Menu

Architecture Aptitude Test Result 2021

Contents hide

1.आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (Architecture Aptitude Test Result 2021),जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड परीक्षा परिणाम 2021 घोषित (JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021 Declared):

  • आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (Architecture Aptitude Test Result 2021) घोषित कर दिया गया है।इस टेस्ट का आयोजक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़कपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) ने एएएटी (AAT) एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है।अब कैंडिडेट परिणाम घोषित होने पर एएटी (Architecture Aptitude Test) का विकल्प भी भर सकते हैं।
  • कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक (Check) करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।ऑफिशल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।अपना रिजल्ट चेक करने हेतु कैंडिडेट को निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
  • स्टेप:1.ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।होमपेज ओपन होगा।
  • स्टेप:2.अब AAT Result वाले लिंक पर क्लिक करें।नई विंडो ओपन होगी।
  • स्टेप:3.उसमें कैंडिडेट को अपनी क्रेडेंशियल जैसे की एप्लीकेशन नंबर,जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
  • स्टेप:4.आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसको ठीक तरह से जांच करके डाउनलोड कर लें तथा भविष्य के लिए प्रिंट ले लें।
  • बीआर्क (B.Arch) कोर्स आईआईटी बनारस,आईआईटी खड़कपुर तथा आईआईटी रुड़की द्वारा कराया जाता है।इस परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
  • रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट को ऑफिशल वेबसाइट विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं।
    आपको ज्ञात हो कि जेईई एडवांसड आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 22 दिसंबर 2021 को घोषित किया गया है।
    आर्किटेक्चर के लिए नाटा [NATA (National Aptitude Test in Architecture)] अर्थात द्वारा बी.आर्क लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (Architecture Aptitude Test Result 2021),जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड परीक्षा परिणाम 2021 घोषित (JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021 Declared) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised

2.केरियर टिप्स (Career Tips):

  • अक्सर जेईई,एएटी तथा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद कैंडिडेट एक-दूसरे को देख कर ब्रांच का चयन करते हैं।यदि किसी ब्रांच को लेने पर किसी कैंडिडेट का तत्काल प्लेसमेंट हो गया हो या कहीं पर जाॅब मिल गया हो तो उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए दूसरे कैंडिडेट भी ऐसा ही करते हैं।हर व्यक्ति का व्यक्तित्व दूसरे को प्रभावित करता है यह माना जा सकता है।परंतु इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय है।अर्थात् एक ही व्यक्तित्व के दो लोग नहीं मिलेंगे।इसलिए यह आवश्यक नहीं है कि जिस जाॅब से आपके साथी सफलता की ऊंचाइयों पर चढ़ते हैं उसी जाॅब में आप भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ जाएंगे। इसलिए अपनी रुचि,जाॅब मार्केट की डिमांड तथा कम प्रतियोगिता वाले क्षेत्र में कैरियर का चुनाव करेंगे तो सफल होने के चांसेज बढ़ जाएंगे।
  • कोर्स का चयन करने के बाद जहां कहीं भी आप कोई कोर्स कर रहे हो वहां पर कुछ बातों पर अमल करेंगे तो आपमें एक अनुशासन उत्पन्न होगा।आपके लिए अनुशासन का सीखना बहुत आवश्यक है।अपने क्लासमेट्स से किस तरह का व्यवहार करना है यह सीखना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि थोड़ी सी बात से आपसी व्यवहार और माहौल खराब हो सकता है।
  • आर्किटेक्चर तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व आप इसकी डिग्री का कोर्स कर रहे हैं तो इन जरूरी बातों को सीखना भी आवश्यक है क्योंकि इन बातों को नहीं सीखेंगे तो कैरियर में सफल होना बहुत मुश्किल है।यदि आपके सहपाठी गैर-जरूरी बातें कर रहे हो तो उनको हंसकर टाल दें,उसे तूल देने में बात का बतंगड़ बन जाता है।अपने सहपाठियों के साथ यदि कोई सहपाठी किसी की आलोचना कर रहा हो तो उनकी हां में हां मिलाने के बजाय निष्पक्ष और तटस्थ रहना सीखें।
  • यदि कोई किसी की चुगली,आलोचना या निंदा कर रहा हो तो उस पर आप कमेंट करेंगे तो वही व्यक्ति आपकी किसी ओर के सामने आपकी आलोचना कर रहा होगा।इन बातों में रुचि लेने से न केवल माहौल खराब होता है बल्कि आपकी छवि भी खराब होती है।केरियर शुरू करने से पूर्व कोर्सेज करते समय यह जरूरी बातें सीख लेंगे तो जॉब करते समय आपके लिए यह बातें बहुत लाभदायक साबित होंगी।
  • अपने सहपाठियों से बातचीत,हंसी मजाक तथा मनोरंजन करते समय अपनी सीमाओं का ध्यान रखें।हंसी मजाक करने तक बात ठीक है परंतु मजाक उड़ाना,हंसी उड़ाना गलत हो जाएगा।जब हम हंसी मजाक करते हैं तो इस सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं।हंसी मजाक करते करते एक-दूसरे की हंसी उड़ाना शुरू कर देते हैं।यह आपके वर्तमान माहौल को तो बिगाड़ता ही है साथ ही भविष्य में जॉब करने वाले हैं उसके लिए आदत का निर्माण भी करता है।
  • इसलिए आर्किटेक्चर का कोर्स करते समय इस तरह की व्यावहारिक बातों पर ध्यान देंगे और अच्छी व जाॅब के लिए लाभदायक बातों को सीखेंगे तो भविष्य में इन बातों का बहुत फायदा मिलेगा। जहां कहीं भी किसी भी संस्थान व कंपनी में आप काम करेंगे तो नियोक्ता केवल आपकी डिग्री एवं मार्क्स का ही मूल्यांकन नहीं करता है।बल्कि आपके व्यक्तित्व का भी मूल्यांकन करता है।नियोक्ता इस बात को ठीक तरह से जांच परख करता है कि आपमे ऐसी कौनसी खासियत है जिससे उस पर्टीकुलर जाॅब पर रखा जाए तथा संस्थान को उसका लाभ मिल सके।
  • कई बार सहपाठी आपस में मिल जाते हैं तो जबरदस्ती किसी बात में आप आपका नाम घसीट सकते हैं या आपके बारे में अनर्गल बातें कर रहे होते हैं।ऐसी स्थिति में साथियों से मिलकर तथा संयत होकर मामले को सुलझाना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने तथा तिल का ताड़ बना देने से हमारी छवि खराब होती है।इसलिए ज्यादा गंभीर बात हो तो उस बात पर ध्यान देकर उसको निपटाएं।इस तरह के मामलों को निपटाने से आपका व्यक्तित्व निखरता है तथा आपमें परिपक्वता आती है।आपमें यह समझ भी आती है कि आपस में इस तरह की बातों को किस तरह निपटाया जा सकता है जिससे माहौल खराब न हो।

Also Read This Article:Entrance Exam for Engineering Necessary

3.आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (Architecture Aptitude Test Result 2021),जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड परीक्षा परिणाम 2021 घोषित (JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021 Declared) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने प्रश्न:

प्रश्न:1.क्या नाटा 2021 परिणाम घोषित किया गया है? (Is Nata 2021 result declared?):

उत्तर:नाटा रिजल्ट 2021-सीओए (CoA) [Council of Architecture) ने 08 सितंबर, 2021 को चरण 3 के लिए नाटा 2021 परिणाम की घोषणा की है।अभ्यर्थी nata.in ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।नाटा 2021 तीसरा प्रयास 03 सितंबर, 2021 को किया गया था।
नाटा परिणाम 2021 तिथि।
नाटा 2021 परीक्षा कार्यक्रम तिथियां नाता 2021 फर्स्ट परीक्षा परिणाम की घोषणा 20 अप्रैल 2021।

प्रश्न:2.मैं अपने नाटा रैंक 2021 की जांच कैसे करूं? (How do I check my Nata rank 2021?):

उत्तर:नाटा रैंक/स्कोर कार्ड 2021
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (Council of Architecture) ने नाटा 2021 एग्जाम का स्कोर कार्ड जारी किया है।नाटा मार्क्स/रैंक कार्ड की जांच करने के लिए 2021 उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके दिए गए लिंक को खोलना होगा और दिए गए कैप्चा के साथ एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा ।

प्रश्न:3.मैं अपने नाटा रैंक कैसे मिल सकता है? (How do I find my Nata rank?),मैं नाटा रैंक की जांच कैसे करूं? (How to I check the NATA rank?):

उत्तर:नाटा यानी nata.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
NATA जुलाई 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें (Click on the link for NATA July 2019 Result) और एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी।
अपने परिचय पत्र का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करें यानी आवेदन संख्या (Click on the link for NATA July 2019 Result),पासवर्ड दर्ज करें।
अपने परिचय पत्र भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें जैसा कि प्रदर्शित किया गया है।

प्रश्न:4.कितने छात्रों को NATA 2021 के लिए परीक्षा दी? (How many students appeared for NATA 2021?):

उत्तर:25,860 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 21,657 ने परीक्षा दी और 11,583 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021),जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड परीक्षा परिणाम 2021 घोषित (JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021 Declared) के बारे में ओर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021)

JEE Advanced Architecture Aptitude Test Result 2021

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2021 (Architecture Aptitude Test Result 2021) घोषित कर दिया गया है।इस टेस्ट का आयोजक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़कपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) ने एएएटी (AAT) एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया है।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *