Menu

Volume of Right Circular Cone Class 9

Contents hide
1 1.लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone):

1.लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone):

लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9) में बेलन और शंकु का आपस में सम्बन्ध है।शंकु और बेलन के आधार की त्रिज्या एक ही हो और ऊँचाई भी एक ही हो तो शंकु का आयतन बेलन के आयतन का एक तिहाई होता है।

शंकु का आयतन=\frac{1}{3} \pi r^{2} h
जहाँ r आधार की त्रिज्या और h शंकु की ऊँचाई है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Volume of Cuboid Class 9

2.लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 के साधित उदाहरण (Volume of Right Circular Cone Class 9 Solved Examples):

जब तक कहा न जाए \pi =\frac{22}{7} लीजिए 

Example:1.उस लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन ज्ञात कीजिए जिसकी 
(i)त्रिज्या 6 सेमी और ऊँचाई 7 cm है।
Solution:r=6 cm, h=7 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन=\frac{1}{3} \pi r^{2} h \\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 6 \times 6 \times 7 \\ =264 \mathrm{~cm}^{3}
(ii)त्रिज्या 3.5 सेमी और ऊँचाई 12 सेमी है।
Solution:r=3.5 cm, h=12 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन=\frac{1}{3} \pi r^{2} h\\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 3.5 \times 3.5 \times 12\\ =\frac{3234}{21}\\ =154 \mathrm{~cm}^{3}
Example:2.शंकु के आकार के उस बर्तन की लीटरों में धारिता ज्ञात कीजिए जिसकी
(i)त्रिज्या 7 सेमी और तिर्यक ऊँचाई 25 सेमी है।
Solution:r=7 cm, h=25 cm
ऊँचाई (h)=\sqrt{l^{2}-r^{2}} \\ =\sqrt{25^{2}-7^{2}} \\ =\sqrt{625-49} \\ =\sqrt{576} \\ \Rightarrow h =24 \mathrm{~cm}
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन (धारिता)=\frac{1}{3} \pi r^{2} h\\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 7 \times 7 \times 24 \\ =\frac{25872}{21} \\ =1232 \mathrm{~cm}^{3} \\ =\frac{1232}{1000} \text { लीटर } \\ =1.232 \text { लीटर }
(ii)ऊँचाई 12 सेमी और तिर्यक ऊँचाई 13 सेमी है।
Solution:h=12 cm, l=13 cm

r=\sqrt{l^{2}-h^{2}} \\ =\sqrt{(13)^{2}-(12)^{2}} \\ =\sqrt{169-144} \\ =\sqrt{25} \\ \Rightarrow r =5 \mathrm{~cm}
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन (धारिता)=\frac{1}{3} \pi r^{2} h \\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 5 \times 5 \times 12 \\ =\frac{2200}{7} \mathrm{~cm}^{3} \\ =\frac{2200}{7000} \text { लीटर }=\frac{11}{35} \text { लीटर}
Example:3.एक शंकु की ऊँचाई 15 cm है। यदि इसका आयतन 1570 घनमीटर है तो इसके आधार की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।(\pi=3.14 प्रयोग कीजिए)
Solution:शंकु की ऊँचाई h=15 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन=\frac{1}{3} \pi r^{2} h =1570 \mathrm{~cm}^{3} \\ \Rightarrow \frac{1}{3} \times 3.14 \times r^{2} \times h =1570  \\ \Rightarrow r^{2}=\frac{1570 \times 3}{3.14 \times 15} \\ =\frac{4710}{47.1} \\ =100 \\ \Rightarrow r=\sqrt{100} \\ \Rightarrow r=10 \mathrm{~cm}
Example:4.यदि 9 cm ऊँचाई वाले एक लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन 48 \pi है तो इसके आधार का व्यास ज्ञात कीजिए।
Solution:शंकु की ऊँचाई h=9 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन =\frac{1}{3} \pi r^{2} h=48 \pi \\ \Rightarrow \frac{1}{3} \pi r^{2} \times 9=48 \pi \\ \Rightarrow 3 \pi r^{2}=48 \pi \\ \Rightarrow r^{2}=\frac{48 \pi}{3 \pi} \\ \Rightarrow r^{2}=16 \\ \Rightarrow r=\sqrt{16} \\ \Rightarrow r=4 \mathrm{~cm}
व्यास=2 r=2×4=8 cm
Example:5.ऊपरी व्यास 3.5 m वाले शंकु के आधार का एक गढ्ढा 12 m गहरा है।इसकी धारिता किलोलीटरों में कितनी है?
Solution:शंक्वाकार गढ्ढे की गहराई h=12 m

r=\frac{3.5}{2}
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन (धारिता)=\frac{1}{3} \pi r^{2} h \\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times \frac{3.5}{2} \times \frac{3.5}{2} \times 12 \\ =\frac{3234}{84} \\ =38.5 \mathrm{~m}^{3} \\ =385 \mathrm{Hl}

उपर्युक्त उदाहरण द्वारा लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone) को समझ सकते हैं।

Example:6.एक लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन 9856 घनसेमी है।यदि इसके आधार का व्यास 28 cm है तो ज्ञात कीजिए:
(i)शंकु की ऊँचाई
(ii)शंकु की तिर्यक ऊँचाई
(iii)शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल
Solution:(i)शंकु की ऊँचाई

r=\frac{28}{2}=14 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन \frac{1}{3} \pi r^{2} h=9856 \mathrm{~cm}^{3}\\ \frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 14 \times 14 \times h=9856\\ h=\frac{9856 \times 3 \times 7}{22 \times 14 \times 14}\\ = \frac{206976}{4312}\\ \Rightarrow h=48 \mathrm{~cm}
(ii)शंकु की तिर्यक ऊँचाई
शंकु की ऊँचाई h=48 cm,शंकु की त्रिज्या r=14 cm
शंकु की तिर्यक ऊँचाई l=\sqrt{h^{2}+r^{2}} \\ =\sqrt{48^{2}+14^{2}} \\ =\sqrt{2304+196} \\ =\sqrt{2500}\\ l=50 \mathrm{~cm}
(iii)शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल =\pi r l\\ =\frac{22}{7} \times 14 \times 50 \\ =\frac{15400}{7} =2200 \mathrm{cm}^{2}
Example:7.भुजाओं 5 cm, 12 cm और 13 cm वाले एक समकोण त्रिभुज ABC को भुजा 12 सेमी के परित घुमाया जाता है।इस प्रकार प्राप्त ठोस का आयतन ज्ञात कीजिए।
Solution:शंकु की ऊँचाई h=12cm
शंकु की त्रिज्या r=5 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन=\frac{1}{3} \pi r^{2} h \\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 5 \times 5 \times 12 \\ =100 \pi \mathrm{cm}^{3}
Example:8.यदि प्रश्न 7 के त्रिभुज ABC को यदि भुजा 5 cm के परित घुमाया जाए तो इस प्रकार प्राप्त ठोस का आयतन ज्ञात कीजिये।प्रश्नों 7 और 8 में प्राप्त किए गए दोनों ठोसों के आयतनों का अनुपात भी ज्ञात कीजिए।
Solution:शंकु की ऊँचाई h=5 cm
शंकु की त्रिज्या r=12 cm
लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन=\frac{1}{3} \pi r^{2} h \\ =\frac{1}{3} \pi \times 12 \times 12 \times 5 \\ =240 \pi \mathrm{cm}^{3}
दोनों आयतनों में अनुपात =100 \pi:240 \pi =5: 12
Example:9.गेहूँ की एक ढेरी 10.5 m व्यास और ऊँचाई 3 m वाले एक शंकु के आकार की है।इसका आयतन ज्ञात कीजिये।इस ढेरी को वर्षा से बचाने के लिए केनवास से ढका जाता है।वांछित केनवास का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये।
Solution:शंक्वाकार ढेरी की त्रिज्या r=\frac{10.5}{2} m
शंक्वाकार ढेरी की ऊँचाई h=3 m
तिर्यक ऊँचाई l=\sqrt{h^{2}+r^{2}}\\ =\sqrt{3^{2}+(5-25)^{2}}\\ =\sqrt{9+275625}\\ =\sqrt{36.5625}\\ =6.046\\ l \approx 6.05
शंक्वाकार ढेरी का आयतन =\frac{1}{3} \pi r ^{2} h \\ =\frac{1}{3} \times \frac{22}{7} \times 5.25 \times 5.25 \times 3 \\ =\frac{1819.125}{21} \\ =86.625 \mathrm{~m}^{3}
शंक्वाकार केनवास का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल =\pi r l =\frac{22}{7} \times 5.25 \times 6.05 \\ =99.825 \mathrm{~m}^{2}
उपर्युक्त उदाहरणों द्वारा लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone) को समझ सकते हैं।

3.लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 पर आधारित सवाल (Questions Based on Volume of Right Circular Cone Class 9):

(1.)एक लम्बवृत्तीय शंकु की ऊँचाई और त्रिज्या का अनुपात 12:5 है। यदि शंकु का आयतन 8478 घनसेमी है तो शंकु की तिरछी ऊँचाई ज्ञात कीजिये। (\pi=3.14 लीजिए)
(2.)दो शंकुओं के आधार का व्यास समान है। उनकी तिरछी ऊँचाईयों का अनुपात 5:4 है। यदि छोटे शंकु का वक्र पृष्ठ 400 वर्गसेमी है तो बड़े शंकु का वक्र पृष्ठ ज्ञात कीजिए।
(3.)एक शंकु के आकार के टेन्ट में 22 व्यक्ति बैठ सकते हैं। प्रति व्यक्ति बैठने के लिए 2 वर्गमीटर स्थान की आवश्यकता है तथा सांस के लिए 10 घनमीटर हवा की आवश्यकता है। शंकु की ऊँचाई ज्ञात कीजिये।
उत्तर (Answers):(1.)39 cm(2.)500 घनसेमी (3.)15 मीटर
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone)को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Volume of Cylinder Class 9

4.लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.शंकु की तिर्यक ऊँचाई किसे कहते हैं? (What is slant height of the cone called?):

उत्तर:चित्र में रेखाखण्ड VO शंकु का अक्ष है। रेखाखण्ड VA के परिक्रमण करने पर खुले आधार वाला एक खोखला शंकु जनित होता है। रेखाखण्ड VA शंकु की तिरछी ऊँचाई (slant height) कहलाती है।

प्रश्न:2.शंकु का शीर्ष तथा शंकु का आधार किसे कहते हैं? (What is the vertex of the cone and the base of the cone called?):

उत्तर:बिन्दु V को शंकु का शीर्ष कहते हैं।शंकु का आधार एक वृत्त है जिसका केन्द्र O तथा त्रिज्या OA=r (माना) है।

प्रश्न:3.ठोस शंकु कैसे जनित होता है? (How is a solid cone generated?):

उत्तर:यदि रेखाखण्ड VA और त्रिज्या OA, अक्ष VO के सापेक्ष एक पूरा चक्कर लगाए तो एक बंद आधार वाला खोखला शंकु जनित होता है। यदि का क्षेत्र VO के चारों ओर परिक्रमण करता है तो एक ठोस शंकु जनित होता है।

प्रश्न:4.शंक्वाकार वस्तुओं के उदाहरण दो। (Give examples of conical objects):

उत्तर:आइसक्रीम और जोकर की टोपी शंक्वाकार होती है। इसके अलावा केरोसिन तेल डालने की कीप भी शंक्वाकार होती है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9),लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन (Volume of Right Circular Cone) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Volume of Right Circular Cone Class 9

लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9
(Volume of Right Circular Cone Class 9)

Volume of Right Circular Cone Class 9

लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन कक्षा 9 (Volume of Right Circular Cone Class 9) में बेलन और
शंकु का आपस में सम्बन्ध है।शंकु और बेलन के आधार की त्रिज्या एक ही हो और ऊँचाई
भी एक ही हो तो शंकु का आयतन बेलन के आयतन का एक तिहाई होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *