Menu

IBPS Clerk Recruitment 2020

Contents hide
1 1.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 का परिचय (Introduction to IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts)-

1.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 का परिचय (Introduction to IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts)-

  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) में क्लर्क के 2557 पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो रि-ओपन कर दी गई है।
  • जो अभ्यर्थी बैंक की सर्विस करना चाहते हैं तथा सरकारी सेवा करने के इच्छुक है उनके लिए यह शानदार मौका है।
  • सरकारी सेवाओं के लिए भारत में एक जुनून सा देखा जाता है।इसका कारण है कि सरकारी सेवा में आकर्षक वेतन और भत्ते तथा अन्य सुविधाएं दी जाती है,साथ ही उसमें भविष्य सुरक्षित रहता है।
  • सरकारी सेवाओं का नेगेटिव पक्ष यह है कि आपको ड्यूटी के लिए अपने घर से बाहर जाना पड़ सकता है।एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण भी किया जाता रहता है।
  • दूसरा नेगेटिव पक्ष यह है कि सरकारी सेवाओं में आप कितनी ही मेहनत और लगन के साथ कार्य करें लेकिन आपका वेतन उतना ही मिलेगा जितना निश्चित है।
  • प्राइवेट नौकरी में आप मन चाहे जहां पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।यदि आप लगन और मेहनत के साथ कार्य करते हैं तो आपके वेतन में बढ़ोतरी की जा सकती है।साथ ही आपकी पदोन्नति भी की जा सकती है।
    प्राइवेट नौकरी का नेगेटिव पक्ष यह है कि आपको बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता है।साथ ही यदि आपका विकल्प मिल जाता है और कम वेतन में विकल्प मिल रहा है तो आपको नौकरी से कभी भी निकाला जा सकता है। अर्थात प्राइवेट सर्विस में भविष्य सुरक्षित नहीं है।
  • बैंक में क्लर्क के उक्त पदों के लिए आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।इसलिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) में चयन के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।(7.)आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) में क्लर्क के 2557 पदों के लिए चयन कई बैंकों हेतु किया जाएगा।इन बैंकों की सूची नीचे आर्टिकल में दी गई है।
  • जिन युवाओं की गणित व रीजनिंग तथा अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ है,उन युवाओं के चयन की संभावना अधिक है।
  • उक्त परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।प्रारम्भिक (प्रिलीम्स)व मैंस।इस समय प्रीलिम्स के आवेदन के लिए रि-ओपन किया गया है।
  • जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन करने से किसी कारणवश वंचित रह गए थे,वे अब 6 नवम्बर,2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने से पूर्व जो अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे,उनको परीक्षा की तैयारी करने की गति बढ़ा देनी चाहिए।
  • जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) के लिए तैयारी प्रारंभ नहीं की है, उन्हें अब तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।अपने समय का शत-प्रतिशत उपयोग करें।
  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में वर्णित की गई है।
  • अतः संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें जिससे इसकी संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत हो सकें।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article-SBI Clerk Mains Exam Admit Card 2020

2.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts)-

  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) के 2557 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो रि-ओपन कर दी गई है।
  • अब आप 6 नवम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS)ने क्लर्क के 2557 पदों हेतु आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो रि-ओपन कर दी है।
  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) में शामिल होने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अक्टूबर,2020 से शुरू कर दिया गया है।
  • अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
  • पिछले महीने आईबीपीएस ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 1557 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
  • सीआरपी क्लर्क-x भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा 5,12 और 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

3.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के लिए योग्यता (Qualification for IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts)-

  • आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क भर्ती 2020 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

4.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आयु सीमा(Age limit for IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts)-

  • आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क भर्ती 2020 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 6 नवम्बर 2020 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

5.भर्ती की जाने वाले बैंकों की सूची (List of banks to be admitted)-

  • (1.)बैंक ऑफ बड़ौदा
  • (2.)केनरा बैंक
  • (3.)इंडियन ओवरसीज बैंक
  • (4.)यूको बैंक
  • (5.)बैंक ऑफ इंडिया
  • (6.)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • (7.)पंजाब नेशनल बैंक
  • (8.)यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • (9.)बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • (10.)भारतीय बैंक
  • (11.)पंजाब एंड सिंध बैंक

6.अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी (Other important information)-

  • बैंक में क्लर्क व अन्य पदों का वेतनमान अन्य
    सरकारी सेवाओं के वेतनमान से अच्छा होता है।इसलिए बैंक की सेवा करने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सिविल सेवा के बाद सबसे अधिक होती है।
  • बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के भाग लेने के कारण अभ्यर्थियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।
  • बैंक में क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए सामान्यतः रिजनिंग, गणित, जनरल अवेयरनेस /कंप्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी के सवाल शामिल होते हैं।
  • बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स और मैन्स।
  • प्रीलिम्स में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही मैन्स में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं।
  • बैंक परीक्षा प्रश्न-पत्र में नेगेटिव मार्किंग स्कीम होती है। इसलिए सभी प्रश्नों को हल करने के बजाय जो प्रश्न आपको आते हैं अर्थात् जिन प्रश्नों का उत्तर आप सटीक जानते हैं, उन्हीं को हल करें।
  • सभी प्रश्नों को हल करने के कारण नेगेटिव मार्किंग से आपकी रैंकिंग नीचे आ सकती है और आप चयन से वंचित हो सकते हैं‌।
  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) से संबंधित यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको संक्षिप्त में बताई गई है।अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

7.IBPS क्लर्क 2020 में कुल कितनी रिक्तियां हैं? (How many vacancies are there in IBPS Clerk 2020?)-

  • 2557 रिक्तियों
  • IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए कुल संख्या रिक्तियों को आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया गया है।  इस साल आईबीपीएस ने आईबीपीएस क्लर्क 2020-21 भर्ती के लिए 2557 रिक्तियों को पेश किया।पिछले साल यह 12,075 रिक्तियां थी।

8.क्या आईबीपीएस क्लर्क की वैकेंसी बढ़ी है? (Is IBPS clerk vacancy increased?)-

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए रिक्तियों को बढ़ा दिया है। IBPS ने 1000 रिक्तियों में वृद्धि की है।

9.मैं IBPS क्लर्क परीक्षा 2020 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? (How can I apply for IBPS Clerk Exam 2020?)-

  • IBPS क्लर्क परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • IBPS क्लर्क 2020 ऑनलाइन आवेदन करें का चयन करें।
  • अपना पंजीकरण करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • शैक्षिक योग्यता का विवरण भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है।

10.क्या IBPS क्लर्क का इंटरव्यू होता है? (Does IBPS clerk have interview?)-

  • IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में, परीक्षा में एक साक्षात्कार चरण शामिल नहीं है और हर साल जनवरी-फरवरी में मुख्य परीक्षा के ठीक एक महीने बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाता है।

11.आईबीपीएस भर्ती 2020 (IBPS recruitment 2020)-

  • सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस पद के लिए रिक्तियों को भरने के लिए एक आधार के रूप में सीआरपी का उपयोग करते हैं।IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए भर्ती अधिसूचना 1 सितंबर को जारी की गई थी।

12.IBPS क्लर्क रिक्ति 2020 राज्य वार (IBPS clerk vacancy 2020 state wise)-

  • राज्य का नाम / कुल रिक्तियों
    (1.)अंडमान और निकोबार द्वीप समूह -1
    (2.)आंध्र प्रदेश -85
    (3.)अरुणाचल प्रदेश -01
    (4.)असम-24
    (5.)बिहार-95
    (6.)चंडीगढ़-8
    (7.)छत्तीसगढ़-18
    (8.)दादरा और नगर हवेली / दमन और दीव -4
    (9.)दिल्ली -93
    (10.)गोवा -25
    (11.)गुजरात-139
    (12.)हरियाणा -72
    (14.)हिमाचल प्रदेश -45
    (15.)जम्मू और कश्मीर -7
    (16.)झारखंड-67
    (17.)कर्नाटक-221
    (18.)केरल-120
    (19.)लद्दाख -0
    (20.)लक्षद्वीप -3
    (21.)मध्य प्रदेश -104
    (22.)महाराष्ट्र -371
    (23.)मणिपुर -3
    (24.)मेघालय-1
    (25.)मिजोरम-1
    (26.)नगालैंड-5
    (27.)ओडिशा -66
    (28.)पुडुचेरी -4
    (29.)पंजाब -162
    (30.)राजस्थान-68
    (31.)सिक्किम -1
    (32.)तमिलनाडु -229
    (33.)तेलंगाना-62
    (34.)त्रिपुरा-12
    (35.)उत्तर प्रदेश -259
    (36.)उत्तराखंड-30
    (37.)पश्चिम बंगाल -151
    कुल-2557

13.IBPS क्लर्क का वेतन (IBPS clerk salary)-

  • रुपये 11,765
  • आईबीपीएस क्लर्क का वेतनमान रु.11765-655 / 3-13730-815 / 3-16175-980 / 4-20095-1145 / 7-28110-2120 / 1-30230-1310 / 1-31,540।  इसके अतिरिक्त, आईबीपीएस क्लर्क अन्य विशेष वेतन और भत्ते के भी हकदार हैं।

14.IBPS क्लर्क सिलेबस 2020 (IBPS clerk syllabus 2020)-

  • IBPS Clerk Syllabus for Prelims Exam
    IBPS क्लर्क सिलेबस (प्रीलिम्स) के तीन सेक्शन होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी।कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में एक अंक होगा।न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी (प्रत्येक के 35 अंक) को अधिकतम वेटेज दिया जाता है।
  • IBPS Clerk Syllabus for Preliminary exam is described below in detail:
  • Sections IBPS Clerk Syllabus
  • English Language-
  • Reading Comprehension, Cloze Test, Para jumbles, Sentence Completion, Phrase Replacement, Error Detection, Fill in the blanks, Inference, Connectors, Vocabulary, Word Usage, etc
  • Numerical Ability-
    Data Interpretation (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Pie Chart), Inequalities/ Quadratic Equations, Number Series, Simplification and Approximation, Percentages, Average, Ratio and Proportion, Partnership, Profit and Loss, Simple Interest & Compound Interest, Problem on Ages, Data Sufficiency, Speed, Distance and Time, Work, Time and Wages, Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Problems on Boats and Stream, Problems on Trains, Mixture and Allegation, Pipes and Cisterns.
  • Reasoning Ability-
    Advance Puzzles, Seating Arrangements, Distance and Direction, Blood Relations, Syllogism, Order and Ranking, Coding-Decoding, Machine Input-Output, Inequalities, Alphabet and Number Series and Chinese coding
  • IBPS Clerk Syllabus for Main Exam
    IBPS Clerk Main Syllabus for Reasoning Ability, General English and Quantitative Aptitude is quite similar to the prelims syllabus, however, the difficulty level is much higher in this stage.
  • IBPS Clerk Syllabus for Main Exam
  • IBPS क्लर्क सिलेबस (मुख्य) में चार खंड होंगे- सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता।कुल 200 प्रश्न होंगे, 60 अंकों के साथ रीजनिंग और कंप्यूटर सेक्शन को अधिकतम वेटेज दिया जाता है।
  • Sections IBPS Clerk Syllabus
  • General/ Financial Awareness-
  • Current Affairs and Static Gk related to banking, economic and financial sector, Latest Reports and Data such as Budget, GDP, Repo rate, Interest rate, tax rate, etc, Basics of Financial Institutions such as RBI, SEBI, IRDA, World Bank and IMF, their headquarters location, name of their head/ chief/ chairman, etc, Financial and Banking Abbreviations, Acronyms, terminologies, Government Schemes and Policies
  • General English-
  • Reading Comprehension, Cloze Test, Paraphrase, Sentence Improvement, Formation and Reconstruction, One-word substitution, Para Jumbles, Match-ups, Fill in the blanks, Vocabulary, etc
  • Reasoning Ability-
  • Analogy, Syllogism, Passage and Conclusions, Statement and Conclusion, Statement and Assumptions, Statement and Arguments, Decision Making, Assertion and Reasoning, Ranking and Sequence, Coding-Decoding, Blood Relations, Alphabet/ Numeric Series, Direction Sense, Figure Series, Input-output, Sitting Arrangement
    Computer Aptitude History of computers, Basics of computer’s hardware and software, Short Cut Keys, Windows operating system, Internet, Networking, Basics of MS-Office: MS-word, MS-Excel, MS-PowerPoint, Database, Hacking, Security Tools and Viruses
  • Quantitative Aptitude-
  • Data Interpretation, Pie charts, Bar graphs, Line charts, Tables, Mixture and Allegations, Profit, Loss and Discount, Percentages, Partnership, Ratio and Proportion, Averages, Simple and compound interest, Equations, Time and Work, Speed, Distance and Time, Clocks, Volume and Surface Area, Permutation and combinations, Probability, Trigonometry and Mensuration.

15.आईबीपीएस क्लर्क 2020 ऑनलाइन लिंक लागू करें (IBPS clerk 2020 apply online link)-

  • आईबीपीएस क्लर्क 2020 ऑनलाइन आवेदन लिंक 23 अक्टूबर 2020 को फिर से सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही आईबीपीएस क्लर्क पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है।

16.आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2020 (IBPS RRB clerk 2020)-

  • IBPS RRB देश भर में फैले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में IBPS RRB असिस्टेंट और IBPS RRB ऑफिसर कैडर दोनों के पद पर चयन के लिए हर साल आयोजित किया जाता है।
  • आइए इन दोनों परीक्षाओं पर एक नज़र डालें:
  • आईबीपीएस आरआरबी 2020 ऑनलाइन फॉर्म री-ओपन किया गया
    IBPS ने IBPS RRB 2020 परीक्षा को जारी रखने के लिए इस पूरक विज्ञापन को जारी करके अधिकारी स्केल- I और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पद के लिए CRP-RRBs-IX के तहत ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षाओं का एक अतिरिक्त चक्र आयोजित करने का निर्णय लिया है।  यह प्रक्रिया केवल आवेदकों की निम्नलिखित श्रेणियों के लिए लागू है।
  • जिन्होंने 09.11.2020 तक शैक्षिक योग्यता के संदर्भ में पात्रता प्राप्त की है।
  • जो 01.07.2020 से 21.07.2020 तक सफलतापूर्वक पंजीकरण नहीं कर सका।
  • IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II और III 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित किए जाएंगे, जबकि ऑफिसर स्केल- I (PO) और ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के लिए मुख्य परीक्षाएं।

17.आईबीपीएस क्लर्क 2020 की अन्तिम तिथि (IBPS clerk 2020 last date)-

  • बैंकिंग कार्मिक चयन का संगठन-संस्थान (IBPS)
  • IBPS आधिकारिक वेबसाइट –ibps.in
  • पोस्ट-क्लर्क
  • रिक्ति-2557
  • भाग लेने वाले बैंक -11
  • आवेदन मोड-ऑनलाइन
  • परीक्षा मोड-ऑनलाइन
  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि 2 सितंबर, 2020 से प्रारंभ
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -6 नवम्बर,2020
  • भर्ती प्रक्रिया- प्रारंभिक + मुख्य परीक्षा
  • 06.11.2020 पर या उससे पहले शिक्षा योग्यता-स्नातक
  • आयु सीमा -20 वर्ष से 28 वर्ष (01.09.2020 तक)
  • आवेदन शुल्क-एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी- Rs.175
    जनरल और अन्य- रु.850
  • ऑनलाइन परीक्षा – प्रारंभिक 05.12.2020, 12.12.2020 और 13.12.2020
  • ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य)-24.01.2021 तक
    उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर के द्वारा आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 (IBPS Clerk Recruitment 2020,IBPS re-open application window for recruitment of 2557 clerk posts) की प्रक्रिया को ठीक प्रकार से समझा जा सकता है।

Also Read This Article-Bank Job Options and Bank Preparation Tips

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *