Menu

Karl Pearson’s Coefficient of Skewness

Contents hide
1 1.विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness),विषमता का कार्ल पियर्सन माप (Karl Pearson Measure of Skewness):

1.विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness),विषमता का कार्ल पियर्सन माप (Karl Pearson Measure of Skewness):

विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness) समंक श्रेणी के माध्यों की स्थिति पर निर्भर करता है।एक विषम आवृत्ति वितरण में समान्तर माध्य, मध्यका तथा बहुलक के मूल्य समान नहीं होते हैं।इन माध्यों के मध्य अन्तर जितना अधिक होगा, वितरण उतना ही विषम होगा।यह माप धनात्मक या ऋणात्मक हो सकता है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Karl Pearson Measure of Skewness

2.विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक के साधित उदाहरण (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness Solved Examples):

Example:1.निम्नलिखित से कार्ल पियर्सन के विषमता गुणांक की गणना कीजिए:
(Calculate Karl Pearson’s coefficient of Skewness from the given below):

Life(hrs) No. of tubes
300-400 14
400-500 46
500-600 58
600-700 76
700-800 68
800-900 50
900-1000 28
1000-1100 8
1100-1200 2

Solution:Calculation Table of Karl Pearson’s Coefficient of Skewness (A=750,i=100)

Life(Hours) Mid-values No. of  Step deviation   fd^{2} x'  
  (X) tubes dx’ fdx’ cf
300-400 350 14 -4 -56 224 14
400-500 450 46 -3 -138 414 60
500-600 550 58 -2 -116 232 118
600-700 650 76 -1 -76 76 194
700-800 750 68 0 0 0 262
800-900 850 50 1 50 50 312
900-1000 950 28 2 56 112 340
1000-1100 1050 8 3 24 72 348
1100-1200 1150 2 4 8 32 350
Total   350   -248 1212  

m= value of \frac{N}{2} th item
=value of \frac{350}{2} th item
=175 th item

अतः मध्यका वर्ग 600-700

M=l+\frac{i}{f} (m-c) \\ =600+\frac{100}{76}(175-118) \\ M=600+\frac{100}{76} \times 57 \\ =600+\frac{5700}{76} \\ =600+75\\=675 \\ \overline{X}=A+\frac{\Sigma fdx^{\prime}}{N} \times i \\ =750+\frac{(-240)}{350} \times 100\\ =750-\frac{2400}{35}\\ =750-70.857 \\=679.143 \\ \sigma =\frac{i}{N} \sqrt{\Sigma f d^2 x^{\prime} N-\left(fdx^{\prime}\right)^2} \\ =\frac{100}{350} \sqrt{1212 \times 350-(-248)^2} \\ =\frac{2}{7} \sqrt{424200-61504} \\ =\frac{2}{7} \sqrt{362696} \\ =\frac{2}{7} \times 602.2424 \\ \sigma =\frac{1204.4848}{7} \\ =172.069 \\ \sigma \approx 172.07 \\ J =\frac{3(\bar{X}-M)}{\sigma} \\ =\frac{3(679.14-675)}{172.07} \\ =\frac{3 \times 4.14}{172.07} \\ =0.072 \\ J \approx 0.07
Example:2.कार्ल पियर्सन का विषमता गुणक (बहुलक पर आधारित) की गणना कीजिए:
(Calculate Karl Pearson’s coefficient of Skewness based on mode):

Tem. (°C)  No. of Days
-40 to -30 5
-30 to -20 28
-20 to -10 30
-10 to 0 42
0 to 10 65
10 to 20 180
20 to 30 10
Total 365

Solution:Calculation Table of Karl Pearson’s Coefficient of Skewness(A=-5,i=10)

Temp.(°C) Mid values No. of Step Deviation   fd^{2} x'
  (X) Days(f) dx’ fdx’
-40 to -30 -35 10 -3 -30 90
-30 to -20 -25 28 -2 -56 112
-20 to -10 -15 30 -1 -30 30
-10 to 0 -5 42 0 0 0
0 to 10 5 65 1 65 65
10 to 20 15 180 2 360 720
20 to 30 25 10 3 30 90
Total   365   339 1107
\bar{X} =A+\frac{\Sigma f dx^{\prime}}{N} \times i \\ =-5+\frac{339}{365} \times 10 \\ =-5+0.929 \times 10 \\=-5+9.29 \\ \bar{X}=4.29

बहुलक वर्ग 10-20

f_0=65, f_1=180, f_2=10, i=10 \\ \Delta_1=f_1-f_0=180-65=115 \\ \Delta_2=f_1-f_2=180-10=170 \\ Z=l+\frac{\Delta_1}{\Delta_1+\Delta_2} \times i \\ =10+\frac{115}{115+170} \times 10 \\ =10+\frac{1150}{285} \\ =10+4.035 \\ =14.035 \\ Z \approx 14.04 \\ \sigma =\frac{i}{N} \sqrt{\Sigma f d^2x^{\prime} \cdot N-(f d x^{\prime})^2} \\ =\frac{10}{365} \sqrt{1107 \times 365-(339)^2} \\ =\frac{2}{73} \sqrt{404055-114921} \\ =\frac{2}{73} \times \sqrt{289134} \\ =\frac{2}{73} \times 537.7118 \\ =\frac{1075.4236}{73} \\ =14.7318 \\ \sigma \approx 14.73 \\ J =\frac{\overline{X}-Z}{\sigma} \\ \sigma =\frac{4.29-14.04}{14.73} \\ =\frac{-9.75}{14.73} \\ =-0.6619 \\ J \approx-0.66
Example:3.निम्न सारणी की रचना एक परीक्षा के आधार पर की गई थी:
(The following table was formed by an examination):

Marks Students
0-5 5
5-10 9
10-15 13
15-20 21
20-25 29
25-30 22
30-35 12
35-40 6
40-45 3

विस्तृत जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि 14वें विद्यार्थी ने 11 अंक प्राप्त किए,48वें विद्यार्थी ने 22,77वें विद्यार्थी ने 26 तथा 111वें विद्यार्थी ने 38 अंक प्राप्त किए।इस सारणी का संशोधन कर कार्ल पियर्सन का विषमता गुणांक ज्ञात कीजिए।
(On having detailed investigation it was found that 14th student secured 11 marks,48th student 22,77th student 26 and 111th student secured 38 marks.Correct this table and then calculate Karl Pearson’s coefficient of skewness.)
Solution:Calculation Table of Karl Pearson’s Coefficient of Skewness (A=22.5,i=5)

Marks Mid Values Students step Deviation   fd^{2} x'
  (X) (f) dx’ fdx’
0-5 2.5 5 -4 -20 30
5-10 7.5 8 -3 -24 72
10-15 12.5 14 -2 -28 56
15-20 17.5 20 -1 -20 20
20-25 22.5 29 0 0 0
25-30 27.5 23 1 23 23
30-35 32.5 11 2 22 44
35-40 37.5 7 3 21 63
40-45 42.5 3 4 12 48
Total   120   -14 406
\overline{X} =A+\frac{\Sigma f d x^{\prime}}{N} \times i \\ =22.5-\frac{14}{120} \times 5 \\ =22.5-\frac{7}{12} \\ =22.5-0.583 \\ =21.917 \\ \overline{X} \approx 21.92

बहुलक वर्ग 20-25

f_0 =20, f_1=29, f_2=23, i=5 \\ \Delta_1 =f_1-f_0=29-20=9 \\ \Delta_2 =f_1-f_2=29-23=6 \\ Z=l+\frac{\Delta_1}{\Delta_1+\Delta_2} \times i \\ =20+\frac{9}{9+6} \times 5 \\ =20+\frac{45}{15} \\ =20+3 \\ \Rightarrow Z=23 \\ \sigma =\frac{i}{N} \sqrt{\Sigma f d^2 x^{\prime} N-(f dx^{\prime})^2} \\ =\frac{5}{120} \sqrt{406 \times 120-(-14)^2} \\ =\frac{1}{24} \sqrt{48720-196} \\ =\frac{1}{24} \sqrt{48524} \\ =\frac{1}{24} \times 220.2816 \\ =9.1784 \\ \sigma \approx 9.18 \\ J=\frac{\overline{X}-Z}{\sigma} \\ J=\frac{21.92-23}{9.18}=\frac{-1.07}{9.18}\\ J \approx -0.11

Example:4.निम्न 100 प्रतिदर्श पर आधारित सूचनाओं से पियर्सन के विषमता गुणक का परिकलन कीजिए:
(From the information given below relating to 100 samples calculate Pearson’s coefficient of Skewness):

Class interval Frequency
160-164 10
155-159 24
150-154 38
145-149 56
140-144 42
135-139 24
130-134 06
Total 200

Solution:Calculation Table of Karl Pearson’s Coefficient of Skewness(A=147,i=5)

Class Mid Value Frequency step Deviation   fd^{2} x'
interval (X) (f) dx’ fdx’
159.5-164.5 162 10 3 30 90
154.5-159.5 157 24 2 48 96
150.5-154.5 152 38 1 38 38
144.5-150.5 147 56 0 0 0
139.5-144.5 142 42 -1 -42 42
135.5-139.5 137 24 -2 -48 96
130.5-134.5 132 06 -3 -18 54
Total   200   8 416
\overline{X} =A+\frac{\Sigma f d x^{\prime}}{N} \times i \\ =147+\frac{8}{200} \times 5\\ =147+\frac{1}{5} \\ =147+0.2 \\ \overline{X}=147.2

बहुलक वर्ग 144.5-149.5 है।

f_0=38, f_1=56, f_2=42, i=5 \\ \Delta_1=f_1-f_0=56-38=18 \\ \Delta_2=f_1-f_2=56-42=14 \\ Z=l_2-\frac{\Delta_1}{\Delta_1+\Delta_2} \times i \\ =149.5-\frac{18}{18+14} \times 5 \\ =149.5-\frac{90}{32} \\ =149.5-2.8125 \\ =146.6875 \\ Z \approx 146.69 \\ \sigma =\frac{i}{N} \sqrt{\Sigma f d^2 x^{\prime} \cdot N-\left(fdx^{\prime}\right)^2} \\ =\frac{5}{200} \sqrt{416 \times 200-(8)^2} \\ =\frac{1}{40} \sqrt{83200-64} \\ =\frac{1}{40} \sqrt{83136} \\ =\frac{1}{40} \times 288.3331 \\ =7.2083 \\ \sigma \approx 7.21 \\ J =\frac{\overline{X}-Z}{\sigma} \\ =\frac{147.2-146.69}{7.21} \\ =\frac{0.51}{7.21} \\ =0.0707 \\ J \approx 0.071
Example:5.निम्नलिखित सारणी में प्रस्तुत समंकों से कार्ल पियर्सन का विषमता गुणांक ज्ञात कीजिए जो बहुलक पर आधारित हो:
(Calculate Karl Pearson’s coefficient of Skewness from the data given in the following table based on mode):

Weight(lbs) No. of persons
70-80 16
80-90 20
90-100 30
100-110 50
110-120 60
120-130 80
130-140 10
140-150 8

Solution:Solution:Calculation Table of Karl Pearson’s Coefficient of Skewness(A=115,i=10)

Weight Mid Value No. of  step Deviation   fd^{2} x'
(lbs) (X) persons(f) dx’ fdx’
70-80 75 16 -4 -64 256
80-90 85 20 -3 -60 180
90-100 95 30 -2 -60 120
100-110 105 50 -1 -50 50
110-120 115 60 0 0 0
120-130 125 80 1 80 80
130-140 135 10 2 20 40
140-150 145 8 3 24 72
Total       -110 798
\overline{X}=A+\frac{\Sigma f d x^{\prime}}{N} \times i \\ =115-\frac{110}{274} \times 10 \\ =115-\frac{1100}{274} \\ =115-4.0145 \\ =110.9855 \\ \bar{x} \approx 110.98

बहुलक वर्ग 110-120 है।

f_0 =50, f_1=60, f_2=80 ,i=10 \\ \Delta_1 =f_1-f_0=60-50=10 \\ \Delta_2 =f_1-f_2=60-80=-20 \\ Z=l+\frac{\Delta_1}{\Delta_1+\Delta_2} \times i \\ =110+\frac{10}{10+20} \times 10 \\ =110+\frac{100}{30} \\ Z=110+3.333 \\ =113.337 \\ Z \approx 113.3 \\ \sigma =\frac{i}{N} \sqrt{\Sigma f d^2 x^{\prime} \cdot N-(f dx^{\prime})^{2}} \\ =\frac{10}{274} \sqrt{798 \times 274-(-110)^2} \\ =\frac{10}{274} \sqrt{218652-12100} \\ =\frac{10}{274} \times \sqrt{206552} \\ =\frac{10}{274} \times 454.4799 \\ =\frac{4544.799}{274}=16.5868\\ \sigma \approx 16.6 \\ J=\frac{\overline{X}-Z}{\sigma}\\ =\frac{110.98-113.3}{16.6}\\ =\frac{-2 \cdot 32}{16.6}\\ =-0.1397\\ J \approx-0.14
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness),विषमता का कार्ल पियर्सन माप (Karl Pearson Measure of Skewness) को समझ सकते हैं।

3.विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक पर आधारित सवाल (Questions Based on Karl Pearson’s Coefficient of Skewness):

(1.)निम्न समंकों से विचरण गुणांक और विषमता गुणांक ज्ञात कीजिए।
(From the following data calculate the coefficient of variation and coecficient of Skewness):

year Price index of wheat
1910 83
1911 87
1912 93
1913 109
1914 124
1915 726
1916 130
1917 118
1918 106
1919 104

(2.)निम्नांकित आंकड़ों से कार्ल पियर्सन का विषमता गुणांक ज्ञात कीजिए:

से अधिक अंक विद्यार्थियों की संख्या
0 120
10 140
20 100
30 80
40 80
50 70
60 30
70 14
80 0

उत्तर (Answers):(1.)C.V.=14.6%,J=\frac{3(\overline{X}-M)}{\sigma}=0.095  (2.)\overline{X}=39.3 ,M=45, \sigma=22.8,J=-0.75
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness),विषमता का कार्ल पियर्सन माप (Karl Pearson Measure of Skewness) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Karl Pearson Coefficient of Skewness

4.विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness),विषमता का कार्ल पियर्सन माप (Karl Pearson Measure of Skewness) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.विषमता में सममित व सामान्य आवृत्ति वितरण के बारे में बताएं। (Explain the Symmetrical or Normal Distribution in Skewness):

उत्तर:इस प्रकार के वितरण में आवृत्तियाँ एक निश्चित क्रम से बढ़ती हैं फिर एक निश्चित बिन्दु पर अधिकतम होने के पश्चात उसी क्रम से घटती हैं।यदि आवृत्ति वितरण का वक्र तैयार किया जाये तो वह सदैव घण्टी के आकार वाला (Bell-shaped) होता है जो इसकी सामान्य स्थिति को प्रदर्शित करता है।ऐसे वितरण में समान्तर माध्य,मध्यका व बहुलक के मूल्य समान होते हैं तथा मध्यका से दोनों चतुर्थकों के मूल्यों में अन्तर बराबर होता है।इस प्रकार के वितरण में विषमता नहीं होती है।ऐसे वितरण के अन्य नाम सामान्य वितरण (Normal Distribution),सामान्य वक्र (Normal Curve) या सामान्य विभ्रम वक्र (Normal curve of Error) भी है।

प्रश्न:2.विषमता में असममित अथवा विषम आवृत्ति वितरण के बारे में बताएं। (Tell us About the Asymmetrical Distribution or odd Frequency Distribution in Skewness):

उत्तर:असममित वितरण में आवृत्तियों के बढ़ने और घटने के क्रम में अन्तर पाया जाता है।आवृत्तियाँ जिस क्रम में बढ़ती है,अधिकतम बिन्दु पर पहुँचने के पश्चात उसी क्रम में नहीं घटती।ऐसे वितरण का वक्र घण्टी के आकार वाला न होकर दायें या बायें झुकाव लिए हुए होता है।ऐसे वितरण में समान्तर माध्य,मध्यका एवं बहुलक के मूल्य असमान होते हैं तथा मध्यका से दोनों चतुर्थकों के अन्तर भी असमान होते हैं।इस प्रकार के वितरण में विषमता की उपस्थिति होती है।

प्रश्न:3.विषमता गुणक की सीमाएँ क्या हैं? (What are the Limits of Coefficient of Skewness?):

उत्तर:विषमता गुणक की सीमाएं प्रथम सूत्रानुसार \pm 1 जबकि वैकल्पिक सूत्रानुसार \pm 3 हैं।यद्यपि सैद्धान्तिक रूप से विषमता गुणक \pm 3 के मध्य हो सकता है लेकिन सामान्यतः यह कभी भी \pm 1 से अधिक या कम नहीं होता है।इसका कारण यह है कि माध्यों के बीच आनुपातिक सम्बन्ध पर आधारित सूत्र केवल आंकिक रूप से विषम वितरण में ही प्रयुक्त किया जा सकता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness),विषमता का कार्ल पियर्सन माप (Karl Pearson Measure of Skewness) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Karl Pearson’s Coefficient of Skewness

विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक
(Karl Pearson’s Coefficient of Skewness)

Karl Pearson’s Coefficient of Skewness

विषमता का कार्ल पियर्सन गुणांक (Karl Pearson’s Coefficient of Skewness) समंक श्रेणी
के माध्यों की स्थिति पर निर्भर करता है।एक विषम आवृत्ति वितरण में समान्तर माध्य, मध्यका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *