Menu

Volume of Sphere in Class 9

1.कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9),गोले और अर्द्धगोले का आयतन (Volume of Sphere and Hemisphere):

कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9) में गोले द्वारा आकाश में घेरा गया स्थान उसका आयतन कहलाता है।एक गोले का आयतन गोले की त्रिज्या के घन का \frac{4}{3} \pi गुना होता है।अर्थात्
गोले का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3}
जहाँ r गोले की त्रिज्या है।
तथा अर्द्धगोले का आयतन= \frac{2}{3} \pi r^{3}
जहाँ r अर्द्धगोले की त्रिज्या है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Volume of Right Circular Cone Class 9

2.कक्षा 9 में गोले का आयतन के साधित उदाहरण (Volume of Sphere in Class 9 Solved Examples):

जब तक अन्यथा न कहा जाए \pi=\frac{22}{7} लीजिए।

Example:1.उस गोले का आयतन ज्ञात कीजिए जिसकी त्रिज्या निम्न है:
(i)7cm
Solution:r=7cm
गोले का आयतन= \frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times 7 \times 7 \times 7 \\ =\frac{4312}{3} \\ =1437 \frac{1}{3} \mathrm{~cm}^{3}
(ii)0.63m
Solution:r=0.63m
गोले का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times 0.63 \times 0.63 \times 0.63 \\ =1.047816 \mathrm{~m}^{3} \\ \approx 1.05 \mathrm{~m}^{3}
Example:2.उस ठोस गोलाकार गेंद द्वारा हटाए गए (विस्थापित) पानी का आयतन ज्ञात कीजिए जिसका व्यास निम्न है:
(i)r=\frac{28}{2}=14 cm
Solution:r=14cm
गोले का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times 14 \times 14 \times 14 \\ =\frac{34496}{3} \\ =11498 \frac{2}{3} \mathrm{~cm}^{3}
(ii)r=\frac{0.21}{2}
Solution:r=\frac{0.21}{2}
गोले का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times \frac{0.21}{2} \times \frac{0.21}{2} \times \frac{0.21}{2} \\=\frac{0.814968}{168} \\=0.004851 \mathrm{~m}^{3}
Example:3.धातु की एक गेंद का व्यास 42cm है।यदि इस धातु का घनत्व 8.9 ग्राम प्रति घनसेमी है तो इस गेंद का द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
Solution:r=\frac{4.2}{2}=2.1 cm
गेंद का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times 2.1 \times 2.1 \times 2 \cdot 1 \\ =\frac{814.968}{21} \\ =38.808
गेंद का द्रव्यमान=आयतन × घनत्व
=38.808×8.9
=345.3912gm
≈345.39 g(लगभग)
Example:4.चन्द्रमा का व्यास पृथ्वी के व्यास का लगभग एक चौथाई है।चन्द्रमा का आयतन पृथ्वी के आयतन की कौनसी भिन्न है?
Solution:माना पृथ्वी का व्यास=d_{1} तथा त्रिज्या=r_{1} \\ d_{1}=2 r_{1}
चन्द्रमा का व्यास d_{2}=\frac{1}{4} d_{1} \\=\frac{1}{4} \times 2 r_{1}
चन्द्रमा की त्रिज्या r_{2}=\frac{d_{2}}{2} \\ =\frac{1}{2} \times \frac{1}{4} \times 2 r_{1} \\ r_{2} =\frac{1}{4} r_{1}
चन्द्रमा का आयतन=\frac{4}{3} \pi r_{2}^{3} \\ =\frac{4}{3} \pi \times \frac{1}{4} r_{1} \times \frac{1}{4} r_{1} \times \frac{1}{4} r_{1} \\ =\frac{1}{48} \pi r_{1}^{3}
पृथ्वी का आयतन=\frac{4}{3} \pi r_{1}^{3}\\  \frac{\text{चन्द्रमा का आयतन }}{\text{पृथ्वी का आयतन}}=\frac{\frac{1}{48} \pi r_{1}^{3}}{4 \pi r_{1}^{3}} \\ =\frac{1}{64}
Example:5.व्यास 10.5cm वाले एक अर्धगोलाकार कटोरे में कितने लीटर दूध आ सकता है?
Solution: r=\frac{10.5}{2} cm
अर्धगोलाकार कटोरे का आयतन=\frac{2}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{2}{3} \times \frac{22}{7} \times \frac{10.5}{2} \times \frac{10.5}{2} \times \frac{10.5}{2} \\ =\frac{50935.5}{168} \\ =303.1875 \mathrm{~m}^{3} \\=\frac{303.1875}{1000} लीटर
=0.303 लीटर (लगभग)
Example:6.एक अर्धगोलाकार टंकी 1cm मोटी एक चादर (sheet) से बनी है।यदि इसकी आंतरिक त्रिज्या 1m है तो इस टंकी के बनाने में लगे लोहे का आयतन ज्ञात कीजिये।
Solution:आन्तरिक त्रिज्या r_{2}=1 m
बाह्य त्रिज्या r_{1}=1 m+0.01 m=1.01m
अर्धगोलाकार टंकी में लगे लोहे का आयतन=\frac{2 \pi}{3}\left(r_{1}^{3}-r_{2}^{3}\right) \\ =\frac{2}{3} \times \frac{22}{7}\left[(1.01)^{3}-(1)^{3}\right] \\ =\frac{44}{21} \times[1.030301-1] \\ =\frac{44}{21} \times 0.030301 \\= \frac{1.333244}{21} \\ =0.0634878 \\ \approx 0.06349 \mathrm{~m}^{3}(लगभग)
Example:7.उस गोले का आयतन ज्ञात कीजिए जिसका पृष्ठीय क्षेत्रफल 154 वर्गसेमी है।
Solution:गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल=154

4 \pi r^{2}=154 \\ \Rightarrow 4 \times \frac{22}{7} \times r^{2}=154 \\ \Rightarrow r^{2}=\frac{154 \times 7}{22 \times 4} \\ \Rightarrow r=\sqrt{\frac{49}{4}} \\ \Rightarrow r=\frac{7}{2} \\ \Rightarrow r=3.5
गोले का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times 3.5 \times 3.5 \times 3.5 \\ =\frac{539}{3}=179 \frac{2}{3} \mathrm{~cm}^{3}

Example:8.किसी भवन का गुबंद एक अर्धगोले के आकार का है।अन्दर से इसमें सफेदी कराने में 498.96 रुपये व्यय हुए।यदि सफेदी कराने की दर 2 रुपये प्रति वर्गमीटर है तो ज्ञात कीजिए:
(i) गुबंद का आन्तरिक वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल
Solution:सफेदी कराने का व्यय=498.96
अर्धगोले का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल × सफेदी कराने की दर=सफेदी कराने का व्यय

\Rightarrow 2 \pi r^{2} \times 2=498.96 \\ \Rightarrow 2 \pi r^{2} \times 2=488.96 \\ \Rightarrow r^{2}= \frac{498.96}{2}=249.48
वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल= 249.48

2 \pi r^{2}=249.48 \\ \Rightarrow 2 \times \frac{22}{7} \times r^{2}=249.48 \\ \Rightarrow r^{2}=\frac{249.48 \times 7}{2 \times 22} \\ =\frac{1746.36}{44} \\ =39.69 \\ \Rightarrow r=\sqrt{39.69} \\ \Rightarrow r=6.3 \mathrm{~m}
(ii) गुबंद के अन्दर की हवा का आयतन
Solution:r=6.3m
अर्धगोले का आयतन=\frac{2}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{2}{3} \times \frac{22}{7} \times 6.3 \times 6.3 \times 6.3 \\ =\frac{11002.068}{2} \\ =523.908 \mathrm{~m}^{3} \\ \approx 523.9 \mathrm{~m}^{3} (लगभग)
Example:9.लोहे के सत्ताइस ठोस गोलों को पिघलाकर जिनमें से प्रत्येक की त्रिज्या r है और पृष्ठीय क्षेत्रफल S है,एक बड़ा गोला बनाया जाता है जिसका पृष्ठीय क्षेत्रफल S’ है।ज्ञात कीजिए:
(i)नए गोले की त्रिज्या r’
Solution:सत्ताइस ठोस गोलों का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \times 27
नए गोले का आयतन= \frac{4}{3} \pi r^{\prime^{3}}\\ \Rightarrow \frac{4}{3} \pi r^{\prime^{3}}-\frac{4}{3} \pi r^{3} \times 27 \\ \Rightarrow r^{\prime^{3}}=27 r^{3} \\ \Rightarrow r^{\prime^{3}}=(3 r)^{3} \\ \Rightarrow r^{\prime}=3 r
(ii) S और S’ का अनुपात
Solution:दिए हुए 27 गोलों में प्रत्येक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल=4 \pi r^{2}
नए गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल=S^{\prime} =4 \pi r^{\prime^{2}} \\ =4 \pi \times(3 r)^{2} \\ =36 \pi r^{2}\\ S: S^{\prime} =4 \pi r^{2}: 36 \pi r^{2}\\=1: 9
Example:10.दवाई का एक केप्सूल (Capsule) 3.5mm व्यास का एक गोला (गोली) है।इस केप्सूल को भरने के लिए कितनी दवाई (घनमिलीमीटर में) आवश्यकता होगी?
Solution:r=\frac{3.5}{2} mm
गोले (गोली) का आयतन=\frac{4}{3} \pi r^{3} \\ =\frac{4}{3} \times \frac{22}{7} \times \frac{3.5}{2} \times \frac{3.5}{2} \times \frac{3.5}{2} \\ =\frac{3773}{168} \\ =22.4583 \\ \approx 22.46 \mathrm{~mm}^{3}
Example:11.किसी घर के कंपाउड की सामने की दीवार को 21cm व्यास वाले लकड़ी के गोलों को छोटे आधारों पर टिका कर सजाया जाता है जैसाकि आकृति में दिखाया गया है।इस प्रकार के आठ गोलों का प्रयोग इस कार्य के लिए किया जाना है और इन गोलों को चाँदी वाले रंग में पेंट करवाना है।प्रत्येक आधार 1.5cm त्रिज्या और ऊँचाई 7cm का एक बेलन है तथा इन्हें काले रंग से पेंट करवाना है।यदि चाँदी के रंग के पेंट करवाने की दर 25 पैसे प्रति घनसेमी है तथा काले रंग के पेंट करवाने की दर 5 पैसे प्रति वर्गसेमी है तो पेंट करवाने का कुल व्यय ज्ञात कीजिए।
Solution:गोले की त्रिज्या r=\frac{21}{2}=10.5

गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल=4 \pi r^{2}\\ =4 \times \frac{22}{7} \times 10.5 \times 10.5\\=\frac{9702}{7}\\ =1386 \mathrm{~cm}^{2}
8 गोलों का पृष्ठीय क्षेत्रफल=1386 × 8
=11088 घनसेमी
लकड़ी के गोले का वह पृष्ठीय क्षेत्रफल जिस पर चाँदी का पेंट करवाना है=11088 -\pi (1.5)^{2} \\ =11088- \frac{22}{7} \times 1.5 \times 1.5 \\ 11088-56.57=11031.43
पेंट कराने का व्यय=11031.43 \times \frac{25}{100}
=2757.86 रुपये
बेलनाकार आधार की त्रिज्या  r=1.5cm
बेलनाकार आधार की ऊँचाई h=7cm
बेलनाकार आधार का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=
8 बेलनाकार आधारों का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=66 × 8=528
बेलनाकार आधार पर काले रंग का पेंट कराने का व्यय=528 \times \frac{5}{100} रुपये
=26.4 रुपये
पेंट कराने का कुल व्यय=2757.86+26.4
=2784.26 रुपये
Example:12.एक गोले के व्यास में 25% की कमी की जाती है।उसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल कितने प्रतिशत कम हो गया है?
Solution:माना गोले का व्यास=d_{1}
त्रिज्या=\frac{d_{1}}{2}
वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=4 \pi r^{2} \\ =4 \pi \times (\frac{d_{1}}{2})^{2} \\ =\pi d_{1}^{2}
गोले का नया व्यास=d_{1} \times \frac{75}{100}=\frac{3 d_{1}}{4}
गोले की नई त्रिज्या=\frac{3 d_{1}}{8}
गोले का नया वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=4 \pi\left(\frac{3 d_{1}}{8}\right)^{2} \\ =\frac{9}{16} \pi d_{1}^{2}
दिए हुए गोले के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल में कमी=\pi d_{1}^{2}-\frac{9}{16} \pi d_{1}^{2} \\ =\frac{7 \pi}{16} d_{1}^{2}
दिए हुए गोले के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल में प्रतिशत कमी=\frac{\frac{7 \pi d_{1}^{2}}{16}}{\pi d_{1}^{2}} \times 100 \\ =\frac{700}{16} \% \\ =43.75 \%
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9),गोले और अर्द्धगोले का आयतन (Volume of Sphere and Hemisphere) को समझ सकते हैं।

3.कक्षा 9 में गोले का आयतन पर आधारित सवाल (Questions Based on Volume of Sphere in Class 9):

(1.)यदि दो गोलों की त्रिज्याओं का अनुपात 1:3 है तो इनके पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात ज्ञात करो।
(2.)दो गोलों के पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात 4:9 है।इनकी त्रिज्याओं का अनुपात लिखिए।
(3.)एक शंकु,एक अर्धगोला और एक बेलन एक ही आधार और ऊँचाई पर बने हैं।उनके आयतनों का अनुपात लिखिए।
उत्तर (Answers):(1.)1:9 (2.)2:3 (3.)1:2:3
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9),गोले और अर्द्धगोले का आयतन (Volume of Sphere and Hemisphere) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Volume of Cylinder Class 9

4.कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9),गोले और अर्द्धगोले का आयतन (Volume of Sphere and Hemisphere) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.गोला किसे कहते हैं? (What is Called a Sphere?):

उत्तर:एक वृत्त या अर्धवृत्त द्वारा उसके एक व्यास को अक्ष मानकर उसके चारों ओर क्रमशः आधा चक्कर या पूरा चक्कर लगाने पर जो ठोस जनित होता है उसे गोला कहते हैं।
गोले की परिभाषा इस प्रकार भी दे सकते हैं कि आकाश में स्थित उन सभी बिन्दुओं के समुच्चय को गोला कहा जा सकता है जो एक नियत बिन्दु से समान दूरी पर हो।नियत बिन्दु को गोले का केन्द्र कहते हैं।

प्रश्न:2.गोले के व्यास से क्या तात्पर्य है? (What is meant by diameter of sphere?):

उत्तर:उस रेखाखण्ड को जो गोले के केन्द्र से गुजरता है और जिसके दोनों सिरे गोले पर स्थित हों गोले का व्यास कहलाता है।गोले के सभी व्यास लम्बाई में समान होते हैं।गोले की त्रिज्या उसके व्यास की आधी होती है।गोले के केन्द्र से गुजरने वाला समतल गोले को दो अर्धगोलों में विभाजित करता है।

प्रश्न:3.गोले के कुछ उदाहरण दो। (Give some examples of sphere):

उत्तर:पूर्ण फूला हुआ फुटबाल,क्रिकेट बाल,कांच की गोलियां,फूला हुआ गुब्बारा,बल्ब,मौत का कुंआ इत्यादि।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9),गोले और अर्द्धगोले का आयतन (Volume of Sphere and Hemisphere) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Volume of Sphere in Class 9

कक्षा 9 में गोले का आयतन
(Volume of Sphere in Class 9)

Volume of Sphere in Class 9

कक्षा 9 में गोले का आयतन (Volume of Sphere in Class 9) में गोले द्वारा आकाश में घेरा
गया स्थान उसका आयतन कहलाता है।एक गोले का आयतन गोले की त्रिज्या के घन का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *