Menu

Multiplication Theorem on Probability

Contents hide
1 1.प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability):
1.2 3.प्रायिकता का गुणन नियम की समस्याएँ (Multiplication Theorem on Probability Problems):

1.प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability):

प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability):माना एक प्रतिदर्श समष्टि S की दो घटनाएँ A तथा B हैं।तब समुच्चय A \cap B घटनाओं A तथा B के युगपत घटित होने को प्रदर्शित करता है।घटना A \cap B को AB से निरूपित किया जाता है।
हम जानते हैं कि घटना A की सप्रतिबन्ध प्रायिकता

P\left(\frac{A}{B}\right)=\frac{P(A \cap B)}{P(B)}, P(B) \neq 0 \\ \Rightarrow P(A \cap B)=P(B) \cdot P\left(\frac{A}{B}\right) \cdots(1)
पुनः P(\frac{B}{A})=\frac{P(B \cap A)}{P(A)}, P(A) \neq 0 \\ \Rightarrow P\left(\frac{B}{A}\right)=\frac{P(A \cap B)}{P(A)}[ \because A \cap B=B \cap A]
अतः P(A \cap B)=P(A) \cdot P\left(\frac{B}{A}\right) \cdots(2)
समीकरण (1) व (2) से:

P(A \cap B)=P(A) \cdot P\left(\frac{B}{A}\right)=P(B) \cdot P\left(\frac{A}{B}\right)
[जहाँ P(A) \neq 0, P(B) \neq 0]
यही प्रायिकता का गुणन नियम कहलाता है।
टिप्पणी:माना A,B व C किसी प्रतिदर्श समष्टि की घटनाएँ हैं तो:

P(A \cap B \cap C)=P(A) \cdot P\left(\frac{B}{A}\right) \cdot P\left(\frac{C}{A \cap B}\right) \\ \Rightarrow P(A \cap B \cap C)=P(A) P\left(\frac{B}{A}\right) P\left(\frac{C}{A B}\right)
अर्थात् प्रायिकता के गुणन नियम का विस्तार तीन या तीन से अधिक घटनाओं के लिए भी किया जा सकता है।
(2.)स्वतन्त्र घटनाएँ (Independent Events):
यदि A तथा B दो घटनाएँ इस प्रकार की हों कि किसी एक घटना का घटित होना दूसरी घटना के घटित होने पर कोई प्रभाव नहीं डालती हो तो वे घटनाएँ स्वतन्त्र घटनाएँ कहलाती हैं।दो घटनाओं A तथा B को स्वतन्त्र घटनाएँ कहते हैं
यदि P\left(\frac{A}{B}\right)=P(A) जबकि P(B) \neq 0
तथा P\left(\frac{B}{A}\right)=P(B) जबकि P(A) \neq 0
प्रायिकता के गुणन नियम से:

P(A \cap B)=P(A) \cdot P\left(\frac{B}{A}\right)
यदि A तथा B स्वतन्त्र घटनाएँ हों तो:

P(A \cap B)=P(A) \cdot P(B)
टिप्पणी:तीन घटनाएँ A,B व C स्वतन्त्र घटनाएँ कहलाती हैं यदि और केवल यदि

P(A \cap B)=P(A) \cdot P(B) \\ P(B \cap C)=P(B) \cdot P(C) \\ P(A \cap C)=P(A) \cdot P(C)
P(A \cap B \cap C)=P(A) \cdot P(B)\cdot P(C)
यदि उपर्युक्त में से कम से कम एक भी शर्त सत्य नहीं होती है तो दी गई घटनाओं को स्वतन्त्र नहीं कहा जा सकता है।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:-Conditional Probability

2.प्रायिकता का गुणन नियम के उदाहरण (Multiplication Theorem on Probability Examples):

Example:1.यदि दो घटनाएँ A तथा B इस प्रकार से हैं कि P(A)=\frac{1}{4}, P(B)=\frac{1}{2} तथा P(A \cap B)=\frac{1}{8} तो P(\bar{A} \cap \bar{B}) ज्ञात कीजिए।
Solution:P(A)\cdot P(B)=\left(\frac{1}{4}\right)\left(\frac{1}{2}\right)=\frac{1}{8} \\ P(A \cap B)=\frac{1}{8}
अतः P(A \cap B)=P(A) \cdot P(B)
फलतः A व B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं तो \bar{A}\bar{B} भी स्वतन्त्र घटनाएँ होंगी।

P(\bar{A}) =1-P(A) \\ =1-\frac{1}{4} \\ \Rightarrow P(\bar{A}) =\frac{3}{4} \\ P(\bar{B})=1-P(B) \\ =1-\frac{1}{2} \\ \Rightarrow P(\bar{B})=\frac{1}{2} \\ P(\bar{A} \cap \bar{B}) =P(\bar{A}) \cdot P(\bar{B}) \\ =\left(\frac{3}{4}\right)\left(\frac{1}{2}\right) \\ \Rightarrow P(\bar{A} \cap \bar{B})=\frac{3}{8}
Example:2.यदि P(A)=0.4,P(B)=p व P(A \cup B)=0.6 तथा A व B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं तो p का मान ज्ञात कीजिए।
Solution:A व B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं अतः

P(A \cap B)=P(A) \cdot P(B) \\ \Rightarrow P(A \cap B)=0.4 P \\ P(A \cup B)=P(A)+P(B)-P(A \cap B) \\ \Rightarrow 0.6=0.4+p-0.4 p \\ \Rightarrow 0.6-0.4=0.6 p \\ \Rightarrow p=\frac{0.2}{0.6} \\ \Rightarrow p=\frac{1}{3}
Example:3.यदि A व B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं तथा P(A)=0.3 व P(B)=0.4 तब ज्ञात कीजिए।

(i) P(A \cap B) (ii) P(A \cup B) (iii) P\left(\frac{A}{B}\right) (iv) P\left(\frac{B}{A}\right)
Solution:(i)A व B  स्वतन्त्र घटनाएँ हैं अतः

P(A \cap B) =P(A) \cdot P(B) \\ =(0.3)(0.4) \\ \Rightarrow P(A \cap B) =0.12 \\ \text { (ii) } P(A \cup B) =P(A)+P(B)-P(A \cap B) \\ =0.3+0.4-0.12 \\ =0.7-0.12 \\ \Rightarrow P(A \cup B)=0.58 \\ \text { (iii) } P\left(\frac{A}{B}\right)=P(A) \\ \Rightarrow P\left(\frac{A}{B}\right)=0.3 \\ \text { (iv) } P\left(\frac{B}{A}\right)=P(B) \\ \Rightarrow P\left(\frac{B}{A}\right)=0.4
Example:4.यदि A और B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं जहाँ P(A)=0.3,P(B)=0.6 तब ज्ञात कीजिए।

\text { (i) } P(A \cap B) \text { (ii) } P(A \cap \bar{B}) \\ \text { (iii) } P(A \cup B) \text { (iv) } P(\bar{A} \cap \bar{B})
Solution:A तथा B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं अतः \bar{A}\bar{B} भी स्वतन्त्र घटनाएँ होगी।

P(\bar{A})=1-P(A) \\ \Rightarrow P(\bar{A})=1-0.3=0.7 \\ P(\bar{B})=1-P(B) \\ P(\bar{B})=1-0.6 \\ \Rightarrow P(\bar{B})=0.4 \\ \text { (1.) } P(A \cap B)=P(A) \cdot P(B) \\ =(0.3)(0.6) \\ \Rightarrow P(A \cap B)=0.18 \\ \text { (2.) } P(A \cap \bar{B})=P(A) \cdot P(\bar{B}) \\ =(0.3)(0.4)\\ P(A \cap \bar{B})=0.12 \\ \text { (3.) } P(A \cup B)=P(A)+P(B)-P(A \cap B) \\ =0.3+0.6-0.18 \\ =0.9-0.18 \\ \Rightarrow P(A \cup B)=0.72 \\ \text { (4.) } P(\bar{A} \cap \bar{B})=P(\bar{A}) \cdot P(\bar{B}) \\ =(0.7)(0.4) \\ =0.28 \\ =P(\bar{A} \cap \bar{B})=0.28
Example:5.एक थैले में 5 सफेद,7 लाल और 8 काली गेंदें हैं।यदि चार गेंदों को एक-एक बिना प्रतिस्थापन के निकाला जाए तो सभी गेंदों के सफेद होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Solution:5 सफेद,7 लाल और 8 काली गेंदें हैं।
कुल गेंदों की संख्या=5+7+8=20
जिनमें 3 गेंदें निकालनी हैं।
कुल निःश्शेष स्थितियाँ=^{20}c_{3}
सफेद गेंदों की संख्या=5
इनमें से 3 गेंदें निकालनी हैं=^{5}c_{3}
तीन गेंदो के सफेद होने की प्रायिकता=\frac{^{5}c_{3}}{^{20}c_{3}} \\=\frac{\frac{5 !}{2 ! \times 3 !}}{\frac{20 !}{17 ! \times 3 !}} \\ =\frac{5 !}{2 ! \times 3 !} \times \frac{17 ! \times 3 !}{20 !} \\ =\frac{5 \times 4 \times 3 \times 2 \times 1}{2 \times 1} \times \frac{17 !}{20 \times 19 \times 18 \times 17 !} \\ =\frac{5 \times 4 \times 3}{20 \times 19 \times 18} \\=\frac{1}{114}
Example:6.एक पासे को तीन बार उछाला जाये तो कम से कम एक बार विषम संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Solution:एक पासे पर सम संख्या 2,4,6 तीन तरीकों से आ सकती है।
एक पासे को उछालने पर प्रतिदर्श परिणाम={1,,2,3,4,5,6}
सम संख्या आने की प्रायिकता =\frac{3}{6}=\frac{1}{2}
एक पासे पर सम संख्या आने की प्रायिकता=\frac{1}{2}
तीनों पासों पर सम संख्या आने की प्रायिकता=\frac{1}{2} \times \frac{1}{2} \times \frac{1}{2}=\frac{1}{8}
अतः तीनों पासों को उछालने पर कम से कम एक विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता=1-\frac{1}{8}=\frac{7}{8}

Example:7.52 पत्तों की गड्डी में से यादृच्छया बिना प्रतिस्थापित किए दो पत्ते निकाले गए हैं।इन दोनों पत्तो के काले रंग का होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Solution:ताश की गड्डी में कुल पत्ते=52
काले रंग के पत्तों की संख्या=26
एक काला पत्ता खींचने की प्रायिकता P(A)=\frac{26}{52}=\frac{1}{2}
एक पत्ता खींचने के बाद ताश की गड्डी में 51 पत्ते शेष बचते हैं, जिनमें 25 काले पत्ते हैं।
दूसरा काला पत्ता खींचने की प्रायिकता=\frac{25}{51}
बिना प्रतिस्थापन किए दो काले पत्ते खींचने की प्रायिकता=\frac{1}{2} \times \frac{25}{51}=\frac{25}{102}
Example:8.एक छात्रावास में 60% विद्यार्थी हिन्दी का,40% अंग्रेजी का और 20% दोनों अखबार पढ़ते हैं।एक छात्रा को यादृच्छया चुना जाता है
(1)प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि वह न तो हिन्दी और न ही अँग्रेजी का अखबार पढ़ती है।
(2.)यदि वह हिन्दी का अखबार पढ़ती है तो उसके अंग्रेजी का अखबार पढ़ने वाली होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(3)यदि वह अंग्रेजी का अखबार पढ़ती है तो उसके हिन्दी का अखबार भी पढ़नेवाली होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Solution:(1)माना छात्रावास में छात्रा के हिन्दी और अंग्रेजी का अखबार पढ़ने की घटनाएँ क्रमशः H और E है।

P(H)=60 \%=\frac{60}{100}=0.6 \\ P(E)=40 \% =\frac{400}{100}=0.4
तथा P(H \cap E)=20 \%  \\ \Rightarrow P(H \cap E)=0.2
छात्रा के कम से कम एक अखबार पढ़ने की प्रायिकता=P(H \cup E) \\ P(H \cup E) =P(H)+P(E)-P(H \cap E) \\ =0.6+0.4-0.2 \\ =1-0.2 \\ =0.8
अतः छात्रा के न तो हिन्दी और न ही अंग्रेजी का अखबार पढ़ने की प्रायिकता=1-P(H \cup E) \\ =1-0.8 \\ =0.2 \\ =\frac{2}{10}=\frac{1}{5}
(2)यदि वह हिन्दी का अखबार पढ़ती है तो उसके अंग्रेजी का अखबार भी पढ़नेवाली होने की प्रायिकता

=P\left(\frac{E}{H}\right)=\frac{P(E \cap H)}{P(H)} \\ \Rightarrow P(E)=\frac{0.2}{0.6} \\ \Rightarrow P\left(\frac{E}{H}\right)=\frac{1}{3}
(3)यदि वह अंग्रेजी का अखबार पढ़ती है तो उसके हिन्दी का अखबार पढ़नेवाली होने की प्रायिकता

P\left(\frac{H}{E}\right)=\frac{P(H \cap E)}{P(E)} \\ \Rightarrow P\left(\frac{H}{E}\right)=\frac{0.2}{0.4} \\ \Rightarrow P\left(\frac{H}{E}\right)=\frac{1}{2}
Example:9.A किसी पुस्तक की 90% समस्याओं को तथा B उसी पुस्तक की 70% समस्याओं को हल कर सकता है।पुस्तक से यादृच्छया चयनित किसी समस्या को उनमें से कम से कम एक के द्वारा हल किए जाने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Solution:P(A)=0.9,P(B)=0.7
कम से कम एक के द्वारा हल किए जाने की प्रायिकता
=P(A \bar{B})+P(\bar{A} B)+P(A B) \\ P(A)=0.9, P(\bar{A})=1-0.9=0.1 \\ P(B)=0.7, P(\bar{B})=1-0.7=0.3
अभीष्ट प्रायिकता

=P(A) P(\bar{B})+P(\bar{A}) P(B)+P(A) P(B) \\ = 0.9 \times 0.3+0.1 \times 0.7+0.9 \times 0.7 \\ = 0.27+0.07+0.63 \\ = 0.97
Example:10.तीन विद्यार्थियों को गणित की एक समस्या को हल करने के लिए दिया गया।इन विद्यार्थियों के द्वारा समस्या को हल करने की प्रायिकता क्रमशः \frac{1}{2},\frac{1}{3}\frac{1}{4} है।समस्या के हल हो जाने की प्रायिकता क्या है?
Solution:तीनों द्वारा गणित की समस्या को हल करना स्वतन्त्र घटना हैं।अतः गणित की समस्या एक द्वारा, दोनों द्वारा अथवा तीनों द्वारा हल करने पर हल हो जाएगी।
माना P(A)=\frac{1}{2}, P(B)=\frac{1}{3}, P(C) =\frac{1}{4}\\ P(\bar{A})=1-\frac{1}{2}=\frac{1}{2}\\ P(\bar{B})=1-\frac{1}{3}=\frac{2}{3}\\ P(\bar{c})=1-\frac{1}{4}=\frac{3}{4}
अतः कम से कम एक के द्वारा गणित की समस्या को हल करने की प्रायिकता

=1-P(\bar{A} \bar{B} \bar{C}) \\ =1-P(\bar{A}) \cdot P(\bar{B}) \cdot P(\bar{C}) \\ =1-\frac{1}{2} \times \frac{2}{3} \times \frac{3}{4} \\ =1-\frac{1}{4} \\=\frac{3}{4}
Example:11.एक थैले में 5 सफेद तथा 3 काली गेंदें हैं।थैले में से 4 गेंदें उत्तरोतर बिना प्रतिस्थापन के निकाली जाती हैं।इन गेंदों के एकान्तरत: विभिन्न रंगों के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Solution:थैले में से बिना प्रतिस्थापन के एकान्तरत: विभिन्न रंगों की गेंदें निकालने के दो तरीके हो सकते हैं।दोनों तरीके अपवर्जी हैं अतः अभीष्ट प्रायिकता
=P(पहली सफेद,दूसरी काली, तीसरी सफेद,चौथी काली)+P(पहली काली,दूसरी सफेद,तीसरी काली,चौथी सफेद)

=\frac{5}{8} \times \frac{3}{7} \times \frac{4}{6} \times \frac{2}{5}+\frac{3}{8} \times \frac{5}{7} \times \frac{2}{6} \times \frac{4}{5} \\ =\frac{1}{14}+\frac{1}{14}=\frac{1}{7}
Example:12.एक विशेष समस्या को A और B द्वारा स्वतन्त्र रूप से हल करने की प्रायिकताएँ क्रमशः \frac{1}{2}  और \frac{1}{3}  हैं।यदि दोनों स्वतन्त्र रूप से हल करने का प्रयास करते हैं तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि
(i)समस्या हल हो जाती है
(ii)उनमें से तथ्यतः कोई एक समस्या हल कर लेता है।
Solution:A द्वारा समस्या हल करने की प्रायिकता P(A)=\frac{1}{2} 
A द्वारा समस्या के हल न होने की प्रायिकता P(\bar{A})=1-P(A)=1-\frac{1}{2}=\frac{1}{2}
B द्वारा समस्या के हल करने की प्रायिकता P(B)=\frac{1}{3} 
B द्वारा समस्या के हल न होने की प्रायिकता P( \bar{B} )=1-P(B)=1-\frac{1}{3}=\frac{2}{3}
(i)समस्या हल नहीं होने की प्रायिकता P(\bar{A} \bar{B})=P(\bar{A}) \cdot P(\bar{B})=\frac{1}{2} \times \frac{2}{3}=\frac{1}{3}
समस्या हल होने की प्रायिकता =1-P(\bar{A} \bar{B})=1-\frac{1}{3}=\frac{2}{3}
(ii)A और B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं अतः A \bar{B} व भी स्वतन्त्र घटनाएँ हैं।
उनमें तथ्यतः कोई एक समस्या को हल कर लेता है, की प्रायिकता=P(A \bar{B})+P(\bar{A} B)=P(A) \cdot P( \bar{B})+P(\bar{A}) \cdot P(B) \\ = \frac{1}{2} \times \frac{2}{3}+\frac{1}{2} \times \frac{1}{3}=\frac{1}{3}+\frac{1}{6}=\frac{2+1}{6}=\frac{3}{6}=\frac{1}{2}
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability) को समझ सकते हैं।

3.प्रायिकता का गुणन नियम की समस्याएँ (Multiplication Theorem on Probability Problems):

(1.)घटनाएँ A तथा B इस प्रकार की हैं कि P(A)=\frac{1}{2}, P(B)=\frac{7}{12} तथा P(A-नहीं या B-नहीं) =\frac{1}{4} तब क्या A व B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं?
(2.)एक न्याय्य सिक्के और एक अनभिनत पासे को उछाला जाता गया है माना A घटना 'सिक्के पर चित प्रकट होना' तथा B घटना 'पासे पर अंक 3 प्रकट होना' को निरूपित करते हैं।निरीक्षण कीजिए कि घटनाएँ स्वतन्त्र हैं या नहीं।
(3.)घटनाएँ A तथा B इस प्रकार की हैं कि P(A)=\frac{1}{2},P(A \cup B)=\frac{3}{5} तथा P(B)=r तब r ज्ञात कीजिए यदि
(i)ये घटनाएँ परस्पर अपवर्जी हैं।
(ii)ये घटनाएँ स्वतन्त्र हैं।
उत्तर (Answers):(i)A तथा B स्वतन्त्र घटनाएँ नहीं हैं।
(ii)A तथा B स्वतन्त्र घटनाएँ हैं।

(3) \text { (i) } r=\frac{1}{10} \text { (ii) } r=\frac{1}{5}
उपर्युक्त सवालों को हल करने पर प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability) को ठीक से समझ सकते हैं।

Also Read This Article:-Basic Properties of Definite Integrals

4.प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्न:1.प्रायिकता पर गुणन प्रमेय क्या है? (What is Multiplication Theorem on Probability?):

उत्तर:दो घटनाओं A और B के एक साथ घटित होने की प्रायिकता दूसरी घटना की प्रायिकता के गुणनफल के बराबर होती है, यह देखते हुए कि पहली घटना घटी है।इसे प्रायिकता का गुणन प्रमेय कहा जाता है।

प्रश्न:2.प्रायिकता का गुणन प्रमेय क्या है उदाहरण सहित समझाइए? (What is multiplication theorem of probability explain with example?):

उत्तर:प्रायिकता पर गुणन प्रमेय: यदि ए और बी नमूना स्थान की कोई दो घटनाएं हैं जैसे कि P(A) ≠0 और P(B)≠0 तब P(A \cap B) =P(A)\cdot P(\frac{B}{A}) = P(B) \cdot P(\frac{A}{B}) ।उदाहरण: यदि P(A)=\frac{1}{5} P(\frac{B}{A})= \frac{1}{3} तो P(A∩B) क्या है?  हल: P(A \cap B)=P(A) \cdot P(\frac{B}{A}) = \frac{1}{5} \times \frac{1}{3} = \frac{1}{15}

प्रश्न:3.प्रायिकता का योग और गुणन प्रमेय क्या है? (What is addition and multiplication theorem of probability?):

उत्तर:जोड़ और गुणा प्रमेय का समीकरण
नोटेशन : P(A + B) या P(A∪B) = A या B के घटित होने की प्रायिकता=घटना A या B या दोनों के घटित होने की प्रायिकता। = कम से कम एक घटना A या B के घटित होने की प्रायिकता। P(AB) या P(A∩B) = घटना A और B के एक साथ घटित होने की प्रायिकता।

प्रश्न:4.गुणन प्रमेय का सूत्र क्या है? (What is the formula of multiplication theorem?):

उत्तर:गुणन नियम प्रायिकता (सामान्य)
सामान्य गुणन नियम सूत्र है: P(A \cap B) = P(A) P(\frac{B}{A}) और विशिष्ट गुणन नियम P(A and B) है।
P(\frac{B}{A}) का अर्थ है "की प्रायिकता  A के घटित होना दिया हुआ है तो B हुआ है"।

प्रश्न:5.आप कैसे जानते हैं कि कब प्रायिकताओं को जोड़ना या गुणा करना है? (How do you know when to add or multiply probabilities?):

उत्तर:कब जोड़ना है और कब गुणा करना है, यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अधिक से अधिक प्रायिकता समस्याओं को हल करें।  लेकिन, सामान्य तौर पर: यदि आपके पास शब्दांकन में "या" है, तो प्रायिकताओं को जोड़ें।यदि आपके पास शब्दों में "और" है, तो प्रायिकताओं को गुणा करें।

प्रश्न:6.प्रायिकता के 3 नियम क्या हैं? (What are the 3 rules of probability?):

उत्तर:पाठ सारांश
प्रायिकता से जुड़े तीन बुनियादी नियम हैं:जोड़ (the addition),गुणा (multiplication) और पूरक नियम (complement rules)।

प्रश्न:7.आप संभावना में गुणा क्यों करते हैं? (Why do you multiply in probability?):

उत्तर:संक्षेप में,यदि आप घटना A और घटना B होने की संभावना जानना चाहते हैं,तो आप संभावना के गुणन नियम का उपयोग कर सकते हैं।  यह सुनिश्चित करना सुनिश्चित करें कि घटनाएँ स्वतंत्र (independent) हैं या निर्भर (dependent) हैं और तदनुसार अपनी गणना समायोजित करें।

प्रश्न:8.फिर संभाव्यता का क्या अर्थ है? (What does then mean in probability?):

उत्तर:दो घटनाएं परस्पर अपवर्जी (mutually exclusive) हैं यदि वे एक ही समय में नहीं हो सकती हैं।एक और शब्द जिसका अर्थ परस्पर अपवर्जी (mutually exclusive) है,असंयुक्त (disjoint) है।यदि दो घटनाएँ असंयुक्त हैं,तो उन दोनों के एक ही समय में घटित होने की प्रायिकता 0 है।

प्रश्न:9.प्रायिकता का मूल नियम क्या है? (What is the basic law of probability?):

उत्तर:प्रायिकता सिद्धांत में, कुल प्रायिकता का नियम (the law) (या सूत्र) सशर्त प्रायिकताओं से सीमांत प्रायिकताओं से संबंधित एक मौलिक नियम है।यह एक परिणाम की कुल प्रायिकता को व्यक्त करता है जिसे कई अलग-अलग घटनाओं के माध्यम से महसूस किया जा सकता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
Table of Contents

Multiplication Theorem on Probability

प्रायिकता का गुणन नियम
(Multiplication Theorem on Probability)

Multiplication Theorem on Probability

प्रायिकता का गुणन नियम (Multiplication Theorem on Probability):माना एक प्रतिदर्श समष्टि S की
दो घटनाएँ A तथा B हैं।तब समुच्चय A \cap B घटनाओं A तथा B के युगपत
घटित होने को प्रदर्शित करता है।घटना A \cap B को AB से निरूपित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *