Menu

Chartered Accountant Great Career 2024

Contents hide

1.चार्टर्ड अकाउंटेंट बेहतरीन करियर 2024 (Chartered Accountant Great Career 2024),चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया 2024 (Process of Chartered Accountant Entrance Exam 2024):

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट बेहतरीन करियर 2024 (Chartered Accountant Great Career 2024) 12वीं और स्नातक स्तर के अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है। चार्टर्ड अकाउंटेंट का जाॅब ग्लैमरस है और आकर्षक वेतनमान है तथा अच्छा पैकेज मिलता है।
  • वर्तमान समय में बेहतर कैरियर रोजगार की गारंटी व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा से ही संभव है।वैसे तो आजकल ऐसे तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की भरमार है,किंतु इनमें से कुछ उच्च श्रेणी के पाठ्यक्रमों में आते हैं।इन्हीं पाठ्यक्रमों में से एक है:चार्टर्ड अकाउंटेंसी।आजकल इस पाठ्यक्रम की प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है,लेकिन अधिकांश युवाओं को इसके विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण वे इससे वंचित रह जाते हैं।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:How to Apply for Company Secretary

2.चार्टर्ड अकाउंटेंट का विवरण (Details of Chartered Accountant):

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट नियमित डिग्री नहीं है बल्कि यह एक प्रोफेशनल प्रोग्राम (professional programme) है।कंपनी अधिनियम के अनुसार सभी कंपनियों को किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (C. A.) से अपने अभिलेखों (accounts) की परीक्षा करवानी पड़ती है।इनके द्वारा (सी. ए.) का निर्गत प्रमाण-पत्र के अभाव में कंपनियों के लेखे तथा वित्तीय विवरण स्वीकार्य नहीं होते हैं।
  • सी. ए. पाठ्यक्रम की पढ़ाई देशव्यापी विभिन्न संस्थानों में होती है।भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट सेवा की शिक्षा-संचालक तथा नियंत्रण का कार्य ‘भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान’,नई दिल्ली (Institute of Chartered Accountant of India,New Delhi) द्वारा किया जाता है।नई दिल्ली में संस्थान के केंद्रीय कार्यालय के अतिरिक्त देश के पांच महानगरों में इसके क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं।ये संस्थान कोलकाता,मुंबई,नई दिल्ली,मद्रास,कानपुर में स्थित हैं।इनके अतिरिक्त  संस्थान की अनेक शाखाएं (168) भी कार्यरत हैं,जो देशभर में फैली हुई हैं।चार्टर्ड लेखाकार (C. As) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य होते हैं और समग्र भारत में लेखा परीक्षक कंपनियों के लिए नियुक्त किए जाते हैं।
  • लेखा तैयार करना,विश्लेषण करना,सत्यापन के पश्चात वित्तीय स्थिति,लाभ व हानि के संबंध में प्रमाण-पत्र निर्गत करने का कार्य ये लेखाकार ही करते हैं,साथ ही,कराधान देयता तैयार करना,वित्तीय मामलों में सुझाव देना इत्यादि दायित्व भी इनके ऊपर होता है।
    यह पाठ्यक्रम थोड़ा जटिल होने के कारण छात्रों से कठिन परिश्रम की अपेक्षा रखता है।वास्तव में एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करने पर ही इस क्षेत्र में शानदार सफलता प्राप्त हो सकती है।

3.चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए योग्यता (Eligibility for Chartered Accountant):

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक होना जरूरी है।यहां यह बता देना उपयुक्त होगा कि कुछ विषय विशेष के स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसकी प्रवेश परीक्षा में शामिल न होने की भी छूट है।जैसे वाणिज्य (कॉमर्स),काॅमर्शियल लाॅ आदि विषयों में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या वैसे गैर-वाणिज्य स्नातक जो बिना गणित के बैचलर डिग्री परीक्षा 55% अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं तथा वे जो कॉमर्स के छात्र नहीं हो,लेकिन डिग्री परीक्षा गणित विषय के साथ 60% अंकों के उत्तीर्ण हों,इस पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश पा सकते हैं,किंतु उपर्युक्त अहर्ताओं को पूरा नहीं करने वाले छात्रों को भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष मई तथा नवंबर माह में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा (CPT) में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।प्रवेश परीक्षा में सफल योग्य उम्मीदवारों को मेधा सूची के अनुसार दाखिला मिलता है।
  • यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की प्रवेश परीक्षा में वैसे छात्र भी शामिल हो सकते हैं,जिन्होंने इंटरमीडिएट (10+2 प्रणाली से) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है तथा न्यूनतम 16 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या जो ऐसी परीक्षाएं (+2) दे चुके हैं और परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा में है,लेकिन इंटरमीडिएट कक्षोत्तीर्ण उम्मीदवारों को एक ‘फाउंडेशन कोर्स’ करना पड़ता है।सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन ICAI के जरिए कक्षा 10 में ही करवाया जा सकता है परंतु प्रवेश परीक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने अथवा अध्ययनरत होते हुए दी जा सकती है।फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही सीए पाठ्यक्रम में दाखिले के योग्य होते हैं।फाउंडेशन कोर्स का उद्देश्य अकाउंटिंग एजुकेशन के जरिए शीघ्रातिशीघ्र इस व्यवसाय में पैर रखने के इच्छुक उम्मीदवारों को उन विषयों की मूलभूत व तथ्यपरक जानकारी देना है जो प्रत्यक्ष रूप से लेखाकारिता व्यवसाय से संबद्ध है।इस कोर्स के तहत छात्रों को अर्थशास्त्र,गणित या सांख्यिकी,लेखाकारिता के आधारभूत सिद्धांत और मर्केंटाइल लाॅ की शिक्षा दी जाती है।
  • दूसरी योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार को किसी भी प्रैक्टिस कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट के संस्थान में 3 वर्ष के लिए आर्टिकल्ड लिपिक के रूप में अपना पंजीकरण कराना होता है।पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को चार्टर्ड लेखाकार द्वारा जहां वृत्तिका (स्टाइपेंड) दी जाती है वहीं लेखाशास्त्र,लेखा परीक्षा,वित्त एवं कर और कंपनी संबंधी मामलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।यहाँ पंजीकृत छात्रों को भारतीय चार्टर्ड लेखाकार संस्थान के विद्यार्थी के रूप में भी अपना पंजीकरण कराना होता है तथा इस दौरान संस्थान द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का अध्ययन करना पड़ता है।यही नहीं,उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा मई और नवंबर में प्रतिवर्ष दो बार आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है।परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी या हिंदी में देने की छूट रहती है।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण करने और अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सदस्यता के लिए व्यक्ति अधिकृत हो जाता है।पहले एसोसिएट के रूप में सदस्य बनना पड़ता है और फिर 5 वर्ष पश्चात फेलोशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है।

4.परीक्षा पाठ्यक्रम (Exam Syllabus):

  • परीक्षा के तीन लेवल (levels) होते हैं।प्रथम लेवल में फाउंडेशन,द्वितीय लेवल में इंटर तथा तृतीय लेवल फाइनल एग्जाम होता है।यदि कोई अभ्यर्थी नियमित रूप से करता है तो सीए का कोर्स 5 वर्ष में पूर्ण कर सकता है।
  • फाउंडेशन 12th के बाद लगता है जिसमें चार पेपर होते हैं।प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है।इसमें वस्तुनिष्ठ और निबंधात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं।30% ऑब्जेक्टिव (objective) तथा 70% सब्जेक्टिव (subjective) टाइप के प्रश्न होते हैं।प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 50% अंक लाना आवश्यक है।ये चार पेपर निम्न हैं:(1.)Accounting (2.)Business Laws (3.)Quantitative Aptitude (Business Mathematics,Logical Reasoning,Statistics) (4.)Business Economics
  • दूसरे लेवल में CA Intermediate के लिए सीए फाउण्डेशन को Qualify करने वाले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।इसमें छह पेपर्स होते हैं जो प्रत्येक 100 अंक का होता है।पेपर में objective (30%) प्रश्न और subjective (70%) प्रश्न होते हैं।Objective प्रश्नों में 0.25 अंक Negative marking होती है।ये छह पेपर्स निम्नलिखित हैं जो दो ग्रुप में बँटे होते हैं:
  • Group I:(1.)Advanced Accounting (100 marks) (2.)Financial Management (100 marks) (3.)Advanced Auditing Assurance and Professional Ethics (100 marks)
  • Group:II.(4.)Direct Tax Laws and International Taxation (5.)Indirect Tax Laws (100 marks) (6.)Integrated Business Solutions
    (Multi-disciplinery case study involving paper 1 to 5 at the final level along with self paced online modules sets A and B and strategic management
    Self paced online modules)
  • set A:corporate and Economic laws (compulsory) (100 marks)
    Set B:strategic cost and performance management (compulsory) (100 marks)
    Set C:Elective (choose one module) (i)Risk management (ii)sustainable development and sustainability reporting (iii)Public finance and government accounting (iv)The insolvency and bankruptcy code, 2016 (v)International Taxation (vi)The arbitration and conciliation act 1996 (vii)Tarsesic accounting (viii)Valuation
    Set D:To wad developing Inherent traits of CA students and incorporating multi disciplinary approach envisaged in NEP,2021 (choose one module)
    (i)The constitution of India and art of advocacy (ii)psychology and philosophy (iii)Entrepreneurship and start up ecosystem (iv)digital ecosystem and controls minimum 50% marks in each

5.चार्टर्ड अकाउंटेंट की आवश्यकता (Need for Chartered Accountant):

  • आज विभिन्न संस्थाओं में लेखा संबंधी अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट ही निष्पादित कर सकते हैं,क्योंकि उनके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को न तो वह अधिकार प्राप्त होता है और न ही वह व्यावसायिक निपुणता।एक सीए अपना व्यवसाय और रोजगार चुनने के लिए स्वतंत्र होता है।ऐसे तकनीकी लोगों की मांग उद्योगों,वाणिज्यिक बैंकों,बीमा कंपनियों,सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालय में काफी है,जहाँ इन्हें बिना किसी असुविधा के पूर्णकालिक रोजगार मिल जाता है।इन्हें न्यासी या प्रबंधक भी नियुक्त किया जाता है।प्रशासक,रिसीवर,अभिरक्षक,सलाहकार और अनुभव के पश्चात मुख्य सलाहकार,वित्तीय सलाहकार,आंतरिक लेखा परीक्षण,महाप्रबंधक इत्यादि उच्च प्रतिष्ठित पदों पर भी नियुक्ति संभव है।देश ही नहीं,विदेशों में भी बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसे योग्य व्यक्तियों की सेवाएं लेने के लिए तैयार रहती हैं।
  • कहना ना होगा कि इस लाजवाब पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात आसानी से रोजगार उपलब्ध हो जाते हैं।साथ ही साथ,जहां नौकरी मिलती हैं वहां ऊँचे वेतनमान एवं प्रतिष्ठाजनक सुविधाएँ भी मिलती हैं।आज कई सीए विभिन्न संस्थाओं में महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं।जल्दी ही नौकरी प्राप्त करने या स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह पाठ्यक्रम वरदान सिद्ध होगा।वैसे कर्मठ युवा जो इस मंजिल को पाना चाहते हैं वे सीए कोर्स के विषय में अन्य किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए निम्नलिखित संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं:
  • (1.)द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया,पोस्ट बॉक्स 7100,इंद्रप्रस्थ मार्ग नई दिल्ली-110002
    (2.)द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, रूसल स्ट्रीट,कोलकाता-700071 (पश्चिम बंगाल)
    (3.)द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, अन्वेषक,27,कफ परेड,पोस्ट बॉक्स नंबर-6081,कोलाबा,मुंबई-400005 (महाराष्ट्र)
  • (4.)द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया C-1,सेक्टर-1,नोएडा-201301 (उत्तर प्रदेश)
    (5.)द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया,न्यून्गमबक्कम हाई रोड-पोस्ट बॉक्स नंबर-3314,मद्रास-600034
    (6.)द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया,16/77 सिविल लाइंस,कानपुर-208001 (उत्तर प्रदेश)

6.चार्टर्ड अकाउंटेंट में खर्चा (Expenses in Chartered Accountant):

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट में वर्तमान समय में कुल तीन से चार लाख रुपए का खर्चा आ सकता है।इसमें कोचिंग फीस और पुस्तकें तथा रजिस्ट्रेशन फीस सम्मिलित है।रजिस्ट्रेशन चार्जेस निम्नलिखित है:रजिस्ट्रेशन फीस (दोनों ग्रुप की):15000,students activities fees:2000,registration fees as articled assistant:1000 कुल 18000 तथा फाइनल रजिस्ट्रेशन फीस:22000
  • उपर्युक्त आर्टिकल में चार्टर्ड अकाउंटेंट बेहतरीन करियर 2024 (Chartered Accountant Great Career 2024),चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया 2024 (Process of Chartered Accountant Entrance Exam 2024) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:How to Crack MBA Entrance Exam?

7.मैडम का आशीर्वाद (हास्य-व्यंग्य) (Madam’s Blessings) (Humour-Satire):

  • अभिषेक:मैडम आप आशीर्वाद दें कि मैं CPT की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जाऊं और मेरा CPT में सिलेक्शन हो जाए।
  • मैडम:तुमने CPT के लिए तैयारी तो अच्छी की है ना।
  • अभिषेक:तैयारी की होती तो मैं आपसे आशीर्वाद लेने क्यों आता।

8.चार्टर्ड अकाउंटेंट बेहतरीन करियर 2024 (Frequently Asked Questions Related to Chartered Accountant Great Career 2024),चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया 2024 (Process of Chartered Accountant Entrance Exam 2024) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.सीए कोर्स के दौरान स्कॉलरशिप कैसे मिलती है? (How to get scholarship during CA course?):

उत्तर:फाइनल के स्टूडेंट स्कॉलरशिप के लिए योग्य होते हैं।यह तीन प्रकार की होती है:(1.)Merit Based (2.)Merit cum Need Based (3.)Need Based वर्तमान में 1500 से ₹2500 प्रतिमाह कम से कम 9 माह तथा अधिकतम 30 महीने तक के लिए ली जा सकती है।

प्रश्न:2.यदि सीए का कोर्स नहीं कर पाएं तो क्या विकल्प है? (If you are unable to pursue CA course, what is the option?):

उत्तर:यदि CA का कोर्स पूरा नहीं कर सकते हैं तो BAA सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।BAA सर्टिफिकेट के लिए निम्न शर्तों को पूरा करना जरूरी है:(1.)Qualified both the groups of intermediate examination (2.)completed practical training (2 years) (3.)completed both the levels of IC IT’S (4.)Qualified the self online module

प्रश्न:3.सीए करने के बाद कितना पैकेज मिल सकता है? (How much package do I get after doing CA?):

उत्तर:वर्तमान में सीए जो आईसीएआई (ICAI) से रजिस्टर्ड है उसे लगभग 9 लाख से 12 लाख सालाना का पैकेज मिल सकता है।परंतु यह अभ्यर्थी की योग्यता, कौशल और ज्ञान पर निर्भर करता है और जितना समर्पण के साथ इसमें कार्य किया जाएगा उतना ही वेतनमान और पैकेज बढ़ता जाएगा।अर्थात् सीए एक ग्लैमरस और आकर्षक वेतनमान वाला जॉब है।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट बेहतरीन करियर 2024 (Chartered Accountant Great Career 2024),चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया 2024 (Process of Chartered Accountant Entrance Exam 2024) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *