उत्पत्ति, चट्टानें और उनका वर्गीकरण महत्वपूर्ण समुद्री बंदरगाह और भारत के मुख्य समुद्र, भूमि और वायु मार्ग
    अपक्षय, यांत्रिक और रासायनिक, भूकंप और ज्वालामुखी भारत में आयात और निर्यात की मुख्य वस्तुएं
  • NDA Syllabus In Hindi 2021–भौतिक विज्ञान
  • NDA के भौतिक विज्ञान सेक्शन में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • Physical Properties And States of Matter
  • Modes of Transference Of Heat
  • Mass Sound waves and their properties
  • Weight Simple musical instruments
  • Volume Rectilinear propagation of Light
  • Density and Specific Gravity Reflection and refraction
  • Principle of Archimedes Spherical mirrors and Lenses
  • Pressure Barometer Human Eye
  • Motion of objects Natural and Artificial Magnets
  • Velocity and Acceleration Properties of a Magnet
  • Newton’s Laws of Motion Earth as a Magnet
  • Force and Momentum Static and Current Electricity
  • Parallelogram of Forces Conductors and Non-conductors
  • Stability and Equilibrium of bodies Ohm’s Law
  • Gravitation Simple Electrical Circuits
  • Elementary ideas of work Heating, Lighting and Magnetic effects of Current
  • Power and Energy Measurement of Electrical Power
  • Effects of Heat Primary and Secondary Cells
  • Measurement of Temperature and Heat Use of X-Rays
  • General Principles in the working of the following: Simple Pendulum, Simple Pulleys, Siphon,
  • Levers, Balloon, Pumps, Hydrometer, Pressure Cooker, Thermos Flask, Gramophone, Telegraphs,
  • Telephone, Periscope, Telescope, Microscope, Mariner’s Compass; Lightning Conductors, Safety Fuses.
  • Chemistry–रसायन विज्ञान
  • NDA के रसायन विज्ञान सेक्शन में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • Preparation and Properties of Hydrogen, Oxygen, Nitrogen and Carbon Dioxide, Oxidation and
  • Reduction. Acids, bases and salts. Carbon—different forms Physical and Chemical Changes
  • Fertilizers—Natural and Artificial Elements
  • Material used in the preparation of substances like Soap, Glass, Ink, Paper, Cement, Paints, Safety Matches and Gunpowder Mixtures and Compounds
  • Elementary ideas about the structure of Atom Symbols, Formulae and simple Chemical Equation
  • Atomic Equivalent and Molecular Weights Law of Chemical Combination (excluding problems)
  • Valency Properties of Air and Water
  • UPSC NDA Syllabus In Hindi | History – इतिहास
  • NDA के इतिहास सेक्शन में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • आधुनिक दुनिया को आकार देने वाले बल : पुनर्जागरण काल संस्कृति और सभ्यता पर जोर देने के साथ भारतीय इतिहास का एक व्यापक सर्वेक्षण
  • अन्वेषण और खोज : अमेरिकी स्वतंत्रता का युद्ध, फ्रांसीसी क्रांति, औद्योगिक क्रांति और रूसी क्रांति भारत का स्वतंत्रता संग्राम
    विज्ञान और तकनीक का आधुनिक समाज पर असर भारतीय संविधान का ज्ञान
  • एकीकरण की समझ पंचवर्षीय योजना का ज्ञान
  • संयुक्त राष्ट्र, पंचशील, लोकतंत्र, समाजवाद और साम्यवाद पंचायती राज और उसकी शुरुआत
  • आधुनिक संसार में भारत की भूमिका भूदान, सर्वोदय, राष्ट्रीय एकता और कल्याण राज्य आन्दोलनी इत्यादि।
    सिंधु घाटी सभ्यता महात्मा गांधी युग
  • नडीए सिलेबस का पीडीएफ उम्मीदवार यूपीएससी के आधिकारिक वेेबसाईट सेे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

4.यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released),यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2021 पंजीकरण शुरू (UPSC NDA and NA 2 Exam 2021 Registration Begins) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.क्या एनडीए परीक्षा तिथि 2021 स्थगित कर दी गई है? (Is NDA exam date 2021 postponed?):

उत्तर:यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा 2021 18 अप्रैल,2021 को आयोजित हो चुकी है।यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2021: संघ लोक सेवा आयोग,यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, यूपीएससी एनडीए 2021 का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को कोविड -19 महामारी चलते आयोजित हो चुकी है।
UPSC NDA 2 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है तथा यह परीक्षा 5 सितम्बर,2021 को आयोजित होगी।

प्रश्न:2.एनडीए 2021 की परीक्षा तिथि क्या है? (What is the exam date of NDA 2021?):

उत्तर:F.No.7/1/2021.E.1(B): संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 05 सितंबर, 2021 को एनडीए की सेना,नौसेना और वायु सेना विंग में 148वें कोर्स में प्रवेश के लिए और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनसी) के 2 जुलाई, 2022 से शुरू होने वाले 110वें कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनडीए एनए 1 2021 की परीक्षा तिथि 18 अप्रैल,2021 थी जो कि आयोजित हो चुकी है।एनडीए एनए 2 2021 की परीक्षा तिथि 5 सितम्बर,2021 है जो कि आयोजित नहीं‌ हुई है।

प्रश्न:3.एनडीए 1 2021 के लिए आयु सीमा क्या है? (What is the age limit for NDA 1 2021?):

उत्तर:16.5 से 19.5 वर्ष
आयु सीमा: एनडीए 2021 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।एनडीए I आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए। जबकि एनडीए 2 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का जन्म 2 जनवरी,2003 से पहले और 1 जनवरी,2006 के बीच हुआ हो।

प्रश्न:4.क्या एनडीए 2021 के लिए फाॅर्म आउट है? (Is NDA form out for 2021?),एनडीए ऑफिशियल वेबसाइट (NDA official website):

उत्तर:संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी एनडीए II 2021 की अधिसूचना राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी के लिए 9 जून, 2021 को जारी की गई है।अधिसूचना upsc.gov.in पर जारी की गई है और ऑनलाइन आवेदन पत्र upsconline.nic.in पर उपलब्ध होंगेे (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released)।
एनडीए की ऑफिशियल वेबसाइट (NDA Official Website):https://www.upsc.gov.in

प्रश्न:5.लड़कियों को एनडीए में क्यों नहीं जाने दिया जाता? (Why girls are not allowed in NDA?):

उत्तर:दिल्ली के वकील कुश कालरा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.कालरा ने कहा कि केवल सेक्स के आधार पर महिलाओं को एनडीए में शामिल न होने देना समानता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

प्रश्न:6.एनडीए शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया (NDA Physical Test Procedure):

उत्तर:लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद,शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी परीक्षा के लिए उनके कॉल लेटर प्राप्त होते हैं जहां बुनियादी समझ (basic comprehension) और सामान्य समझ कौशल (general understanding skills) का परीक्षण किया जाता है।मेडिकल टेस्ट के बाद, उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया जाता है।

प्रश्न:7. क्या एनडीए के लिए पीसीएम जरूरी है? (Is PCM necessary for NDA?):

उत्तर:NDA का मतलब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है।एनडीए परीक्षा में आवेदन करने के लिए पीसीएम अनिवार्य नहीं है।यहां तक ​​कि एक वाणिज्य छात्र या कला छात्र भी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।लेकिन वे एनडीए की आर्मी विंग के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। एयरफोर्स तथा नेवी में एप्लाई केवल भौतिक विज्ञान और गणित के छात्र ही कर सकते हैं।

प्रश्न:8.क्या एनडीए में नेगेटिव मार्किंग है? (Is NDA has negative marking?):

उत्तर:एनडीए लिखित परीक्षा पैटर्न
निगेटिव मार्किंग होगी।प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन 2.5 का 1/3 है-जो कि 0.83 है।  सामान्य योग्यता परीक्षा: GAT पेपर में 150 प्रश्न होंगे।  इनमें से प्रत्येक प्रश्न कुल 4 अंक का है और इस प्रकार इस खंड के लिए कुल अंक 600 हैं।

प्रश्न:9.एनडीए 2 परीक्षा 2021 की तारीख क्या है? (What is the date of NDA 2 exam 2021?),एनडीए 2 परीक्षा तिथि 2021 (NDA 2 exam date 2021):

उत्तर:सितंबर 5
UPSC NDA II अधिसूचना 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 जून को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की।शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा  5 सितंबर,2021 को आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न:10.एनडीए 2021 में कितने उम्मीदवार उपस्थित हुए? (How many candidates appeared NDA 2021?):

उत्तर:आपके प्रश्न के अनुसार, मैं आपको बता दूं कि एनडीए 1 2021 के प्रयास में लगभग 4-4.5 लाख एनडीए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।4-4.5 लाख में उपस्थित होने वाले, लगभग 6000 छात्रों को SSB साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।NDA SSB इंटरव्यू की तुलना में NDA लिखित परीक्षा क्लियर करना बहुत आसान है।

प्रश्न:11.एनडीए 2 2021 अधिसूचना (NDA 2 2021 notification):

उत्तर:यूपीएससी एनडीए II 2021 अधिसूचना upsconline.nic.in पर 400 रिक्त पदों के लिए 9 जून,2021 को जारी।इच्छुक उम्मीदवार 29 जून, 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।परीक्षा 5 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है।

प्रश्न:12.यूपीएससी एनडीए ऑनलाइन पंजीकरण 2021 (UPSC NDA online registration 2021),एनडीए 2 2021 आवेदन फॉर्म की तारीख (NDA 2 2021 application form date),एनडीए 2021 आवेदन फॉर्म की तारीख (NDA 2021 application form date):

उत्तर:उम्मीदवारों को वेबसाइट upsconline.nic.in का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है,ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए संक्षिप्त निर्देश हैं।
UPSC NDA II 2021: upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी, upsconline.nic.in पर 29 जून तक रजिस्ट्रेशन करावें।
परीक्षा अधिसूचना: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (द्वितीय), 2021 (27.06.2021 को आयोजित होने वाली) स्थगित कर दी गई थी और अब यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पर आयोजित की रही है।
अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए 2021 के लिए 09 जून से 29 जून 2021 तक यूपीएससी ऑनलाइन वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्य पुरुष उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए 2 2021 आवेदन पत्र के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों, यानी सेना, नौसेना और वायु सेना के तहत रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 9 जून को एनडीए (द्वितीय) आवेदन पत्र 2021 जारी किया है (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released)।आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जून है।

प्रश्न:13.यूपीएससी एनडीए परिणाम 2021 (UPSC NDA result 2021):

उत्तर:UPSC NDA 1 2021 परीक्षा 18 अप्रैल,2021 को आयोजित की जा चुकी है।इस वर्ष COVID-19 की वर्तमान स्थिति के कारण यूपीएससी एनडीए परिणाम में देरी की संभावना हो सकती है।
अधिकारियों द्वारा परिणाम के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

प्रश्न:14.NDA एग्जाम में उत्तीर्ण अंक का प्रतिशत क्या है? (What is the pass percentage in NDA exam?):

उत्तर:NDA परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25% अंक प्राप्त करने होंगे।

प्रश्न:15.NDA सिलेबस का स्तर क्या है? (What is the level of NDA Syllabus?):

उत्तर:NDA परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं स्तर के विषयों का अध्ययन करना होता है।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा यूपीएससी एनडीए और एनए 2 2021 फॉर्म जारी (UPSC NDA and NA 2 2021 Form Released),यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2021 पंजीकरण शुरू (UPSC NDA and NA 2 Exam 2021 Registration Begins) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *