Menu

Polynomial in Class 10th

Contents hide

1.10वीं कक्षा में बहुपद (Polynomial in Class 10th),बहुपद कक्षा 10 (Polynomial Class 10):

10वीं कक्षा में बहुपद (Polynomial in Class 10th) के इस आर्टिकल में शून्यकों का सत्यापन,शून्यकों के आधार पर बहुपद ज्ञात करना तथा बहुपद के शून्यक ज्ञात करना सीखेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Solving Pair of Linear Equations 10th

2.10वीं कक्षा में बहुपद के उदाहरण (Polynomial in Class 10th Examples):

Example:1.सत्यापित कीजिए कि निम्न त्रिघात बहुपदों के साथ दी गई संख्याएँ उसकी शून्यक हैं।प्रत्येक स्थिति में शून्यकों और गुणांकों के बीच के सम्बन्ध को भी सत्यापित कीजिए:
Example:1(i). 2 x^3+x^2-5 x+2 ; \frac{1}{2}, 1,-2
Solution: 2 x^3+x^2-5 x+2 ; \frac{1}{2}, 1,-2 \\ f(x) =2 x^3+x^2-5 x+2 \\ f\left(\frac{1}{2}\right) =2\left(\frac{1}{2}\right)^3+\left(\frac{1}{2}\right)^2-5 \times \frac{1}{2}+2 \\ =2 \times \frac{1}{8}+\frac{1}{4}-\frac{5}{2}+2 \\ =\frac{1}{4}+\frac{1}{4}-\frac{5}{2}+\frac{2}{-1} \\ =\frac{1+1-10+8}{4} \\ =\frac{10-10}{4} \\ \Rightarrow f\left(\frac{1}{2}\right)=0
अतः \left(\frac{1}{2}\right), f(x) का शून्यक है।
f(1)=2(1)^3+(1)^2-5 \times 1+2 \\ =2 \times 1+1-5+2 \\ =2+1+5+2 \\ \Rightarrow f(1) =0
अतः 1,बहुपद f(x) का शून्यक है।
f(-2)=2(-2)^3+(-2)^2-5 \times-2+2 \\ =2 \times-8+4+10+2 \\ =-16+16 \\ \Rightarrow f(-2) =0
अतः – 2,बहुपद f(x) का शून्यक है।
फलतः \frac{1}{2}, 1,-2 बहुपद के शून्यक \alpha, \beta, \gamma हैं।
\alpha+\beta+\gamma=-\frac{x^2 \text{का गुणांक}}{x^3 \text{ का गुणांक}} \\ \Rightarrow \alpha+\beta+\gamma=-\frac{1}{2} 
प्रश्नानुसार: \frac{1}{2}+\frac{1}{1}-\frac{2}{1}=\frac{1+2-4}{2}=-\frac{1}{2} \\ \alpha \beta+\beta \gamma+\alpha \gamma=\frac{x \text{ का गुणांक}}{x^3 \text{ का गुणांक}}\\ =-\frac{5}{2}
प्रश्नानुसार: \frac{1}{2} \times 1+1 \times-2+\frac{1}{2} \times-2 \\ =\frac{1}{2}-\frac{2}{1}-\frac{1}{1} \\ =\frac{1-4-2}{2} \\ =-\frac{5}{2} \\ \alpha \beta \gamma=-\frac{\text{अचर पद}}{x^3 \text{का गुणांक}}=-\frac{2}{2}=-1
प्रश्नानुसार: \frac{1}{2} \times 1 \times -2=-1
अतः बहुपद के शून्यकों और गुणांकों के बीच सम्बन्ध सही है।
Example:1(ii). x^3-4 x^2+5 x-2 ; 2,1,1
Solution: f(x)=x^3-4 x^2+5 x-2 \\ f(2) =2^3-4 \times 2^2+5 \times 2-2 \\ =8-4 \times 4+10-2 \\ \Rightarrow f(2) =18-18=0
अतः 2 बहुपद f(x) का शून्यक है।
f(1) =\left(1\right)^3-4(1)^2+5 \times 1-2 \\ =1-4+5-2 \\ =6-6 \\ \Rightarrow f(1) =0
अतः 1 बहुपद f(x) का शून्यक \alpha, \beta, \gamma है।
यदि बहुलक के शून्यक हो तो
\alpha+\beta+\gamma =-\frac{x^2 \text{ का गुणांक}}{x^3 \text{का गुणांक}} \\ =-\frac{(-4)}{1} \\ =4
प्रश्नानुसार=2+1+1=4
\alpha \beta+\beta \gamma+\alpha \gamma=\frac{x \text{ का गुणांक}}{x^3 \text{ का गुणांक}}=\frac{5}{1} \\ \Rightarrow \alpha \beta+\beta \gamma+\alpha \gamma=5
प्रश्नानुसार:2×1+1×1+2×1
=2+1+2=5

\alpha \beta \gamma=(2)(1)(1)=2
प्रश्नानुसार:2×1×1=2
अतः बहुपद के शून्यकों और गुणांकों के बीच सम्बन्ध सही है।
Example:2.एक त्रिघात बहुपद प्राप्त कीजिए जिसके शून्यकों का योग,दो शून्यकों को एक साथ लेकर उनके गुणनफलों का योग तथा तीनों शून्यकों के गुणनफल क्रमशः 2,-7,-14 हो।
Solution:माना बहुपद के शून्यक हैं।
शून्यकों का योग \alpha+\beta+\gamma=2
दो-दो शून्यकों को साथ लेकर गुणनफलों का योग

\alpha \beta+\beta \gamma+\alpha \gamma=-7
शून्यकों का गुणनफल

\alpha \beta \gamma=-14
त्रिघात बहुपद

k\left[x^3-(\alpha+\beta+\gamma) x^2+(\alpha \beta+\beta \gamma+\alpha \gamma) x -(\alpha \beta \gamma)\right] \\ \Rightarrow k\left[x^3-2 x^2 \Rightarrow x+14\right]
यहाँ k=1 अतः
बहुपदः x^3-2 x^2-7 x+14
Example:3.यदि बहुपद x^3-3 x^2+x+1 के शून्यक a-b,a,a+b हों,तो a और b ज्ञात कीजिए।
Solution: x^3-3 x^2+x+1
बहुपद के शून्यकों का योग
=-\frac{x^2 \text{का गुणांक}}{x^3 \text{ का गुणांक}} \\ \Rightarrow a-b+a+a+b=-\frac{(-3)}{1}\\ \Rightarrow 3 a=3 \Rightarrow a=3
शून्यकों का गुणनफल

(a-b)(a)(a+b)=-\frac{\text{अचर पद}}{x^3 \text{का गुणांक}} \\ a^3-ab^2=-\frac{1}{1}
a=1 रखने पर:

\Rightarrow(1)^3-(1) b^2=-1 \\ \Rightarrow-b^2=-1-1 \\ \Rightarrow \quad b^2=2 \\ \Rightarrow b= \pm \sqrt{2}
अतः a=1, b= \pm \sqrt{2}

Example:4.यदि बहुपद x^4-6 x^3-26 x^2+138 x-35 के दो शून्यक 2 \pm \sqrt{3} हों,तो अन्य शून्यक ज्ञात कीजिए।
Solution:बहुपद के शून्यक

x=2 \pm \sqrt{3} \\ \Rightarrow (x-2-\sqrt{3})(x-2+\sqrt{3}) \\ \Rightarrow (x-2)^2-(\sqrt{3})^2 \\ \Rightarrow x^2-4 x+4-3 \\ \Rightarrow x^2-4 x+1
विभाजन एल्गोरिथ्म से:

\begin{array}{c|c} & x^2-2 x-35\\ \cline{2-2}x^2-4 x+1 & \\ & x^4-6 x^3-26 x^2+138 x-35 \\ & x^4-4 x^3+x^2 \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ & - \quad + \quad -\quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ \cline{2-2} & -2 x^3-27 x^2+138 x-35 \quad \quad\\ & -2 x^3+8 x^2-2 x \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ & +\quad -\quad + \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ \cline{2-2} & -35 x^2+140 x-35 \quad \quad \quad \quad \quad \\ & -35 x^2+140 x-35 \quad \quad \quad \quad \quad \\ & \quad+ \quad - \quad \quad+ \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\\cline{2-2} & \times \end{array}

x^4-6 x^3-26 x^2+138 x-35 \\ =\left(x^2-4 x+1\right)\left(x^2-2 x-35\right) \\ =\left(x^2-4 x+1\right)\left[x^2-7 x+5 x-35\right] \\ =\left(x^2-4 x+1\right)[x(x-7)+5(x-7)] \\ =\left(x^2-4 x+1\right)(x+5)(x-7)
अतः बहुपद के अन्य शून्यक
x+5=0 \Rightarrow x=-5 \\ x-7=0 \Rightarrow x=7 \\ x=-5,7
Example:5.यदि बहुपद x^4-6x^3+16x^2-25x+10 को एक अन्य बहुपद x^2-2 x+k से भाग दिया जाए और शेषफल x+a आता हो,तो k तथा a ज्ञात कीजिए।
Solution: \begin{array}{c|c} & x^2-4 x+8-k \\ \cline{2-2}x^2-2 x+k & \\ & x^4-6 x^3+16 x^2-25 x+10 \\ & x^4-2 x^3+k x^2 \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ & - \quad + \quad -\quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ \cline{2-2} & -4 x^3+(16-k) x^2-25 x+10 \quad \quad\\ & -4 x^3+8 x^2-4 k x \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ & +\quad -\quad + \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\ \cline{2-2} & (8-k) x^2+(4 k-25) x+10 \quad \quad \quad \quad \quad \\ & (8-k) x^2+(2 k-16) x-k^2+8k \quad \quad \quad \quad \quad \\ & \quad-\quad \quad - \quad \quad+ \quad \quad \quad \quad - \quad \quad \quad \quad \quad \quad \quad \\\cline{2-2} & (2 k-9) x+10+k^2-8 k \end{array}
शेषफल (2 k-9) x+10+k^2-8k=x+a \\ \Rightarrow 2 k-9=1 \Rightarrow k=\frac{10}{2}=5 तथा 10+k^2-8 k=9 \\ \Rightarrow 10+5^2-8 \times 5=9 \\ \Rightarrow 10+25-40=a \\ \Rightarrow a=-5
अतः k=5,a=-5
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा 10वीं कक्षा में बहुपद (Polynomial in Class 10th),बहुपद कक्षा 10 (Polynomial Class 10) को समझ सकते हैं।

3.10वीं कक्षा में बहुपद पर आधारित सवाल (Questions Based on Polynomial in Class 10th):

(1.)बहुपद x^3-6 x^2+2 x+4 को x-1 से भाग देने पर प्राप्त होनेवाला भागफल और शेषफल क्या है?
(2.)यदि बहुपद f(x)=x^2-5 x+k के शून्यक \alpha तथा \beta इस प्रकार हों कि \alpha-\beta=1  तो k का क्या मान होगा?
उत्तर (Answers):(1.)भागफल=x^2-5 x-3 ,शेषफल=1
(2.)k=6
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर 10वीं कक्षा में बहुपद (Polynomial in Class 10th),बहुपद कक्षा 10 (Polynomial Class 10) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Imp Examples of Zeroes of Polynomial

4.10वीं कक्षा में बहुपद (Frequently Asked Questions Related to Polynomial in Class 10th),बहुपद कक्षा 10 (Polynomial Class 10) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.द्विघात बहुपद के अधिकतम कितने शून्यक हो सकते हैं? (What are the Maximum Zeroes of a Quadratic Polynomial?):

उत्तर:किसी द्विघात बहुपद के दो भिन्न शून्यक या दो बराबर शून्यक (अर्थात् एक शून्यक) या कोई भी शून्यक नहीं हो सकते हैं।इसका यह भी अर्थ है कि घात 2 के किसी बहुपद के अधिकतम दो शून्यक हो सकते हैं।

प्रश्न:2.त्रिघात बहुपद के अधिकतम कितने शून्यक हो सकते हैं? (What are the Maximum Zeroes of a Cubic Polynomial Can Have?):

उत्तर:किसी त्रिघात बहुपद के अधिक से अधिक 3 शून्यक हो सकते हैं।दूसरे शब्दों में,घात 3 के किसी बहुपद के अधिक से अधिक तीन शून्यक हो सकते हैं।

प्रश्न:3.n घात के बहुपद के अधिकतम कितने शून्यक हो सकते हैं? (What are the Maximum Zeroes of Polynomial of Degree n?):

उत्तर:व्यापक रूप में,घात n के दिए गए बहुपद p(x) के लिए,y=p(x) का ग्राफ x-अक्ष को अधिक से अधिक n बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करता है।अतः घात n के किसी बहुपद के अधिक से अधिक n शून्यक हो सकते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा 10वीं कक्षा में बहुपद (Polynomial in Class 10th),बहुपद कक्षा 10 (Polynomial Class 10) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Polynomial in Class 10th

10वीं कक्षा में बहुपद
(Polynomial in Class 10th)

Polynomial in Class 10th

10वीं कक्षा में बहुपद (Polynomial in Class 10th) के इस आर्टिकल में शून्यकों का
सत्यापन,शून्यकों के आधार पर बहुपद ज्ञात करना तथा बहुपद के शून्यक ज्ञात करना सीखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *