Menu

Anoop Dubolia got admission in IIT

1.अनूप दुबोलिया को आईआईटी में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT),अनूप दुबोलिया को आईआईटी कानपुर में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT Kanpur):

  • अनूप दुबोलिया को आईआईटी में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT),अनूप दुबोलिया को आईआईटी कानपुर में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT Kanpur),जिसने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया।
  • अनूप धुबोलिया एमपी नगर के सबसे पॉश इलाके से सटकर बसी झुग्गी में रहता है।
  • उसके माता-पिता 8 कक्षा तक पढ़े लिखे हैं और घर के बाहर ही चाय-पान की गुमठी लगाते हैं।
  • चाय-पान की इस दुकान से पूरे परिवार का गुजर-बसर तथा पालन पोषण होता है।
  • पिता चाय बनाते हैं और माता पान बेचती है। माता-पिता की कुल आय मुश्किल से ₹5000-6000 महीने की है।
  • घर में छोटे-छोटे दो कमरे हैं जिनमें लगा तख्त आधा गुमठी के  सामान से भरा हुआ है और आधे में अनमोल (अनूप धुबोलिया) और उसके भाई बैठकर पढ़ते हैं।
  • कम रोशनी में किताबों के अक्षर मुश्किल से नजर आते हैं।
  • अनमोल (अनूप दुबोलिया) का पिछले माह अक्टूबर में आईआईटी कानपुर में सिलेक्शन हुआ है।
  • कुछ दिन पूर्व में एडमिशन प्रक्रिया पूरी करके ऑनलाइन क्लास ज्वाइन की है।
  • दसवीं में 87% व 12वीं में 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अनमोल (अनूप धुबोलिया) ने शहर के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल से पढ़ाई की है।
  • इसी स्कूल में उसके कोचिंग की व्यवस्था की गई थी।
  • अनमोल के अनुसार संघर्ष उसका नहीं बल्कि माता-पिता का है।
  • माता-पिता के संघर्ष के बिना इस मुकाम तक वह नहीं पहुंच पाता।
  • अनमोल ने रोजाना 8 घंटे पढ़ाई की।माता-पिता ने पढ़ाई के अलावा घर का कोई कामकाज नहीं करवाया।
  • फिर भी अनमोल पढ़ाई से समय निकालकर माता-पिता की सहायता कर दिया करता था।
  • अनमोल के स्कूल प्रिंसिपल को उस पर गर्व है।प्रिंसीपल को ही क्या बल्कि पूरे स्कूल को उस पर गर्व है।
  • अनमोल के माता-पिता को नहीं मालूम कि आईआईटी क्या है परंतु इतना पता है कि आईआईटी बहुत अच्छा मुकाम है।
  • माता कहती है कि हम तो इतने छोटे लोग हैं पता नहीं इतनी बड़ी खुशी कैसे मिल गई है?
  • उनका बड़ा बेटा आनन्द भी इंजीनियरिंग कर रहा है।
  • आनन्द का कहना है कि उसका खुद का फॉर्म भरने में गलती हो गई थी तो बड़े और अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाया। इसलिए छोटे भाई का फार्म सावधानी से भरा।

आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-JEE-Advanced 2020 Topper Chirag Falor

2.अनूप दुबोलिया को आईआईटी में मिला एडमिशन का निष्कर्ष (Conclusion of Anoop Dubolia got admission in IIT),अनूप दुबोलिया को आईआईटी कानपुर में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT Kanpur)-

  • मनुष्यों में से अधिकांश की आकृति-प्रकृति लगभग मिलती जुलती है।उनका खाना-पीना, सोना-जागना आदि भी एक-सा ही होता है।फिर भी कोई जहां का तहां पड़ा रहता है,उल्टा गुणों की दृष्टि से घिसता-घटता देखा जाता है।
  • परंतु साथ ही यह भी देखा गया है कि किसी की प्रतिभा उन्हीं साधनों-अवसरों के रहते चौगुना-सौगुना वृद्धि होती रही। 
  • उसकी प्रतिभा यश,प्रभाव और कौशल को इतना बढ़ा देती है कि देखने वाले तक आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
  • फूलों पर तितलियां और मधुमक्खियां न जाने कहां-कहां से दौड़ती चली आती है। महामानवों के असुविधा भरे जीवन भी ऐसे ही आकर्षक होते हैं।
  • उसी कष्ट साध्य जीवन को अपनाने के कारण उनकी प्रतिभा दिन दूनी और रात चौगुनी निखरती जाती है।
  • प्रतिभा का पतन है आलस्य, विलासिता, अनुत्साह जैसे दुर्गुणों को अपनाना।
  • सौभाग्य तभी चमकता है जब पूर्ण तन्मयता के साथ जुट पड़ने की प्रवृत्ति को अपनाया जाता है।इसे ही दैवी वरदान कहा जाता है।
  • कठिन परिश्रम, उत्साह,लगन, धैर्य जैसे गुणों के अपनाने पर उसका भविष्य बिना हस्तरेखा देखें या ग्रह गणित किए निसंदेह उज्जवल घोषित किया जा सकता है।यह किसी के भाग्य का प्रथम सोपान हैं।
  • यदि आज के युवा बुद्धि,अपने समय,श्रम,चिंतन एवं कौशल को सही दिशा और उपयोगी कार्य में लगाएं तो कहा जा सकता है कि उसको सफलता अवश्य मिलती है।
  • जिसने अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने आप को पूरी तरह खफा दिया उसके स्वप्न को साकार होने को कोई नहीं रोक सकता है।
  • अनूप दुबोलिया को आईआईटी में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT),अनूप दुबोलिया को आईआईटी कानपुर में मिला एडमिशन (Anoop Dubolia got admission in IIT Kanpur),की सफलता में उपर्युक्त कारण रहे हैं।

Also Read This Article-BTech Student Shubham Sinha Ranked 4th

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *