Menu

JEE Advanced 2021 Exam Result Declared

Contents hide
2 3.जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

1.जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared):

  • जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared) कर दिया गया है।इस बार जेईई एडवांस 2021 का आयोजक आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) था।इस बार महिला वर्ग में आईआईटी दिल्ली जोन की काव्य चोपड़ा (Kavya Chopra) तथा ओवर ऑल टॉप रैंकर मृदुल अग्रवाल (Mridul Agrawal) है।काव्या चोपड़ा ने 360 में से 286 अंक प्राप्त किए हैं जो कि 98 परसेंटाइल है।मृदुल अग्रवाल जयपुर के दिल्ली जोन से 360 में से 348 परसेंटाइल अंकों के साथ टॉप किया है।
  • यह 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाए गए अब तक का सबसे अधिक स्कोर है।पिछले एक दशक में सर्वाधिक अंक 2012 में टॉपर के 401 में से 382 स्कोर अर्जित किया था।2020 में जेईई एडवांस परीक्षा में कुल मार्क्स 396 थे और उसमें सर्वाधिक अंक 352 करीब 88.88 प्रतिशत प्राप्त किए गए थे।
  • इस परीक्षा में कुल योग्य उम्मीदवारों में 6452 महिलाओं ने क्वालीफाई किया है।जेईई एडवांस 2021 के पेपर 1 में और पेपर 2 में कुल 141699 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए।कुल 41862 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई किया है।
    क्वालिफाइ कैंडिडेट्स AAT (Architecture Aptitude Test) 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अक्टूबर 10:00 बजे से चालू है।16 अक्टूबर 2021 को शाम 5:00 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।
    आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट (Architecture Aptitude Test) 18 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी जिसका परिणाम 22 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जाएगा।
  • क्वालीफाई कैंडिडेट्स अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी JOSSA (Joint Seat Allocation Authority) की वेबसाइट पर अपनी सीट का चयन कर सकते हैं।

  • जेईई एडवांस 2021 की फाइनल आंसर की 15 अक्टूबर 2021 को परीक्षा परिणाम के साथ जारी कर दी गई है।
    आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए JOSSA काउंसलिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसका संपूर्ण शेड्यूल josaa.nic.in पर चेक किया जा सकता है।
    जेईई एडवांस पर रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस:

  • स्टेप:1.सबसे पहले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jee adv.ac.in पर विजिट करें।
    स्टेप:2.होम पेज ओपन होगा।यहाँ “Result” के लिंक पर क्लिक करें या डाउनलोड सेक्शन के लिंक को सर्च करें।
    स्टेप:3.अब आवश्यक क्रेडेंशियल (Credentials) के साथ लॉगिन करें।
    स्टेप:4.इसके बाद विवरण जमा करके सबमिट करें।
    स्टेप:5.स्क्रीन पर स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा।इसको ठीक से जांच लें और डाउनलोड कर लें।
    स्टेप:6.कैंडिडेट्स को इसके प्रिंट आउट की हार्ड कॉपी लेकर सेव करके अपने पास रख ले।

  • जेईई एडवांस 2021 टाॅपर्स की सूची (List of JEE Advance 2021 Toppers):

  • (i)फीमेल टाॅपर्स (Female Toppers):
    नीरजा विश्वनाथ पाटिल
    काव्या चोपड़ा
    कैमेलिया रॉय
    श्रेया तिवारी
    बेथिना जोशीथा चौधरी
    पल्ले भवन
    दीपाशा

  • (ii)टाॅप 10 रैंक होल्डर की सूची (Top10 Rank Holder List):
    मृदुल अग्रवाल
    धनंजय रमन
    अनंत लूनिया
    रामास्वामी संतोष रेड्डी
    पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी
    सोनी नमन निर्माली
    कार्तिक श्रीकुमार नायर
    चैतन्य अग्रवाल
    अर्णव आदित्य सिंह
    मोडुल्ला हृषिकेश रेड्डी

  • उपर्युक्त विवरण में जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared) के बारे में बताया गया है।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके ।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:JEE Advance2021 Provisional Answer Key

2.आईआईटी करने हेतु टिप्स (Tips for Doing IITs):

  • आईआईटी करने के लिए जिन कैंडिडेट्स का चयन हो चुका है वे कैंडिडेट्स कोर्स तथा संस्थान का चयन करेंगे।ऐसे कैंडिडेट्स को हम कुछ उपयोगी टिप्स बता रहे हैं जो आपके कोर्स करने के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
    सर्वप्रथम अपनी प्रकृति की पहचान करें।आप पता लगाएं कि आप
  • प्रतिक्रियावादी,रूढ़िवादी,मध्यमार्गी,उदारतावादी,प्रगतिवादी,आमूल परिवर्तनवादी में किस प्रकार के कैंडिडेट हैं।क्योंकि आईआईटी से डिग्री लेते ही आपको जॉब की आवश्यकता होगी।जाॅब आप किसी निजी बहुराष्ट्रीय कंपनी,सरकारी विभाग में प्राप्त कर सकते हैं अथवा अपना स्वयं का जाॅब खड़ा कर सकते हैं अथवा कुछ साथी मिलकर अपना स्टार्टअप (Start up) शुरू कर सकते हैं।
  • प्रतिक्रियावादी (Reactionary):वह व्यक्ति होता है जो पुराने तथा घिसे-पिटे नियमों को परिवर्तित करके संस्थान की प्रगति के प्रवाह को उलटने का प्रयत्न करता है।
  • रूढ़िवादी (Conservative):जो संस्थान में पहले से चले आ रहे नियमों को उत्तम समझता है तथा संस्थान की वर्तमान व्यवस्था को बनाए रखना चाहता है तथा सब प्रकार के परिवर्तनों एवं प्रगति का विरोध करता है।
  • मध्यमार्गी (Centrist):वह व्यक्ति होता है जो सामान्यतया नियमों का पालन करता है परंतु कुछ बातों में संस्थान की वर्तमान प्रणाली में आवश्यक परिवर्तनों का विरोध नहीं करता है।
  • उदारतावादी (Liberal):वह व्यक्ति जो विद्यमान संस्थान की व्यवस्था में कुछ ऐसे सुधारो तथा परिवर्तनों को प्राथमिकता देता है जो आमूल परिवर्तनवादी नहीं है तथा व्यवस्था के विरोधी भी नहीं है।
  • प्रगतिवादी (Progressivist):व्यक्ति जो विद्यमान संस्थान की व्यवस्था में धीरे-धीरे परिवर्तन लाने की वकालत करता है तथा रूढ़ियों में अंधविश्वास रखने का विरोधी है।
  • आमूल परिवर्तनवादी (Radicalist):वह व्यक्ति होता है जो प्रचलित संस्थान की व्यवस्था को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रयत्न करता है तथा प्रबल एवं आमूलचूल परिवर्तनों द्वारा इस कार्य में जूझता है।
  • प्रतिक्रियावादी,प्रगतिवादी तथा आमूल परिवर्तनवादी व्यक्ति जब किसी निजी बहुराष्ट्रीय संस्थान तथा सरकारी संस्थान में नियुक्त हो जाता है तो वह कुछ प्रणालियों,पद्धतियों व नियमों को लागू करने की कोशिश करता है परंतु उन संस्थानों में पहले से ही कुछ नियम बने होते हैं तथा उन नियमों को पालन करने वाले कर्मचारी/अधिकारी नई व्यवस्था व नियमों का विरोध करते हैं।इसलिए जल्दी ऐसे कैंडिडेट्स को यह अनुभव हो जाता है कि यदि वह इस प्रकार की पद्धति या कार्यप्रणाली अपनाता है तो उसका उस संस्थान में कार्य करना मुश्किल हो जाता है।जो कैंडिडेट बहुत ज्यादा आदर्शवादी होते हैं वे या तो उस संस्थान से त्यागपत्र देकर प्रतिकूल स्थितियों से बच सकते हैं। वे प्रगतिशील विचारों वाले किसी दूसरे संस्थान में नियुक्ति पा सकते हैं अथवा अपना खुद का स्टार्ट अप (Start up) शुरू कर सकते हैं।
  • उदाहरणार्थ:प्रोफेसर गणेश प्रसाद ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक नीति के सवालों पर मतभेदों के कारण वर्ष 1923 में बनारस में अपने प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया और उच्चगणित के हार्डिंग प्रोफेसर के रूप में कोलकाता विश्वविद्यालय में शामिल हो गए।
  • इसी प्रकार प्रोफ़ेसर बीएन प्रसाद ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को छोड़कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गणित के व्याख्याता के रूप में शामिल हो गए।
  • डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रामन को 1933 में बेंगलूर स्थित ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज’ संस्थान के संचालन का भार सौंपा गया।वहाँ उन्हें कई कटु अनुभव हुए।उन्होंने बेंगलूर में एक स्वतंत्र संस्थान ‘रामन रिसर्च इंस्टीट्यूट’ की स्थापना की।इस संस्थान की स्थापना के लिए कोई सरकारी सहायता स्वीकार नहीं की।रामन अपने इस संस्थान में जीवन के अंतिम दिनों तक खोज कार्य करते रहे।रामन को 1930 ईस्वी में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिल चुका था।जब एक नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता है तो सामान्य कैंडिडेट कहाँ लगता है?
  • डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु को कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज में अस्थाई प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया।उन्हें एक यूरोपवासी को जितना वेतन मिलता था उसका केवल दो तिहाई वेतन दिया जाता था।जगदीश चंद्र बसु को यह भेदभाव सहन नहीं हो सका।उन्होंने इसका विरोध करने के लिए पूरे 3 साल तक वेतन नहीं लिया।अंत में बसु को पूरा वेतन देना पड़ा।
    इसलिए आईआईटी की डिग्री लेते समय केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक ही अपने आप को सीमित न रखें।बल्कि इन 4 साल के कार्यकाल में अपने आपको इस तरह तैयार करें जिससे किसी भी संस्थान में आने वाली कठिनाइयों,समस्याओं,जमीनी सच्चाइयों तथा कठोर संघर्ष का सामना करने में सक्षम हो सके।
  • आईआईटी संस्थानों अथवा विभिन्न विश्वविद्यालयों व शिक्षा संस्थानों में आपको विशेष ज्ञान ही दिया जाता है।यह ज्ञान आपके प्रोफेशन के लिए तो उपयोगी है परंतु जीवन की व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान आपको स्वयं ही अर्जित करना होगा।
  • सामान्य कैंडिडेट डिग्री कोर्स (बीटेक/बीई) करने में सलंग्न रहते हैं।अक्सर सेमेस्टर के समय वे परीक्षा की तैयारी करते हैं तथा सेमेस्टर को उत्तीर्ण कर लेते हैं।
  • इसलिए अच्छा होगा कि पार्ट टाइम कुछ समय जॉब से संबंधित किसी निजी संस्थान में काम करेंगे तो आपको डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी होगा।साथ ही आपको यह फायदा भी होगा कि आप संबंधित जॉब में स्किल भी डेवलप कर लेंगे।इस प्रकार पार्ट टाइम जॉब करने से दोहरा लाभ होगा।यदि पार्ट टाइम किसी संस्थान में जॉब न मिले तो आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर अपने जाॅब से सम्बन्धित कार्य करके व्यावहारिक अनुभव अर्जित कर सकते हैं।वैसे भी निजी व सरकारी संस्थान कोरोनावायरस के कारण फैली महामारी कोविड-19 के अनुभव से सबक लेकर अब ऑनलाइन कार्य को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Also Read This Article:JEE Advanced Admit Card 2021 Released

3.जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared) के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.मैं जेईई एडवांस्ड 2021 रिजल्ट लिंक कैसे चेक कर सकता हूं? (How can I Check the JEE Advanced 2021 Result Link?):

उत्तर:आईआईटी खड़गपुर (Kharagpur) ने आज jeeadv.ac.in में जेईई एडवांस्ड 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।जेईई एडवांस्ड रिजल्ट तक पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेप्स के द्वारा जांच करें।

प्रश्न:2.jeeadv.ac.in में जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 टाइम कब जारी होगा? (When will Release the JEE Advanced Result 2021 Time at jeeadv.ac.in?):

उत्तर:जेईई एडवांसर 2021 रिजल्ट नामवार (Name Wise) लिंक 15 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे एक्टिवेट किया गया।

प्रश्न:3.जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट किस समय घोषित किया जाएगा? (At what time JEE Advanced result will be declared?):

उत्तर:आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021,रिजल्ट आज सुबह (दिनांक 15 अक्टूबर 2021) 10 बजे घोषित किया गया।

प्रश्न:4.जेईई एडवांस्ड 2021 के कुल अंक क्या हैं? (What is the total marks of JEE advanced 2021?):

उत्तर:जेईई एडवांस्ड परीक्षा पैटर्न 2021 का विवरण
कुल अंक: जेईई एडवांस्ड के लिए कुल अंक 366 अंक होंगे।प्रत्येक पेपर; पेपर I और II 183 मार्क्स का है ।
प्रश्नों का प्रकार: प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं जिनमें एमसीक्यू (मल्टीपल च्वाइस प्रश्न) [MCQs (Multiple Choice Questions)] और संख्यात्मक प्रकार (Numerical type questions) के प्रश्न शामिल होते हैं ।

प्रश्न:5.जेईई एडवांस्ड 2021 का टॉपर कौन है? (Who is the topper of JEE Advanced 2021?):

उत्तर:जेईई एडवांस्ड 2021: मृदुल अग्रवाल (Mridul Agrawal),काव्या चोपड़ा (Kavya Chopra)
आईआईटी दिल्ली जोन (IIT Delhi zone) के मृदुल अग्रवाल टॉप रैंकर हैं।उन्होंने 360 अंकों में से 348 अंक प्राप्त किए।आईआईटी दिल्ली जोन की काव्या चोपड़ा सीआरएल (CRL) 98 के साथ महिला टॉपर हैं।उसने 360 में से 286 अंक प्राप्त किए ।

प्रश्न:6.जेईई एडवांस्ड 2021 में कितनी सीटें हैं? (How many seats are there in JEE Advanced 2021?):

उत्तर:जेईई एडवांस्ड 2021 अवलोकन
विवरण विवरण
पिछले साल जेईई एडवांस्ड स्टैटिस्टिक्स (2020): आवेदकों की संख्या- 160864 उम्मीदवार
जेईई एडवांस्ड में उपस्थित हुए – 96% पेपर 1- 1,51,311 पेपर 2 – 1,50,900
कुल सीटें उपलब्ध:13853 महिला अधिसंख्य सीटें शामिल (inclusive of the female supernumerary seats)

प्रश्न:7.कौन सा आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2021 सेट करेगा? (Which IIT will set JEE Advanced 2021?):

उत्तर:आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
यह संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) [Joint Admission Board (JAB)] के मार्गदर्शन में सात जोनल आईआईटी (आईआईटी रुड़की, आईआईटी खड़गपुर,आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर,आईआईटी बॉम्बे,आईआईटी मद्रास और आईआईटी गुवाहाटी) [IIT Roorkee, IIT Kharagpur,IIT Delhi,IIT Kanpur,IIT Bombay,IIT Madras and IIT Guwahati] में से एक द्वारा आयोजित किया जाता है।
आयोजन संस्थान 
वर्ष आयोजक
2020 आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
2021 आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
2022 आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
2023 आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)

प्रश्न:8.जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए किस परसेंटाइल की जरूरत है? (What percentile is required for JEE Advanced 2021?):

उत्तर:जेईई एडवांस्ड 2021 में शामिल होने वाले छात्रों को अपने-अपने कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के टॉप 20 परसेंटाइल का होना जरूरी है।

प्रश्न:9.जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए कितने स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया? (How many students qualified for JEE Advanced 2021?):

उत्तर:41,862 उम्मीदवार
जेईई (एडवांस्ड) 2021 में दोनों पेपर 1 और 2 में कुल 1,41,699 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।जेईई (एडवांस्ड) 2021 के लिए कुल 41,862 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है।कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6452 महिलाएं हैं।आईआईटी दिल्ली जोन के मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal of IIT Delhi zone) जेईई (एडवांस्ड) 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल(CRL)) में टॉप रैंकर हैं।

उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared) के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here

 

JEE Advanced 2021 Exam Result Declared

जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित
(JEE Advanced 2021 Exam Result Declared)

JEE Advanced 2021 Exam Result Declared

जेईई एडवांसड 2021 परीक्षा परिणाम घोषित (JEE Advanced 2021 Exam Result Declared) कर दिया गया है।
इस बार जेईई एडवांस 2021 का आयोजक आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) था।इस बार महिला वर्ग में आईआईटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *