Why do students practice sample paper?
1.छात्र सैंपल पेपर का अभ्यास क्यों करें?(Why do students practice sample paper?)-
छात्र सैंपल पेपर पेपर का अभ्यास क्यों करें (Why do students practice sample paper) के बारे में जानेंगे।छात्रों के लिए सैंपल पेपर्स को हल करना आवश्यक और महत्वपूर्ण है क्योंकि सैंपल पेपर्स परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायक है।इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से परीक्षा की तैयारी सही और सहज तरीके से कर सके।
Also Read This Article-What to do after to get question paper in exam?
2.छात्र सैंपल पेपर का अभ्यास क्यों करें का प्रथम कारण है कि परीक्षा का भय (The first reason why do students practice sample paper is because of the fear of exams)-
सबसे बड़ा भय छात्रों को परीक्षा को लेकर होता है ।उनके मन में इस तरह का प्रश्न घूमता रहता है कि प्रश्न पत्र कैसा आएगा? प्रश्न पत्र में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे? बहुत अच्छी तैयारी करने वाले छात्रों के मन में भी इस तरह का सवाल उठता रहता है।इस प्रश्न के उठने का कारण होता है कि उन्हें यह पता ही नहीं रहता है कि प्रश्र-पत्र में किस तरह के प्रश्न आते हैं।यदि छात्र सैंपल पेपर कर लेते हैं तो यह डर दूर हो जाएगा।छात्रों को आसानी से पता चल जाएगा कि प्रश्र-पत्र किस पैटर्न का आएगा।परीक्षा में किस सैक्सन से कितने प्रश्न पूछे जाते हैंऔर कौन से प्रश्न अक्सर रिपीट होते हैं।
3.परीक्षा की तैयारी की जांच करने में सहायक (Assisted in exam preparation)-
छात्र सैंपल पेपर का अभ्यास क्यों करें (Why do students practice sample paper) का अगला कारण है कि सैंपल पेपर्स गत वर्ष के प्रश्न पत्रों और सिलेबस के अनुसार ही बना होता है।इसलिए सैंपल पेपर्स के आधार पर छात्र यह जान सकते हैं कि उनकी तैयारी का स्तर कैसा है? कुछ सैंपल पेपर्स तो पूरे एनालिसिस के साथ और महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के हल के साथ तैयार किए जाते हैं। जो कि छात्रों के लिए काफी सीमा तक उनकी जांच करने में सहायक होते हैं ।सैंपल पेपर्स में कई ऐसे महत्त्वपूर्ण सवालों के हल मिल जाते हैं जो कि उनकी तैयारी में सहायक होते हैं।
4.सैंपल पेपर्स पुनरावृत्ति में सहायक हैं (Sample papers are helpful in repetition)-
5.मार्किंग स्कीम का पता चल जाता है (Marking scheme detected)-
बहुत से विद्यार्थियों को मार्किंग स्कीम का पता ही नहीं होता है अर्थात् उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि किस सेक्शन से कितने नंबर के प्रश्न आएंगे? यदि उन्हें मार्किंग स्कीम का पता हो तो जिस सैक्सन से अधिक अंकों के सवाल आते हैं,उन पर अधिक फोकस किया जा सकता है और उनकी तैयारी में अधिक ध्यान दिया जा सकता है।यह छात्र सैंपल पेपर का अभ्यास क्यों करें (Why do students practice sample paper) का कारण नम्बर चार है।
Also Read This Article-7 ways to write answers in board exam
6.छात्र सैंपल पेपर का अभ्यास क्यों करें का कारण नंबर पांच है समय प्रबंधन (Time management is the number five reason why do students practice sample paper)-
7.आत्मविश्वास में वृद्धि (Increase confidence)-
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | click here | |
6. | Facebook Page | click here |