Illustrations of Polynomials Class 10
1.बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण का परिचय (Introduction to Illustrations of Polynomials Class 10),बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Examples of Polynomials):
बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण (Illustrations of Polynomials Class 10) के इस आर्टिकल में बहुपद के कुछ विशिष्ट सवालों और एमसीक्यू टाइप सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:- MCQ Type Illustrations of Polynomials
2.बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण (Illustrations of Polynomials Class 10):
Illustration:1.यदि P(x)=2 x^3+5 x^2-3 x-2 में (x-1) का भाग दिया जाय तो शेषफल होगा:
(a)2 (b)P(-1) (c) P(0) (d) P(2)
Solution:विकल्प (a) सही है।
Illustration:2.बहुपद 3 y^3+8 y^2-1 का पूर्णांक शून्य है:
(a) 1 (b) -1 (c) 0 (d)विद्यमान नहीं
Solution:विकल्प (d) सही है।
Illustration:3.व्यंजक (x-3) बहुपद P(x)=x^3+x^2-17 x+15 का गुणनखण्ड होगा यदिः
(a) P(3)=0 (b) P(-3)=0 (c) P(-3)=3 (d) P(-3)=-3
Solution:विकल्प (a) सही है।
Illustration:4.बहुपद 2 x^4+9 x^3+11 x^2+4 x-6 का शून्य है:
(a) 1 (b) -1 (c) 3 (d) -3
Solution: f(x)=2 x^4+9 x^3+11 x^2+4 x-6 \\ f(-3)=2 \times(-3)^4+9 \times(-3)^3+11 \times(-3)^2 +4 \times-3-6 \\ \Rightarrow f(-3)=162-243+99-12-6=0
विकल्प (d) सही है।
Illustration:5.बहुपद x^3+x^2+x-3 का शून्य है:
(a) 1 (b) -1 (c) 3 (d) -3
Solution: f(x)=x^3+x^2+x-3 \\ f(1)=1^3+1^2+1-3=0
विकल्प (a) सही है।
Illustration:6.p के किस मान के लिए बहुपद p x^3+9 x^2+6 x-1 व्यंजक (3x+2) से पूर्णतः विभाजित होता है:
Solution: f(x)=p x^3+9 x^2+6 x-1 \\ \Rightarrow 3 x+2=0 \Rightarrow x=-\frac{2}{3} \\ f\left(-\frac{2}{3}\right)=p\left(-\frac{2}{3}\right)^3+9 \times\left(-\frac{2}{3}\right)^2+6 \times -\frac{2}{3}-1=0 \\ \Rightarrow-\frac{8 p}{27}+4-4-1=0 \\ \Rightarrow-\frac{8 p}{27}=1 \Rightarrow p=-\frac{27}{8}
Illustration:7.सिद्ध कीजिए कि 5 बहुपद 2 x^3-7 x^2-16 x+5 का शून्य है।
Solution: f(x)=2 x^3-7 x^2-16 x+5 \\ f(5)=2(5)^3-7 \times(5)^2-16 \times 5+5 \\ =250-175-80+5 \\ \Rightarrow f(5)=255-255=0
अतः 5 बहुपद 2 x^3-7 x^2-16 x+5 का शून्य है।
Illustration:8.द्विघात बहुपद 2 x^2-6 x+4 के शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के सम्बन्ध की सत्यता की जाँच कीजिए।
Solution: 2 x^2-6 x+4 की तुलना a x^2+b x+c से करने परः
a=2,b=-6,c=4
f(x)=2 x^2-6 x+4 \\ =2 x^2-4 x-2 x+4 \\ =2 x(x-2)-2(x-2) \\ =(x-2)(2 x-2) \\ =2(x-1)(x-2) \\ (x-1)(x-2)=0 \Rightarrow x=1,2
यदि शून्यक \alpha, \beta हों,तो
\alpha+\beta=-\frac{b}{a} \\ \Rightarrow 1+2=-\frac{(-6)}{2} \\ \Rightarrow 3=\frac{6}{2} \Rightarrow 3=3 \\ \alpha \beta=\frac{c}{a} \\ \Rightarrow 1 \times 2=\frac{4}{2} \Rightarrow 2=2
Illustration:9.एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए जिसके शून्यकों का योग व गुणनफल 3 व 2 है।
Solution: \alpha+\beta=3 तथा \alpha \beta=2
जहाँ \alpha, \beta बहुपद के शून्यक हैं।
अतः बहुपद =x^2-(\alpha+\beta) x+\alpha \beta \\ \Rightarrow x^2-3 x+2
Illustration:10.a और b के मान ज्ञात कीजिए ताकि x^4+x^3+8 x^2+a x+b, x^2+1 से विभाज्य हो।
Solution:विभाजन प्रमेयिका से शेषफल शून्य होना चाहिए:
प्रश्न की शर्त के अनुसार:
(a-1) x+(b-7)=0 \cdot x+0 \\ \Rightarrow a-1=0, b-7=0 \\ \Rightarrow a=1, b=7
Illustration:11.द्विघात बहुपद k x^2+5 x+3 k के शून्यकों का योग उनके गुणनफल के बराबर हो तो k का मान ज्ञात कीजिए।
Solution:दिया गया व्यंजक है k x^2+5 x+3 k ,इसकी a x^2+b x+c से तुलना करने पर:
a=k,b=5 व c=3k है
अतः शून्यकों का योग (\alpha+\beta)=-\frac{5}{k}
शून्यकों का गुणा (\alpha \beta)=\frac{3 k}{k}=3
प्रश्नानुसार:
-\frac{5}{k}=\frac{3}{1} \Rightarrow k=-\frac{5}{3}
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण (Illustrations of Polynomials Class 10),बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Examples of Polynomials) को समझ सकते हैं।
Also Read This Article:- MCQ Type Examples of Real Numbers
3.बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण (Illustrations of Polynomials Class 10),बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Examples of Polynomials) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.गुणनखण्ड किसे कहते हैं? (What is a Factor?):
उत्तर:दिये गये व्यंजक को दो या अधिक व्यंजकों के गुणन में लिखने की प्रक्रिया को गुणनखण्डन कहते हैं।गुणनखण्डन से प्राप्त प्रत्येक व्यंजक को गुणनफल का गुणनखण्ड कहते हैं।
प्रश्न:2.व्यंजक को गुणनखण्ड के रूप में व्यक्त करने का क्या लाभ है? (What is the Advantage of Expressing an Expression in Term of Factor?):
उत्तर:व्यंजकों को गुणनखण्ड के रूप में व्यक्त करने से दिए गए बहुपदों के म०स० (H.C.F.) तथा ल०स० (L.C.M.) ज्ञात करने में सरलता रहती है।
प्रश्न:3.व्यंजक के एक पदी और द्विपद आदि के बारे में बताएं। (Describe Monomial and Binomial etc. of Expression?):
उत्तर:एक पद वाले बीजीय व्यंजक एक पदी (Monomial) कहलाते हैं।इसी प्रकार दो पद वाले द्विपद (Binomial) तथा तीन पद वाले त्रिपदी (Trinomial) व्यंजक कहलाते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण (Illustrations of Polynomials Class 10),बहुपद के एमसीक्यू टाइप उदाहरण (MCQ Type Examples of Polynomials) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | Facebook Page | click here |
6. | click here | |
7. | click here |
Illustrations of Polynomials Class 10
बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण
(Illustrations of Polynomials Class 10)
Illustrations of Polynomials Class 10
बहुपद कक्षा 10 के उदाहरण (Illustrations of Polynomials Class 10) के इस आर्टिकल में
बहुपद के कुछ विशिष्ट सवालों और एमसीक्यू टाइप सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।