Menu

How to Prepare for Candidate Interview?

Contents hide

1.अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Candidate Interview?),गणित के अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Mathematics Candidate Interview?):

  • अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Candidate Interview?) इससे सम्बन्धित तीन लेख लिखे जा चुके हैं।परंतु साक्षात्कार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अभ्यर्थी के व्यक्तित्त्व का संपूर्ण परीक्षण करना होता है अतः एक लेख में सम्पूर्ण जानकारी समाहित नहीं की जा सकती है।आइए जानते हैं कि उन लेखों के अतिरिक्त साक्षात्कार हेतु ओर क्या-क्या तैयारी करना चाहिए? साक्षात्कार के लिए चयन,चाहे वह निजी कंपनी,बहुराष्ट्रीय कंपनी,राष्ट्रीय कंपनी अथवा सरकारी सेवा के लिए हो,अपने आपमें उत्साहित और मन को प्रसन्न करने वाला समाचार होता है।परंतु ज्यों-ज्यों साक्षात्कार का दिन निकट आता जाता है त्यों-त्यों मन में घबराहट और चिंता होने लगती है।आपको इस लेख में प्रस्तुत जानकारी से सहज होने में मदद करेगी।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:3 Tips for Giving Answers in Interview

2.साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for the Interview?):

  • किसी भी अभ्यर्थी का व्यक्तित्त्व एक दिन,एक सप्ताह में तैयार नहीं हो जाता है।यह बचपन से लेकर अब तक की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।लेकिन धीरे-धीरे सकारात्मक सोच से इसका विकास किया जा सकता है और सतत प्रयास से उसमें निखार लाया जा सकता है।अतः वास्तव में साक्षात्कार की तैयारी उसी दिन से शुरू हो जानी चाहिए जब से आप आवेदन पत्र भरते हैं।
  • साक्षात्कार में उपस्थित होने का मकसद उसमें सफल होने से रखना चाहिए और इसके लिए प्रश्न-उत्तर सम्बन्धी तैयारी न कर वाद-विवाद सम्बन्धी तैयारी करनी चाहिए।
  • साक्षात्कार का स्वरूप एवं दिशा कई तरह के हो सकते हैं अतः अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।यही आगे चलकर प्रभावी सिद्ध होगा।
  • ज्यों-ज्यों साक्षात्कार का समय निकट आता जाता है आप अपने व्यक्तित्त्व के सशक्त पहलुओं (strong points) पर अपने ध्यान को केंद्रित करें।अपने आपको शारीरिक,भावनात्मक एवं दिमागी तौर पर स्वस्थ रखें।यह सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी तंत्र के लिए होने वाले बोर्ड साक्षात्कार में महत्त्वपूर्ण साबित होता है।ऐसा व्यक्तित्त्व अचानक उत्पन्न हुए समस्या के हल हेतु पहल (initiative) एवं निदान में सहायक सिद्ध होता है।
  • अपने विषय क्षेत्र और ज्वलंत मुद्दों से संबंधित कुछ कठिन प्रश्न और उसके सही उत्तर तैयार करें।
  • किसी भी सफलता के लिए कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता है,अतः पूरे ध्यान के साथ सतत प्रयास से तैयारी करें।अपने संबंधियों और सफल या अच्छे लड़कों के साथ मिलकर छद्म (Mock) साक्षात्कार करना चाहिए।इससे विचारों का जो आदान-प्रदान होता है उससे जानकारी बढ़ती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • संचारण (Communication) की कला में निखार लाने की कोशिश करनी चाहिए।हो सकता है कि आपको स्पष्ट तथ्यों की जानकारी सबसे अच्छी हो,लेकिन आपके विचारों की अभिव्यक्ति साक्षात्कारकर्त्ता की अपेक्षा के अनुकूल न हुई तो आपकी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लग सकता है।
  • साक्षात्कार के दौरान अपने-आपको असफल नहीं समझना चाहिए।अपने ज्ञान,धैर्य,संयम,सकारात्मक सोच आदि का पूरा उपयोग करना चाहिए।याद रखें साक्षात्कार ज्यादातर शैक्षणिक जानकारी की अपेक्षा मनोवैज्ञानिक होता है।घबराहट और चिन्ता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए।अपने विश्वास और उत्साह को इस सोच के साथ बनाए रखना चाहिए कि चयन का अवसर आपको ही मिलेगा।
  • टेलीविजन,इंटरनेट तथा मुख्य राष्ट्रीय समाचार पत्र या पत्रिका को नियमित पढ़ना व सुनना चाहिए विशेषकर देश-विदेश की मुख्य खबर,वाद-विवाद,वृत्तचित्रों से संबंधित कार्यक्रमों को।
  • समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के लघु संचिकाओं को भी ध्यान से पढ़ना चाहिए।किसी भी विषय पर सम्पूर्ण अद्यतन (upto date) जानकारी रखनी चाहिए।आधी-अधूरी जानकारी हितकारी साबित नहीं होगी।
  • नेतृत्व का गुण (Leadership Qualities):हाल के वर्षों में,या वह सर्वसाधारण लोग हों या समाज-विज्ञानी,नेतृत्व के गुण एवं विकास पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है।प्रजातंत्र में विभिन्न स्तरों पर सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक-नेतृत्त्व की अपेक्षा की जाती है।किसी प्रजातांत्रिक सामाजिक संगठन में नेतृत्त्व की क्षमता से संपन्न व्यक्ति को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं।
  • नेतृत्त्व से संबंधित प्रश्नों के उत्तर को तैयार कर लेना चाहिए।मसलन,अच्छा नेतृत्त्व क्या होता है? अच्छा नेता कैसा होना चाहिए? अच्छे नेता के क्या-क्या गुण होने चाहिए? आदि-आदि इसके लिए अच्छे नेताओं से संबंधित व्यक्तिगत गुणों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • नेता एवं अनुयायियों का अन्तर सुस्पष्ट होता है।अतः नेतृत्त्व के गुणों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।अपने व्यक्तित्त्व के इस पक्ष का अनवरत विकास का प्रयास इसमें सहायक सिद्ध होता है।
  • अपने विचारों की अभिव्यक्ति को इतनी अच्छी तरह से और तथ्यों से परिपूर्ण एवं तर्कसंगत ढंग से करना चाहिए जिससे सामने वाले पर अपना प्रभाव जमा सकें।
  • साक्षात्कार तकनीक (Interview Techniques):साक्षात्कार में अभ्यर्थी को चुनौती नहीं दी जाती है।बोर्ड के सभी सदस्य मित्रवत व्यवहार रखते हैं तथा ऐसा माहौल बनाते हैं जैसे कोई औपचारिक बातचीत चल रही हो।उसी वार्तालाप के दौरान आपका व्यक्तित्त्व परीक्षण हो जाता है।
  • साक्षात्कार केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है बल्कि पूरे व्यक्तित्त्व का परीक्षण है।मगर ज्ञान से ही विश्वास और व्यक्तित्त्व का विकास होता है जो अल्पावधि में विकसित नहीं होता है।अतः आज से ही साक्षात्कार की तैयारी में जुट जाएं।
  • साक्षात्कार बोर्ड आपके व्यवहार,मनोवृत्ति,पहल करने के अंदाज,मिलनसारिता,जीवन के प्रति आपके विचार,अति संवेदनशील मुद्दों पर आपकी प्रतिक्रिया के प्रति रहता है न कि आपके और आपके किताबी ज्ञान के प्रति।बोर्ड आपके आचार-विचार से ही आपकी योग्यता परख लेता है।
  • आपकी प्रतिक्रिया,शौक,प्रश्नोत्तर देने में लगा समय,आशावादी अभिव्यक्ति,नेतृत्त्व के गुण,विश्लेषण करने की क्षमता,तर्कसंगत कथनों से आपके विभिन्न पहलुओं को परखा जाता है।
  • साक्षात बोर्ड वैसे युवाओं की तलाश करता है जो बुद्धि वाला हो,टीम को संगठित करने में सक्षम हो,विभिन्न तरह के लोगों को एकीकृत कर सके,समाज के प्रति जवाबदेह हो,लोगों को प्रेरित (Motivate) करने की क्षमता रखता हो तथा सही दिशा और सही समय में लोगों को प्रभावित कर सकता हो।अभ्यर्थी को अपने व्यवहार व विचार से इस तरह की अपेक्षित क्षमता के होने का अहसास दिलाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
  • याद रखें साक्षात्कार महज एक प्रश्न एवं उत्तर का एक सत्र मात्र नहीं है।साक्षात्कार में आपको अपनी सुयोग्य पात्रता सिद्ध करनी होती है कि आप ही संबंधित संगठन के उत्तरदायित्व के पालन की लगाम सफलतापूर्वक थामने के काबिल है।इसके लिए आपमें व्यक्ति एवं पदार्थों को परख सकने की क्षमता होनी चाहिए।

3.साक्षात्कार में आपकी उपस्थिति एवं प्रश्न (Your Presence in the Interview and Questions):

  • संभावित प्रश्न (Possible Questions):साक्षात्कार में आपसे बायो-डाटा,सामान्य ज्ञान,अद्यतन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं,सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक मुद्दों,विज्ञान एवं तकनीक के नए आयाम और आपके शैक्षणिक व इच्छित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • एक निश्चित प्रकार के प्रश्न जिसमें पूरी प्रक्रिया का वर्णन करना पड़े,भी पूछे जा सकते हैं।इसके लिए आपको अपने पूर्वानुमान से प्रश्न सोचकर उसका उत्तर तैयार कर लेना चाहिए।
  • आपसे और आपकी इच्छा से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिससे कि आपके व्यक्तित्त्व का परीक्षण हो सके।
  • कल्पनात्मक (Hypothetical) प्रश्नों की भी तैयारी कर लेनी चाहिए।मसलन यदि मध्यप्रदेश के राज्यपाल होते तो क्या करते या यदि आपको देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे इत्यादि?
  • यदि संभव हो सके तो बोर्ड के चेयरमैन एवं सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए,जिससे साक्षात्कार के प्रश्नों की दिशा एवं प्रश्नों का पूर्वानुमान किया जा सके।
  • राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जानकारी के अलावा उस राज्य की भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जिस राज्य में आप रहते हैं।अपने राज्य के इतिहास,भूगोल एवं संस्कृति,साहित्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
  • पहले से ही कुछ अपेक्षित प्रश्नों की तैयारी कर लेनी चाहिए जैसे कि आप कंपनी सेक्रेटरी क्यों बनना चाहते हैं? यदि आपका चयन नहीं हुआ तो आप क्या करेंगे? इत्यादि।
  • कोई भी व्यक्ति सभी विषयों का मास्टर नहीं हो सकता है,अतः सभी कुछ पढ़ लेने की कोशिश में व्यर्थ समय न गवाएं।चुनिंदा मुद्दों एवं विषयों पर ध्यान दें।इस बात की ओर ध्यान दें कि क्या जानना है? क्यों जानना है? आप उस जानकारी को कहां से प्राप्त कर सकते हैं? और उन जानकारियों को प्रभावी ढंग से उपयोग साक्षात्कार के दौरान कैसे कर सकते हैं?
  • अपने स्नातक एवं स्नातकोत्तर या तकनीकी डिग्री में पढ़ाई के विषयों एवं लिखित परीक्षा के इच्छित विषयों की पूरी जानकारी तैयार रखें।अपेक्षित प्रश्नों को बनाकर उसके उत्तर तैयार कर लें।यदि आप पहले से ही कहीं कार्यरत हैं तो आपको अपने काम की प्रकृति एवं संगठन संबंधी प्रश्नों के उत्तर तैयार कर लेने चाहिए।आप इस नौकरी को क्यों छोड़ना चाहते हैं? जैसे प्रश्नों का प्रभावी उत्तर सोच लेना चाहिए।
  • अपने देश का जागरूक एवं शिक्षित नागरिक होने के नाते आपको देश व समाज के प्रति अपने अधिकार एवं कर्त्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए। आपसे देश की नीतियों की जानकारी तथा उसे ओर प्रभावी बनाने के सुझावों संबंधी जवाब की अपेक्षा की जाती है।
  • उपयुक्त पोशाक (Suitable Dress):साक्षात्कार के समय पहनने वाले पोशाक बहुत कीमती (costly),उत्कृष्ट (superior) या बिल्कुल नया (Brandnew) न होकर साफ-सुथरा तथा शरीर के अनुरूप (well-fiting) होना चाहिए।
  • आपका पोशाक मौसम (environment),प्रथा (custom) समय और अवसर (ocassion) के अनुरूप होना चाहिए अन्यथा आप जरूरत से ज्यादा आत्मसंकोची या अतिरिक्त सजग नजर आएंगे।इससे आप अपने ध्यान को केंद्रित नहीं कर पाएंगे।
  • आपके जूते अच्छी तरह पॉलिश किए हुए होने चाहिए।
  • पोशाक किसी व्यक्ति के व्यक्तित्त्व में निखार ला देता है अतः समय से पहले उपयुक्त पोशाक को तैयार कर लें और शरीर की अनुरूपता की जांच कर लें।ऐसा लगना चाहिए कि आपने पोशाक पहन रखी है न की पोशाक ने आपको पहना है।पहनने पर आपको स्मार्ट दिखना चाहिए।चमकने वाले या तेज रंगों वाले पोशाक नहीं पहनना चाहिए।
  • आभास (Appearance):यह सही है कि अभ्यर्थी अपने प्राकृतिक बनावट में कोई परिवर्तन नहीं ला सकता है लेकिन उसका आभास अच्छी तरह से कर सकता है ताकि एकबारगी आभास प्रभावी हो सके।इसमें आपके परिवार व संस्कार की झलक मिलती है।इसका क्रेडिट अप्रत्यक्ष रूप से आपके माता-पिता,शिक्षक व मित्रों को जाता है।
  • सिर के बाल अच्छी तरह से कटे हुए एवं संवरे हुए होने चाहिए।नाखून साफ होने चाहिए।दाढ़ी बनी हुई होनी चाहिए या जिसने दाढ़ी रखी हो वह अच्छी तरह से कटी हुई हो।
  • बहुत ज्यादा मेकअप नहीं करना चाहिए या जरूरत से अधिक कुछ नहीं पहनना चाहिए।आपका सौम्य,सहज और प्रभावी व्यक्तित्त्व झलकना चाहिए।यह इस बात का सूचक है कि आपने न सिर्फ अपना बल्कि अपने आस-पास के लोगों और जीवन के सभी पहलुओं का ख्याल रखते हैं।
  • आपका व्यक्तित्त्व काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने आपको प्रकट किस रूप में करते हैं,कैसे बोलते हैं,अपना आचरण एवं व्यवहार कैसा रखते हैं।क्योंकि पहले प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
  • जब आप साक्षात्कार कक्ष में घुसते हैं तो आपकी चाल,बैठने का ढंग,किसी भी चीज के लिए आज्ञा लेने के तरीकों पर सभी का ध्यान रहता है।पहला प्रभाव ही अन्तिम प्रभाव समझा जाता है।
  • आपके सांसों की जाँच कर लें कहीं उसमें तंबाकू,सिगरेट,शराब की बू तो नहीं आ रही है।यदि पान खाते हैं तो कक्ष में जाने से पूर्व मुँह अच्छी तरह साफ कर लें।

4.साक्षात्कार से पूर्व एवं दौरान तैयारी (Pre and During Interview Preparation):

  • साक्षात्कार से पूर्व (Before Interview):अपने बायो-डाटा एवं संबंधित शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के सर्टिफिकेट की प्रति अपने फाइल में रखें।
  • बायो-डाटा बनाने में अद्यतन प्रचलित प्रारूप का इस्तेमाल करें और अपने सशक्त गुणों एवं उपलब्धियों को रेखांकित करें।
    फाइल के अन्दर सम्बन्धित सर्टिफिकेट एवं डाक्यूमेंट का क्रम सही रखें।सबसे पहले अद्यतन व नयी,फिर नीचे की ओर पहले की प्राप्त की हुई योग्यता एवं उपलब्धियों से संबंधित पेपर का क्रम रखना चाहिए।
  • साक्षात्कार में जाते समय उसी यातायात माध्यम का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आप प्रायः आम दिनों में करते हैं।
  • उपयुक्त एवं संतुलित भोजन करना चाहिए।साक्षात्कार के दौरान भूख लग जाने पर आपका ध्यान भंग हो सकता है।
  • साक्षात्कार का पत्र प्राप्त करते ही आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपको कब और कहां पहुंचना है।साक्षात्कार से पहले एक बार उसी यातायात माध्यम से उस स्थान तक हो आयें जिससे उस दिन आप जाएंगे।इससे आपको उस स्थान तक पहुंचने में लगने वाले समय एवं स्थान की सही जानकारी हो जाएगी।
  • साक्षात्कार स्थल पर समय से कुछ पहले ही पहुंचने की कोशिश करें।समय से देर या फिर समय से काफी पहले नहीं पहुंचना चाहिए।
  • साक्षात्कार स्थल पर पहुंचकर अपने शरीर व दिमाग को तनावमुक्त करें।अपने चेहरे पर मुस्कराहट रखते हुए सतर्क व ध्यानस्थ रहें।कोई उत्तेजना या हड़बड़ी न रखें।
  • यदि आपको अधिक प्रतीक्षा करनी पड़े तो उस दिन का समाचार पत्र पढ़ने में या फिर अन्य अभ्यर्थी से मित्रतापूर्वक सकारात्मक वार्तालाप कर समय का सदुपयोग करें।
  • साक्षात्कार के दौरान (During the Interview):आपका व्यक्तित्त्व परीक्षण उसी क्षण शुरू हो जाता है जब आप साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करते हैं।ध्यान रखें न बहुत तेज चलें और न ही काफी धीरे।अपने वास्तविक चाल को बनाए रखें।कक्ष के अंदर विभिन्न प्रकार के व्यक्तित्त्व से वार्तालाप के लिए अपने आपको तैयार कर लें।
  • अपने फाइल को इस तरह रखें कि वह आपके हस्तक्षेत्र में हो।
  • बहुत आराम से या तनाव में होकर या अकड़कर न बैठें।आगे की ओर हल्का-सा इस तरह झुककर बैठें ताकि आपका उत्साह प्रतीत हो।
  • जो आप नहीं है वैसा बनने या दिखाने की कोशिश न करें अन्यथा आप अपने को परेशानी में पाएंगे और यह एक नकारात्मक प्रभाव सिद्ध होगा।
  • पूछे गए प्रश्नों को ध्यान से सुनें।तुरंत उत्तर देने की कोशिश न करें।थोड़ा ठहराव देकर अपने उत्तर को उचित तरीके से मन में संगठित कर लें फिर सुनाई पड़ने वाली तथा समझ में आने वाली आवाज में जवाब दें।और अपने विचार के साथ सुतर्क प्रस्तुत करें।ऐसा प्रतीत कभी नहीं होने दें कि आप किसी वस्तु या घटना के संबंध में सब कुछ जानते हैं जबकि आप कम जानते हैं या नहीं जानते हैं।
  • अभ्यर्थी की शर्म और हड़बड़ाहट तुरंत पकड़ में आ जाती है,अतः जबरदस्ती विश्वास (confident) होने का प्रयास नहीं करें।आरम्भिक क्षणों में हड़बड़ाहट स्वाभाविक है।इसके लिए चिंतित न हों।इस पर विजय  पाने का सरल उपाय है आपकी मुस्कराहट।चेहरे पर मुस्कान रखते हुए साधरण प्रश्नों का आसान एवं तथ्यपरक जवाब दें।
  • पूरे साक्षात्कार के दौरान शिष्ट व्यवहार रखें ताकि आपके प्रति सदस्यों की रुचि बनी रहे।आपका उत्साह और आपकी सामाजिकता की छाप यह सिद्ध करती है कि आपमें कितना आत्मविश्वास है।
  • सभी सदस्यों को समानरूप से सम्मान दें एवं समान रूप से उनके प्रश्नों के उत्तर देने में दिलचस्पी दिखाएं न कि सिर्फ चेयरमैन के प्रति।इसका प्रभाव नकारात्मक हो सकता है।
  • साक्षात्कार के दौरान कभी-कभी विचित्र या ऊट-पटांग प्रश्नों से भी सामना हो जाता है लेकिन अपना आत्मसंयम नहीं खोना चाहिए।अपने को सहज रखते हुए अपनी बुद्धि का भरपूर इस्तेमाल करते हुए संक्षिप्त और सटीक जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए।कभी भी गलत प्रतिक्रिया व्यक्त न करें,न ही किसी सदस्य पर व्यक्तिगत टिप्पणी करें।
  • साक्षात्कार एक दो-तरफा वार्तालाप है अतः इसे अपने ज्ञान,निर्णय,संयम और उत्साह से सहज बना सकते हैं।इसमें आपकी आवाज,शारीरिक भाषा (body language) और व्यक्तिगत तौर-तरीकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है।इन सभी के समन्वय से आप साक्षात्कारकर्त्ता को प्रभावित कर सकते हैं जो कि आवेदन पत्र पर संभव नहीं है।

5.साक्षात्कार का दृष्टांत (Interview Scene):

  • एक अभ्यर्थी ने बीटेक (इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त करने के बाद इंजीनियर के पद हेतु बहुराष्ट्रीय कंपनी में आवेदन किया।उसने परीक्षा की तैयारी हेतु अपने मित्रों,सीनियरों तथा सफल अभ्यर्थियों से विचार-विमर्श किया।सभी से सलाह मशविरा करके उसने परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी।कठिन परिश्रम करने पर उसका चयन साक्षात्कार के लिए हो गया।
  • वह सामाजिक एवं मृदुभाषी था।लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता था।लेकिन परीक्षा की अवधि के दौरान उसने अपनी सारी गतिविधियों पर नियंत्रण कर लिया था।शुरू-शुरू में उसे अकेलापन महसूस हुआ,किंतु जल्दी ही वह किताबों और केवल किताबों में ही खो गया।वह एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्ति था,जिसकी परिणति साक्षात्कार के चयन के रूप में हुई।
  • परंतु साक्षात्कार के लिए अपर्याप्त समय था।उसने अपनी कार्ययोजना के अनुरूप समय को दो भागों में विभक्त किया।एक,खुद पढ़ना और दूसरा,दोस्तों एवं सफल अभ्यर्थियों से वाद-विवाद एवं छ्द्म साक्षात्कार करना।
  • उसने अपने विषय,अपने शौक एवं अवधारणात्मक प्रश्नों की पूर्व तैयारी कर उत्तर तैयार कर लिया था।सम-सामयिकी से संबंधित घटनाओं को आत्मसात कर लिया।उसने गंभीरता से स्तरीय पत्रिकाओं एवं राष्ट्रीय समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन किया।
  • साक्षात्कार के दिन उसने हल्के रंग के सूट एवं मैचिंग टाई तथा पाॅलिश किये हुए जूते पहने।समय से आधा घंटा पूर्व साक्षात्कार स्थल पर पहुँच गया।जब तक प्रतीक्षारत था,तब तक उसने अभ्यर्थियों से हल्की-फुल्की बातें करते हुए अपने आपको सहज बना लिया।अपनी बारी आने पर उसने साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश किया।चेयरमैन एवं बोर्ड के अन्य सदस्यों का अभिवादन किया।उसके चेहरे पर मुस्कराहट विद्यमान थी और वह काफी सहज लग रहा था।
  • प्रारंभिक प्रश्न ज्यादातर आसान होते हैं ताकि अभ्यर्थी अपने-आपको सहज कर सके।प्रारम्भिक प्रश्नों में उस अभ्यर्थी का जवाब अच्छा रहा।उसका उत्तर सटीक एवं सन्तुलित था।वह काफी आश्वस्त दिख रहा था।बाद के प्रश्न गंभीर प्रकृति के होते हैं।
  • ऐसे सभी सम्भावित प्रश्नों की तैयारी अच्छी कर रखी थी।ये कठिन प्रश्न भी नहीं थे,लेकिन इसका उत्तर इस प्रकार तैयार किए गए थे जो बोर्ड के सदस्यों को संतुष्ट कर सकें तथा वे प्रशंसा भी करें।
  • अभ्यर्थी अच्छा और संतुलित जवाब दे रहा था।वह समस्या के विभिन्न पहलुओं पर गौर करने में सक्षम था।सदस्य द्वारा उसके तर्क से भटकाने के प्रयास के बावजूद उसने तार्किक एवं संपूर्ण उत्तर दिया।इस तरह का विश्वास उसमें इसलिए आया,क्योंकि उसने साक्षात्कार से पूर्व की तैयारी योजनाबद्ध ढंग से की थी।उसके जवाब में तथ्य एवं विश्लेषण दोनों का समावेश था।
  • अभ्यर्थी का साक्षात्कार अपेक्षाकृत अच्छा हुआ।यह साक्षात्कार लगभग 30 मिनट तक चला।उसके व्यक्तित्त्व का सबसे अच्छा भाग रहा,उसकी स्पष्ट सोच,विषय पर पकड़ एवं ईमानदारी से अपनी अनभिज्ञता की स्वीकारोक्ति।यह अभ्यर्थी इस मामले में भाग्यशाली रहा कि सदस्यों ने उसे ज्यादा कठिन प्रश्न नहीं पूछे।यह अभ्यर्थी अपने साक्षात्कार से पूर्णतः संतुष्ट था।उसने 70% अंक प्राप्त किए जिससे उसका इंजीनियरिंग के पद पर चयन हो गया।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Candidate Interview?),गणित के अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Mathematics Candidate Interview?) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:Job Interview

6.कौनसी गणित का सवाल है? (हास्य-व्यंग्य) (Which Math Question is It?) (Humour-Satire):

  • दो मूर्ख छात्र बीजगणित के सवाल हल करने जा रहे थे।
  • पहले मूर्ख ने देखकर कहा कि यह ज्यामिति का सवाल है,इसे अभी हल कर देते हैं।
  • दूसरे मूर्ख ने उसे टोकते हुए कहा:यह ज्यामिति का सवाल है?
  • उसकी बात सुनकर पहला मूर्ख बोला:मैं तो मजाक कर रहा था।क्या मैं नहीं जानता है कि यह त्रिकोणमिति का सवाल है?

7.अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (Frequently Asked Questions Related to How to Prepare for Candidate Interview?),गणित के अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Mathematics Candidate Interview?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.साक्षात्कारकर्त्ता के प्रश्नों का उत्तर कैसे दें? (How to Answer the Interviewer’s Questions?):

उत्तर:साक्षात्कारकर्त्ता के पास साक्षात्कार का पूर्ण विकसित तकनीक से परिपूर्ण प्रारूप होता है।आपको उन प्रश्नों को समझने एवं उत्तर देने के लिए तैयार रहना होगा।आपसे किसी भी विषय पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
कुछ कल्पित भी हो सकते हैं।इन सभी का उत्तर अपेक्षा के अनुरूप देना होता है।यह आवश्यक नहीं है कि आप सभी प्रश्नों का उत्तर दें ही पाएं लेकिन नकारात्मक जवाब देने का भी एक तरीका है।
प्रश्नों को भली-भांति समझें।न समझ में आने पर समझ लेने का बहाना न करें।यदि आप ठीक से नहीं सुन पायें हों या नहीं समझ पाए हों तो बेझिझक उनसे दुबारा कहने के लिए निवेदन करें।यदि आप उत्तर नहीं जानते हैं तो गलत उत्तर न दें या प्रश्न के कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर उत्तर न दें।आपका उत्तर प्रश्न का केंद्र बिंदु का होना चाहिए।
प्रश्न सुनकर तुरंत जवाब न दें।थोड़ा रूककर उत्तर को संगठित कर सही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए संयमित जवाब दें।सीधी और सरल भाषा का प्रयोग करें।
प्रश्न सुनते ही तनाव में न आएं।सहज रहकर अच्छी तरह से अपने विचार अभिव्यक्त करे।रूक-रूक कर अपनी बात को न कहें।या फिर धारा प्रवाह और अंतहीन उत्तर भी न दें।स्वतंत्र होकर सुस्पष्ट जवाब दें।
साक्षात्कार का ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने तर्कसंगत जवाब देने में व्यतीत करने की कोशिश करें।जवाब इस तरह से दें जिससे यह पता चले कि आपका जवाब किस तरह से काम करने की प्रकृति से जुड़ा हुआ है।
किसी प्रश्न का जवाब न तो गलत दें और न ही अनुमान लगाकर दें।यदि आप नहीं जानते हैं तो साफ कर दें “सॉरी सर” या “मैं नहीं जानता हूं,श्रीमान”।
साक्षात्कारकर्त्ता का ध्यान अपने सशक्त योग्यता एवं उपलब्धियों की ओर ले जाने का प्रयास करें।अपनी असफलता और कमजोरियों पर टिप्पणी करने या होने से यथासंभव बचने की कोशिश करें।
जब किसी प्रश्न का जवाब सोचने में कुछ वक्त लगने की संभावना हो तो इसे चालाकी से छिपाने का प्रयत्न करना चाहिए।उस लगने वाले समय में इस तरह के कथनों का प्रयोग करना चाहिए “इसे फिर से कहें,” क्या आप इसे दूसरे शब्दों में पूछ सकते हैं”,” मैं इस प्रश्न की उम्मीद कर ही रहा था”,” यह बहुत ही अच्छा प्रश्न है” इत्यादि।
बोर्ड के सदस्यों में से किसी को भी नाराज करने की कोशिश न करें।किसी एक ही सदस्य,जिसकी सहानुभूति आपके प्रति है,की ओर ही देखकर जवाब न दें।
कभी-कभी आश्चर्यजनक रूप से अपेक्षाकृत काफी आसान प्रश्न पूछे लिए जाते हैं।उसका भी सटीक एवं उपयुक्त जवाब देना चाहिए।
सच्चाई का दामन न छोड़ें यह सबसे आसान ही नहीं बल्कि सबसे अच्छा रास्ता है।
एक या दो बार आपसे काफी कठिन,उत्तेजित करने वाले या व्यंग्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं।इस तरह के प्रश्नों का भी जवाब सहज,शांत होकर एवं विश्वास के साथ देना चाहिए।
How to Prepare for Candidate Interview? ऊपर प्रकार से तैयारी कर सकते हैं।

प्रश्न:2.क्या अभ्यर्थी भी प्रश्न पूछ सकता है? (Can the Candidate Also Ask Questions?):

उत्तर:अपने व्यक्तित्त्व को बिना अप्रभावित किए आप कुछ प्रश्न पूछ सकते हैं।कभी भी वेतन आदि से संबंधित प्रश्न पूछना शुरु न करें।कंपनी की नीतियां,प्रशिक्षण के आधार,कैरियर उत्थान से संबंधित वैसे प्रश्न पूछें जो सुस्पष्ट नहीं है।
इस बात को आप महसूस करें कि आपका परीक्षण साक्षात्कार समाप्त होने और कक्ष छोड़ने के बाद तक चलता रहता है।जब तक आप ऑफिस के मुख्य द्वार के बाहर नहीं आ जाते हैं।अपना व्यवहार सकारात्मक रखें।
जब साक्षात्कारकर्त्ता साक्षात्कार सत्र को समाप्त करना चाहता हो तो सहयोग करते हुए किसी खुशनुमा बिंदु पर आने की कोशिश करें।
जब सीट छोड़ने का वक्त आ जाए तो साक्षातकर्त्ता की शारीरिक भाषा (body language) पर ध्यान रखें।समाप्ति के बाद ज्यादा देर तक कक्ष में न रहें।सभी को धन्यवाद देकर कक्ष से बाहर आ जाएं।बाहर आते वक्त भी अपनी चाल को सामान्य रखें,जल्दबाजी न करें।

प्रश्न:3.साक्षात्कार के संबंध में ओर क्या ध्यान रखना चाहिए? (What Else Should Be Kept in Mind Regarding the Interview?):

उत्तर:किसी साक्षात्कार कक्ष में एक सामान्य मानव की भांति अपना व्यवहार दिखाएं न कि किसी फिल्मी नायक जैसा।
सकारात्मक रुख अपनाएं।चयन का एक अच्छा अवसर पाकर वास्तविक रूप से कोशिश करें।छोटी-छोटी बातों का भी पूरा ख्याल रखें।
कोई भी व्यक्ति संपूर्ण नहीं हो सकता है।वह अपने चारों ओर की सभी बातों की पूरी जानकारी नहीं हासिल कर सकता है।अतः आपका जवाब सकारात्मक या नकारात्मक जैसा भी हो,साक्षात्कारकर्त्ता आपके अंदर के व्यक्तित्त्व का परीक्षण कर ही लेता है।
संवेदनशील मुद्दों पर सतर्कता एवं शालीनता से अपना विचार दें।अपने विचार पर अनावश्यक रूप से दृढ़ न रहें।स्वतंत्र,बिना पक्षपात के तथा निडर होकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करें।
साक्षात्कार कोई लिखित परीक्षा नहीं है बल्कि व्यक्तित्त्व का परीक्षण है।यदि गलत जवाब दे दिए हों तो तुरंत उसे स्वीकार कर लें यह भी आपके निर्भीक,नम्र और ईमानदार होने का सूचक है।
साक्षात्कार बोर्ड के सदस्यों के साथ कुतर्क न करें।अपने तर्कसंगत विचारों से अवगत कराकर उन्हें विश्वास में लेने का प्रयास करें।
साक्षात्कार के दौरान आपका ध्यान सूचना के स्रोत पर,देश और जनता पर आप क्या कहना चाहते हैं उस पर,साक्षात्कार की प्रक्रिया पर तथा साक्षात्कार को कैसे प्रभावित करें आदि बातों पर केंद्रित होना चाहिए।
यदि आप पहले किसी साक्षात्कार में उपस्थित हो चुके हैं तो उसे ध्यान में रखकर अपनी सफलता या असफलता का विश्लेषण करें।
साक्षात्कार में असफल होने को भी “सीखने का अवसर” जैसे विचार मन में रखें।
किसी नौकरी के साक्षात्कार से पहले यदि छोटे या निजी संगठन का साक्षात्कार देने का अवसर आता है तो उसे अवश्य दें।आगे आने वाले साक्षात्कार के लिए यह लाभकारी सिद्ध होगा।
साक्षात्कार के लिए एक लंबे अरसे तक सतत तैयारी की जरूरत पड़ती है।अतः आप अपने आस-पास और देश-विदेश की महत्त्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दें तथा अपने दोस्तों के साथ उस पर सकारात्मक वाद-विवाद किया करें।
How to Prepare for Candidate Interview? के बारे में उपर्युक्त विवरण के द्वारा ध्यान रख सकते हैं।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Candidate Interview?),गणित के अभ्यर्थी साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Mathematics Candidate Interview?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।How to Prepare for Candidate Interview?
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *