Menu

IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22

Contents hide
1 1.सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग का परिचय (Introduction to IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100)-

1.सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग का परिचय (Introduction to IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100)-

  • सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्रारम्भ की गई है।
  • हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के लिए पहले रेवाड़ी व पंचकूला में कोचिंग सेंटर बनाए गए थे।अब सरकार ने हिसार और करनाल में भी कोचिंग सेंटर बनाए है।
  •  बहुत से निर्धन विद्यार्थी आंखों में आईआईटी का सपना लिए रहते हैं परन्तु कोचिंग सेन्टर्स की मोटी-तगड़ी फीस को वे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं।
  • आईआईटी में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। अतः समृद्ध छात्र अच्छी कोचिंग सेंटर में फीस चुकाकर पढ़ाई करते हैं और वे आईआईटी में सिलेक्ट हो जाते हैं।
  • ऐसे बहुत से छात्र होते हैं जिनमें प्रतिभा तो होती ही है परन्तु निर्धनता के कारण वे स्मार्ट तैयारी नहीं कर पाते हैं।
  •  आईआईटी के कोचिंग सेंटर की फीस बहुत ऊंची होती है।इन कोचिंग सेंटर में आईआईटी की स्मार्ट तैयारी करवाई जाती है।इस तैयारी के बल पर ही निर्धन छात्र जिनमें अधिक प्रतिभा होती है के बजाय उनसे कम प्रतिभा वाले समृद्ध छात्रों का चयन हो जाता है।
  • निर्धन छात्रों में जो प्रतिभा होती है,वह सुप्त ही रह जाती है।उसको निखारने के लिए योग्य शिक्षक व शिक्षण संस्थान की आवश्यकता होती है।
  • हरियाणा सरकार ने इस बात को समझा है तथा रेवाड़ी व पंचकूला में अनुकूल परिणाम आने के कारण अब हिसार व करनाल में भी कोचिंग सेंटर बनाएं जा रहे हैं।
  • निर्धन प्रतिभाशाली छात्रों के हित में हरियाणा सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है।
  • यदि इसी माॅडल को सारे भारत में लागू किया जाए तो बहुत से छात्र जो निर्धनता के कारण आईआईटी में चयन से वंचित हो जाते हैं,उनका चयन हो सकता है।
  • सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) का माॅडल हर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार लागू कर सकती हैं।क्योंकि कई ऐसी योजनाएं हैं जो सरकार फ्री में लागू करती है।
  •  वर्तमान में लोकतांत्रिक सरकार का अर्थ ही यह है कि वे जनहित में कोई भी योजना लागू कर सकती हैं।
  •  व्यावसायिकता की अंधी दौड़ में शिक्षण व कोचिंग संस्थानों ने धन कमाने का साधन बना लिया है। इसलिए मध्यम व निम्न वर्ग इन शिक्षण और कोचिंग संस्थानों की फीस सुनकर ही उनकी सेवाएं लेने का विचार त्याग देता है।
  • सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) हेतु अन्तिम तारीख 27 अक्टूबर,2020 है। इसलिए हरियाणा के विद्यार्थियों को तत्काल इसमें आवेदन कर देना चाहिए।
  • निर्धन छात्रों को सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) का लाभ उठाना चाहिए।
  • सुपर-100 के द्वारा निर्धन छात्रों के सपनों के भी पंख लग सकेंगे,ऐसी आशा की जा सकती है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-SSC Junior Engineer 2019-20 recruitment exam

2.सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100)-

  • इस योजना में बैच-2020-22 के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 27 अक्टूबर,2020 है तथा 2 नवम्बर को स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।
  • कोचिंग सेंटर पहले रेवाड़ी और पंचकूला में बनाए गए थे।अब हिसार व करनाल में भी कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं।
  • इन कोचिंग सेंटर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
  • इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 25 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की थी।
  • इन सेंटरों में विद्यार्थियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।यही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के खाने,रहने और परिवहन का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी।
  • अब तक रेवाड़ी और पंचकूला में यह तैयारी करवाई जाती रही है।
  •  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि प्रदेश में दो जगह ओर यह सेंटर खोले जाएंगे ताकि प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके।
  • शिक्षा विभाग की ओर से पोर्टल भी खोल दिया गया है,जिस पर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) हेतु पोर्टल 23 अक्टूबर,2020 से ओपन हो गया है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर,2020 है जबकि स्क्रीनिंग टेस्ट 2 नवम्बर,2020 को होगा।
  • जिले के डीएसएस,डीएमएस सुपर-100 के नोडर अधिकारी नियुक्त होंगे। उनके कांटेक्ट नंबर और पंजीकरण लिंक आवेदकों और अभिभावकों को दिए जाएंगे।
  • पुराने आनलाईन टेस्ट व पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है।
  • अब जो विद्यार्थी शर्तो को पूरा करेंगे,उनको आनलाईन पंजीकरण कराना होगा,भले ही उन्होंने पहले पंजीकरण कराया हो।
  • पहली बार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 25 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की थी।
  •  सरकारी स्कूलों के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा व मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

3.सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त-

  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में 10वीं की कक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास की है और सरकारी विद्यालय में 11वीं में विज्ञान संकाय में पढ़ रहे हैं,वे ही विद्यार्थी बैच 2020-22 के लिए पात्र होंगे।
  • विद्यार्थी की आयु नीट-2022 के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार होनी चाहिए।
  • नोडल अधिकारी ऐसे विद्यार्थियों से संपर्क करेंगे, कार्यक्रम की पूरी जानकारी देंगे,परामर्श देंगे और पंजीकरण कराएंगे,आफलाईन प्रवेश परीक्षा में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
  • खास बात यह है कि किसी तरह की गलती के लिए टीम जिम्मेदार मानी जाएगी।

4.सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) में सुविधाएं मिलेंगी-

  • प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए जेईई व एनईईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए सुपर-100 कार्यक्रम है।
  • 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स का टेस्ट लिया जाएगा।
  • विद्यार्थियों को रेवाड़ी, पंचकूला,करनाल व हिसार में कोचिंग मिलेगी।
  • इसमें विद्यार्थियों के ठहरने, खाने-पीने,हाॅस्टल, स्टेशनरी, ट्रांसपोर्ट,माॅक टेस्ट आदि का खर्चा सरकार वहन करेगी।
  • इस प्रकार उक्त संक्षिप्त विवरण के द्वारा सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) की जानकारी के आधार पर इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण करवा सकते हैं।

5.हरियाणा में सुपर-100 परीक्षा 2020 (Super 100 exam 2020 Haryana)-

  • मेधावी छात्रों के लिए हरियाणा सुपर-100 कार्यक्रम 2020 – निशुल्क NEET / IIT- जेईई कोचिंग 2020-22।

6.सुपर 100 परीक्षा पाठ्यक्रम (Super 100 exam syllabus,super 100 haryana syllabus)-

  • सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम कक्षा IX से XII तक है।  इस परीक्षा में, आपसे 50 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं, कुल मिलाकर 100 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा।
    मैथ्स स्ट्रेम- (2.)भौतिक विज्ञान (2.)रसायन विज्ञान (3.) गणित
    जीवविज्ञान streem (1.)भौतिक विज्ञान (2.)रसायन विज्ञान(3.)जीवविज्ञान
    वाणिज्य streem (1.)लेखाकर्म(accountancy) (2.)अर्थशास्त्र (3.)बिजनेस स्टडीज

7.सुपर 100 हरियाना 2020 पंजीकरण (Super 100 haryana 2020 registration)-

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर,2020 है जबकि स्क्रीनिंग टेस्ट 2 नवम्बर,2020 को होगा। रजिस्ट्रेशन आनलाईन आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके कर सकते हैं।

8.सुपर 100 योजना हरियाना पंजीकरण स्कीम (Super 100 scheme haryana registration)-

  • हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 31 मई 2019 तक पंजीकरण फॉर्म आमंत्रित करने के लिए सुपर 100 योजना पंजीकरण शुरू किया गया है। राज्य के प्रतिभाशाली छात्र जिन्होंने हरियाणा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे निशुल्क NEET / IIT के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आधिकारिक वेबसाइट पर 27 अक्टूबर,2820 तक जेईई कोचिंग योजना।स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार सुपर 100 योजना के लिए आवेदकों को सूचीबद्ध करने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 2 नवम्बर,2020 को होगा।
  • गरीब परिवार के कई छात्र जो प्रतिभाशाली हैं और वे उच्च अध्ययन के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन पैसे की कमी के कारण ये कोचिंग योजना को वहन करने में असमर्थ हैं, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सुपर 100 नि: शुल्क कोचिंग योजना शुरू की है।केवल सरकारी और बिना मान्यता प्राप्त स्कूल जो हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा संबद्ध हैं, योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

9.सुपर 100 परीक्षा हरियाणव क्या है? (what is super 100 exam Haryana?)-

  • मनोहर खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा 2018 में देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए राज्य सरकार के स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए शुरू किए गए ‘विशेष कार्यक्रम सुपर -100’ में इस कार्यक्रम के तहत 23 छात्रों को प्रवेश दिया गया था।  इस साल आईआईटी ने द पायनियर को सूचना दी।
  • विशेष कार्यक्रम सुपर -100’ 2018 में शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों को, जिनमें से ज्यादातर हाइलैंड्स थे, ने चयन के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्राप्त की।
  • रेवाड़ी और पंचकूला में दो केंद्र स्थापित किए गए।  इन केंद्रों पर, सरकारी स्कूलों के मेधावी वंचित छात्रों को IIT जैसे प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग दी जाती थी।
  • इस वर्ष हिसार व करनाल में दो अतिरिक्त कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं।

10.सुपर 100 परीक्षा 2020 हरियाणा परिणाम (Super 100 exam 2020 Haryana result)-

  • हरियाणा सुपर 100 परीक्षा परिणाम विशेषताएं:
    योजना का नाम-Haryana Super 100 Exam Result
    शुभारंभ किया गया मुख्यमंत्री-श्री मनोहर लाल कटार द्वारा
    विभाग स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा
    आवेदन करने की शुरू तिथि 23 अक्टूबर, 2020
    आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2020
    परीक्षा तिथि 2 नवम्बर, 2020
    परिणाम की घोषणा जल्द ही उपलब्ध होगी
    परीक्षा का तरीका-ऑनलाइन मोड
    पंजीकरण का तरीका-Online
    अधिकारिक वेबसाइट-https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfucETo4WriuLIKNENUGZZj3nl6UB3PU5-6AdO8h34uOXsThg/viewform
    संपर्क व्यक्ति जिले के-DIOS अधिकारी
    उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सुपर-100 में बैच 2020-22 के लिए फ्री आईआईटी कोचिंग (IIT Coaching in Super-100 Batch2020-22,Free IIT Coaching for Batch 2020-22 in Super-100) योजना को समझकर पात्र विद्यार्थी लाभ उठा सकता है।

Also Read This Article-Students tendency towards maths in IIT

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *