MCQ Type Illustrations of Polynomials
1.बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण का परिचय (Introduction to MCQ Type Illustrations of Polynomials),बहुपद के महत्त्वपूर्ण उदाहरण कक्षा 10 (Important Examples of Polynomials Class 10):
बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Illustrations of Polynomials) के इस आर्टिकल में बहुपद के बहुविकल्पात्मक सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- MCQ Type Examples of Real Numbers
2.बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Illustrations of Polynomials):
Illustration:1.बहुपद f(x) का शून्यक,जहाँ f(x)=ax+1 है,हैः
(a) 1 (b) -a (c) 0 (d) –\frac{1}{a}
Solution: a x+1=0 \Rightarrow x=-\frac{1}{a}
विकल्प (d) सही है।
Illustration:2.व्यंजक (x-3) बहुपद f(x)=x^2-5 x+6 का गुणनखण्ड होगा यदिः
(a)f(3)=0 (b)f(-3)=0 (c)f(-3)=3 (d)f(-3)=-3
Solution: x-3=0 \Rightarrow x=3 \\ f(x)=x^2-5 x+6 \\ \Rightarrow f(3)=3^2-5 \times 3+6=9-15+6=0
विकल्प (a) सही है।
Illustration:3.वह बहुपद जिसके शून्यांक 1 और -2 हैं,होगा
(a) x^2-x+2 (b) x^2-x-2
(c) x^2+x-2 (d) x^2+x+2
Solution: \alpha=1, \beta=-2
बहुपद=x^2-(\alpha+\beta) x+\alpha \beta \\ =x^2-(1-2) x+(1)(-2) \\ =x^2+x-2
विकल्प (c) सही है।
Illustration:4.विभाजन एल्गोरिथ्म के प्रयोग का x^4-3 x^2+2 x+5 में x-1 का भाग देने पर भागफल व शेषफल होगाः
(a)भागफल =x^4-3 x^2+2 x+5, शेषफल=6
(b)भागफल=x^3-3 x+2, शेषफल=-5
(c)भागफल=x^3+x^2-2 x, शेषफल=5
(d)भागफल=3 x^2+2 x+5, शेषफल=3
Solution: Division method
विकल्प (c) सही है।
Illustration:5.यदि 2 बहुपद f(x)=x^4-x^3-4 x^2+k x+10 का गुणनखण्ड हो तो k का मान ज्ञात करोः
(a) 2 (b) -2 (c) -1 (d) 1
Solution: f(x)=x^4-x^3-4 x^2+k x+10 \\ \Rightarrow f(2)=2^4-2^3-4 \times 2^2+k \times 2+10=0 \\ \Rightarrow 16-8-16+2 k+10=0 \\ \Rightarrow 2 k+2=0 \Rightarrow k=-1
विकल्प (c) सही है।
Illustration:6.यदि f(x)=4 x^3-2 x^2+5 x+1 में बहुपद का घात होगी:
(a)3 (b) 2 (c) 1 (d) 0
Solution: विकल्प (a) सही है।
Illustration:7.बहुपद p(x)=a x^2+b x+c में अधिकतम शून्यक होंगेः
(a) 1 (b) 3 (c) 2 (d)इनमें से कोई नहीं
Solution: विकल्प (c) सही है।
Illustration:8.यदि बहुपद p(x)=k x^3-5 x^2-11 x-3 के शून्यकों का योग 2 हो,तो k का मान होगा:
(a)-\frac{5}{2} (b) \frac{2}{5} (c) 10 (d) \frac{5}{2}
Solution: p(x)=k x^3-5 x^2-11 x-3
शून्यकों का योग=-\frac{x^2 \text { का गुणांक }}{x^3 \text { का गुणांक }} \\=-\frac{(-5)}{k}=2 \Rightarrow k=\frac{5}{2}
विकल्प (d) सही है।
Illustration:9.एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए जिसके शून्यकों के योग और गुणनफल क्रमशः -4 और 3 हों:
(a) x^2+4 x+3 (b) x^2-4 x+3
(c) x^2+4 x-3 (d) x^2-4 x-3
Solution:बहुपद=x^2-(\alpha+\beta) x +\alpha \beta \\ =x^2-(-4) x+3=x^2+4 x+3
विकल्प (a) सही है।
Illustration:10.द्विघात समीकरण 4 x^2+87 x+125 के शून्यक होंगे:
(a)दोनों धनात्मक (b)दोनों ऋणात्मक (c)एक धनात्मक और एक ऋणात्मक (d)दोनों समान
Solution:
विकल्प (b) सही है।
Illustration:11.यदि द्विघात बहुपद a x^2+b x+c, a \neq 0 के शून्यक समान हों तो:
(a)c और b के समान चिन्ह होंगे
(b)c और a के समान चिन्ह होंगे
(c)c और b के असमान चिन्ह होंगे
(d)c और a के असमान चिन्ह होंगे
Solution:विकल्प (b) सही है।
Illustration:12.बहुपद x^2-8 के शून्यक होंगे
(a) –\sqrt{8} and \sqrt{8} (b)-2 and 2 (c)3 and -3 (d) -2 and 3
Solution: x^2-8=0 \Rightarrow x^2=8 \Rightarrow x= \pm \sqrt{8}
विकल्प (a) सही है।
Illustration:13.यदि बहुपद a x^3+b x^2+c x+d हो तो शून्यकों का गुणनफल है:
(a) \frac{c}{a} (b) \frac{b}{a} (c) –\frac{d}{a} (d) –\frac{b}{a}
Solution:
विकल्प (c) सही है।
Illustration:14.द्विघात बहुपद a x^2+b x+c के आलेख की आकृति प्राप्त होगीः
(a)सरल रेखा (b)परवलय आकृति (c)टेढ़ी-मेढ़ी आकृति (d)इनमें से कोई नहीं
Solution:विकल्प (b) सही है।
Illustration:15.यदि (x-2) व्यंजक x^2+2 x-a का एक गुणनखण्ड है तो a का मान बताइएः
Solution: x-2=0 \Rightarrow x=2 \\ x^2+2 x-a \\ \Rightarrow (2)^2+2 \times 2-a=0 \\ a=8
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Illustrations of Polynomials),बहुपद के महत्त्वपूर्ण उदाहरण कक्षा 10 (Important Examples of Polynomials Class 10) को समझ सकते हैं।
3.बहुपद के महत्त्वपूर्ण बिन्दु (Important Points of Polynomial):
(1.)वास्तविक संख्या a,बहुपद p(x) का एक शून्यक होती है,यदि p(a)=0 हो।
(2.)एक चर में प्रत्येक रैखिक बहुपद का एक अद्वितीयक शून्यक होता है।
(3.)एक शून्येतर अचर बहुपद का कोई शून्यक नहीं है और प्रत्येक वास्तविक संख्या शून्य बहुपद का एक शून्यक होती है।
(4.)शेषफल प्रमेय:यदि p(x) एक या उससे अधिक घात वाला बहुपद है और a एक वास्तविक संख्या है।यदि p(x) में रैखिक बहुपद (x-a) से भाग दिया जाए तो शेषफल p(a) प्राप्त होता है।
(5.)बहुपद का शून्यक,शून्य होना आवश्यक नहीं है।
(6.)बहुपद का एक शून्यक 0 भी हो सकता है।
(7.)रैखिक बहुपद का एक और केवल एक शून्यक होता है।
(8.)एक बहुपद के एक से अधिक शून्यक हो सकते हैं।
(9.)घात के अनुसार बहुपद को निम्नलिखित नामों से उच्चरित किया जाता है:
1 घात=रैखिक (Linear)
2 घात=द्विघाती (Quadratic)
3 घात=त्रिघाती (Cubic)
4 घात=चतुर्थघाती (Biquadratic) इत्यादि।
(10.)बीजीय व्यंजक में चर की घातांक धनात्मक पूर्णांक हो तथा प्रत्येक पद में चर का गुणांक एक वास्तविक संख्या हो तो वह बहुपद होता है।
Also Read This Article:- Example of LCM and HCF by Prime Factor
4.बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (Frequently Asked Questions Related to MCQ Type Illustrations of Polynomials),बहुपद के महत्त्वपूर्ण उदाहरण कक्षा 10 (Important Examples of Polynomials Class 10) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.चक्रीय व्यंजक किसे कहते हैं? (What is a Cyclic Expression?):
उत्तर:यदि व्यंजकों में अचर एक विशेष क्रम में हो अर्थात् x के बाद y,y के बाद z तथा z के बाद x के क्रम वाले पद हों तो वह चक्रीय व्यंजक कहलाता है।जैसे: (1)x^2(y-z)+y^2(z-x)+z^2(x-y)
(2) \left(x^2+y z\right)+\left(y^2+z x\right)+\left(z^2+x y\right)
प्रश्न:2.सममित व्यंजक की परिभाषा दीजिए। (Define a Symmetric Expression):
उत्तर:दो या दो से अधिक अक्षरों वाले एक व्यंजक को सममित कहते हैं,यदि किन्हीं दो अक्षरों को बदलने पर उक्त व्यंजक अपरिवर्तित रहता है।
प्रश्न:3.समघातीय व्यंजक से क्या आशय है? (What Do You Mean by Homogeneous Expression?):
उत्तर:दो या दो से अधिक चरों वाले एक व्यंजक को n घात का समघातीय व्यंजक कहते हैं,यदि प्रत्येक पद में आने वाले चरों की घात का योग n के बराबर है।
उदाहरणः (1.) a^2 b^2+b^2 c^2+c^2 a^2
(2.) a^2+b^2+c^2-a b-b c-c a
उक्त सभी व्यंजक सममित हैं तथा क्रमशः चार एवं दो घात के समघातीय व्यंजक है। (3.)a+b-c
(4.) a^2-b^2+c^2
उक्त सभी व्यंजक क्रमशः एक व दो घात के समघातीय व्यंजक हैं,लेकिन दोनों ही व्यंजक सममित नहीं है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Illustrations of Polynomials),बहुपद के महत्त्वपूर्ण उदाहरण कक्षा 10 (Important Examples of Polynomials Class 10) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here | |
7. | click here |
MCQ Type Illustrations of Polynomials
बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण
(MCQ Type Illustrations of Polynomials)
MCQ Type Illustrations of Polynomials
बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Illustrations of Polynomials) के इस
आर्टिकल में बहुपद के बहुविकल्पात्मक सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.