Menu

5 Tips will Make Strong in Mathematics

Contents hide

1.5 टिप्स गणित में बनाएंगे मजबूत (5 Tips will Make Strong in Mathematics)-

  • 5 टिप्स गणित में बनाएंगे मजबूत (5 Tips will Make Strong in Mathematics) इनकी वजह से गणित को हल करने में बड़ा बदलाव आएगा।5 टिप्स का ध्यान रखकर इन पर अमल करेंगे तो आप अपने आप में बदलाव महसूस करेंगे और आगे आपको आने वाली समस्याएं सरल होती रहेगी।
  • गणित की अधिकांश समस्याएं पूरी हल हों तो यह बहुत जरूरी है कि आप प्रतिदिन गणित की शुरुआत पूरी उर्जा और जोश से करें।
  • इस प्रकार से शुरुआत करने पर आपको गणित की समस्याएं नवीन लगेंगी तो उनको हल करने में भी मन खुश रहेगा।
  • इससे न सिर्फ आपको अपने काम में आनंद आएगा बल्कि आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

(1.)लक्ष्य निर्धारित करें (Set Goals)-

  • जीवन में बिना लक्ष्य के आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की कोशिश ही हमें बेहतर मानव बनाती है।
  • इसलिए सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करें।इसका अर्थ है कि गणित को हल करने के लिए एक वर्ष,3 माह,एक माह,15 दिन,7 दिन तथा एक दिन के लक्ष्य निर्धारित करना है और उसमें तय करना है कि इतने समय में कितना सिलेबस पूर्ण करना है?
    लक्ष्य तय करने के बाद उसको पूरा करने के लिए आज से ही जुट जाइए।गणित के निर्धारित सिलेबस को पूरा करने के लिए अपनी दिनचर्या को उसके अनुसार विभाजित करें।
  • प्रात:काल की शुरुआत ध्यान व योग के साथ करें क्योंकि मन को एकाग्र,शांत करने के लिए ध्यान व योग आवश्यक है।

(2.)परामर्शदाता की मदद लें (Consult a Mentor)-

  • गणित में आने वाली परेशानियों व समस्याओं को दूर करने के लिए एक परामर्शदाता की बहुत बड़ी अहमियत होती है।
  • इससे गणित की कई समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है जिससे जीवन को सही दिशा मिलती है।
  • इसलिए आप भी गणित की कठिनाइयों को दूर करने के लिए परामर्शदाता या मेंटर का सहारा अवश्य लें।यह मेंटर आपका शिक्षक,मित्र तथा पुस्तकें हो सकती है।
  • आप अपनी कक्षा में अपने मित्रों से मधुर रिश्ते बनाकर रखें।उनके साथ गणित संबंधी समस्याओं को हल करने में वार्तालाप करें।इसके अलावा गणित से संबंधित नई-नई चीजों के बारे में अध्ययन करें।खुद को अपडेट रखने की कोशिश करें।इससे आगे बढ़ने के रास्ते खुद ब खुद बनते चले जाएंगे।

(3.)गणित में महारत हासिल करें (Mastery Mathematics)-

  • हर कार्यक्षेत्र में दक्षता की जरूरत होती है।ईमानदारी से कार्य करने पर ही इसे हासिल किया जा सकता है।
  • इसके लिए आपको खुद पहल करते हुए गणित में अपनी रुचि दिखानी होगी तभी गणित में महारत हासिल करने की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
  • भविष्य के लिए आपने जो सपने देखे हैं रोज सुबह उठकर उन्हें स्मरण करें।अपने मन-मस्तिष्क को उसके अनुरूप तैयार करें ऐसा माने कि आप वह बन चुके हैं।
  • पूरे दिन में गणित में प्रगति के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं,क्या अच्छा हासिल किया है,क्या गलतियां हुई इन सबका विश्लेषण रात को सोते समय करें और अगले दिन उसी के अनुरूप कार्य करें।अपने लक्ष्य के अनुरूप शरीर,दिमाग व मन को प्रशिक्षित करें।
  • आपने गणित में जो अच्छा किया है हमेशा अपने मित्रों के साथ शेयर करें।उन्हें कुछ और उनसे कुछ सीखें।यदि आपके किए गए अच्छे कार्य की प्रशंसा होती है तो उसे याद रखें जिससे आपके आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी।

(4.)स्वयं पर विश्वास रखें (Believe in yourself)-

  • क्या आपका दिल और दिमाग मानता है कि आपने गणित में जो लक्ष्य तय किया है,उसे हासिल कर सकते हैं?इसके लिए अपने आप पर विश्वास करना होगा।अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपने क्या तैयारी की है?उस पर ध्यान दें।
  • खुद में विश्वास पैदा करें कि आपने जो लक्ष्य बनाया है उसे प्राप्त कर सकते हैं।गणित में आगे बढ़ने का सबसे पहला कदम यही है।
  • गणित की समस्याओं को हल करने में अपने विश्वास और सहयोग से एक टीम बिल्डअप करें।निरंतर अभ्यास करने से आप परफेक्शन की ओर बढ़ते हैं।लगातार गणित को हल करते रहें ,असफल होने पर निराश ना हो।

(5.)अच्छे श्रोता बने (Be a Good Listener)-

  • लोगों को समझों।इससे दूसरों का आत्मबल बढ़ता है।अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपने कितने कदम बढ़ाए हैं और कितने बढ़ाने हैं,उसकी लिस्ट बनाएं।उन पर काम करें, उसकी रूपरेखा बनाएं।बिना धारणा और पूर्वानुमान के लोगों से मिले,उनसे बात करें।
  • अपने परिवार के लोगों से सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बनाते रहे।उनके साथ उठें-बैठें।उन्हें समय दें।उनसे नियमित विचार-विमर्श करें। इससे खुद का मस्तिष्क ऊर्जावान बनता है।गणित सम्बन्धी समस्याओं को हल करने में नई बातें सीखने को मिलती है।
  • अंत में पूरे दिन का विश्लेषण करें कि आपको गणित संबंधी समस्याओं को हल करने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कितना लाभ हुआ है।
    गलत-सही को परख करके उसमें सुधार करें।अगले दिन की योजना बनाएं।उसकी तैयारी रात को कर लें।इन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर आप बहुत सी समस्याओं को हल कर पाते हैं।
  • इस प्रकार आपको उपर्युक्त 5 टिप्स गणित में बनाएंगे मजबूत (5 Tips will Make Strong in Mathematics)।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-Top 7 Tips to Prepare for Mathematics

2.हम गणित को कैसे मजबूत बना सकते हैं? (How can we make mathematics strong?),मैथ्स में शानदार कैसे बनें? (How to become brilliant in maths?)[5 Tips will Make Strong in Mathematics]

  • सभी होमवर्क करते हैं।एक विकल्प के रूप में होमवर्क के बारे में कभी मत सोचो।
    क्लास मिस न करने के लिए लड़ो।
  • अपने अध्ययन के भागीदार बनने के लिए एक मित्र की तलाश करें।
    शिक्षक के साथ अच्छे संबंध स्थापित करें।
  • विश्लेषण करें और हर गलती को समझें।
  • शीघ्र सहायता प्राप्त करें।
  • अपने सवालों को मन में मत रखो।
  • बुनियादी कौशल आवश्यक हैं।

3.गणित में कुछ मजबूत क्या हैं? (What are some strengths in math?)-

  • मजबूत संख्या का बोध होता है,जैसे यह जानना कि कौन बड़ा है और कौन सा छोटा है।
  • प्रकृति और संख्याओं में पैटर्न को देखता और समझता है।
    गणित के तथ्यों को याद रखें (जैसे 5 + 4 = 9)
  • मानसिक गणित कर सकते हैं (“आपके सिर में”)
  • वास्तविक दुनिया में गणित की अवधारणाओं का उपयोग करता है (जैसे एक नुस्खा दोगुना करना)

4.मैं अपने मैथ्स बेसिक में कैसे सुधार कर सकता हूं? (How can I improve my maths Basic?)-

  • नई अवधारणाओं और अभ्यास समस्याओं पर जाएं। समस्याओं को सुलझाने में सीधे कूदने से निराशा और भ्रम हो सकता है।
  • अतिरिक्त समस्याओं का समाधान करें।गणित के साथ भी अभ्यास परिपूर्ण बनाता है।
  • शब्द समस्याएँ बदलें।
  • मैथ को रियल लाइफ में लागू करें।
  • ऑनलाइन अध्ययन करें।

5.मैथ्स में 100 अंक कैसे प्राप्त करें? (How do you get 100 in maths?)-

  • एनसीईआरटी का पूरी तरह से सेल्फ स्टडी करें।
  • सभी अभ्यासों को हल करें।
  • सभी उदाहरणों को हल करें।
  • यदि अच्छी तरह से समझा नहीं गया है, तो इसे दोहराएं।
  • प्रश्नों के साथ आएं और अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लें।
  • सैंपल प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • पिछले 20 दिनों का अभ्यास – सबसे महत्वपूर्ण।

6.गणित प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना (Action plan to improve math performance)-

  • शिक्षक क्या सलाह देते हैं
  • विश्वास बनाओ।
  • पूछताछ को प्रोत्साहित करें और जिज्ञासा के लिए जगह बनाएं।
  • प्रक्रिया पर वैचारिक समझ पर जोर दें।
  • गणित के साथ संलग्न करने के लिए छात्रों की ड्राइव बढ़ाने वाली प्रामाणिक समस्याएं प्रदान करें।
  • गणित के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण साझा करें।

7.गणित में छात्रों की रुचि कैसे विकसित करें? (How to develop students interest in mathematics?)-

  • गणित में रुचि रखने वाले युवा छात्रों की रणनीतियाँ
    समस्या को दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम में शामिल करना: समस्या को दैनिक गतिविधि हल करना।
  • गणित के खेल के माध्यम से चिंता कम करें: गणित को मज़ेदार बनाएं।
    गणित पर एक सकारात्मक स्पिन डालें: प्रौद्योगिकी, ध्यान से चुनी और कार्यान्वित की गई, छात्रों को व्यक्तिगत सीखने में मदद कर सकती है।

8.मैथ्स में कमजोर छात्रों को कैसे सुधारें? (How to improve weak students in maths?)-

  • जबकि कोई कठिन और तेज़ नियम नहीं हैं, ऐसे तरीके हैं जो कमजोर छात्रों को गणित में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं:
  • सकारात्मकता और आत्मविश्वास पैदा करना।
  • शेड्यूलिंग प्रैक्टिस।
  • मेमोरी के साथ मदद करने के लिए उपकरण।
  • टेस्ट अंडरस्टैंडिंग के लिए प्रश्न पूछें।
  • मजबूत बुनियादी बातों को सुनिश्चित करें।
  • कमजोर विषयों पर ध्यान केंद्रित करना।

9.मैथ्स को आसानी से कैसे समझें? (How to understand maths easily?)-

  • यहाँ एक विशेषज्ञ की तरह मैथ्स से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं!
    जितना हो सके उतना अभ्यास करें।गणित विषय पर पर पकड़ करना अपने हाथ में है।
  • उदाहरणों को हल करके शुरू करें।जटिल समस्याओं को हल करने से शुरू न करें।
  • अपने सभी संदेहों को दूर करें।
  • सभी फॉर्मूलों पर ध्यान दें।
  • व्युत्पत्ति को समझें।
  • मूल बातों के साथ स्पर्श न करें।
  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर तथा 5 टिप्स गणित में बनाएंगे मजबूत (5 Tips will Make Strong in Mathematics)।

Also Read This Article-7 best tips for teachers to improve mathematics

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *