Menu

JEE Main 2021 April and May Exam Date

Contents hide
2 2.जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ),जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षा घोषित (JEE Main 2021 April and May Session Exam Declared) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

1.जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ),जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षा घोषित (JEE Main 2021 April and May Session Exam Declared):

  • जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ) घोषित कर दी गई है।जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन तीसरे और चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु रजिस्ट्रेशन विंडो एक बार फिर से 8 जुलाई तक ओपन कर दी गई है।
  • शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जाते-जाते यह घोषणा 6जुलाई,2021 को कर दी हैं।अब शिक्षा मंत्रालय का प्रभार श्री धर्मेंद्र प्रधान को दे दिया गया है जो पहले पेट्रोलियम मंत्री थे।
  • कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 के कारण अप्रैल व मई सेशन की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी।
    अप्रैल सेशन जेईई-मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जुलाई तक और मई सेशन जेईई मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई,2021 से 12 जुलाई 2021 तक किया जाएगा ।
  • जेईई-मेन 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तीसरे चरण के आवेदन की समाप्ति अर्थात् 8 जुलाई के अगले दिन 9 जुलाई से फिर से ओपन की जाएगी।यह विंडो 12 जुलाई 2021 तक मई सेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए खुली रहेगी।तात्पर्य यह है कि अप्रैल सेशन के लिए 6 जुलाई,2021 से 8 जुलाई,2021 तक तथा मई सेशन के लिए 9 जुलाई,2021 से 12 जुलाई,2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • अतः कैंडिडेट जेईई-मेन 2021 के अंतिम दोनों सेशन अप्रैल व मई के लिए उपर्युक्त तिथियों की अवधि में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
  • हालांकि अप्रैल और मई सेशन के लिए पूर्व में भी 25 मार्च से 4 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन की गई थी।
    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन अप्रैल सेशन,2021 की परीक्षाएं 27 अप्रैल,2021 से 30 अप्रैल,2021 तक और मई सेशन,2021 की परीक्षाएं 24 मई,2021 से 30 मई,2021 तक आयोजित करने की घोषणा की गई थी।परंतु कोरोनावायरस के दूसरी लहर के संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए जेईई-मेन तथा अन्य परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी।
  • अब जेईई-मेन के अप्रैल व मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर उपर्युक्त तिथियों के अनुसार करवा सकते हैं।
  • इसलिए जो कैंडीडेट्स रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे वे अब उक्त पोर्टल पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
    जेईई-मेन अप्रैल सेशन,2021 की परीक्षा की तिथि 20 जुलाई,2021 से 25 जुलाई,2021 तक आयोजित की जाएगी।वहीं मई सेशन,2021 की परीक्षा दिनांक 27 जुलाई,2021 से  2 अगस्त,2021 तक आयोजित करने की घोषणा की गई है।
  • वस्तुस्थिति यह है कि कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में भी अंदेशा है। इसलिए 20 जुलाई,2021 से लेकर 2 अगस्त,2021 तक क्या स्थिति रहेगी इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
    लेकिन फिर भी हम छात्र-छात्राओं को यही कहेंगे कि धैर्यपूर्वक तथा पूर्ण एकाग्रता के साथ उन्हें अपने मिशन अर्थात् जेइइ-मेन की परीक्षा में जुटे रहना चाहिए।यदि परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो जाती है तो यह उनके लिए सुखद तथा तनाव से मुक्ति दिलाएगी।यदि किसी कारणवश नहीं हो पाती है तो अधययन करने से उनके ज्ञान और कौशल में वृद्धि ही होगी।इस ज्ञान और कौशल का कहीं ना कहीं तथा कभी न कभी अवश्य उपयोग होगा।
  • हमने इससे पूर्व भी जेईई-मेन 2021 परीक्षा की नई तिथि 17 जुलाई के नाम से एक आर्टिकल पोस्ट किया था।उसमें हमने टिप्पणी डाल दी थी कि इस तारीख अर्थात 17 जुलाई 2021 की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।अतः विद्यार्थी अपने स्तर से इसकी जांच कर लें।दरअसल आज के समय में समाचार जगत में कुछ इस तरह के तत्वों ने घुस पैठ कर ली हैं जो अपनी टीआरपी को बढ़ाने के चक्कर में सच्ची और झूठी खबरें प्रकाशित करते रहते हैं।इससे उनको कोई लेना देना नहीं है कि इसका प्रभाव आज के युवाओं पर क्या और कितना असर डालेगा।उनको अपने आप
    को चमकाने और पॉपुलर होने से मतलब है।
  • उपर्युक्त विवरण में जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ),जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षा घोषित (JEE Main 2021 April and May Session Exam Declared) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:JEE Main 2021 Exam New Date 17th July

2.जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ),जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षा घोषित (JEE Main 2021 April and May Session Exam Declared) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.मैं जेईई मेन्स 2021 अप्रैल सत्र के लिए कब आवेदन कर सकता हूं? (When can I apply for JEE Mains 2021 April session?):

उत्तर:जो लोग अप्रैल सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज रात (6 जुलाई) से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।जेईई मेन (मई) सत्र के पंजीकरण 9-12 जुलाई तक खुले रहेंगे।उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र भी बदल सकेंगे।  शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन (अप्रैल) 2021 की आधिकारिक परीक्षा की घोषणा की है।

प्रश्न:2.क्या 2021 में जेईई मेन्स होगा? (Will there be JEE Mains in 2021?):

उत्तर:2021 में जेईई-मेन चार सेशन फरवरी, मार्च, अप्रैल,मई में आयोजित करनेवाले की घोषणा की गई थी।इनमें से फरवरी,मार्च सेशन की परीक्षा आयोजित हो चुकी है।परन्तु अप्रैल, मई सेशन की परीक्षा कोरोनावायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था।इन्हें अब जुलाई, अगस्त में आयोजित करने की घोषणा की गई है।
जेईई मेन 2021: आगामी परीक्षाओं का प्रत्येक सत्र 828 केंद्रों पर होगा।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) -मेन के स्थगित सत्र पिछले 660 के बजाय सभी सत्रों में 828 केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।

प्रश्न:3.जेईई मेन 2021 अप्रैल परीक्षा नई तारीख (JEE Main 2021 April Exam New Date):

उत्तर:जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 20-25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जबकि मई सत्र की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

प्रश्न:4.जेईई मेन 2021 की तारीख क्या है? (What is date of JEE Main 2021?):

उत्तर:शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन (अप्रैल) 2021 की आधिकारिक परीक्षा की घोषणा कर दी है।तीसरा सत्र 20-25 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।जेईई मेन चतुर्थ सत्र (मई) 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न:5.क्या 2021 में जेईई मेन्स होगा? (Will JEE Mains be in 2021?):

उत्तर:इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स 2021 का तीसरा संस्करण 20 से 25 जुलाई तक और चौथा संस्करण 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाला है,शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को कहा कि सीडीएनटीआरई (CDNTRE) ने कोविड महामारी के बीच परीक्षा फिर से शुरू करने का फैसला किया .:

प्रश्न:6.क्या मैं जेईई मेन्स अप्रैल 2021 के लिए आवेदन कर सकता हूं? (Can I apply for JEE Mains April 2021?):

उत्तर:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2021 अप्रैल/जुलाई सत्र के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है।

प्रश्न:7.क्या जेईई एडवांस 2021 को स्थगित किया जाएगा? (Will JEE Advanced 2021 be postponed?):

उत्तर:COVID-19 के कारण मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए,JEE (एडवांस) 2021 जो 03 जुलाई, 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली थी,स्थगित कर दी गई है।परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

प्रश्न:8.जेईई एडवांस 2021 कौन सेट करेगा? (Who will set JEE Advanced 2021?):

उत्तर:आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
यह संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) (Joint Admission Board (JAB)) के मार्गदर्शन में सात क्षेत्रीय IIT (IIT रुड़की, IIT खड़गपुर, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT बॉम्बे, IIT मद्रास और IIT गुवाहाटी) (IIT Roorkee, IIT Kharagpur, IIT Delhi , IIT Kanpur, IIT Bombay, IIT Madras, and IIT Guwahati) में से एक द्वारा आयोजित किया जाता है।Organizing institute.
आयोजन संस्थान (Organizing institute)।
वर्ष      आयोजक (Organizer)
2020 आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
2021 आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
2022 आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
2023 आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)

प्रश्न:9.भारत में नंबर 1 IIT कौन सा है? (Which is the No 1 IIT in India?):

उत्तर:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
आईआईटी रैंकिंग 2020
आईआईटी रैंकिंग आईआईटी कॉलेज एनआईआरएफ स्कोर
(1.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) 89.93
(2.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi) 88.08
(3.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) 85.08
(4.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) 82.18

प्रश्न:10.2021 का जेईई सिलेबस क्या है? (What is JEE syllabus for 2021?):

Mathematics Syllabus:
Sets, Relations & Functions, Matrices & Determinants, Permutations & Combinations, Complex Numbers & Quadratic Equations, Binomial Theorem, Mathematical Induction, Limit, Sequences & Series, Differential Equations, Integral Calculus, Continuity & Differentiability, Three Dimensional Geometry, Co-ordinate Geometry, Statistics & Probability, Vector Algebra, Mathematical Reasoning and Trigonometry.
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ),जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षा घोषित (JEE Main 2021 April and May Session Exam Declared) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई परीक्षा तिथि (JEE Main 2021 April and May Exam Date ),जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र परीक्षा घोषित (JEE Main 2021 April and May Session Exam Declared) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read This Article:NATA 2021 phase 2 Exam Date Revised

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *