Menu

Recruitment of Engineer in 2020

Contents hide
1 1.इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती का परिचय (Introduction to Recruitment of Engineer in 2020)-
1.4 5.इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती (Recruitment of Engineer in 2020)-

1.इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती का परिचय (Introduction to Recruitment of Engineer in 2020)-

  • इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती (Recruitment of Engineer in 2020) विभिन्न विभागों में की जा रही है।हमने कैरियर केटेगरी के नाम से कैरियर से संबंधित जानकारी देने के लिए एक अलग कैटेगरी बना रखी है। कोरोनावायरस से फैली महामारी के कारण काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं। अतः पढ़े-लिखे तथा डिग्रीधारी युवा इस महामारी में रोजगार पाना चाहते हैं।
  • अधिकांश युवाओं को रोजगार की तलाश होने और सबसे प्रमुख मुद्दा होने के कारण कैरियर केटेगरी में हम रोजगार से सम्बन्धित आर्टिकल पोस्ट करते हैं।
  • इसके अलावा जाॅब टिप्स से संबंधित एक अलग केटेगरी बना रखी है। उसमें जाॅब पाने के लिए महत्त्वपूर्ण और खास टिप्स का उल्लेख किया जाता है। हालांकि हम रोजगार से सम्बन्धित आर्टिकल पोस्ट करते समय भी फुटकर रूप में रोजगार पाने से सम्बन्धित टिप्स का उल्लेख करते हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
  • नीचे जिन विभागों से सम्बन्धित इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती (Recruitment of Engineer in 2020) की जा रही है,उसका उल्लेख किया गया है और अंत में कुछ खास टिप्स का उल्लेख किया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-Correction window opened in application form of GATE 2021

2.राइट्स लिमिटेड इंजीनियर भर्ती 2020 (Rites Limited Engineer Recruitment 2020)-

  • राइट्स लिमिटेड इंजीनियर भर्ती 2020 (Rites Limited Engineer Recruitment 2020) के नोटिफिकेशन के मुताबिक 170 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
  • रेल मंत्रालय की मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर के 170 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड के आफिशियल भर्ती पोर्टल recruit.rites.com के जरिए आनलाईन एप्लाई कर सकता है।
    (4.) एप्लीकेशन प्रोसेस 5 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो 26 नवम्बर,2020 तक जारी रहेगी।

(5.) पदों से सम्बन्धित विवरण (Details related to posts)-

  • पदों की संख्या-170
  • पद नाम व संख्या-
  • सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)-50 पद
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer)-30 पद
    मैकेनिकल इंजीनियर (Machenical Engineer)-90 पद
    एप्लीकेशन फीस (Application Fees)-600 रुपए
    वेतन (Salary)-35152 रु./महीना
    अंतिम तिथि (Last date)-26 नवंबर,2020
    आयु सीमा (Age Limit)-नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है।
  • योग्यता (Qualification)-
    सिविल इंजीनियर (Civil Engineer)– सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री के साथ ही 2 साल का अनुभव।
    इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer)– इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव।
    मेकेनिकल इंजीनियर (Machenical Engineer)– मेकेनिकल / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव।

(6.) कैसे करें आवेदन? (How to apply?)

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को राइट्स लिमिटेड की आफिशियल वेबसाइट recruit.rites.com पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन और फिर आनलाईन रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करना होगा।
    इसके बाद नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

3.भारत डायनाॅमिक्स लिमिटेड में इंजीनियर भर्ती 2020 (Engineer Recruitment 2020 in Bharat Dynamics Limited)-

  • भारत डायनाॅमिक्स लिमिटेड में 119 पदों के लिए वैकेंसी।इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
  • रक्षा मंत्रालय से जुड़े इस विभाग में एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 20 नवंबर,2020 तक आवेदन किया जा सकता है।
  • वेतनमान 8हजार से 9हजार हर महीने तय किया गया है।

(4.) पदों से सम्बन्धित विवरण (Details related to posts)-

  • विभाग (Department)-भारत डायनाॅमिक्स लिमिटेड
    पद (Post)-इंजीनियरिंग से जुड़े पद।
  • कुल पद (Total Post)-119
  • योग्यता (Qualification)-इंजीनियरिंग छात्रों के लिए मौका।
  • वेतन (Salary)-8000-9000 रु./महीना
  • अनुभव (Experience)-1 साल की ‘अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग ‘
  • अन्तिम तिथि-20 नवम्बर,2020
    स्रोत-bdl-india.in

4.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर भर्ती 2020 (Engineer recruitment 2020 in Bharat Electronics Limited)-

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में इंजीनियर्स की भर्ती होगी.
  • रक्षा मंत्रालय से जुड़े इस विभाग में इंजीनियरिंग से जुड़े 50 पदों के लिए रोजगार के मौके हैं.
  •  उपर्युक्त पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी है.
  • चयनित होने वाले आवेदकों के लिए 1 साल की अप्रेंटिसशिप के ट्रेनिंग के लिए 11 हजार रुपये महीने का स्टाईपेंड तय किया गया है.
  • आयु सीमा (Age Limit)-उपर्युक्त पदों के लिए उम्र सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदन की अन्तिम तिथि- 23 नवम्बर,2020

(7.) पदों से सम्बन्धित विवरण (Details related to posts)-

  • पदों की संख्या-BEL में अप्रेंटिसशिप के 50 पद
  • विभाग – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
  • पद – इंजीनियरिंग से जुड़े कई पद
  • कुल पद – 50
  • जानकारी – 1 साल की ‘अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग’
  • योग्यता- इंजीनियरिंग
  • वेतन- 11100 रु/महीना
  • उम्र सीमा – अधिकतम 25 साल
  • अन्तिम तिथि- 23 नवंबर,2020
  • जानकारी – रक्षा मंत्रालय से जुड़ा विभाग
    स्रोत – bel-india.in

(7.)BEL में ही ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर और अधिकारीयों के लिए भर्ती (Recruitment for Trainee and Project Engineer and Officers in BEL)-

  • पदों की संख्या-इंजीनियरिंग-MBA के लिए 125 पद
  • योग्यता -इंजीनियरिंग और MBA.
  • वेतन-25-35 हजार रुपये वेतन तय किया गया है.इसके साथ भत्ते अलग से मिलेंगे.
  • आयु सीमा (Age Limit)-पद के हिसाब से आयु सीमा 25 साल और 28 साल की है.
  • आवेदन की अन्तिम तिथि-25 नवंबर,2020

पदों से सम्बन्धित विवरण (Details related to posts)-

  • विभाग – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
  • पद – ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर/अधिकारी
  • कुल पद – 125
  • योग्यता- इंजीनियरिंग और MBA
  • वेतन- 25,000-35,000 रु/महीना और भत्ता
  • अधिकतम आयु – 25/28 साल (पद के हिसाब से)
  • आखिरी तारीख – 25 नवंबर,2020
  • जानकारी – रक्षा मंत्रालय से जुड़ा विभाग
    स्रोत – bel-india.in

5.इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती (Recruitment of Engineer in 2020)-

  • आजकल प्राइवेट और सरकारी सेवाओं में तकनीकी पदों की भर्ती के लिए केवल डिग्री होना ही आवश्यक नहीं है बल्कि डिग्री के साथ स्किल का होना भी आवश्यक है।
  • औपचारिक रूप से अनुभवी युवाओं को पदोन्नति की जाती है, जहां औपचारिक रूप से योग्यता में अनुभव का उल्लेख नहीं भी होता उनमें सर्विस भर्ती में अनौपचारिक रूप से काउंसिलिंग के समय आपसे अपने अनुभव और स्किल के बारे में जानकारी चाही जाती है।
  •  डिग्रीधारी युवाओं के बजाय स्किल रखनेवाले युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है।
  • यदि युवाओं की सरकारी सर्विस में इंजीनियर के पद पर नियुक्ति नहीं भी हो पाती है तो स्किल के आधार पर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं।
  • यदि आपके पास काम करनेवालों की टीम है तो आप स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
  • तात्पर्य यह है कि आपमें कौशल है तो आप बेरोजगार नहीं रह सकते हैं। कहीं न कहीं व कैसे भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।
  • स्किल के साथ-साथ तकनीकी का ज्ञान भी यदि आपने अर्जित कर लिया तो ऐसे युवाओं की काफी डिमांड रहती है।
  • ऊपर वर्णित इंजीनियरिंग के पदों की योग्यता में भी आपने देखा होगा कि डिग्री के साथ-साथ अनुभव का उल्लेख भी किया हुआ है।
  •  रेलवे पीएसयू तथा भारत डायनाॅमिक्स लिमिटेड में इंजीनियर के पदों पर यदि आप नियुक्त होना चाहते हैं तो अनुभव की भी आवश्यकता होगी।
  • कोरोनाकाल में आपका रोजगार छिन गया है तथा आपके पास अनुभव है तो ऊपर दिए गए विभागों में आप एप्लाई कर सकते हैं।
  • उपर्युक्त विवरण के द्वारा इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती (Recruitment of Engineer in 2020) की प्रक्रिया को समझा जा सकता है।

6.भविष्य के लिए कौन सी इंजीनियरिंग सबसे अच्छी है? (Which engineering is best for future?)-

  • भविष्य के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग नौकरियां
    (1.)सिविल इंजीनियरिंग तकनीशियन (Civil engineering technician)।
    (2.)एयरोस्पेस इंजीनियरिंग तकनीशियन (Aerospace engineering technician)। 
    (3.)मानचित्रकार (Cartographer)।
    (4.)जीव – चिकित्सा इंजीनियर (Biomedical engineer)।
    (5.)औद्योगिक इंजीनियर (Industrial engineer)।
    (6.)समुद्री इंजीनियर (Marine engineer)।
    (7.)पर्यावरण अभियान्ता (Environmental engineer)।
    (8.)कृषि इंजीनियर (Agricultural engineer)।
    (9.) सिविल अभियंता (Civil Engineer)
    (10.)सुरक्षा अभियंता (Safety Engineer)।
    (11.) यांत्रिक अभियंता (Mechanical Engineer)।
    (12.) रासायनिक अभियंता (Chemical Engineer)।
    (13.) वैमानिक अभियंता (Aeronautical Engineer)।
    (14.) हार्डवेयर इंजीनियर (Hardware engineers)।
    (15.) इंजीनियरिंग प्रबंधक (Engineering Managers)।

7.सरकार की नौकरी के लिए कौन सी इंजीनियरिंग शाखा सर्वश्रेष्ठ है? (Which engineering branch is best for govt job?)-

  • सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए नीचे दिए गए पाठ्यक्रम सर्वश्रेष्ठ हैं:
    (1.)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)।
    (2.)मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering)।
    (3.)रासायनिक अभियांत्रिकी (Chemical Engineering)।
    (4.)असैनिक अभियंत्रण (Civil Engineering)।
    (5.)इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electronics and Communications Engineering)।
    (6.)जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)।
    (7.)पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum Engineering)।
    (8.)कृषि इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering)।

8.इंजीनियरिंग करने के बाद मुझे सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है? (How can I get government job after engineering?)-

  • इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी निश्चित रूप से सबसे अधिक मांग वाले विकल्प हैं।यह निश्चित रूप से सरकारी नौकरियों द्वारा दिए जाने वाले कई लाभों के कारण है जैसे कि उच्च नौकरी की सुरक्षा, आकर्षक भत्ते, उच्च प्रचार के रास्ते, उच्च कद की नौकरी, कम तनाव और प्रतिबंधित नौकरी का समय। आपको सरकार पाने के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है।

9.क्या इंजीनियरिंग की मांग है? (Is there a demand for engineering?)-

  • यू.एस. ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (बीएलएस) के अनुसार, 2026 तक देश भर में इंजीनियरिंग के अवसरों में सात प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।लेकिन कुछ भूमिकाओं की मांग दूसरों की तुलना में तेजी से बढ़ रही है।  यहां बाजार में वर्तमान में पांच सबसे हॉट इंजीनियरिंग नौकरियां हैं।

10.इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी 2020 (Government jobs for engineers 2020),मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरियों की सूची (list of government jobs for mechanical engineers),सिविल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरियों की सूची (list of government jobs for civil engineers),इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरियों की सूची 2020 (list of government jobs for electrical engineers 2020)-

  • अभियंता नौकरियां 2020 – इंजीनियरिंग आधारित सरकारी नौकरी नवंबर 2020: बैचलर्स डिग्री इन इंजीनियरिंग (B.E. और B.Tech) स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए आपकी योग्यता आधारित इंजीनियरिंग नौकरियां सरकार की पूरी सूची इस पृष्ठ में उपलब्ध हैं।  साप्ताहिक रूप से,ब्लॉग नवीनतम इंजीनियर नौकरियों और इंजीनियरिंग कौशल उन्मुख रिक्तियों को अपडेट करता है।फाइनल ईयर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स और फ्रेश इंजीनियरिंग होल्डर्स 2020 में इंजीनियरिंग गवर्नमेंट जॉब्स के लिए आवेदन करने के लिए स्वागत करते हैं।भेल, बीईएल, कोल इंडिया, एचपीसीएल, ईआईएल, बीपीसीएल, मझगांव डॉक, मेकॉन, एनएसीएल, एनएलसी, एनएमडीसी, सेल जैसे सरकारी क्षेत्र की शीर्ष सरकारी कंपनियां  , NTPC, IOCL, ONGC, पावर ग्रिड, रेलटेल, RITES और रेलवे और बैंकिंग क्षेत्र भी इंजीनियरिंग फ्रेशर और अनुभवी इंजीनियरों के लिए रोजगार के बड़े अवसर प्रदान करते हैं।
    Post Name – Total Vacancies/Govt Organization/Last Date
    (1.)IT Officer – 20 IBPS SO 2020  23/11/2020
    (2.)Assistant Engineer, Sub Assistant Engineers – 03  MSCWB   01/12/2020
    (3.)Trainee Engineers / Project Engineers / Project Officer – 125  BEL  25/11/2020
    (4.)Project Engineers, Project Manager / Associates – 296  CDAC  20/11/2020
    (4.)Graduate Technician Apprentices – 50
    BEL    23/11/2020
    (5.)Senior Engineers, Engineer / Officer (Software Development), Engineer Trainee – 86   KELTRON    25/11/2020
    (6.)Safety Officer – 01   KMML  19/11/2020
    (7.)Workshop Superintendent, Technical Assistants – 03  SPA Delhi   30/11/2020
    (8.)Head of Engineering, Head of Planning and Development – 02  Alliance Air Aviation Limited   13/11/2020
    (9.)Executive (Engineering Documentation Centre) – 01   MRPL   20/11/2020
    (10.)Scientist / Engineer ‘SC’ – 07    Liquid Propulsion Systems Centre    09/11/2020
    (11.)Officer Scale- II (IT) – 59   UPSC RRB 2020         09/11/2020
    (12.)Executive Engineer, Information Scientist, System Analyst – 03    Central University of Gujarat    19/11/2020
    (13.)Engineers – 08   UCO Bank    17/11/2020
    (14.)System Analyst cum Computer Programmer, Foreman (Mechanical) – 08      UPSC      12/11/2020
    (15.)JRF, SRF – 08    JSAC     23/11/2020
    (16.)Scientist, Programmer, Junior Engineers – 40      AIIMS Delhi      19/11/2020
    (17.)Assistant Manager (R&D, Materials) – 11  SPMCIL   18/11/2020
    (18.)Various Engineers – 06    UPMRC     16/11/2020
    (19.)Chief General Manager (Electrical) / General Manager (Electrical) – 01    CMRL      23/11/2020
    (20.)Engineers – 17     BSF      31/12/2020
    (21.)Various Engineering Posts – 5000+  GATE 2020 based PSU Jobs

11.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरियों की सूची (list of government jobs for electrical engineers)-

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है जिसमें अध्ययन और बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स के आवेदन शामिल हैं।  यह इंजीनियरिंग की सबसे दिलचस्प शाखा है क्योंकि इसमें कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार का अध्ययन शामिल है।  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण से संबंधित है।
  • भारत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स की बहुत मांग है।  हाल के वर्षों में, घर से लेकर हर उस कंपनी में जहां बिजली से लेकर फंक्शन तक की जरूरत है, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को कई अवसर दिए जा रहे हैं।ये इंजीनियर परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, हाइडल या थर्मल पावर प्लांट में काम कर सकते हैं।निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों जैसे रेलवे, नागरिक उड्डयन, बिजली बोर्ड और यूटिलिटी कंपनियों, इलेक्ट्रिकल डिजाइन और कंसल्टेंसी फर्मों और सभी प्रकार के निर्माण उद्योगों में नौकरी के अवसर पर्याप्त हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के बाद, वे शिक्षण क्षेत्र में भी जा सकते हैं या  एक अनुसंधान प्रयोगशाला में शामिल हों।शिक्षण कैरियर भी पुरस्कृत कर रहा है, भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में नौकरी के साथ आकर्षक पारिश्रमिक पैकेज प्रदान करता है।
  • ABB, Bajaj International Private Ltd, Crompton Greaves Limited, Siemens Ltd, Reliance Power Ltd, Oil and Natural Gas Corporation (ONGC), Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL), Steel Authority of India Limited (SAIL), Coal India Limited (  CIL), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी और विप्रो लाइटिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को नियुक्त करने वाले सबसे बड़े नियोक्ता हैं।

12. गेट के बिना मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी (Government jobs for mechanical engineers without gate)-

  • बी.टेक / बी.ई के बाद नॉन-गेट जॉब्स की सूची  एएआई (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) एएफसीएटी (एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट) बीएआरसी (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर) बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड।बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)
  • उपर्युक्त सवालों के उत्तर द्वारा आपको इंजीनियर के पदों पर 2020 में भर्ती (Recruitment of Engineer in 2020) की वर्तमान स्थिति का ज्ञान हो जाएगा।

Also Read This Article-SSC Junior Engineer 2019-20 recruitment exam

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
One Response
  1. gog January 13, 2021 / Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *