Who Does the Boy or Girl Solve the Maths Question Quickly
Who Does the Boy or Girl Solve the Maths Question Quickly
1.लड़का या लड़की में से कौन करता है Maths के सवाल को जल्दी हल, रिचर्स से मिला जवाब का परिचय (Introduction to Who does the boy or girl solve the question of Maths quickly, the answer from Research)-
![]() |
Who Does the Boy or Girl Solve the Maths Question Quickly |
निम्न शोध में जो बात बताई गई है वह केवल शारीरिक रचना के आधार पर बतायी गयी है परन्तु इसके आधार पर यह निष्कर्ष निकालना कि दोनों की गणित सम्बन्धी समस्याओं को हल करने की क्षमता समान होती है उचित नहीं है। इस शोध के साथ यदि व्यावहारिक पक्ष तथा उदाहरणों के द्वारा पुरुष व नारी की बौद्धिक क्षमता की तुलना की जाती तो ज्यादा उचित और सही होता। इस प्रकार गया शोध अधिक विश्वसनीय हो सकता था। ज्यादातर शोध में व्यावहारिक पक्ष की अवहेलना की जाती है तथा केवल नियन्त्रित परिस्थितियों में परीक्षण करके उसके आधार पर निश्चित निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है।
![]() |
Who Does the Boy or Girl Solve the Maths Question Quickly |
हमारे दृष्टिकोण से यदि नारी को समान अवसर प्रदान किया जाए तो वह पुरुष से भी आगे निकल सकती है और नारी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाए तो चाहे गणित का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र वह पुरुष से उन्नीस नहीं बल्कि इक्कीस ही साबित होती है। ज्यों-ज्यों नारी को समानता का अवसर दिया गया है उसने अपनी श्रेष्ठता हर क्षेत्र में साबित की है। चाणक्य नीति में यह श्लोक यों ही केवल सैद्धान्तिक ज्ञान के आधार पर वर्णित नहीं किया गया है बल्कि व्यावहारिक रूप से सत्यता का निर्धारण करके ही वर्णित किया गया है। भारतीय ऋषियों-मुनियों की यही तो विशेषता है कि उन्होंने जो भी ज्ञान वर्णित किया है वह अपने तपोबल, व्यावहारिक धरातल पर खरा उतरने पर ही दिया है तभी सामान्यजन के लिए उसे प्रतिपादित किया है।
यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए ।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
2.लड़का या लड़की में से कौन करता है Maths के सवाल को जल्दी हल, रिचर्स से मिला जवाब(Who does the boy or girl solve the question of Maths quickly, the answer from Research)-
रिसर्च में सिद्ध होता है कि हम इंसान एक दूसरे से अलग होने के बजाय ज्यादा समान हैं. केवल गणित ही नहीं बल्कि लड़के और लड़कियों का मस्तिष्क कई मायनों में एक जैसा है.
Reported by: भाषा, Updated: 9 नवम्बर, 2019
लड़का या लड़की में से कौन करता है Maths के सवाल को जल्दी हल, रिचर्स से मिला जवाब
लड़की और लड़का कौन है Math में बेहतर?
वाशिंगटन:
No. | Social Media | Url |
---|---|---|
1. | click here | |
2. | you tube | click here |
3. | click here | |
4. | click here | |
5. | click here |
लड़कों और लड़कियों के दिमागी विकास पर किए जा रहे शोध के अनुसार गणित हल करने की दिमागी क्षमता से लैंगिक भेद का कोई लेना-देना नहीं है. अमेरिका में कार्नेजी मेलन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बच्चों की गणित हल करने की योग्यता में जैविक लैंगिक अंतर का मूल्यांकन करने के लिए पहला न्यूरोइमेजिंग अध्ययन किया.
साइंस ऑफ लर्निंग नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के परिणामों के अनुसार लड़कियों और लड़कों के मस्तिष्क के विकास और गणित हल करने की क्षमता में कोई अंतर नहीं है.
अमेरिका में शोध की सह लेखिका यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एलिसा कर्सी ने कहा,“ इससे यह सिद्ध होता है कि हम इंसान एक दूसरे से अलग होने के बजाय ज्यादा समान हैं. केवल गणित ही नहीं बल्कि लड़के और लड़कियों का मस्तिष्क कई मायनों में एक जैसा है.”
शोध में यह भी पता चला कि लड़के और लड़कियां दोनों शैक्षिक वीडियो देखते समय भी बराबर एकाग्र रहते हैं