Menu

3 Tips to Achieve Real Success in Math

Contents hide

1.गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स (3 Tips to Achieve Real Success in Math),गणित में वास्तविक सफलता कैसे हासिल करें? (How to Achieve Real Success in Mathematics?):

  • गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स (3 Tips to Achieve Real Success in Math) के द्वारा वास्तविक सफलता के बारे में बताया गया है।बहुत से छात्र-छात्राएं गणित में सफलता हासिल करने के बारे में शिकवा शिकायत करते हुए पाए जाते हैं।वे कहते हैं कि बहुत अधिक कठिन परिश्रम,लाख कोशिश करने के बावजूद गणित में सफलता हासिल नहीं कर सके।आधुनिक युग में सुविधाभोगी मनोवृति के कारण बालक-बालिकाओं को कठिन परिश्रम करने का अर्थ ही नहीं पता है।
  • एक विद्यार्थी ने कहा कि मैंने प्रतियोगिता परीक्षा में काफी प्रयास किया परंतु सफल नहीं हो सका।अब नौकरी प्राप्त करने के लिए घूस के द्वारा प्रयास कर रहा हूं और सम्भव है सफलता मिल जाए।
  • गणित में सफलता का असली मापदंड क्या है? अलग-अलग व्यक्ति अपने-अपने तरीके से सफलता-असफलता का मापदंड बताते हैं।परंतु वास्तविक सफलता के मापदंड अलग-अलग नहीं हो सकते हैं।वास्तविक सफलता के मापदंड सभी के लिए समान होता है भले ही उसे वे माने या न माने,स्वीकार करें या न करें।परंतु इसका दूसरा पहलू यह भी है कि सफलता की सर्वमान्य परिभाषा अभी तक निश्चित नहीं की जा सकी है।सफलता कई गुणों का जोड़ है।कोई किसी गुण को प्रधान मानता है तथा अन्य किसी अन्य गुण को प्रधान मानता है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Student Should Make Good Use of Time

2.क्या गणित में अनैतिक तरीके से प्राप्त सफलता वास्तविक सफलता है? (Is success achieved in an unethical way in mathematics a real success?):

  • कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा में नकल करके उत्तीर्ण हो जाते हैं।कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र हासिल करके उसके आधार पर सफल हो जाते हैं। कुछ छात्र-छात्राएं बोर्ड व विश्वविद्यालय के परीक्षकों को घूस देकर अंक तालिका में अंक बढ़वाकर उत्तीर्ण हो जाते हैं।कुछ छात्र-छात्राएं अपने स्थान पर दूसरे छात्रों से परीक्षा दिलवाकर उत्तीर्ण हो जाते हैं।इस प्रकार से प्राप्त सफलता को वास्तविक सफलता नहीं कहा जा सकता है।
  • अध्ययन करके,कठिन परिश्रम करके, प्रश्न-पत्रों के प्रश्नों के सही उत्तर लिखकर उत्तीर्ण होना असली सफलता है।यदि कोई छात्र-छात्रा फुटबॉल खेलना नहीं जानता है परंतु बिना फुटबॉल खेलना सीखे ही फुटबॉल का नेशनल सर्टिफिकेट अथवा अन्य कोई सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेता है अर्थात् झूठा प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेता है तो इससे असलियत छुप नहीं सकती है।जब फुटबॉल खेलने का मौका दिया जाएगा या फुटबॉल खेलने के लिए कहा जाएगा तो उसकी असलियत पकड़ में आ जाएगी क्योंकि वह फुटबॉल खेल ही नहीं सकेगा।यदि वह नहीं खेलता है तो स्पष्ट हो जाएगा कि उसका प्रमाण पत्र झूठा है।
  • यदि चोरी,बेईमानी,झूठ,पाखंड,अनैतिकता के आधार पर विद्यार्थी सफल हो जाते हैं तो सफलता का यह मापदंड उचित नहीं है।इस आधार को यदि सभी विद्यार्थी अपनाने लगे तो देश व समाज में अव्यवस्था फैल जाएगी।फिर कौन कठिन परिश्रम करेगा,कौन विद्यालय,शिक्षा संस्थानों में सुबह जाकर और शाम तक अध्ययन करना चाहेगा?अनैतिक तरीके अपनाकर सफल होना ओर बात है।कठिन परिश्रम करके,अध्ययन करके,गुरुजनों के प्रति निष्ठा रखकर,नैतिक तरीके अपनाकर सफलता अर्जित करना अलग बात है और वास्तविक रूप में असली सफलता यही है।

3.विद्यार्थी काल का शुभारंभ अच्छे ढंग से करें (Start the student’s time well):

  • विद्यार्थी काल विद्या अर्जित करने का समय है।युवाकाल अर्थात् विद्यार्थी कार्य जीवन प्रारंभिक समय है।इस समय को जिस प्रकार से गुजारेंगे,जिस प्रकार की प्रणाली अपनाएंगे तो जीवन के शेष में वैसा ही परिणाम भुगतेगे।
  • यदि विद्यार्थी काल को ऐशोआराम,मौजमस्ती,आलस्य में,सुखपूर्वक गुजारेंगे तो यह शुभारंभ नहीं हुआ।बल्कि इस तरह की कार्यप्रणाली से शेष जीवन में दुःख,कष्ट,कठिनाइयों में गुजारना पड़ेगा।
  • यदि विद्यार्थी काल में अध्ययन करने,सभी प्रकार के कष्टों को झेलते हुए,तप,संयम,साधना,कठोर परिश्रम में गुजारेंगे तो जीवन का शेष भाग सुखमय होगा,सफल होगा।गणित जैसे जटिल विषयों में कठोर परिश्रम,नियमित दिनचर्या,कठोर अनुशासन तथा बार-बार अभ्यास करने की आवश्यकता होती है।वास्तविक रूप में तभी सफल हुआ जा सकता है।
  • हालांकि सुविधाओं का प्रयोग करना,आराम से जीवन गुजारना,सुख-सुविधाओं का भोग करना सुखद मालूम होता है।परंतु जब आप विद्या अर्जित ही नहीं करेंगे,कोई स्किल ही नहीं सीखेंगे,गणित जैसे विषयों को हल करने का प्रयास ही नहीं करेंगे,विद्यार्थी जीवन के कर्त्तव्यों का पालन ही नहीं करेंगे तो आगामी जीवन दुखद ही होगा।
  • अब यह आप पर निर्भर है कि विद्यार्थी काल में सुख-सुविधाओं का उपभोग करके शेष जीवन में कष्टों और समस्याओं से घिरे रहना पसंद करते हैं। अथवा युवाकाल (विद्यार्थी जीवन) में तप,साधना,कठोर परिश्रम,कष्टों,कठिनाइयों का सामना करके शेष जीवन को सुखद और मंगलमय बनाना चाहते हैं।
  • विद्यार्थी काल को कष्टों और संघर्षों की भट्टी में तपाने पर आप फौलाद जैसे बन जाते हैं।फिर शेष जीवन में कितने ही कष्ट,कठिनाइयां और समस्याएं आ जाएं तो उनको हल करने की तकनीक सीखे हुए होने से वे दुखद मालूम नहीं होती है।बल्कि उनको हल करने में आनंद का अनुभव होता है।

Also Read This Article:Math Capable of Solving Unemployment?

4.सांसारिक विद्यार्थियों के अनुसार सफलता (Success according to worldly students):

  • कुछ विद्यार्थी धन-संपत्ति,यश,पद,प्रतिष्ठा प्राप्त करने को ही सफलता मानते हैं चाहे वो झूठ-बेईमानी,दगेबाजी,अनीतिपूर्वक,चोरी,विलासिता, लोगों को मूर्ख बनाने,बेवकूफ बनाने से ही मिलती है।इस दृष्टि से अय्याशी करनेवाले,चरित्रहीन, विद्यार्थी के वेश में डाकू,चोर,लुटेरों,अपराधियों को भी सफल माना जा सकता है।
  • यश तो डाकू खड़कसिंह,ठग नटवरलाल जैसे लोगों को भी मिला है।परंतु उन्हें वाकई में सफल व्यक्ति नहीं कहा जा सकता है।जर्मन शासक हिटलर ने गैस चेंबर में 20000 यहूदियों को बंद करके मौत के घाट उतार दिया था।उसका भी यश फैला था तथा उसके समर्थक भी मिल जाएगे।परंतु वास्तव में उसे सफल नहीं कहा जा सकता है।
  • नीति,न्याय,आदर्शवादिता,तप,संयम,सदाचार,साधना के बल पर अध्ययन करके और प्रश्न-पत्रों में प्रश्नों का सही उत्तर देकर उत्तीर्ण होने वाली सफलता ही स्थायी और सर्वमान्य हो सकती है।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स (3 Tips to Achieve Real Success in Math),गणित में वास्तविक सफलता कैसे हासिल करें? (How to Achieve Real Success in Mathematics?) के बारे में बताया गया है।

5.गणित की पुस्तक को सही सलामत रखने का तरीका (हास्य-व्यंग्य) (How to Keep a Math Book Safe?) (Humour-Satire):

  • गणित अध्यापक (छात्रों से):छात्रों बताओ की गणित की पुस्तक फट न जाए,सही सलामत रहे,अच्छी कंडीशन में रहे तो इसके लिए क्या करना चाहिए?
  • मिंकू:सर (Sir),बाजार से खरीदकर पुस्तक को ज्यों का त्यों रख देना चाहिए जिस कंडीशन में लेकर आए थे।उसको बिल्कुल भी पढ़ना नहीं चाहिए बल्कि ज्यों की त्यों रखी रहने दी जानी चाहिए। उससे बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

6.गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स (3 Tips to Achieve Real Success in Math),गणित में वास्तविक सफलता कैसे हासिल करें? (How to Achieve Real Success in Mathematics?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.संक्षिप्त में गणित में सफलता प्राप्त करने के सूत्र क्या है? (What are the formulas for achieving success in Mathematics in short?):

उत्तर:श्रद्धा,गणित के सवालों का बार-बार अभ्यास,गणित के सवालों व समस्याओं को हल करने हेतु समय देना,नियमित रूप से गणित का अध्ययन करना,गणित को हल करने तथा उसमें पारंगत होने तक धैर्य बनाए रखना,निरंतर गणित का अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना,गणित के सवाल नहीं भी हल हो रहे हो तो भी उत्साह बनाए रखना,स्मरण शक्ति अर्थात् गणित के सूत्रों व सिद्धांतों को स्मरण रखना,एकाग्रतापूर्वक गणित का अध्ययन करना,गणित के जटिल से जटिल सवालों को हल करने की कोशिश करना जिससे बौद्धिक कौशल बढ़े,काम, क्रोधदि विकारों से मुक्त रहना,गणित के प्रति समर्पण भाव रखना इत्यादि सफलता के सूत्र हैं।

प्रश्न:2.श्रद्धा से क्या तात्पर्य है? (What is meant by faith?):

उत्तर:माता-पिता,गुरुजनों,बड़ों की आज्ञा का पालन करना,गणित के सूत्रों,सिद्धांतों,प्रमेयों तथा कथनों को सही मानकर गणित को हल करना,अपनी मेहनत पर,अपने आप पर,अपनी बुद्धि और कौशल को स्वीकार करना श्रद्धा है।उपर्युक्त बड़ों की बातों को सही मानकर चलना,विश्वास करना और अपने जीवन में उतारना श्रद्धा है।

प्रश्न:3.गणित का अभ्यास करने का क्या अर्थ है? (What it means to practice mathematics?):

उत्तर:गणित के सवालों,समस्याओं को बार-बार हल करना।बार-बार प्रयत्न करना,सार्थक प्रयास करना। सार्थक प्रयास से तात्पर्य है कि यदि गणित के सवालों को हल करने में असफल रहते हैं तो फिर से प्रयास करना।कमजोरी को ढूंढ कर दूर करना जब तक सवाल एवं समस्याएं हल नहीं हो जाती है।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स (3 Tips to Achieve Real Success in Math),गणित में वास्तविक सफलता कैसे हासिल करें? (How to Achieve Real Success in Mathematics?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3 Tips to Achieve Real Success in Math

गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स
(3 Tips to Achieve Real Success in Math)

3 Tips to Achieve Real Success in Math

गणित में वास्तविक सफलता हासिल करने की 3 टिप्स (3 Tips to Achieve Real Success in Math)
के द्वारा वास्तविक सफलता के बारे में बताया गया है।बहुत से
छात्र-छात्राएं गणित में सफलता हासिल करने के बारे में शिकवा शिकायत करते हुए पाए जाते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *