Menu

Sitting Arrangement in Reasoning Test

Contents hide
1 1.तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test),सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in General Intelligence and Reasoning Test):

1.तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test),सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in General Intelligence and Reasoning Test):

तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test) के इस आर्टिकल में व्यक्तियों या वस्तुओं को एक नियमित क्रम में व्यवस्थित करने से सम्बन्धित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Ranking Test in General Intelligence

2.तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था के उदाहरण (Sitting Arrangement in Reasoning Test Examples):

Example:1.काॅलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं।’P’ है ‘M’ के बाईं ओर और ‘O’ के दाईं ओर बैठी है।’R’ बैठी है ‘N’ के दाईं ओर,परन्तु ‘O’ के बाईं ओर।बीच में कौन बैठा है?
(a) O (b) R (c) P (d) M
Solution:पाँच लड़कियों के बैठने का क्रम है।

\begin{array}{llllll} O & R & O & P & M \\ \uparrow & \uparrow & \uparrow & \uparrow & \uparrow \end{array}
अतः O बीच में बैठी है।
विकल्प (a) सही है।
Example:2.छः लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं।जोंस और मनु की स्थिति राजू के सन्निकट है।उदय के सन्निकट गोपी और राम हैं।गोपी,जोंस अथवा मनु किसी से भी अगला नहीं है।राजू भी मनु से अगले स्थान पर नहीं बैठा है,तो जोंस के सन्निकट कौन बैठा है?
(a) राजू और उदय  (b) राजू और मनु  (c) राजू और राम  (d) केवल राजू
Solution:बैठने के निम्न दो विकल्प हैं:
(i)गोपी,उदय,राम,जोंस,राजू,मनु
(ii)राम,उदय,गोपी,जोंस,राजू,मनु
उक्त में से (i) व्यवस्था सम्भव है अतः जोंस के निकट राजू और राम बैठे हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:3.चार लड़कियों (G_1,G_2, G_3,G_4) और तीन लड़कों (B_1,B_2,B_3)  को एक रात्रिभोज में इस प्रकार बैठना है,जिससे कोई भी दो लड़के या दो लड़कियाँ एक साथ न बैठें।यदि वे सब लगातार एक के बाद एक बैठते हैं,तो B_2 और G_3  की बैठने की स्थिति क्रमशः क्या होगी?
(a) तृतीय और चतुर्थ  (b) चतुर्थ और पंचम  (c) पंचम और षष्ठ  (d) द्वितीय और तृतीय
Solution:बैठने का क्रम निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (b) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 4-8) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।A,D,E,F,H,J व K उत्तर की ओर मुँह करके सीधी रेखा में बैठे हैं (जरूरी नहीं कि उसी क्रम में)
(i)D,A के दाएँ को चौथे स्थान पर बैठा है।
(ii)E पंक्ति के बाएँ छोर पर है।E व K के बीच पाँच व्यक्ति हैं।
(iii)J,K के बाएँ को तीसरे स्थान पर बैठा है।
(iv)F,D के बिल्कुल बगल में नहीं बैठा है।
Example:4.निम्न में से कौन पंक्ति के ठीक बीच में बैठे व्यक्ति को निरूपित करता है?
(a) J (b) F (c) H (d) A (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:A,D,E,F,H,J व K के बैठने की व्यवस्था निम्न प्रकार हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

बीच में J बैठा है।
विकल्प (a) सही है।
Example:5.A व H के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक  (b) दो  (c) तीन  (d) चार  (e) चार से अधिक
Solution:विकल्प (b) सही है।
Example:6.उपरोक्त व्यवस्था में उनके बैठने के स्थान के आधार पर निम्नलिखित में से चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है।वह एक कौन-सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
(a) AF (b) JH  (c) EA  (d) DK (e) FH
Solution:FH भिन्न है (अन्य सभी आपस में पड़ोसी हैं।)
विकल्प (e) सही है।
Example:7.H के सम्बन्ध में F का कौन-सा स्थान है?
(a) दाएँ से दूसरा  (b) एकदम दाएँ को  (c) एकदम बाएँ को  (d) दाएँ को तीसरा  (e) बाएँ को दूसरा
Solution:F,H के बाएँ से दूसरा है।
विकल्प (e) सही है।
Example:8.यदि बैठने की व्यवस्था को अँग्रेजी वर्णमाला के अनुसार लिया जाए (बाएँ से दाएँ) तो इस व्यवस्था में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच,व्यवस्था में, (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) उतने ही अक्षर हैं,जितने अँग्रेजी वर्णानुक्रम में हैं?
(a) कोई नहीं  (b) एक  (c) दो  (d) तीन  (e) तीन से अधिक
Solution:प्रश्नानुसार व्यवस्थित करने पर

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (e) सही है।
निर्देश (प्र० सं० 9-13) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
L,P,Q,R,S,T और W उत्तर की ओर मुँह करके एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं।
(i)P,L के बाएँ को चौथे स्थान पर और L,Q के बाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है।
(ii)R जो L का निकटतम पड़ोसी नहीं है,S के एकदम दाएँ को बैठा है।
(iii)T,W के बाएँ को दूसरे स्थान पर बैठा है।
Example:9.निम्न में से कौन-सा जोड़ा पंक्ति के अन्तिम कोने में बैठा है?
(a) SL (b) PQ  (c) WQ  (d) ST (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:उपर्युक्त की बैठने की व्यवस्था निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

अन्तिम कोने में P,Q बैठे हैं।
विकल्प (b) सही है।
Example:10.R और W के बीच कितने लोग बैठे हैं?
(a) कोई नहीं  (b) एक  (c) दो  (d) तीन  (e) चार
Solution:R और W के बीच दो लोग बैठे हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:11.S के सम्बन्ध में L का क्या स्थान है?
(a) बाएँ से तीसरा  (b) दाएँ से तीसरा  (c) एकदम दाएँ को  (d) बाएँ को चौथा  (e) एकदम बाएँ को
Solution:L,S के दाएँ से तीसरा है।
विकल्प (b) सही है।
Example:12.उपरोक्त व्यवस्था में उनके बैठने की स्थिति के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान है इसलिए उनका एक समूह बनता है।वह एक कौन-सा है,जो इस समूह में नहीं आता है?
(a) PR (b) ST  (c) LQ  (d) LR (e) TW
Solution:LR के अलावा अन्य सभी में दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है।
विकल्प (d) सही है।
Example:13.यदि सभी व्यक्तियों को बाएँ से दाएँ वर्णानुक्रम में बिठाया जाए,तो बैठने की मूल व्यवस्था की तुलना में कितने व्यक्तियों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(a) कोई नहीं  (b) एक  (c) दो  (d) तीन  (e) चार
Solution:
\begin{array}{llllllll} \text{पूर्व व्यवस्था} & P & S & R & T & L & W & Q \\ \text{नई व्यवस्था} & L & P & Q & R & S & T & W \end{array}
विकल्प (a) सही है।

निर्देश (प्र०सं० 14-15) निम्नलिखित सूचनाओं को पढ़े और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
(i)सात लड़के अभिषेक,साकेत,रवि,गौतम,कौशिक,राहुल और रंजन पंक्ति में खड़े हैं।
(ii)रंजन,अभिषेक और कौशिक के बीच में है।
(iii)राहुल और अभिषेक के बीच एक लड़का है।
(iv) कौशिक और रवि के बीच दो लड़के हैं।
(v)गौतम,रंजन के दाईं ओर तीसरा है।
(vi)रवि और साकेत के बीच तीन लड़के हैं।
Example:14.इनमें से बाएँ से दूसरा कौन है?
(a) रवि  (b) रंजन  (c) कौशिक  (d) रवि या कौशिक
Solution:लड़कों का क्रम निम्न प्रकार हैः
बाएँ राहुल रवि अभिषेक रंजन कौशिक साकेत गौतम दाएँ 

Rendered by QuickLaTeX.com

बाएँ से दूसरा रवि है।
विकल्प (a) सही है।
Example:15.रवि किनके बीच में है?
(a) अभिषेक व राहुल  (b) गौतम और रंजन  (c) अभिषेक और गौतम  (d) कथन अपर्याप्त है।
Solution:रेखाचित्र से स्पष्ट है कि रवि,राहुल और अभिषेक के बीच में है।
विकल्प (a) सही है।
Example:16.छः व्यक्ति A,B,C,D,E तथा F दो पंक्तियों में बैठे हैं,प्रत्येक में तीन।यदि E किसी सिरे पर नहीं है,D,F के बाएँ से दूसरा है,C,E का पड़ोसी है और D के विकर्णतः सामने बैठा है और B,F का पड़ोसी है,तो B के सामने कौन होगा?
(a) A (b) E  (c) C  (d) D

Solution:बैठने का क्रम निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

चित्र से स्पष्ट है कि B के सामने E है।
विकल्प (b) सही है।
Example:17.A,B,C,D,E और F खाने के मेज पर आमने-सामने बैठे हैं,हर ओर तीन हैं।B है A और C के बीच में।राजनीतिक और व्यापारी एक ओर छोरों पर हैं।E एक सैनिक अधिकारी है।C एक प्रोफेसर है और डाॅक्टर के बगल में है।व्यापारी इंजीनियर के सामने है।डाॅक्टर मध्य में बैठा है और सैनिक अधिकारी के सामने है।बताइए कि डाॅक्टर कौन है?
(a) A (b) B  (c) C  (d) D
Solution:बैठने का क्रम निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

B डाॅक्टर है।
विकल्प (b) सही है।
Example:18.छः व्यक्ति P,Q,R,S,T तथा U एक आयताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं।Q मेज की चौड़ाई की तरफ बैठा है तथा उसका मुँह पूर्व की ओर है।P का मुँह दक्षिण की ओर है तथा उसके दाएँ R है।T जो Q के सामने है,के बाएँ वाले कोने से लगा हुआ S बैठा है।चौड़ाई की तरफ एक-एक व्यक्ति ही बैठा है।R के ठीक सामने कौन बैठा है और S का मुँह किस दिशा में है?
(a)U, उत्तर  (b)U, दक्षिण  (c)S, उत्तर  (d)S, दक्षिण
Solution:व्यक्तियों के बैठने का क्रम निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

अतः R के सामने U है तथा ‘S’ का मुँह उत्तर की ओर है।
विकल्प (a) सही है।
Example:19.राधा,शीला,महिमा और सीता एक चौकोर मेज के इर्द-गिर्द बैठी है।राधा,शीला के दाईं ओर बैठी है।महिमा,सीता के बाईं ओर बैठी है।दिए गए विकल्पों में से बताइए कि कौन-सी जोड़ी एक-दूसरे के सामने बैठी है?
(a) शीला-सीता  (b) राधा-सीता  (c) राधा-शीला  (d) महिमा-राधा
Solution:बैठने का क्रम निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (b) सही है।
Example:20.कुछ मित्र अष्टभुज स्थान पर एक-एक कोने में बैठे हैं।सबका मुख बीच की ओर है।महिमा तिरछे रूप में राम के सामने बैठी है।राम,सुषमा के दाईं तरफ बैठा है।रवि,सुषमा के बगल में और गिरधर के सामने बैठा है।गिरधर,चन्द्रा के बाईं तरफ बैठा है।सविता,महिमा के दाईं तरफ नहीं है,लेकिन शालिनी के सामने है।शालिनी के दाईं तरफ कौन बैठा है?
(a) रवि  (b) महिमा  (c) गिरधर  (d) राम
Solution:आठों के बैठने का क्रम निम्न हैः
सविता राम सुषमा रवि शालिनी महिमा चन्द्रा गिरधर
शालिनी के दायीं ओर रवि है।
विकल्प (a) सही है।
Example:21.पाँच लड़के वृत्ताकार घेरा बनाकर खड़े हैं।अभिनव,आलोक और अंकुर के बीच में है।अपूर्व,अभिषेक के बाईं ओर है।आलोक,अपूर्व के बाईं ओर है।बताइए कि अभिनव के ठीक दाईं ओर कौन है?
(a) अपूर्व  (b) अंकुर  (c) अभिषेक  (d) आलोक
Solution:पाँच लड़कों के बैठने का क्रम निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

अभिनव के ठीक दाईं ओर आलोक है।
विकल्प (d) सही है।
Example:22.चार मित्र वृत्ताकार बैठकर ताश खेल रहे थे।राम के दाईं तरफ शंकर बैठा था और अरविन्द के बाईं तरफ गोपाल बैठा था।निम्नलिखित में से कौन-से युगल खेल में भागीदार थे?
(a) राम और गोपाल  (b) गोपाल और शंकर  (c) राम और शंकर  (d) गोपाल और अरविन्द
Solution:बैठने की व्यवस्था निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (a) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 23-24) निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र A,B,C,D,E,F,G और H केन्द्रोन्मुख होकर एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं।A,D के बाएँ चौथा और C,A के बाएँ दूसरा बैठा है।E,D और A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।H,B के बाएँ दूसरा बैठा है।B,A और E का निकटतम पड़ोसी नहीं है।G,F के बाएँ दूसरा बैठा है।
Example:23.लोगों के निम्नलिखित में से किस समूह में पहला व्यक्ति दूसरे और तीसरे व्यक्ति के ठीक बीच में बैठा है?
(a) GCB (b) ADF  (c) BCG  (d) HDE (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:बैठने की व्यवस्था निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

दाएँ बाएँ
H,D और E के ठीक बीच में बैठा है।
विकल्प (d) सही है।
Example:24.निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा B के निकटतम पड़ोसी दर्शाता है?
(a) EH (b) AE  (c) CD  (d) AG (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:C और D,B के निकटतम पड़ोसी हैं।
विकल्प (c) सही है।
Example:25.E के बाएँ तीसरा कौन बैठा है?
(a) B (b) G  (c) A  (d) H (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:E के बाएँ तीसरा G है।
विकल्प (b) सही है।
Example:26.A से शुरू करते हुए सभी मित्रों को उनके नाम के वर्णक्रम में वामावर्त बिठाया जाए तो कितनों (A के सिवाय) के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) कोई नहीं  (b) एक  (c) दो  (d) तीन  (e) चार
Solution:वर्णानुक्रम के अनुसार बैठाने परः

Rendered by QuickLaTeX.com

सभी का स्थान परिवर्तित होगा।
विकल्प (a) सही है।
Example:27.उपरोक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार समान है अतः इनका एक समूह बनता है।वह एक कौन-सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
(a) HF (b) GB  (c) ED  (d) AC (e) BH
Solution:ED में दूसरा पहले के दाएँ दूसरा है जबकि अन्य सभी में बाएँ दूसरा है।
विकल्प (c) सही है।
निर्देश (प्र०सं० 28-29) निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
(i)P,Q,R,S और T एक घेरे में बैठे हैं और उनका मुँह केन्द्र की ओर है।
(ii)R,T के तुरन्त बाईं ओर है।
(iii)P,S और T के बीच बैठा है।
Example:28.R के तत्काल बाईं ओर कौन बैठा है?
(a) T (b) P  (c) Q  (d) S
Solution:बैठक व्यवस्था निम्न हैः

Rendered by QuickLaTeX.com

विकल्प (c) सही है।
Example:29.उपरोक्त प्रश्न का उत्तर पाने के लिए निम्नलिखित में से किस कथन के बिना काम चल सकता है?
(a) कोई नहीं   (b) केवल (ii)   (c) (ii) या (iii)  (d) केवल (iii)
Solution:सभी कथन आवश्यक हैं।
विकल्प (a) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test),सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in General Intelligence and Reasoning Test) को समझ सकते हैं।

3.तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था के सवाल (Sitting Arrangement in Reasoning Test Questions):

(1.)पाँच लड़कियाँ एक कतार में उत्तर की ओर मुँह करके खड़ी हैं।सीमा,रीता और शशि के बीच में है।लता,बाईं ओर रीता के तुरन्त बाद है।रीता,बाईं ओर दूसरी है।प्रिया कतार के एक छोर पर है।कतार के दूसरे छोर पर कौन है?
(a) सीमा  (b) लता (c) शशि  (d) रीता
(2.)छः मित्र A,B,C,D,E और F एक गोल मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि A,B और C के बीच में है।D के ठीक दाएँ C बैठा है।B,F और A के बीच में बैठा है,तो F के ठीक दाएँ कौन बैठा है?
(a) A (b) B  (c) E  (d) D
उत्तर (Answers):(1.)(b) (2.) (c)
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test),सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in General Intelligence and Reasoning Test) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Arrangement of Words in Logical Order

4.तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Frequently Asked Questions Related to Sitting Arrangement in Reasoning Test),सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in General Intelligence and Reasoning Test) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.बैठकी व्यवस्था के बारे में बताएँ। (Tell Us About the Sitting Arrangement):

उत्तर:अव्यवस्थित व्यक्तियों या वस्तुओं को नियमित ढंग से एक निश्चित क्रम में स्थापित करने की विधि को ‘बैठकी व्यवस्था’ कहलाता है।इस प्रकार के प्रश्नों में कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह दिए होते हैं तथा उनका स्थान भी दिया रहता है।किसी व्यक्ति या वस्तु का स्थान किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु के सापेक्ष ज्ञात करना होता है।

प्रश्न:2.रेखीय क्रम व्यवस्था को स्पष्ट करो। (Explain the Linear Ordering Arrangement):

उत्तरःइसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक रेखा या पंक्ति में कुछ व्यक्ति या वस्तु होते हैं जिनका स्थान निर्धारण दी गई सूचनाओं के आधार पर किया जाता है।व्यक्तियों के सन्दर्भ में दिए गए प्रश्नों में दाएँ तथा बाएँ शब्द का प्रयोग किया जाता है।
\begin{array}{llllllll} \hline \\ \vert & & & & & & & \vert \\ \text{बाएँ } & & & & & & & \text{दाएँ} \end{array}

प्रश्न:3.वृत्तीय क्रम व्यवस्था के बारे में टिप्पणी लिखो। (Write a Note About the Linear Arrangement):

Sitting Arrangement in Reasoning Test

उत्तरःइसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को वृत्तीय क्रम में संयोजित किया जाता है।इसमें प्रेक्षक का मुख केन्द्र की ओर होता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test),सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in General Intelligence and Reasoning Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Sitting Arrangement in Reasoning Test

तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था
(Sitting Arrangement in Reasoning Test)

Sitting Arrangement in Reasoning Test

तर्कशक्ति परीक्षण में बैठकी व्यवस्था (Sitting Arrangement in Reasoning Test) के इस
आर्टिकल में व्यक्तियों या वस्तुओं को एक नियमित क्रम में व्यवस्थित करने से सम्बन्धित सवालों
को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *