Menu

To Fulfill Intensions in New Year 2026

Contents hide

1.नववर्ष 2026 में इरादे पूरे करें (To Fulfill Intensions in New Year 2026),नववर्ष 2026 में संकल्प कैसे पूरे करें? (How to Fulfill Resolutions in New Year 2026?):

  • नववर्ष 2026 में इरादे पूरे करें (To Fulfill Intensions in New Year 2026) के इस लेख में बताया गया है कि अपने लक्ष्य को किस प्रकार पूरे कर सकते हैं।यों तो लक्ष्य को आप चाहे जब पूरा करने का प्रयास कर सकते हैं क्योंकि हर दिन नया ही होता है।यदि नहीं करते तो नववर्ष के माध्यम से ही सही अपने संकल्पों को पूरा करें।
  • आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:नववर्ष 2025 सर्वश्रेष्ठ कैसे हो सकता है?

2.संकल्प पूरे करने में अड़चनें (Obstacles in fulfilling the resolution):

  • स्टूडेंट हों या प्रोफेशनल,हर किसी के सामने अपने संकल्पों,लक्ष्य को पूरा करने में अड़चनें आती है।इन अड़चनों में हमारी खराब आदतें,नकारात्मक सोच और लोगों से कनेक्टिविटी न रखना,लक्ष्य को प्राप्त करने की सही विधि का ज्ञान न होना आदि कारण होते हैं।खराब आदतों के कारण हमारा विवेक काम नहीं करता है।
  • खराब आदतें और नकारात्मकता हमारी पॉजिटिव ऊर्जा को खत्म करते हैं।आदतों से छुटकारा पाने के लिए ध्यान और योग साधना करें।आत्मनिरीक्षण करें और विचार करें कि इन खराब आदतों से कैसे मुक्त हो सकते हैं।बहुत अधिक लक्ष्य,खराब आदतों को एक साथ मिटाना चालू न करें बल्कि एक-एक आदत से मुक्त होने का उपाय करें।
  • जैसे आपकी फिजिकल एक्सरसाइज करने की आदत नहीं है।पहले शाम को व्यायाम करना चालू करें।जब एक-दो माह हो जाए तो फिर सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करना चालू करें।सुबह 6:00 बजे उठने की आदत है तो पहले 5:00 बजे उठने की आदत बनाएं फिर धीरे-धीरे चार-साढ़े चार बजे तक उठने की आदत बनाएं।
  • बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों में बाँटे और उनको पूरा करने की कोशिश करें।छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त कर लेते हैं तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।

3.बोर्ड परीक्षार्थी अपना टाइम टेबल फॉलो करें (Board candidates should follow their time tables):

  • सत्रारंभ हुए लगभग चार-पांच माह हो जाएंगे।कुछ विद्यार्थियों की आदत होती है कि उनकी नींद परीक्षा के निकट खुलती है।नया वर्ष प्रारंभ होने वाला है और इस बार फरवरी,2026 में ही बोर्ड परीक्षाएं होने की संभावना है।अतः उन्हें अब सजग और सचेत हो जाना चाहिए और अध्ययन पर अपने ध्यान को केंद्रित करना चाहिए।
  • नए वर्ष का सभी स्वागत करते हैं और उनमें कुछ जोश होता है।बहुत से विद्यार्थी और लोग संकल्प लेते हैं और उन्हें पूरा करने का प्रयास करते हैं।बोर्ड परीक्षाएं आपके करियर के दृष्टिकोण से अहम पड़ाव है।यदि आप,आलस्य,लापरवाही,चिंता और तनाव के साथ अध्ययन करते हैं तो यह अध्ययन आपके लिए फलदायी नहीं हो सकता है।नए जोश और उमंग के साथ अभी से तैयारी प्रारंभ कर दीजिए।जो छात्र-छात्राएं सत्रारम्भ से ही तैयारी कर रहे हैं,उन्हें अब अपना मूल्यांकन प्रारंभ कर देना चाहिए।मूल्यांकन के दौरान जो कमजोरी हो उसे दूर करने का प्रयास करें और जो सबल पक्ष है उस पर आगे बढ़े।
  • अभी से अध्ययन की योजना और टाइम टेबल बना लें और उसका सख्ती के साथ पालन करें।इसका अर्थ यह भी नहीं है कि कोर्स को पूरा करने के चक्कर में आप रात-दिन पढ़ाई ही पढ़ाई करते रहें।यदि आप ऐसा करेंगे तो मानसिक और शारीरिक थकान महसूस करेंगे,जो आप द्वारा की गई परीक्षा की तैयारी को किसी न किसी प्रकार प्रभावित करेगी।
  • नववर्ष प्रारंभ होने में कुछ समय ही है और बोर्ड परीक्षा भी पास में ही है।अतः अपनी योजना और टाइम टेबल के अनुसार अध्ययन रणनीति को फॉलो करें।अब भी यदि आप सजग और सचेत नहीं हुए तो बोर्ड परीक्षा का लक्ष्य आपसे छिटक जाएगा और उसके बाद आप पश्चाताप और मलाल ही करते रहेंगे।

4.प्रोफेशनल अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका (Golden opportunity for professional candidates):

  • हमारी अच्छी आदतें हमें ऊंचाइयों की ओर ले जाती है और खराब आदतें हमें पीछे की ओर ले जाती हैं।प्रोफेशनल अभ्यर्थी जो बहुत दिनों से नई स्किल,नई हाॅबी या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि सीखने का मन बना रहे थे,परंतु जाॅब की व्यस्तता,पारिवारिक दायित्वों के कारण नहीं सीख पा रहे थे।नववर्ष पर नई स्किल्स या हाॅबी सीखने का संकल्प लेकर शुरुआत करें।याद रखें जो ऊंचाइयों पर चढ़ते हैं उनको भी प्रतिदिन 24 घंटे मिलते हैं और आपको भी उतना ही समय मिलता है।
  • शीर्ष पर पहुंचे हुए एम्प्लाॅई या स्टूडेंट में और हमारे में फर्क यह है कि हम समय को इधर-उधर के कार्यों,अनावश्यक कार्यों,गैरजरूरी कार्यों या एंजॉय करने में गुजारते हैं जबकि शीर्ष पर पहुंचे अभ्यर्थी और विद्यार्थी एक-एक पल का,एक-एक क्षण का उपयोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगाते हैं।
  • नई स्किल्स या हाॅबी को सीखने के लिए जरूरी नहीं कि आप फुल टाइम दें।आजकल विभिन्न वेबसाइट्स,यूट्यूब वीडियो तथा हर छोटे-बड़े नगर में ट्रेनिंग सेंटर्स हैं,वहां पर आप एक-दो घंटे रोजाना देकर सीख सकते हैं।कई बार हम जिस सब्जेक्ट से पढ़ रहे होते हैं उसमें कैरियर निर्माण नहीं होता है और जो हम नई स्किल या हाॅबी सीखते हैं वही हमारे जीवन या करियर का लक्ष्य बन जाता है।अतः स्किल या हॉबी को पूर्ण दिलचस्पी के साथ सीखें और कुछ समय दें।24 घंटे में से एक-दो घंटे स्किल या हाॅबी को देना कोई बहुत बड़ा कार्य नहीं है।
  • नई बातें सीखने,व्यक्तित्व के गुणों को विकसित करने,हाॅबी सीखने से उन्नति के नए दरवाजे और रास्ते खुलते हैं।
    हमारे व्रत,त्यौहार,मेले,जयंतियां,राष्ट्रीय पर्व,सामाजिक रीति-रिवाज आदि हमारे लिए एक नया संदेश लेकर आते हैं,हमें स्मरण कराते हैं कि आपको आगे बढ़ने के लिए क्या कुछ करना है? इसलिए हम इन्हें हर्षोल्लास से मनाते हैं और नए-नए संकल्प लेते हैं।परंतु उन्हें मनाने के दूसरे-तीसरे दिन ही हम उन्हें भूल जाते हैं।इस प्रकार ये व्रत-त्यौहार आदि हमारे लिए केवल प्रतीक पूजा बनकर रह जाते हैं और हमारे जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है।

5.बदलाव को स्वीकारें (Accept the change):

  • जब हम जिंदगी को एक ही ढर्रे से चलाते रहते हैं,कोई नवीनता नजर नहीं आती है तो जीवन एक बोझ बन जाता है।समय के साथ हर चीज में बदलाव होता है।यह बात स्टूडेंट लाइफ,प्रोफेशनल लाइफ,छोटे उद्योगों और बड़े उद्योगों सभी पर समान रूप से लागू होती है,ये सभी अपनी वर्किंग स्टाइल में बदलाव करते हैं तो आगे बढ़ते हैं।आपको भी इस नए वर्ष से अपने अंदर बदलाव की तकनीक सीखनी चाहिए और बदलाव करें।अपने कस्टमर और व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए बदलाव करें।विद्यार्थी अपनी घरेलू परिस्थितियों और क्षमता व योग्यता को ध्यान में रखते हुए बदलाव करें।समय के साथ अपने आप को अपडेट और अपग्रेड करते रहना निहायत जरूरी है।
  • जब हम सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत होते हैं,तो हम न केवल अपनी जिंदगी में बदलाव लाते हैं बल्कि दूसरों के जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।सकारात्मक बदलाव का उद्देश्य किसी भी नकारात्मक स्थिति को सुधारना,नई दिशा में प्रगति करना और बेहतर परिणाम हासिल करना होता है।
  • नया साल नई उमंग और नई प्रेरणा का संचार करता है अतः हम किसी भी सकारात्मक बदलाव के लिए तन-मन से अपने आप को तैयार कर लेते हैं।सामान्य दिनों में हमारा मन इसके लिए तैयार नहीं होता है।परंतु नववर्ष और विशिष्ट दिनों में मन को आसानी से मोड़ा-मरोड़ा जा सकता है।

6.2026 में क्या संकल्प हो सकते हैं? (What resolutions can there be in 2026?):

  • किसी की हाॅबी भजन में,किसी की संगीत में,किसी की नृत्य में,किसी की टेक्नोलॉजी सीखने में,किसी कंटेंट राइटर बनने में,किसी की खेल में,किसी की योग-साधना में रुचि रहती है।पढ़ाई और व्यवसाय की व्यस्तता के कारण वे इनको समय नहीं दे पाते हैं।परंतु यदि आपको समय-प्रबंधन की कला मालूम है तो इनमें से किसी भी हाॅबी को सीखने में आप थोड़ा-सा समय अवश्य निकाल सकते हैं।
  • नववर्ष में किसी भी नई स्किल,हाॅबी को सीखने का लक्ष्य निर्धारित करें।बहुत अधिक संकल्प का पूरा होना मुश्किल होता है।आप 15-20 लक्ष्य एक साथ तय कर लेंगे तो अव्वल तो उनके लिए आपके पास पर्याप्त समय नहीं होगा और यदि समय होगा तो भी संकल्पों को पूरा करने के लिए मन पर पूर्ण नियंत्रण नहीं होता है इसलिए संकल्प टूट जाते हैं और संकल्पों के टूटने से हमारे आत्मविश्वास में कमी आ जाती है।
  • अतः उतने लक्ष्य निर्धारित करें जिनको करने की आप में क्षमता,योग्यता है और आपके पास समय है,लक्ष्यों को पूरा करने के साधन आपके आस-पास उपलब्ध हैं।मसलन आपकी नृत्य में रुचि है और नृत्य का ट्रेनिंग सेंटर आपके नगर में न होकर,महानगर में है।अब आप अपनी पढ़ाई को छोड़कर रोजाना महानगर नहीं जा सकते हैं।हाँ,यह हो सकता है कि आप वेबसाइट्स या यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखकर या आपके नगर में कोई नृत्य का जानकार है उससे नृत्य करना सीख सकते हैं।
  • लक्ष्य तय करना ही जरूरी नहीं है बल्कि उसको प्राप्त करने के लिए ईमानदारीपूर्वक प्रयत्न करना चाहिए।यह कहा जाता है कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिभा और अवसर के बजाय धैर्य,निरंतर प्रयास और एकाग्रता ज्यादा महत्त्वपूर्ण और कारगर साबित होता है।लक्ष्य को कितने समय में पूरा करना है यह तय करें और रोजाना उसका मूल्यांकन करें।इस प्रकार आप अपने करियर और हाॅबी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

7.स्वस्थ रहें (Stay healthy):

  • किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है।यदि आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे तो कितना ही छोटा लक्ष्य हो,उसे आप प्राप्त नहीं कर सकते हैं।आत्मिक शक्ति के द्वारा असंभव लगने वाले कार्य,लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है परंतु हर स्टूडेंट या व्यक्ति को आत्मज्ञान नहीं होता है।आत्मज्ञान जिसको भी हो जाता है वह अपने मन व शरीर को भी वश में कर लेता है।
  • अतः कितनी ही व्यस्त दिनचर्या हो तो भी कुछ समय ध्यान करने,योगासन-प्राणायाम या अन्य फिजिकल एक्सरसाइज करने के लिए अवश्य निकालें।जितना अधिक आप शरीर व मन से काम लेंगे उतना ही उसको फिट रखना भी जरूरी है।मानसिक तथा शारीरिक रूप से फिट स्टूडेंट और अभ्यर्थी जल्दी ही अपनी मंजिल को हासिल कर लेता है।इसलिए नववर्ष में शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने का लक्ष्य भी शामिल करें।
  • केवल लक्ष्य तय करना,सही लक्ष्य बनाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उस लक्ष्य को हासिल करने,साकार करने का भी प्रयत्न शुरू से ही कर देना चाहिए।अच्छा होगा कि जो-जो लक्ष्य आपने बनाया है उस पर नवंबर-दिसंबर में अमल कर देख लें कि आप उन्हें 2026 में प्राप्त कर पाएंगे या नहीं।2 महीने में लगातार अमल कर लेते हैं तो उन लक्ष्यों को पूरे साल निभा सकते हैं और पूरे कर सकते हैं।

8.सपनों को साकार करें (Make dreams come true):

  • स्टूडेंट अपने अध्ययन करने और जॉब पाने के लिए कुछ सपने देखता है,कुछ योजना बनाता हैं परंतु इतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनको साकार करने का प्रयत्न करना भी जरूरी है।सपने ऐसे ही देखने चाहिए जिन्हें आप साकार कर सकते हैं,आपकी क्षमता व योग्यता है।केवल योजना बनाकर उस पर ध्यान न देना,इधर-उधर की लंबी-चौड़ी हांकना,उसको क्रियान्वित न करने से,आप सपने कभी भी साकार नहीं कर सकते हैं।योजना के मुताबिक जितना अधिक आप कार्य करेंगे लक्ष्य उतना ही निकट आता जाएगा।
  • योजना और लक्ष्य अधूरे इसलिए रह जाते हैं क्योंकि हम काम को टालते रहते हैं,सोचते हैं कल कर लेंगे,परसों कर लेंगे।इस प्रकार एक-एक दिन निकलता जाता है और पूरा साल समाप्त हो जाता है।हमारे लक्ष्य,हमारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती है या आधी-अधूरी ही कर पाते हैं।योजना और लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज से ही नहीं बल्कि अभी से अमल करना प्रारंभ कर दें,आज का काम कल पर न टालें।प्रतिदिन का टास्क पूरा नहीं हुआ है तो एक्स्ट्रा टाइम देकर उसे पूरा करें।थोड़ा-थोड़ा काम पेंडिंग छोड़ते रहते हैं तो वर्कलोड बढ़ता जाता है और एक दिन ऐसी स्थिति आ जाती है कि काम पर से नियंत्रण हट जाता है,काम के दबाव से तनावग्रस्त हो जाते हैं।
  • आप में कितनी क्षमता और योग्यता है,आप कितने ही कुशल और अपने काम के मास्टर हैं,पर केवल सोचते रहने,आलस्य करने से कार्य समाप्त नहीं हो जाएगा और न नुक्ताचीनी करने से पूरा होगा।अपनी क्षमता और योग्यता का 100% उपयोग करने पर ही काम पर मजबूत पकड़ हो सकती है।योजनाएं और लक्ष्य तो अनेक लोग बनाते हैं,अनेक विद्यार्थी टाइम टेबल बनाकर दीवार पर टांग लेते हैं परंतु कुछेक विद्यार्थी और लोग इस पर अमल कर पाते हैं।और इस प्रकार वे असफल हो जाते हैं,जो अमल नहीं करते हैं।सफल और असफल स्टूडेंट और लोगों की जीवनशैली,कार्य प्रणाली देखेंगे तो पाएंगे की सफल लोग कर्मठ होते हैं,एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हैं,सटीक रणनीति बनाते हैं,काम को पूरा करने का उनमें जुनून होता है।

9.नववर्ष 2026 में इरादे पूरे करने का निष्कर्ष (Conclusion to Fulfilling Intentions in the New Year 2026):

  • अब आप सोच लीजिए कि आपको नववर्ष 2026 को सोने में गुजारना है या सोने (स्वर्ण) में बदलना है।नववर्ष 2025 के लिए भी हमने एक लेख लिखा था।उसमें वर्णन किया गया है कि किसी भी लक्ष्य या योजना पर अमल कैसे करें,कितने लक्ष्य नववर्ष के लिए तय करें ताकि उनको पूरा करें।आप उसे भी पढ़ेंगे तो सारी प्रक्रिया समझ जाएंगे।
  • नए वर्ष का स्वागत नई उमंग,नवीन प्रेरणा और होशपूर्वक स्वागत करें।नववर्ष के प्रारंभ में ही बोर्ड परीक्षाएं,जेईई-मेन,नीट वगैराह परीक्षाएं आयोजित होती है।आपके लिए सुनहरा मौका है।इस नई ऊर्जा,उमंग का उपयोग परीक्षा की तैयारी करने में लगाएं।अब तक आप आलस्य करते रहे हैं तो अब जाग जाएं और इसका सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें।धैर्यपूर्वक एक-एक कदम आगे बढ़ते जाएं और मंजिल को हासिल करें।वर्तमान वर्ष को गफलत,सोने में गुजारा है तो इस वर्ष की तरह ही वर्ष 2026 का वर्ष न गुजर जाए।समय गुजरने के बाद बस यादें शेष रह जाती है और हमारी करतूतें रह-रहकर याद आती हैं।अपने आप को कोसते रहते हैं,काश इसका उपयोग कर लिया होता तो परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होता या कोई नई स्किल सीख लेता तो कोई जाॅब करने योग्य हो जाता।इस प्रकार ये यादें हमारे हृदय पर गहरे जख्म कर देती है,परंतु समय गुजरने के बाद कुछ भी नहीं किया जा सकता,उसे दुबारा हासिल नहीं किया जा सकता है।
  • आज ही,अभी निश्चय कर लें और इन एक-दो माह में उसका रिहर्सल कर लें कि कौन-सा लक्ष्य 2026 में आपको प्राप्त करना है।
  • उपर्युक्त आर्टिकल में नववर्ष 2026 में इरादे पूरे करें (To Fulfill Intensions in New Year 2026),नववर्ष 2026 में संकल्प कैसे पूरे करें? (How to Fulfill Resolutions in New Year 2026?) के बारे में बताया गया है।

Also Read This Article:Happy New Year For 2021

10.नववर्ष में इरादा पूरा करने का तरीका (हास्य-व्यंग्य) (How to Fulfill Intension in New Year) (Humour-Satire):

  • काउंसलर (छात्र से):फिर से टाइम गुजर गया है और आप कुछ भी नहीं कर पाए।मैंने तुम्हें बाहर घूमने-फिरने से मना किया था,तभी नववर्ष के लक्ष्य प्राप्त कर सकते थे,टिककर बैठो और पढ़ो।
  • छात्रःलेकिन मैं बाहर गया ही नहीं।
  • काउंसलरःफिर ये कैसे हुआ?
  • छात्र:मैंने एक मोबाइल फोन घर पर से ही ऑनलाइन ऑर्डर किया था।

11.नववर्ष 2026 में इरादे पूरे करें (Frequently Asked Questions Related To Fulfill Intensions in New Year 2026),नववर्ष 2026 में संकल्प कैसे पूरे करें? (How to Fulfill Resolutions in New Year 2026?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.कार्यों की समीक्षा कैसे करें? (How to review tasks?):

उत्तर:जो भी लक्ष्य बनाया है उसकी समीक्षा रात को सोते समय 2 मिनट में करें।रोजाना का टास्क पूरा हुआ या नहीं,यदि नहीं हुआ तो क्यों और उसे कैसे पूरा करें,आगे से क्या सुधार करें?

प्रश्न:2.लक्ष्य को प्राप्त करने के 7 मंत्र क्या है? (What are the 7 mantras to achieve the goal?):

उत्तर:एकाग्रता,निरंतर प्रयास,धैर्य,सद्बुद्धि,जुनून,भावनात्मक परिपक्वता,आध्यात्मिकता।

प्रश्न:3.नववर्ष में संतुलित कैसे रहें? (How to stay balanced in the New Year?):

उत्तर:सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य पर आगे बढ़े। किसी भी मामले में अति ना करें।इससे न केवल आप संतुलित रहते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन जाते हैं।

  • उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा नववर्ष 2026 में इरादे पूरे करें (To Fulfill Intensions in New Year 2026),नववर्ष 2026 में संकल्प कैसे पूरे करें? (How to Fulfill Resolutions in New Year 2026?) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *