Menu

Visit Satyam Coaching Centre Website

Contents hide

1.सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें (Visit Satyam Coaching Centre Website),सत्यम् कोचिंग सेन्टर वेबसाइट पर गणित की समस्याओं का हल कैसे प्राप्त करें? (How to Get Solutions to Mathematics Problems on Satyam Coaching Centre Website?):

  • सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें (Visit Satyam Coaching Centre Website) जिससे छात्र-छात्राएं अपने गणित की समस्याओं का हल प्राप्त कर सकें साथ ही अपने व्यक्तित्व के निर्माण की युक्तियां (Tips) प्राप्त कर सकें।सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट केवल एक वेबसाइट नहीं है बल्कि एक आंदोलन है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व तेजस्वी और प्रखर हो और भारत का गणित के क्षेत्र में गौरव बढ़े।हालांकि आधुनिक युग भौतिकता प्रधान है जिसमें छात्र-छात्राओं का चिंतन,चरित्र और व्यवहार भौतिक सुख-सुविधाओं तक ही सीमित रह गया है।भौतिक क्षेत्र में उन्नति व प्रगति तो हो परंतु भौतिक सुख-साधनों का उपयोग विलासिता (Luxury) के लिए न होकर आत्मिक प्रगति के लिए हो तो पुरुषार्थ और कौशल की सार्थकता है।
  • अब इस वेबसाइट को बढ़ाने के लिए तथा छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक जोड़ने की आवश्यकता है।छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए उन्हें यह बताने की आवश्यकता है कि इस वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण लेख तथा गणित से संबंधित उत्तम विषय सामग्री पढ़ने को मिलती है।एक ऐसे आंदोलन का सृजन किया जाना है जिसे सर्वत्र बड़ी आशा और उत्साह की दृष्टि से देखा जा रहा है।छात्र-छात्राओं का ऐसा संगठन खड़ा करना है जो दुराचरण,घृणा,तृष्णा,वासनाओं और अनीति से लोहा ले सके।अपनी दुर्बलताओं,दुष्प्रवृत्तियों को उखाड़ फेंक सके और स्वाभिमानपूर्वक तनकर खड़े रह सके।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:Introduction to How to Find Solutions to Math problems?

2.सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट पर विजिट क्यों करें? (Why Visit Satyam Coaching Centre Website?):

  • सभी विषयों में गणित का स्थान सर्वोच्च है।नीति में कहा है किः
    “यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा।
    तद्वद्वेङ्गशास्त्राणां गणितं मूर्धनि स्थितम्”।।
  • अर्थात जिस प्रकार से मयूरों की शिखा उनके सिर पर स्थित रहती है और जिस प्रकार नागों की मणियां भी उनके सिर पर स्थित रहती है उसी प्रकार वेदांगों में गणित शास्त्र सबसे ऊपर है।गणित शास्त्र का अध्ययन करना साधना है जो छात्र-छात्राओं को सिद्धि के द्वार तक पहुंचाती है।अच्छा जाॅब प्राप्त करने,अच्छे गुणों को धारण करने के लिए,जीवन को सफल,उत्कृष्ट एवं पवित्र करने के लिए गणितशास्त्र का गहन अध्ययन करने की आवश्यकता होती है।
  • इस वेबसाइट पर गणित की ऐसी ही विषय सामग्री तथा जीवनोपयोगी लेख प्रकाशित किए जाते हैं जिनका अध्ययन,मनन व चिंतन करते रहने से बुद्धि का तीव्र विकास होता है,विवेक विकसित होता है और अंतःकरण शुद्ध व पवित्र होता है।इसका मूल कारण यह है कि वेबसाइट पर अच्छे,सारगर्भित तथा हितकर लेखों का अध्ययन करते रहने से मन उनमें रमा रहता है।अध्ययन करते रहने से छात्र-छात्राओं पर उन लेखों के अनुरूप संस्कारों का निर्माण होता है।
  • वेबसाइट पर विजिट केवल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाकर दिखाने के लिए ही न की जाए वरन वेबसाइट पर उपलब्ध लेखों का अध्ययन अपने जीवन के अनिवार्य कार्यों की तरह किया जाना चाहिए।लेखों की उपयोगिता अध्ययन करने और अपने आचरण में उतारने,अमल करने से ही है अन्यथा लेख मानसिक मनोरंजन करने के अलावा कुछ नहीं करते।नए-नए लेख पढ़ना,उन पर मनन-चिंतन करना,उनका अधिक से अधिक उपयोग में लाना ही वेबसाइट के उद्देश्य को वास्तविक रूप से पूरा किया जा सकता है।लेखों को जब आप अध्ययन करते हैं तभी वे सजीव,सक्रिय और जीवंत बनते हैं तथा उनसे अपने इच्छित उद्देश्य को पाया जा सकता है।
  • लेखों को हम अथक परिश्रम,चिंतन व मनन से तैयार करते हैं,इसे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं तक कर्मठ और पुरुषार्थी युवक-युवतियां ही पहुंचा सकते हैं।
  • छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुराने लेखों को अपडेट करते रहते हैं साथ ही उन्हें इस तरह की केटेगरी में संजोया गया है जिससे वे वांछित लेख को तत्काल खोज सकें और उनके समय की बचत हो सके।इन लेखों में
  • सत्संग,स्वाध्याय,सदाचरण की बातों को गणित के लेखों में इस तरह पिरोया और संजोया गया है कि वे आपकी आवश्यकताओं को पूरी करने के साथ ही रुचिकर,अनुपम,अद्भुत और आकर्षक लगें।
  • इन लेखों में ऐसे प्रेरक प्रसंग,उद्धरण,दृष्टान्त,हास्य-व्यंग्य तथा प्रेरक विचारों के अंश संकलित किए गए हैं जिससे आज के भौतिकतायुक्त वातावरण में निराश,हताश,उद्विग्न छात्र-छात्राओं को साहस,प्रोत्साहन,प्रेरणा एवं नई दिशा में बढ़ने की संजीवनी मिल सके।विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन एवं अध्ययन करने में आनेवाली समस्याओं का सरल,सुबोध तथा सीधा-सादा समाधान प्राप्त हो सके।इन लेखों को जो विद्यार्थी गंभीरतापूर्वक अध्ययन-मनन और चिंतन करेगा उसके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन न हो यह संभव नहीं है।हम जिस भावना,उद्देश्य और आत्मबल के आधार पर इन लेखों को तैयार करते हैं तो कोई वजह नहीं है कि जो विद्यार्थी इनका स्वाध्याय करें और उसके जीवन में रूपांतरण न हों।
  • हमारे मन में एक ही विचार और चिंतन चलता रहता है कि लेखों को गुणवत्तापूर्ण तथा छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी किस प्रकार बनाया जा सकता है जिससे लेखों में वर्णित सामग्री (content) को ग्रहण करने में उन्हें कोई संकोच न हो और सीधे-सरल तरीके वे हृदयंगम कर सके।ये लेख सभी धर्म एवं जाति के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी हैं।इस वेबसाइट का निर्माण करने की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि बहुत से छात्र-छात्राएं गणित के सवालों एवं समस्याओं से घबराकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं।ऐसे विद्यार्थियों के मन में यह वेबसाइट एक आशा की किरण जगाती है।ऐसे छात्र-छात्राएं प्रतिदिन एक लेख पढ़ें और उस पर चिंतन-मनन करके अपने आचरण में उतारने की कोशिश करें तो उनके जीवन की कायापलट हो सकती है।

3.सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट की विषय सामग्री (Content of Satyam Coaching Center Website):

  • सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट की विषय सामग्री में दिनोंदिन ओर अधिक उपयोगी सामग्री मिल रही होगी।ऋषियों तथा संतों की अमरवाणी को ही हम अपने तरीके तथा अपनी शैली में लिखकर आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।जिन छात्र-छात्राओं का अन्तःकरण और बुद्धि विकसित होगी उस पर इस विषय सामग्री का प्रभाव अवश्य पड़ता होगा।
  • जो छात्र-छात्राएं मनोरंजन तथा समय व्यतीत करने की दृष्टि से भी इन लेखों को पढ़ते हैं उनके मन पर प्रभाव पड़े बिना नहीं रहेगा।वे भी इस विषय सामग्री से प्रभावित और प्रेरित होकर उसे जीवन में धारण करने की अवश्य सोचते होंगे।जिनके मन में ऐसे विचार उठते हैं समझना चाहिए उन्होंने उन्नति की सही दिशा और राह पकड़ ली है।यह उचित ही है तथा इस वेबसाइट का उद्देश्य भी है कि छात्र-छात्राओं को लेखों की विषय सामग्री उन्हें सजग,सक्रिय करें।ज्ञान और कर्म में समन्वय हो।प्रगति,उन्नति और विकास के लिए यह कदम तो उठाया ही जाना चाहिए।जो बालक-बालिकाएं लेखों को रोजाना अध्ययन तो करें परंतु उनमें परिवर्तन कुछ भी न हो तो उसका क्या औचित्य है?
  • यह वेबसाईट केवल वेबसाइट नहीं है बल्कि इसके लेखों में ऐसी ऊर्जा और तड़प है जिसे पढ़ने पर मेधावी छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि कमजोर से कमजोर विद्यार्थी को भी अपनाने पर मजबूर कर देती है बिल्कुल कठोर हृदय हो तो बात दूसरी है।यदि थोड़ी सी भी जागी हुई बुद्धि है तो लेखों द्वारा प्राप्त प्रेरणाएँ उन्हें झकझोरे बिना नहीं रह सकती है।उनके मन में यह बात जरूर उठती होगी कि गणित के क्षेत्र में अथवा जिस भी क्षेत्र में उनमें प्रतिभा है उसमें कुछ ऐसा किया जाए जिससे माता-पिता,समाज और देश का गौरव बढ़ सके।
  • यह वेबसाइट नहीं बल्कि एक आन्दोलन है जिसके सिपाही आप छात्र-छात्राएं हैं जिसे आगे बढ़ाने पर ही इसका उद्देश्य साकार रूप ले सकेगा।इस वेबसाइट पर केवल गणित की विषय सामग्री ही नहीं है बल्कि जीवनोपयोगी ऐसी सामग्री भी है जो छात्र-छात्राओं के जीवन का कायाकल्प कर देगी।यह पौधा वट वृक्ष का रूप तभी धारण करेगा जबकि आप इसे छात्र-छात्राओं को उपयोगिता बताकर जोड़ने का प्रयास करेंगे।
  • इस आर्टिकल का उद्देश्य यही है कि आपको प्रेरणा तथा दिशा-निर्देश मिल सके।गणित के क्षेत्र में अलख जगाने तथा प्रबुद्ध व्यक्तियों को जोड़ने का इसका उद्देश्य है।इसका प्रत्येक लेख इसी आशा के साथ लिखा जाता है।केवल इसे मनोरंजन का साधन बनाने अथवा का साधन प्रस्तुत करने के लिए न हमारे पास समय है और न सामर्थ्य हैं।हमारे लेख में एक लक्ष्य,एक दिशा,एक स्वप्न निहित है,उसकी पूर्ति के आधार पर ही वेबसाइट पर किए गए परिश्रम की सफलता और असफलता का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाता है।
  • वेबसाइट की सार्थकता तभी है जब यह विकसित हो।इसका औचित्य तभी है जबकि उत्तरोत्तर इससे लाभ उठाने वालों की निरन्तर वृद्धि हो।इसकी विषय सामग्री के अनुरूप ही छात्र-छात्राएं अपने जीवन को ढाल लें।जब तक कोई श्रेष्ठ व्यक्ति अनेकानेक श्रेष्ठ व्यक्तियों को तैयार करते हैं तभी उसे पुण्यफल प्राप्त होता है।इसमें ऋषि-मुनियों का ज्ञान प्रसाद है जो हमें ऊंचा उठने,विकसित करने की प्रेरणा,प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य करती है।जो पाठक इस वेबसाइट के लेखों को पढ़ते आ रहे हैं और जिस प्रकार से इसके पाठक बढ़ रहे हैं उसे मालूम पड़ता है कि लेखों की विषयवस्तु (Content) उनके मन पर गहरा प्रभाव डालती है।उनके मन को संबल प्रदान करती है और मन में पहले से जमे हुए विकारों को उखाड़ फेंकती है।आपको कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करती है।वेबसाइट के लेखों की भाषा सरल,सुबोध,रोचक होने के कारण छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी इन्हें पढ़ और समझ सकते हैं।

Also Read This Article:Why do you need a tutor or coaching in mathematics?

4.वेबसाइट के विस्तार के लिए क्या करें? (What to Do to Expand the Website?):

  • वेबसाइट के लेखों को पढ़ने वाले पाठकों से अनुरोध है कि उन्हें इसके सदस्य बढ़ाने की तरफ भी गौर करना चाहिए।अपने बहन,भाइयों,मित्रों और परिचितों को प्रेरणा देकर इस पर विजिट करने हेतु प्रयास करें।विद्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है।अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर इसका प्रचार-प्रसार करें।इस वेबसाइट के लेखों के अमूल्य विचार पर हर छात्र-छात्रा के मन में स्थापित कराना है।तन-मन-धन से अमूल्य सहयोग देकर इसको प्रत्येक छात्र-छात्रा तक पहुंचाने का प्रयास करें।इस वेबसाइट का प्रचार प्रसार करने हेतु निम्नलिखित निर्देशों का पालन कर सकते हैंः
  • (1.)वेबसाइट के प्रत्येक पाठक से अनुरोध है कि इस वेबसाइट की उपयोगिता तथा सार्थकता समझाकर इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।
  • (2.)प्रत्येक पुरुषार्थी पाठक अपने बहन,भाई,मित्रों और परिचितों सहित इसके अधिक से अधिक सदस्यों को बढ़ाने का प्रयास करें।
  • (3.)ईमेल,व्हाट्सएप मैसेज तथा सोशल मीडिया के माध्यम से तथा इसके लेखों को शेयर करके उनसे जुड़ने का अनुरोध करें।
  • (4.)विद्यालयों,महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से मौखिक और व्यक्तिगत रूप से कहकर प्रचार-प्रसार करें।
  • (5.)जो छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर विजिट न कर सके उन्हें स्वयं इसकी विषयवस्तु उपलब्ध कराकर लाभान्वित करें।
  • (6.)केवल छात्र-छात्राओं को ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी वेबसाइट के लेखों के बारे में बताएं।
  • (7.)यदि वेबसाइट की किसी विषय सामग्री,लेख से किसी प्रकार की शिकायत हो तो कमेंट करके हमें अवगत कराएं।
  • (8.)वेबसाइट के लेखों को पढ़कर केवल स्वयं तक ही सीमित न रखकर अधिक से अधिक अपने संपर्क वालों को अवश्य बताएं।
  • (9.)आप यदि नियमित रूप से इस वेबसाइट पर विजिट नहीं करते हैं तो समय निकालकर इस वेबसाइट पर नियमित विजिट करें तथा लेखों के लिंक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें (Visit Satyam Coaching Centre Website),सत्यम् कोचिंग सेन्टर वेबसाइट पर गणित की समस्याओं का हल कैसे प्राप्त करें? (How to Get Solutions to Mathematics Problems on Satyam Coaching Centre Website?) के बारे में बताया गया है।

5.गणित कड़वी गोली की तरह (हास्य-व्यंग्य) (Mathematics Like a Bitter Pill) (Humour-Satire):

  • छात्र (गणित शिक्षक से):सर (sir),गणित कड़वी गोली की तरह क्यों है?
  • गणित अध्यापक (छात्र से):क्योंकि यह गणितज्ञों के खून-पसीने का एक्सट्रेक्ट (रस,निचोड़) है।हमारी आदत मीठी-मीठी गोलियाँ खाने तथा बिना खून-पसीने के अध्ययन करने की आदत पड़ी हुई है।

6.सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें (Frequently Asked Questions Related to Visit Satyam Coaching Centre Website),सत्यम् कोचिंग सेन्टर वेबसाइट पर गणित की समस्याओं का हल कैसे प्राप्त करें? (How to Get Solutions to Mathematics Problems on Satyam Coaching Centre Website?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्नः1.वेबसाइट के किसी लेख के लिंक से क्या तात्पर्य है? (What Do You Mean by a Link to an Article on the Website?):

उत्तर:किसी भी लेख को क्लिक करके खोलने पर ऊपर ही ऊपर लेख का url ही उसका लिंक होता है।जैसे इस वेबसाइट का लिंक है https://www.satyamcoachingcentre.in है।यह लिंक अद्वितीय होता है।इसी प्रकार किसी भी लेख का यूआरएल अद्वितीय होता है।उस लिंक पर क्लिक करने पर सीधे उस वेबसाइट का संबंधित लेख खुल जाता है और उसे पढ़ा जा सकता है।

प्रश्नः2.वेबसाइट के सदस्य कैसे बनें? (How to Become a Member of the Website?):

उत्तरःज्योंही वेबसाइट को खोलने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।उसको क्लिक करके नोटिफिकेशन को अनुमति देकर सदस्य बन सकते हैं।इसके अलावा ईमेल सब्सक्रिप्शन को फॉलो करके भी सदस्य बन सकते हैं।नया आर्टिकल प्रकाशित होते ही इसकी सूचना आपको मिल जाएगी।

प्रश्नः3.अपनी शिकायत कैसे पहुंचाए? (How to Get Your Complaint on the Website?):

उत्तर:किसी भी पोस्ट को खोलकर कमेंट कर दें अथवा प्रात:काल मोबाइल नंबर 8005920272 पर फोन करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें (Visit Satyam Coaching Centre Website),सत्यम् कोचिंग सेन्टर वेबसाइट पर गणित की समस्याओं का हल कैसे प्राप्त करें? (How to Get Solutions to Mathematics Problems on Satyam Coaching Centre Website?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Visit Satyam Coaching Centre Website

सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें
(Visit Satyam Coaching Centre Website)

Visit Satyam Coaching Centre Website

सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट देखें (Visit Satyam Coaching Centre Website)
जिससे छात्र-छात्राएं अपने गणित की समस्याओं का हल प्राप्त कर सकें साथ ही
अपने व्यक्तित्व के निर्माण की युक्तियां (Tips) प्राप्त कर सकें।सत्यम कोचिंग सेंटर वेबसाइट
केवल एक वेबसाइट नहीं है बल्कि एक आंदोलन है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं का
व्यक्तित्व तेजस्वी और प्रखर हो और भारत का गणित के क्षेत्र में गौरव बढ़े।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *