Menu

Tips of Development for students in hindi

1.छात्रों के लिए विकास के टिप्स का परिचय (Introduction to Tips of Development for students),व्यक्तित्व विकास के लाभ (Benifits of personality development):

  • छात्रों के लिए विकास के टिप्स (Tips of Development for students),व्यक्तित्व विकास के लाभ (Benifits of personality development) बहुत से है।व्यक्तित्व बहु आयामी शब्द है अर्थात् यह बहुत से गुणों का जोड़ है।प्रारम्भ व्यक्तित्त्व का प्रयोग बहुत संकुचित अर्थ में अर्थात् बाहरी मुखौटे,वेशभूषा,पहनावा के अर्थ में प्रयोग किया जाता था परन्तु वर्तमान में आन्तरिक और बाहरी गुणों के अर्थ में इसका प्रयोग किया जाता है।छात्र-छात्राओं को अध्ययन काल में अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के उपाय करते रहने चाहिए क्योंकि बाद में व्यक्तित्त्व का विकास होना बहुत मुश्किल है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस Video को शेयर करें। यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि वीडियो पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस वीडियो को पूरा देखें।


via https://youtu.be/-Ei-D2OExZ8

2.छात्रों के लिए विकास के टिप्स (Tips of Development for students),व्यक्तित्व विकास के लाभ (Benifits of personality development):

  • ज्ञान प्रकाश स्वरूप है तथा अज्ञान अंधकार स्वरूप है।यदि छात्र श्रेष्ठ करना चाहते हैं तो उन्हें अंधकार अर्थात् अज्ञान से नहीं बल्कि ज्ञान अर्थात प्रकाश से अपने कार्य सिद्ध करना चाहिए।
  • श्रेष्ठ और उत्तम कार्य हेतु मन में हमेशा प्रकाश,सत्य,सौंदर्य,सद्विचारों तथा प्रसन्नता का अनुभव करें।
  • जो बात आपको दुखी करें,मनोबल को कमजोर करे,आपकी अवनति करे ऐसी बात से दूर रहें।
  • अपनी कठिनाइयों,विपत्तियों तथा कष्टों को माता-पिता,अभिभावक तथा गुरुजनों के साथ शेयर (share) करें क्योंकि अन्य किसी के साथ आप शेयर (share) करेंगे तो ज्यादातर लोग उपहास करनेवाले मिलेंगे।अतः कष्टों,विपत्तियों में जो आपके मनोबल को बढ़ाए उन्हीं को ऐसी बातें बताएं तथा शेयर (share) करें।
  • यदि आप चारो तरफ से संकट,विपत्तियों तथा कठिनाइयों से घिर चुके हैं तो हर समय प्रसन्न तथा विनम्र रहेंगे तो आपका जीवन एक दिन खुशहाल अवश्य होगा।
  • छात्रों को शिष्ट,विनम्र तथा मधुर रहना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति बात को मधुर ढंग से कहना जानता है,जिसके पास मधुर व शिष्टाचार युक्त वाणी है वही दूसरों के दिल को जीत सकता है।जो दूसरों का आदर,प्रशंसा तथा प्रोत्साहित करना जानता है तथा जिसके साथ समय व्यतीत करके आनंद प्राप्त होता है लोग उसी से जुड़ते हैं तथा समाज व परिवार में वही व्यावहारिक समझा जाता है।
  • मित्रों के साथ वार्तालाप करें तो अनावश्यक बातें,गप्पे हांकने की कोशिश न करें।अपना उद्देश्य हमेशा मस्तिष्क तथा दिल में रखकर उसी के अनुसार वार्तालाप करें।
  • मित्रों तथा बड़ों से बातचीत करने में ध्यान रखी जाने वाली बात यह है कि जब तक सामने वाला अपनी बात पूरी न कह दे उससे पहले ही बीच में बात काटकर अपनी पीड़ा कहना शुरू न करें।सामनेवाले की बात धैर्यपूर्वक सुने।यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो सामनेवाला व्यक्ति यह समझेगा कि आप उसकी बात को कोई महत्त्व नहीं देते हैं तथा उसका अनादर करते हैं।
    हमेशा अपनी बात को सच मानकर दलील न दें।हमेशा अपनी बात को सच मानने व साबित करने वाला वातावरण को मधुर और सरस नहीं बना सकता।
  • कुछ छात्रों की आदत होती है कि वे जाति,आरक्षण व अन्य ऐसी ही बातों को लेकर एक-दूसरे से वाद-विवाद करते समय व्यक्तिगत आक्षेप लगाने लगते हैं इससे आपस में कटुता बढ़ती है यहां तक की लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की नौबत पैदा हो जाती है।इसलिए इस तरह की बातों से बचना चाहिए।
  • बातचीत करते समय स्वयं ही बोलते नहीं रहना चाहिए सामने वाले को भी बोलने का मौका दिया जाना चाहिए।जो व्यक्ति हमेशा स्वयं बोलता जाता है और दूसरों की नहीं सुनता है उससे लोग ऊब जाते हैं तथा ऐसे व्यक्ति से कोई भी बातचीत करना पसंद नहीं करता है।ज्यादा बोलने वाला जब दूसरों की नहीं सुनता है तो ऐसे व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि नहीं होती है तथा न ही कोई लाभ होता है क्योंकि सीखने के लिए दूसरों की बात को धैर्यपूर्वक सुनना भी आना चाहिए।
  • बातचीत करते समय व्यर्थ के वाद-विवाद,तर्क-वितर्क तथा अपनी ही पीड़ा कहते रहने से बचें।
  • हमेशा सीखने की जिज्ञासा व लालसा रखें।ऐसा करने से नई-नई बातें सीख सकेंगे और आप ज्ञान में Update रहेंगे।संसार में रोज नई बातें तथा नवीन आविष्कार होते रहते हैं।लेकिन आप अपना दिमाग खुला व विस्तृत रखेंगे तो इन सबको सीख सकेंगे।संसार में एक से बढ़कर एक व्यक्ति है।किसी भी मनुष्य के पास कोई न कोई विशिष्ट तथा अच्छी बात सीखने को मिल सकती है परंतु उनसे आप तभी सीख सकेंगे जब आप सीखने के लिए अपने को तैयार रखेंगे।इतनी बातों का यदि आप अपने जीवन में पालन करेंगे तो निश्चित रूप से आप पहले से अपने आपको बेहतर बना सकेंगे।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में छात्रों के लिए विकास के टिप्स (Tips of Development for students),व्यक्तित्व विकास के लाभ (Benifits of personality development) के बारे में बताया गया है।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *