Menu

Percentile Range in Statistics

Contents hide
1 1.सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics),सांख्यिकी सूत्र में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics Formula):

1.सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics),सांख्यिकी सूत्र में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics Formula):

सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics) का प्रयोग अपकिरण ज्ञात करने के लिए किया जाता है।90 तथा 10 क्रम संख्या के शतमकों (90th percentile and 10th percentile) का अन्तर,शतमक विस्तार (’10-90′ percentile Range) कहलता है।इसे निम्न विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है:
(i)श्रेणी के 90th तथा 10th percentile निकाले जाते हैं(P_{90} \text{व } P_{10})
(ii)शतमक विस्तार सूत्र (Percentile Range in Statistics Formula):
P.R.=P_{90}-P_{10} (P.R. संकेत शतमक विस्तार (percentile Range) के लिए प्रयुक्त हुआ है)
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Quartile Deviation

2.सांख्यिकी में शतमक विस्तार पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Percentile Range in Statistics):

Example:1.निम्नलिखित समंकों से मध्य 80% सीमाओं का निर्धारण कीजिये।
(Find out the range of middle 80% of the following data):

Wages less than 10 20 30 40 50 60 70
No. of workers 5 8 15 20 30 33 35

Solution:Calculation Table of Percentile Range

Wages  No. of Workers(f) cf
0-10 5 5
10-20 3 8
20-30 7 15
30-40 5 20
40-50 10 30
50-60 3 33
60-70 2 35
Total 35  
p_{10} =\frac{10N}{100} \\ =\frac{10 \times 35}{100} \\ \Rightarrow p_{10} =3.5

Whose value is 0-10,c=0,f=5,l=0

P_{10}=l+\frac{i}{f}\left(p_{10}-c\right) \\ P_{10} =0+\frac{10}{5}(3.5-0) \\ =2 \times 3.5 \\ \Rightarrow P_{10}=7 \\ p_{90}=\frac{90N}{100}\\= 35\\ =\frac{90 \times 35}{100}\\ \Rightarrow p_{90}=31.5
जो कि वर्ग 50-60 में है।अतः l=50, i=60-59=10,f=3,c=30

P_{90} =l+\frac{i}{f}\left(p_{90}-c\right) \\ =50+\frac{10}{3}(31.5-30) \\ =50+\frac{10}{3} \times 1.5 \\ =50+5 \\ \Rightarrow P_{90}=55 \\ P.R =P_{90}-P_{10} \\=55-7 \\=48
Example:2.आपको समंक श्रेणी दी गई है।अपकिरण के शतमक विस्तार का परिकलन कीजिए:
(You are given variable.Calculate Percentile Range of dispersion):

Mid points 15 20 25 30 35 40 45
Frequency 15 33 56 103 40 32 10

Solution:Calculation Table of Percentile Range

Classes(X) Frequency(f) cf
12.5-17.5 15 15
17.5-22.5 33 48
22.5-27.5 56 104
27.5-32.5 103 207
32.5-37.5 40 247
37.5-42.5 32 279
42.5-47.5 10 289
Total    
p_{10}=\frac{10N}{100} \\=\frac{10 \times 289}{100} \\ \Rightarrow p_{10}=28.9

जो कि वर्ग 17.5-22.5 में है।अतः l=17.5, i=22.5-17.5=5,f=33,c=15

P_{10}=l+\frac{i}{f}\left(p_{10}-c\right) \\ P_{10} =17.5+\frac{5}{33}(28.9-15) \\ =17.5+\frac{5 \times 13.9}{33} \\ =17.5+2.106 \\ \Rightarrow P_{10}=19.606 \\ \Rightarrow P_{10} \approx 19.61 \\ p_{90} =\frac{90 N}{100}=\frac{90 \times 289}{100} \\ =\frac{26010}{100} \\ \Rightarrow p_{10} =260.1
जो कि वर्ग 37.5-42.5 में है।अतः l=37.5, i=42.5-37.5=5,f=32,c=247

P_{90}=l+\frac{i}{f}\left(P_{90}-C\right) \\ =37.5+\frac{5}{32}(260.1-247) \\ =37.5+\frac{5}{32} \times 13.1 \\ =37.5+\frac{65.5}{32} \\ \Rightarrow P_{90}=39.546 \approx 39.55 \\ \Rightarrow P.R=P_{90}-P_{10}=39.55-19.61=19.94

Example:3.आपको समंक श्रेणी दी गई है।अपकिरण के शतमक विस्तार का परिकलन कीजिए:
(You are given variable.Calculate Percentile Range of dispersion):

Mid point Frequency
100 340
150 492
200 890
250 1420
300 620
350 360
400 187
450 140

Solution:Calculation Table of Percentile Range

Classes(X) frequency(f) cf
75-125 340 340
125-175 492 832
175-225 890 1722
225-275 1420 3142
275-325 620 3762
325-375 360 4122
375-425 187 4309
425-475 140 4449
Total 4449  
p_{10} =\frac{10N}{100} \\=\frac{10 \times 4449}{100} \\ \Rightarrow P_{10} =444.9

जो कि वर्ग 125-175 में है।अतः l=125, i=175-125=50,f=492,c=340

P_{10}=l+\frac{i}{f}\left(p_{10}-c\right) \\ =125+\frac{50}{492}(444.9-340) \\ =125+\frac{50}{492} \times 104.9 \\ =125+\frac{5245}{492} \\ =125+10.66 \\ =135.66 \\ \Rightarrow P_{10} =135.66 \\ p_{90} =\frac{90N}{100} \\=\frac{90 \times 4449}{100}\\=\frac{400410}{100} \\ \Rightarrow p_{90} =4004.1
जो कि वर्ग 325-375 में है।अतः l=325, i=375-325=50,f=360,c=3762

P_{90}=l+\frac{i}{f}\left(p_{90}-C\right) \\=325+\frac{50}{360}(4004.1-3762) \\=325+\frac{50}{360} \times 242.1 \\=325+\frac{12105}{360} \\=325+33.625 \\ =358.625 \\ P_{90} \approx 358.63 \\ P.R=P_{90}-P_{10}=358.63-135.66 \\ \Rightarrow P.R =222.97
Example:4.निम्न श्रेणी में प्रस्तुत समंकों से मध्य 80% मदों की सीमाओं का निर्धारण कीजिए:
(From the data given in the following variable determine the limits of middle 80% items):

profit in Rs No. of factories
30-39 2
40-49 3
50-59 18
60-69 20
70-79 28
80-89 12
90-99 7
Total 90

Solution:Calculation Table of Percentile Range

Profit in Rs No .of factories (f) cf
29.5-39.5 2 2
39.5-49.5 3 5
49.5-59.5 18 23
59.5-69.5 20 43
69.5-79.5 28 71
79.5-89.5 12 83
89.5-99.5 7 90
Total 90  
p_{10}=\frac{10N}{100}=\frac{10 \times 90}{100} \\ \Rightarrow p_{10}=9

जो कि वर्ग 49.5-59.5 में है।अतः l=49.5, i=59.5–49.5=10,f=18,c=5

P_{10}=l+\frac{i}{f} \left(p_{10}-c\right) \\ =49.5+\frac{10}{18}(9-5)\\ =49.5+\frac{10}{18} \times 4 \\ =49.5+\frac{40}{18} \\ =49.5+2.222 \\ =51.722 \\ P_{10} \approx 51.72 \\ p_{90} =\frac{90 N}{100} \\ =\frac{90 \times 90}{100} \\ \Rightarrow p_{90} =81
जो कि वर्ग 79.5-89.5 में है।अतः l=79.5, i=89.5-79.5,f=12,c=71

P_{90} =l+\frac{i}{f}\left(P_{90}-c\right) \\ = 79.5+\frac{10}{12}(81-71) \\ = 79.5+\frac{10}{12} \times 10 \\ = 79.5+\frac{100}{12} \\= 79.5+8.333 \\= 87.833 \\ \Rightarrow P_{90} \approx 87.83 \\ P.R =P_{90}-P_{10} \\ = 87.83-51.72 \\ \Rightarrow P.R=36.11  Thousand 
Example:5.निम्न सारणी 150 विद्यार्थियों के एक कक्षा टैस्ट से सम्बन्धित प्राप्तांकों को प्रदर्शित करती है, शतमक विस्तार की परिगणना कीजिए:
(The following table shows the marks obtained by 150 students in a class test.Calculate percentile range):

Marks Students
Above 0 150
Above 10 140
Above 20 100
Above 30 80
Above 40 80
Above 50 70
Above 60 30
Above 70 14
Above 80 0

Solution:Calculation Table of Percentile Range

Marks Students cf
0-10 10 10
10-20 40 50
20-30 20 70
30-40 0 70
40-50 10 80
50-60 40 120
60-70 16 136
70-80 14 150
80-90 0 150
Total 150  

p_{10}=\frac{10N}{100}=\frac{10 \times 150}{100}=15
जो कि वर्ग 10-20 में है।अतः l=10, i=20-10=10,f=40,c=10

P_{10}=l+\frac{i}{f}\left(P_{10}-c\right) \\=10+\frac{20}{40}(15-10) \\=10+\frac{20}{40} \times 5 \\=10+\frac{5}{2} \\ \Rightarrow P_{10}=10+2.5=12.5 \\ p_{90}=\frac{90 N}{100}=\frac{90 \times 150}{100}=135
जो कि वर्ग 60-70 में है।अतः l=60, i=70-60=10,f=16,c=120

P_{90} =l+\frac{i}{f}\left(p_{90}-c\right) \\ =60+\frac{10}{16}(135-120) \\ =60+\frac{10}{16} \times 15 \\ =60+\frac{150}{16} \\ =60+9.375 \\ =69.375 \\ \Rightarrow P_{90} \approx 69.38 \\ P.R =69.38-12.5 \\ \Rightarrow P.R.=56.88
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics),सांख्यिकी सूत्र में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics Formula) को समझ सकते हैं।

3.सांख्यिकी में शतमक विस्तार पर आधारित सवाल (Questions Based on Percentile Range in Statistics):

(1.)एक परीक्षा में 40 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त प्राप्तांकों से शतमक विस्तार की गणना कीजिए:
(Find out percentile range from the following data regarding marks obtained by 40 students in an examination):

Marks 1-10 11-20 21-30 31-40 41-50 Total
No. of Examinees 5 8 12 9 6 40

(2.)100 विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में निम्नलिखित अंक प्राप्त हुए हैं:

प्राप्तांक विद्यार्थियों की संख्या 
46-50 2
41-45 5
36-40 5
31-35 6
26-30 10
21-25 30
16-20 20
11-15 15
6-10 5
1-5 2

मध्यवर्ती 80% विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का विस्तार ज्ञात कीजिए।
उत्तर (Answers):(1.)P.R.=35.33 marks (2.)P.R.=26
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics),सांख्यिकी सूत्र में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics Formula) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Coefficient of Range in Statistics

4.सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics),सांख्यिकी सूत्र में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics Formula) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.अपकिरण शब्द का अर्थ स्पष्ट कीजिए।(Explain the meaning of term dispersion):

उत्तर:अपकिरण शब्द का दो अर्थों में प्रयोग किया जाता है।पहले अर्थ में,अपकिरण का तात्पर्य समंक श्रेणी के सीमांत मूल्यों के अंतर या सीमा विस्तार से है।इस अर्थ के अनुसार अपकिरण हमें उन सीमाओं का अंतर बताता है जिनके भीतर समंकमाला के पद पाए जाते हैं।दूसरे अर्थ में अपकिरण श्रेणी के माध्य से निकाले गए ‘विभिन्न पदों के विचलनों का माध्य’ है।इस अर्थ के अनुसार अपकिरण हमें यह बताता है कि श्रेणी की केंद्रीय प्रवृत्ति के एक निश्चित् माप से विभिन्न मूल्यों की औसत दूरी क्या है?अपकिरण के दोनों अर्थों में काफी अंतर है जैसा कि उन पर आधारित विभिन्न रीतियों के अध्ययन से स्पष्ट हो जाता है।

प्रश्न:2.अपकिरण के निरपेक्ष तथा सापेक्ष मापों में अन्तर बताइए।(Distinguish between absolute and relative measures of dispersion):

उत्तर:जब किसी समंक श्रेणी के प्रसार,बिखराव या विचरण का माप निरपेक्ष रूप में ही उस श्रेणी की इकाई में ही ज्ञात किया जाता है तो वह अपकिरण का निरपेक्ष माप कहलाता है।उदाहरणार्थ व्यक्तियों की आय,ऊँचाई,भार,आयु आदि के अपकिरण के निरपेक्ष माप क्रमश: रुपए, सेन्टीमीटर,किलोग्राम तथा वर्ष के रूप में प्रकट किए जाएंगे।
अपकिरण के निरपेक्ष माप में यह दोष है कि उसके आधार पर विभिन्न पद-मालाओं की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि ये माप अलग-अलग इकाइयों में व्यक्त हो सकते हैं।
तुलनात्मक अध्ययन के लिए निरपेक्ष माप को संबंधित माध्य से भाग देने पर जो अनुपात या प्रतिशत आता है वह अपकिरण का सापेक्ष माप (relative measures of Dispersion) कहलाताहै।यह समंकमाला की इकाई में व्यक्त नहीं किया जाता है वरन् एक अनुपात या प्रतिशत के रूप में होता है इसे अपकिरण गुणांक (Coefficient of Dispersion) भी कहते हैं। अपकिरण की तुलना करने के लिए सापेक्ष माप का ही प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न:3.द्वितीय श्रेणी के माध्य से क्या आशय है? (What is meant by Averages of second order?):

उत्तर:केंद्रीय प्रवृत्ति के विभिन्न माप (माध्य,मध्यका, बहुलक) प्रथम श्रेणी के माध्य कहलाते हैं क्योंकि वे वास्तविक पद मूल्यों पर आधारित होते हैं।अपकिरण का माप ज्ञात करते समय पहले समंकमाला का सांख्यिकीय माध्य ज्ञात किया जाता है फिर उस माध्य से विभिन्न मूल्यों के विचलनों या अन्तरों का माध्य ज्ञात किया जाता है।माध्य से निकाले गए विचलनों का माध्य होने के कारण अपकिरण माप द्वितीय श्रेणी के माध्य कहलाते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics),सांख्यिकी सूत्र में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics Formula) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here

Percentile Range in Statistics

सांख्यिकी में शतमक विस्तार
(Percentile Range in Statistics)

Percentile Range in Statistics

सांख्यिकी में शतमक विस्तार (Percentile Range in Statistics) का प्रयोग अपकिरण ज्ञात
करने के लिए किया जाता है।90 तथा 10 क्रम संख्या के शतमकों (90th percentile and
10th percentile) का अन्तर,शतमक विस्तार (’10-90′ percentile Range) कहलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *