How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?
1.कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?),आर्थिक संकट में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in an Economic Crisis?):
- कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?) या नौकरी कैसे बचाएं? कोविड-19 महामारी में एक प्रकार का आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।पिछले 3 साल से पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के साथ-साथ आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।इसमें यों तो सभी प्रभावित हुए हैं परंतु मध्यमवर्ग व निम्न वर्ग को सबसे अधिक आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसकी एक लहर धीमी पड़ती है तो दूसरी लहर नए वेरिएंट के साथ फिर हावी हो जाती है।3 साल की अवधि कम नहीं होती है।
- हालांकि आर्थिक संकट विश्व के लिए नई चीज नहीं है परंतु उस समय केवल आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है और अब महामारी का भी सामना करना पड़ रहा है।मंदी और तेजी अर्थव्यवस्था के अंग है जो आते रहते हैं।
इस समय में फैशनपरस्त,मौजमस्ती तथा मनोरंजन के लिए खरीदारी करने से बचें क्योंकि ऐसे समय में इन पर खर्च अक्लमंदी नहीं है। - इस महामारी में जाॅब प्राप्त करने तथा नौकरी को बचाने के लिए कुछ रणनीति अपनाएं जिससे महामारी में आर्थिक झटकों को सहन कर सकें। ऐसी स्थिति में नौकरी ढूंढने वालों के साथ मोलभाव करने की प्रक्रिया बढ़ जाती है।यहाँ नौकरी ढूंढने वालों के लिए कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं जो आपकी जाॅब प्राप्त करने में सहायक होगी।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके । यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए । आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:9 Best Tips for Success in Career
2.अपनी योग्यता बढ़ाएं (Increase Your Ability):
- यदि आप विद्यार्थी हैं तो आपको इस साल या अगले साल जाॅब प्राप्त करना है तो अभी से उसकी रणनीति बनाना प्रारंभ कर दें।जाॅब की शुरुआत करने से पहले आपके पास कुछ समय है जिसमें आप अपनी कमजोरियों को पहचाने।कमजोरियों को पहचान कर उनको दूर करने की भरपूर कोशिश करें।अपने साथियों से अधिक योग्यता अर्जित करें।
- जैसे यदि आप इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे हैं तो अन्य क्षेत्र का कौशल भी अर्जित करें।आप एमबीए का कोर्स कर सकते हैं।एमबीए का कोर्स पार्ट टाइम अथवा ई-लर्निंग द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इससे आप अपने क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र में भी आवेदन करने की योग्यता रखेंगे।अपने विशेषज्ञ क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र का कौशल व ज्ञान अर्जित करना फायदेमंद होता है।
- अपने सीनियर्स,प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर तथा प्रोफेशनल्स से संपर्क में रहें जिससे आपको जाॅब मार्केट की नब्ज का पता लग सकेगा कि जाॅब मार्केट में इस समय किसकी डिमांड अधिक है और किसकी डिमांड कम है,यह पता चल सकेगा।आप जाॅब वेबसाइट्स पर भी अपना रिज्यूमें डाल सकते हैं।
- अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में थोड़ा-बहुत बदलाव करना लाभप्रद रहता है।उन क्षेत्रों पर ध्यान फोकस करें जिनकी डिमांड ज्यादा है।केंपस प्लेसमेंट की सुविधा होने पर भी कैंपस के बाहर आवेदन करने की जगह तलाशते रहे हैं।प्रोफेशनल सेमिनार, रोजगार फेयर तथा इंडस्ट्री मीट में भाग लें या उसमें भाग लेने वाले सीनियर्स से संपर्क बनाए रखें।
3.अन्य विकल्पों पर भी कोशिश करें (Try Other Options as well):
- अपने विशेषज्ञ क्षेत्र से विपरीत स्वभाव वाले जाॅब संबंधी स्किल प्राप्त करने में हिचकिचाएं नहीं।इससे आपकी विशेषज्ञता में कोई कमी नहीं आएगी।जैसे आप प्राध्यापक का प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं तथा उसके साथ फाइनेंसियल नाॅलेज या प्रबंधन का कार्य पार्टटाइम या ई-लर्निंग के जरिए सीख लेते हैं तो यह आपके काम आएगा।जैसे आपका प्रमोशन हो जाता है तो प्रिंसिपल को फाइनेंशियल तथा प्रबंधन का कार्य भी करना पड़ता है।इसके अलावा यदि प्रिंसिपल के पास उक्त ज्ञान नहीं है तो वह फाइनेंशियल तथा प्रबंधन के कार्य करने के लिए किसी जानकार से परामर्श लेता है।इसलिए आप प्राध्यापक रहते हुए इस ज्ञान को परामर्श देने में भी प्रयोग कर सकते हैं।प्रिंसिपल की नजर में अन्य प्राध्यापकों की बजाय आप की वैल्यू बढ़ जाएगी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति की कद्र तथा डिमांड ज्यादा होती है।
- कैरियर क्षेत्र को विस्तृत करने का यही बढ़िया तरीका है कि अपने साथियों से अधिक योग्यता अर्जित करें।अपना पैशेवर नेटवर्क बढ़ाएं और उपलब्ध अवसरों की तलाश करें।
4.स्वयं या सामूहिक उद्यमिता का जोखिम लें (Take Risk of Self or Group Entrepreneurship):
- इस समय स्वयं या सामूहिक उद्यमिता का विकल्प बहुत बड़ा रिस्क है।परंतु यदि आपको कहीं जाॅब नहीं मिल रहा है या कोशिश करके थक चुके हैं तो स्वयं या सामूहिक उद्यमिता का जोखिम लिया जा सकता है।कई बड़े संस्थान आईआईटी,आईआईएम जैसे निगम,निकाय इसको आगे बढ़ाने पर अपना ध्यान फोकस कर रहे हैं।स्वयं या सामूहिक उद्यमिता में बहुत अधिक स्किल और कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है।
- यदि आप तकनीकी रूप से कुशल है तथा कड़ी मेहनत कर सकते हैं तो उद्यमिता आपके लिए आगे जाकर बहुत बड़ा लाभप्रद कार्य हो सकता है। पिछले कुछ समय से एंटरप्रेन्योरशिप में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है।
Also Read This Article:What Jobs Can I Get with a Math Education Degree?
5.सामूहिक रूप से मोलभाव करें (Negotiate Collectively):
- एक कैंडिडेट को केवल एक तरीके से जाॅब प्राप्त करने पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।जैसे आपको जॉब वेबसाइट,जॉब फेयर,जाॅब सेमिनार,केंपस प्लेसमेंट इत्यादि का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। कहीं भी अपनी प्रोफाइल में योग्यता से अधिक बढ़ा चढ़ाकर न लिखे,न विवरण दें।आपमें जितनी स्किल है तथा अन्य कोई विशेषज्ञता है,अन्य क्षेत्र का भी नॉलेज है तो उसको प्रस्तुत करें।
- उपर्युक्त जाॅब वेबसाइट,जॉब फेयर,जाॅब सेमिनार, केंपस प्लेसमेंट में नियोक्ता योग्य व्यक्ति को ढूंढते हैं।योग्यता से मतलब केवल डिग्री हासिल करने से नहीं है बल्कि जो हटकर सोचते हैं,सृजनात्मक चिंतन करते हैं तथा अपने देश और संस्कृति से जुड़ाव रखते हैं इत्यादि भी शामिल है।अपनी प्रोफाइल को यूनिक बनाएं।
- कई कैंडिडेट्स डिग्री अथवा प्रोफेशनल कोर्स करके हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाते हैं।इस प्रकार के कैंडिडेट्स अपनी योग्यता को कमतर आंकते हैं,संघर्ष नहीं करते हैं,प्रयास नहीं करते हैं।अब नियोक्ता उनके पास कैसे आएगा तथा कैसे पहचान सकेगा कि आपमें कौनसा हुनर है?
- कोरोना महामारी हमारे जीवन को खत्म करने नहीं जा रही है।इसलिए इस समय में जाॅब प्राप्त करने के लिए प्रभावी तरीके से इस संकट को हैंडिल करना चाहिए।
6.कुछ फोरम व जाॅब वेबसाइट ज्वाइन करना (Join Some Forum and Job Websites):
- आपको कुछ फोरम व जाॅब वेबसाइट्स ज्वाइन करना चाहिए।नियोक्ता की नजर में आने का यह भी एक तरीका है।इन फोरम तथा जाॅब वेबसाइट्स से आपके अनुकूल जाॅब से संबंधित लोगों की पहुंच हो सकती है।उनसे प्रतिक्रिया मिल सकती है।वहाँ ऐसे लोग मिल जाएंगे जो आप जैसे कैंडिडेट की तलाश में है।
- अपनी प्रोफाइल को वहाँ इस तरह रिप्रजेंट करें जिससे आपका पूरा बायोडाटा मालूम पड़ जाए।आज नियोक्ता के पास इतना समय नहीं है कि वह समस्त जानकारी आपसे संपर्क करके हासिल करें। आजकल भर्तियां,साक्षात्कार,परीक्षाएं ऑनलाइन होती जा रही है।यह सब इस तरफ इशारा करती है कि नियोक्ता कम समय में अपने इच्छित जाॅब हेतु कैंडिडेट को नियुक्त करना चाहता है।
7.वरिष्ठों से परामर्श लें (Consult with Seniors):
- याद रखें हर चीज ऑनलाइन नहीं मिलती है।अनुभव एक ऐसी चीज है जो आपके सीनियर्स, माता-पिता,अभिभावकों,शिक्षकों के पास से ही प्राप्त हो सकता है।
- आप जिस जाॅब से जुड़े हुए हैं उस जाॅब के सीनियर्स से मिलें।उन्हें पूछे की जाॅब प्राप्त करने के लिए किस तरह की रणनीति अपनानी चाहिए।
- अपने आपसे पूछे,अपना आत्म निरीक्षण करें। अपनी कमजोरियों तथा ताकत को पहचानें।
अपने सीनियर्स,शिक्षकों,माता-पिता तथा अभिभावकों के सुझावों को जाॅब प्राप्त करते समय शामिल करें।उनके अनुभवों से लाभ उठाएं। - अपने अंदर के व्यक्तित्व को उभारें,अपने अंदर लीडरशिप के गुणों को जाॅब प्राप्त करने में उपयोग में लें।
- उपर्युक्त आर्टिकल में कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?),आर्थिक संकट में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in an Economic Crisis?) के बारे में बताया गया है।
8.गणित से मोह (हास्य-व्यंग्य) (Infatuation with Mathematics)(Humour-Satire):
- कमल:(विमल से),तुम्हें तो गणित से बिल्कुल नफरत थी।गणित के नाम से ही चिढ़ते थे।गणित के शिक्षक,गणितज्ञों तथा गणित पढ़ाने वाले से नफरत करते थे।तुमने तो कहा था कि दसवीं में कैसे भी गणित में उत्तीर्ण हो जाऊं फिर जिंदगी में मुड़कर गणित का चेहरा नहीं देखूंगा।गणित का नाम नहीं लूंगा।लेकिन फिर भी तुमने तो ऐच्छिक विषय गणित ले लिया है।
- विमल:क्या करूं यार मेरी गर्लफ्रेंड ने भी गणित ले लिया है।उसने भी गणित न लेने की हजार कसमें खाई थी।अब मैं गर्लफ्रेंड को तो छोड़ नहीं सकता हूँ।इसलिये गणित विषय ही लेना पड़ा।लेकिन अब ध्यान लगाकर पढ़ना पड़ेगा।क्योंकि यदि मैं गणित में फेल हो गया तो गर्लफ्रेंड के सामने मेरी बेज्जती हो जाएगी।हो सकता है वह मुझे छोड़कर ही चली जाए।
9.कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?),आर्थिक संकट में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in an Economic Crisis?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.ग्रीन जाॅब कौन-कौनसे हैं?(Which are the Green Jobs?):
उत्तर:रिन्यूएबल एनर्जी की 4 शाखाएं हैं:शोध में भौतिकशास्त्री,कंसलटिंग में परामर्श देना, मैन्युफैक्चरिंग में इंजीनियर्स,ऑपरेशन्स में तकनीकीशियन की मांग,टेलीकॉम सेक्टर,हेल्थ केयर,हेल्थ फार्मेसी,फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री,आईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी),एप डेवलपर इत्यादि ग्रीन जॉब हैं।
प्रश्न:2.कोविड-19 की मंदी में जॉब के लिए कौनसी रणनीति अपनाएं? (Which Strategy to adopt to job in the COVID-19 recession?):
उत्तर:सामान्य रूप से अधिक काम करें।जिससे यदि छंटनी भी हुई तो आपको आखरी लोगों में शामिल करें।अपना वेतन बढ़ाने की चर्चा न करें बल्कि अनुकूल समय का इंतजार करें।कहीं ओर जाॅब ढूंढने या जाने का जोखिम न लें।अधिक जिम्मेदारियों को निभाएं।नियोक्ता के प्रति वफादार रहें।अपनी योग्यता और स्किल को बढ़ाएं।अपना नेटवर्क बढ़ाएं।वेतन कम करने को जाॅब छोड़ने की एकमात्र वजह न माने।आपको उचित अवसर और अच्छी कंपनी न मिल जाए तब तक काम करते रहें। आलोचनाओं तथा अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि हकीकत जानने की कोशिश करें।अपनी प्रगति में रूकावट डालने वाली वाली वजहों को दूर करें।नए जॉब में जाने का जोखिम न लें।नए जॉब में तभी जाए जबकि आपको यह विश्वास हो जाए कि वास्तव में वहां आपकी जरूरत है।
प्रश्न:3.कोविड-19 में आर्थिक जरूरतों को कैसे पूरा करें? (How to meet economic needs in COVID-19?):
उत्तर:कम से कम दो-तीन महीने के पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने का फंड एकत्र रखें।इन दिनों अनावश्यक खरीदारी करने से बचें।बचत को निवेश करने को प्राथमिकता दें क्योंकि यदि आपके पास धन नहीं होगा तो आप खर्च नहीं कर पाएंगे।नियोक्ता से वेतन बढ़ाने के लिए नए आइडियाज की जरूरत होती है।यदि आपके पास रचनात्मक तथा नए आइडियाज हैं तो नियोक्ता को बताएं। कंपनी को आर्थिक संकट से उबारने में मदद करें जिससे नियोक्ता आपका वेतन बढ़ाने के बारे में विचार करे।कंपनी के हित में वो आइडियाज नियोक्ता को बताएं जो वह नहीं जानता है तथा उन तरीकों को बताएं जिससे उपभोक्ता कम्पनी से जुड़ सके।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?),आर्थिक संकट में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in an Economic Crisis?) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?
कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें?
(How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?)
How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?
कोविड-19 महामारी में जाॅब कैसे प्राप्त करें? (How to Get a Job in COVID-19 Pandemic?)
या नौकरी कैसे बचाएं? कोविड-19 महामारी में एक प्रकार का आर्थिक संकट
उत्पन्न हो गया है।पिछले 3 साल से पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के साथ-साथ आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here |
Related Posts
About Author
Satyam
About my self I am owner of Mathematics Satyam website.I am satya narain kumawat from manoharpur district-jaipur (Rajasthan) India pin code-303104.My qualification -B.SC. B.ed. I have read about m.sc. books,psychology,philosophy,spiritual, vedic,religious,yoga,health and different many knowledgeable books.I have about 15 years teaching experience upto M.sc. ,M.com.,English and science.