Coding-Decoding Test
1.कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test),तर्कशक्ति परीक्षण में कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test in Reasoning Test):
कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test) के इस आर्टिकल में कूटलेखन-कूटवाचन पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।अक्सर इस तरह के सवाल तर्कशक्ति परीक्षण में पूछे जाते हैं।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- Age Related Problems in Arithmetic
2.कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण के साधित उदाहरण (Coding-Decoding Test Solved Examples):
Example:1.किसी कूट भाषा में SISTER को RHRSDQ लिखा जाता है,तो उस कोड में UNCLE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) TMBKD (b) TBMKD (c)TVBOD (d)TMKBD
Solution:SISTER के प्रत्येक अक्षर का पिछला अक्षर (वर्णमाला के अनुसार) लिया गया है।अतः UNCLE में प्रत्येक अक्षर का पिछला अक्षर लेने पर TMBKD बनेगा।
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:2.यदि HONESTY को ABCXZDQ लिखा जाता है,तो इसी कूट भाषा में TONY किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) DBCQ (b) QDCX (c) CBXZ (d)CQDC
Solution:जिस प्रकार \begin{array}{ccccccc} H & O & N & E & S & T & Y \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ A & B & C & X & Z & D & Q \end{array}
उसी प्रकार \begin{array}{cccc} T & O & N & Y \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ D & B & C & Q \end{array}
अतः TONY को DBCQ लिखा जाएगा।
फलतः विकल्प (a) सही है।
Example:3.यदि किसी सांकेतिक भाषा में DOG को GOD लिखा जाता है और FOG को GOF लिखा जाता है,तो MOB को क्या लिखा जाएगा?
(a) NOB (b)OBM (c)BOM (d)DOM
Solution:संकेत के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा गया है।अतः MOB को BOM लिखा जाएगा।
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:4.यदि सांकेतिक भाषा में PQWJHT का अर्थ MOTHER होता है,तो निम्न में से किसका अर्थ SISTER होगा?
(a) VKVVGT (b) VKVVHT (c) VKUVHT (d) VKSVHT
Solution:PQWJHT व MOTHER के अक्षरों में P व M में +3,Q व O में +2 इस प्रकार +3,+2,+3,…..क्रमशः परिवर्तन हो रहा है।अतः VKVVHT का अर्थ SISTER होगा
फलतः विकल्प (b) सही है।
Example:5.यदि कोड में CUT को STB और BITE को DSHA लिखा जाता है,तो DROPS को कैसे लिखा जाएगा?
(a) TONQC (b) RONQC (c) ROPQC (d) RONNC
Solution:संकेत के अक्षर में -1 किया गया है तथा विपरीत क्रम में लिखा गया है।अतः DROPS को RONQC लिखा जाएगा।
फलतः विकल्प (b) सही है।
Example:6.किसी सांकेतिक भाषा में यदि SHIP को VKLS लिखा जाए,तो उसी भाषा में PENCIL को क्या लिखा जाएगा?
(a)SHQELO (b)SHQFLO (c)SHQFLO (d)SHANKA
Solution:संकेत के प्रत्येक अक्षर को +3 किया गया है।अतः PENCIL को SHQFLO लिखा जाएगा।
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:7.किसी सांकेतिक भाषा में CERTAIN को XVIGZRM लिखा है,MUNDANE को क्या लिखा जाएगा?
(a)NFMWZMV (b)NFMXZMV (c)NGMWZMV (d) MFNWZNV
Solution:दिए गए शब्द के अक्षरों का अँग्रेजी वर्णमाला में जो स्थान बाएं से है संकेत के अक्षरों का दाएँ से वही स्थान है।
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:8.यदि किसी कोड भाषा HUMIDITY लिखा जाए,तो उसी सांकेतिक भाषा में POLITICS को क्या लिखा जाएगा?
(a)OPLIITCS (b) OPILTISC (c)OPILITCS (d) SCITILOP
Solution:संकेत में पहले दो और पाँचवें व छठवें अक्षरों का स्थान आपस में परिवर्तित किया गया है जबकि तीसरे व चौथे और सातवें व आठवें अक्षरों के क्रम में कोइ परिवर्तन नहीं है।
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:9.यदि NUMBER को UNBMRE लिखा जाए,तो GHOSTS को क्या लिखा जाएगा?
(a)STSOHG (b) OHGSTS (c) HGSOST (d) HGOSST
Solution:संकेत में शब्द के प्रत्येक लगातार दो अक्षरों का क्रम बदलकर लिखा गया है।
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:10.यदि KNIFE को MPKHG लिखा जाए,तो DTGCE को कैसे लिखा जाएगा?
(a)FVIEG (b)FVIEH (c)FUIEG (d)FXIEH
Solution:संकेत का प्रत्येक अक्षर दो स्थान आगे बढ़ रहा है।
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:11.यदि A को B लिखते हैं,B को C,C को D और इसी प्रकार आगे भी तो,उसी कूट भाषा में ‘SMART’ को क्या लिखा जाएगा?
(a)TLBSU (b)TNZSV (c)TNBSU (d)TNBQU
Solution:संकेत के प्रत्येक अक्षर में +1 किया गया है।
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:12.एक विशिष्ट कूट भाषा में CRY को MRYC लिखा जाता है।उस कूट भाषा में GET को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a)MTEG (b)MGET (C)MEGT (d)METG
Solution:जिस प्रकार C को अन्त में लिखा है उसी तरह GET में G को अन्त में लिखा जाएगा।
अतः उसी प्रकार
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:13.यदि किसी निश्चित कोड में BOMBAY को MYMYMY लिखा जाए,तो उसी कोड में TAMILNADU को क्या लिखा जाएगा?
(a)MNUUNMMNU (b)MNUMNUMNU (c)MMUUNNMUN (d)MUNMUNMUN
Solution:संकेत का अक्षर,दिए गए शब्द के तीसरे और छठे अक्षर से लिख दिया गया।अतः प्रश्न शब्द का संकेत तीसरे,छठे और नवें अक्षर से किया जाएगा।
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:14.यदि FAMOUS के बदले JWPLWQ लिखा जाए,तो MIRACLE के लिए क्या लिखा जाएगा?
(a)QMUXFI (b)QEUXEJ (c)QJUXEJ (d)QFUXFJ
Solution:संकेत के अक्षरों में परिवर्तन इस प्रकार है (+4,-4,+3,-3,+2,-2,……)
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:15.EXTRAVAGANZA के लिए सर्वाधिक उपयुक्त निम्न में से कौन-सा होगा,यदि प्रत्येक अपने स्थान से आगे बढ़ जाए?
(a)FYUSBWBHBOAB (b)FYUSBBUBHBOAB
(c)FZVSBWBHBOAB (d)FYUBSBWHBOAB
Solution:(a) में उपर्युक्त परिवर्तन हो रहा है।
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:16.यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROBUST को QNATRS लिखा जाए,तो ZXCMP को उसी भाषा में क्या लिखा जाएगा?
(a)XWBLO (b)YVBLO (c)YWBLO (d)WYBLO
Solution:संकेत का प्रत्येक अक्षर एक स्थान पीछे हट रहा है।
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:17.एक विशेष प्रकार से STAG के शब्द को HGZT,HORN को SLIM लिखा गया है।उसी कोड का प्रयोग कर NORTH को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a)NLGMI (b)MLIGS (c)MGLIS (d)NLGIS
Solution:जिस प्रकार \begin{array}{c} S \rightarrow H \\ \boxed{T \rightarrow G} \\ A \rightarrow Z \\ G \rightarrow T \end{array}
तथा \begin{array}{c} \boxed{H \rightarrow S} \\ \boxed{O \rightarrow L} \\ \boxed{R \rightarrow I} \\ \boxed{N \rightarrow M} \end{array}
उसी प्रकार \begin{array}{c} H \rightarrow M \\ O \rightarrow L \\ R \rightarrow I \\ T \rightarrow G \\ H \rightarrow S \end{array}
अतः NORTH को MLIGS लिखा जाएगा।
फलतः विकल्प (b) सही है।
Example:18.एक निश्चित कूट भाषा में RAISE को SBJTF और LEASE को MFBTF लिखा जाता है।उसी कूट भाषा में FLOWN को किस प्रकार कोड किया जाएगा?
(a)PXMGO (b)GXMPO (c)GMPXO (d)PXOGM (e)XOPGM
Solution:संकेत के प्रत्येक अक्षर में +1 किया गया है।
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:19.एक निश्चित कूट भाषा में TRICKS को IRTSKC में और IMAGE को AMISEG में कूट किया जाता है।इसी कूट भाषा में PLACED को कैसे कोड करेंगे।
(a)ALPECD (b)APLDEC (c)APLECD (d)ALPDEC (e)ALPDEC
Solution:संकेत के अक्षरों को दो बराबर भागों में विभाजित किया गया है तथा दो भागों के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा गया है।
अतः विकल्प (e) सही है।
Example:20.यदि MACHINE को 19-7-9-14-15-20-11 लिखा जाए,तो DANGER को क्या लिखा जाएगा?
(a)4-7-20-13-11-24 (b)10-1-20-13-11-24
(c)10-7-20-13-11-24 (d)10-8-20-12-11-24
Solution: M(13) \overset{+6}{\longrightarrow} 19 \\ A(1) \overset{+6}{\longrightarrow} 7 \\ C(3)\overset{+6}{\longrightarrow} 9 \\ H(8) \overset{+6}{\longrightarrow} 14 \\ I(9) \overset{+6}{\longrightarrow} 15 \\ N(14) \overset{+6}{\longrightarrow} 20 \\ E(15) \overset{+6}{\longrightarrow} 21
उसी प्रकार D(4) \overset{+6}{\longrightarrow} 10 \\ A(1) \overset{+6}{\longrightarrow}7 \\ N(14) \overset{+6}{\longrightarrow}20 \\ G(7) \overset{+6}{\longrightarrow}13 \\ E(5) \overset{+6}{\longrightarrow}11 \\ R(18) \overset{+6}{\longrightarrow}24
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:21.यदि Z=52 तथा ACT=48, तो BAT निम्न में से किसके बराबर है?
(a)23 (b) 46 (c) 69 (d) 92
Solution: Z \rightarrow(26) \times 2=52 \\ ACT \rightarrow(1+3+20) \times 2=48
अतः \text{BAT} \rightarrow(2+1+20) \times 2=46
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:22.यदि किसी सांकेतिक भाषा में 24865 को 33776 लिखा जाए,35791 को क्या लिखा जाएगा?
(a)44882 (b)44803 (c)43882 (d)46882
Solution:संकेत के अंकों में परिवर्तन (+1,-1,+1,-1,….) हो रहा है।
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:23.यदि किसी सांकेतिक भाषा में HOME को 2541,SHOP को 8256 तथा WORK को 9573 लिखा जाए,तो उसी भाषा में SMOKE को क्या लिखा जाएगा?
(a) 84531 (b) 85431 (c) 85413 (d) 84513
Solution:जिस प्रकार \begin{array}{llll} H & O & M & E \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 2 & 5 & 4 & 1 \end{array}
तथा \begin{array}{llll} S & H & O & P \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 8 & 2 & 2 & 6 \end{array}
तथा \begin{array}{llll} W & O & R & K \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 9 & 5 & 7 & 3 \end{array}
उसी प्रकार \begin{array}{llll} S & M & O & K & E \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 8 & 4 & 5 & 3 & 1 \end{array}
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:24.यदि SEVEN को कूट भाषा में 23136 लिखा जाए और EIGHT को 34579,तो NINE को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 6463 (b) 6364 (c) 6346 (d) 6436
Solution: \begin{array}{llll} S & E & V & E & N \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 2 & 3 & 1 & 3 & 6 \end{array}
तथा \begin{array}{llll} E & I & G & H & T \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 3 & 4 & 5 & 7 & 9 \end{array} \\ \begin{array}{c} N \rightarrow G, I \rightarrow 4, E \rightarrow 3 \\ \therefore \text{NINE} \rightarrow 6463 \end{array}
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:25.यदि TAMILNADU को 387241859 लिखा जाए,तो DALMIA को क्या लिखा जाएगा?
(a)548728 (b)584728 (c)584782 (d)587428
Solution:जिस प्रकार \begin{array}{ccccccccc} T & A & M & I & L & N & A & D & U \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 3 & 8 & 7 & 2 & 4 & 1 & 8 & 5 & 9 \end{array}
उसी प्रकार \begin{array}{cccccc} D & A & L & M & I & A \\ \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow & \downarrow \\ 5 & 8 & 4 & 7 & 2 & 8 \end{array}
अतः विकल्प (b) सही है।
Example:26.यदि E=5,AMENDMENT=89,तो SECRETARY हैः
(a) 115 (b) 112 (c) 114 (d) 100
Solution:SECRETARY=19+5+3+18+5+20+1+18+25=114
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:27.यदि NOIDA को 39658 के रूप में लिखा जाता है,तो INDIA को लिखा जाएगा
(a)36568 (b)65368 (c)63568 (d)63569
Solution:NOIDA में N=3,O=9,I=6,D=5 तथा A=8
INDIA=63568
अतः विकल्प (c) सही है।
Example:28.यदि E=5 और HOTEL=60 हो,तो LAMB के कूटांक क्या होंगे?
(a)28 (b)7 (c)10 (d) 26
Solution:LAMB=12+1+13+2=28
अतः विकल्प (a) सही है।
Example:29.यदि DICTIONARY को 1234256789 लिखा जाए,तो ORDINARY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 57326789 (b)55126789 (c)56126789 (d)58126789
Solution:DICTIONARY में D=1,I=2,C=3,T=4,O=5….इत्यादि हैं।
उसी प्रकार ORDINARY=58126789
अतः विकल्प (d) सही है।
Example:30.यदि C=3 और POLISH=79 हो,तो PONTER=? होगा।
(a) 87 (b) 84 (c)57 (d) 17
SolutionPOINTER=16+15+9+14+20+5+18=79
अतः विकल्प (c) सही है।
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test),तर्कशक्ति परीक्षण में कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test in Reasoning Test) को समझ सकते हैं।
3.कोडिंग तथा डिकोडिंग के प्रश्नों को कैसे हल करें?
(1.)अँग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों के क्रमांकिक मान को याद रखना चाहिए।A से Z तक के व्यवस्थित क्रम को अँग्रेजी वर्णमाला कहते हैं।अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर होते हैं,जिनमें सभी अक्षरों का मान अलग-अलग होता है।
\begin{array}{|ccccccccc|} \hline \text{अक्षर} & A & B & C & D & E & F & G & H \\ \text{क्रमांक} & 1 & 2 & 3 & 4 & 5 & 6 & 7 & 8 \\ \text{अक्षर} & I & J & K & L & M & N & O & P \\ \text{क्रमांक} & 9 & 10 & 11 & 12 & 13 & 14 & 15 & 16 \\ \text{अक्षर} & Q & R & S & T & O & V & W & X \\ \text{क्रमांक} & 17 & 18 & 19 & 20 & 21 & 22 & 23 & 24 \\ \hline \end{array}
(2.)कोडिंग तथा डिकोडिंग के प्रश्नों को हल करते समय प्रत्येक अक्षर के विपरीत अक्षर की आवश्यकता पड़ती है,जिसे याद रखना जरूरी होता है।
\begin{array}{cccccccc} A \rightarrow Z, B \rightarrow Y, C \rightarrow X, B \rightarrow W, E \rightarrow V, F \rightarrow U, G \rightarrow T, \\ H \rightarrow S, L \rightarrow R, J \rightarrow Q, K \rightarrow P, L \rightarrow 0, M \rightarrow N \end{array}
(3.)अक्षर कोडिंग इस पर आधारित प्रश्न के पैटर्न को समझें,कि कूट का अक्षर किस पैटर्न का पालन कर रहा है:
(i)संकेत में दिए गए अक्षर अपने स्थान से आगे बढ़ें (Forward sequence Pattern)
(ii)संकेत में दिए गए अक्षर अपने स्थान से पीछे हटें (Back word sequence pattern)
(iii)अपने स्थान से दो या दो से अधिक आगे या पीछे जाना (Skipped sequence pattern)
(iv)स्थान परिवर्तन द्वारा (By Changing places)
(v)शब्द में प्रयोग किए गए अक्षरों के विपरीत अक्षर द्वारा (By opposite Letter of the Letters Used in the Word)
(vi)समानता के आधार पर कोडिंग (Coding by Analogy)
(4.)संख्या कोडिंग ऐसे प्रश्नों के अन्तर्गत अक्षरों के कोड संख्याओं के रूप में दिए होते हैं।ये संख्याएँ अक्षरों के वर्णमाला क्रम से किसी प्रकार सम्बद्ध हो भी सकती है तथा नहीं भी हो सकती है।
(i)शब्द के अक्षरों को अंकों द्वारा निरूपित किया गया हो (Letters of word are Denoted by Digits)
(ii)किसी भी अंकगणितीय पद्धति के प्रयोग द्वारा (By Using Mathematical Operations)
Also Read This Article:- Age Related Problem in Arithmetic
4.कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Frequently Asked Questions Related to Coding-Decoding Test),तर्कशक्ति परीक्षण में कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test in Reasoning Test) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.कूट या कोडिंग क्या है? (What is Code or Coding?):
उत्तर:कूट या कोडिंग सूचनाओं को भेजने की एक प्रकार की पद्धति है,जिसमें गुप्त रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है अर्थात् एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को संवाद भेजता है,तो दूसरा उसे ग्रहण करता है यह सिर्फ कोडर और डिकोडर ही जान पाता है तीसरा इस बारे में कुछ नहीं जानता अर्थात् इसका कोई निश्चित नियम नहीं होता है।ऐसे प्रश्नों से एक कोड को डिकोड किया जाता है,दूसरों को इसी आधार पर डिकोड किया जाता है।
प्रश्न:2.कोडिंग किसे कहते हैं? (What is Coding?):
उत्तर:कोडिंग किसी अर्थपूर्ण शब्द को एक विशेष नियम के अनुसार अर्थविहीन शब्द/अक्षर-युग्म/संख्या में परिवर्तन की विधि को कोडिंग कहते हैं।
प्रश्न:3.डिकोडिंग किसे कहते हैं? (What is Decoding?):
उत्तर:डिकोडिंग किसी अर्थविहीन शब्द/अक्षर समूह को एक विशेष नियम के अनुसार अर्थपूर्ण शब्द में परिवर्तित करने की विधि को डिकोडिंग कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test),तर्कशक्ति परीक्षण में कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test in Reasoning Test) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here | |
7. | click here |
Coding-Decoding Test
कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण
(Coding-Decoding Test)
Coding-Decoding Test
कूटलेखन-कूटवाचन परीक्षण (Coding-Decoding Test) के इस आर्टिकल में कूटलेखन-कूटवाचन
पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।अक्सर इस तरह के सवाल तर्कशक्ति
परीक्षण में पूछे जाते हैं।
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.