How to Do an Internship 2025-2026?
1.इंटर्नशिप कैसे करें 2025-2026? (How to Do an Internship 2025-2026?),इंटर्नशिप क्यों करें? (Why to Do an Internship?):
- इंटर्नशिप कैसे करें 2025-2026? (How to Do an Internship 2025-2026?) तथा क्यों करें यह सवाल मन में उठता है।आइए जानते हैं कि इंटर्नशिप करने से फायदा क्या है,कौन कर सकता है और कहां से करें? इंटर्नशिप का हिंदी अर्थ होता है प्रशिक्षण और इंटर्न का अर्थ होता है प्रशिक्षु।
- आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Also Read This Article:एमसीए में गणित छात्र-छात्राओं के लिए करियर
2.इंटर्नशिप क्या होती है? (What is an internship?):
- इंटर्नशिप एक तरह का प्रशिक्षण होता है क्षेत्र जिसमें आपको नॉलेज है या आपके पास जिस-जिस विषय से सम्बन्धित डिग्री है उसका प्रैक्टिकल कार्य करवाया जाता है तथा आपको सीखने का मौका दिया जाता है।एक बार आप इंटर्नशिप कर लेते हैं,तो आपके बारे में यानी आपकी प्रतिभा,स्किल,शैक्षणिक योग्यता और आपकी वर्किंग स्टाइल का पता चल जाता है।यदि जो कंपनी या विभाग आपकी योग्यता,क्षमता तथा वर्किंग स्टाइल से प्रभावित हो जाती है तो आपको जाॅब का ऑफर भी दे सकती है।
- इंटर्नशिप सीमित अवधि के लिए स्किल को उभारने का माध्यम है।अगर आप किसी संस्थान या कंपनी में एक छोटे समय जैसे तीन,छह या नौ महीने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लेते हैं तो इसे इंटर्नशिप कहा जाएगा।इंटर्नशिप करने के बाद आपकी स्किल और काबिलियत में थोड़ी-सी वृद्धि हो जाती है।यानी आप नौसिखिए नहीं कहलाए जाएंगे क्योंकि आप में कुछ स्किल का डेवलपमेंट हो चुका होता है।आपको अपने फील्ड के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी मिल जाती है।
अगर आप बीबीए,एमबीए,एमसीए,बीसीए,एमबीबीएस या इंजीनियरिंग (BBA,MBA,MCA,BCA या Engineering) इत्यादि का कोर्स कर रहे हैं तो आपको इंटर्नशिप करना आवश्यक है।
3.इंटर्नशिप कितने समय की होती है? (How long is the internship?):
- इंटर्नशिप कई प्रकार की होती है यथा ग्रीष्मकालीन,शीतकालीन और ऑनलाइन आदि।ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप सामान्यतः दो माह की होती है जिसमें प्रति सप्ताह लगभग 3 घंटे कार्य करना होता है।इसकी अधिकतम अवधि छह माह होती है।
ऐसी इंटर्नशिप जिसमें वेतन नहीं मिलता है की अवधि लगभग तीन माह होती है। - ऑनलाइन इंटर्नशिप सामान्यतः रिमोट (घर) से किया जाता है।इसमें अभ्यर्थी या प्रोफेशनल्स किसी कम्पनी,स्टार्टअप या संगठन के साथ वर्चुअली काम करते हैं और उन्हें उनके रिप्रजेंटेशन के आधार पर एक इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट दिया जाता है।
शीतकालीन इंटर्नशिप भी आपके कैरियर को आगे बढ़ाने में सहायक होती है।यह एक छोटा लेकिन महत्त्वपूर्ण अवसर होता है,जिसमें आपको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस,नेटवर्किंग और स्किल डेवलपमेंट में फायदा मिलता है।
4.इंटर्नशिप के लिए आवेदन तथा वैद्यता (Application and Validity for Internship):
- कुछ कंपनियां अपनी वेबसाइट पर या सोशल मीडिया पर जानकारी देती है।इंटर्नशिप के लिए सोशल प्लेटफॉर्म जैसे इंडीड,लिंक्डइन,लेटसइंटर्न,इंटरशाला,गीकफाॅरगीक,हेकररैंक,ग्लासडोअर,कोडचेट (Indeed,Linkedin,Letsintern,Intershala,GeekforGeeks,HakerRank,Glassdoor,codechet) पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।यदि प्रतिष्ठित तथा विश्वसनीय कंपनी या संगठन से आपने इंटर्नशिप की है तो कंपनियाँ आपके सर्टिफिकेट को मान्यता देती है।यह सर्टिफिकेट जारी करने के दिनांक से वैद्य माना जाता है।सर्टिफिकेट में इंटर्न का नाम,पता,शैक्षिक विवरण और जिस क्षेत्र में आपने इंटर्नशिप किया है उसका विवरण होता है।इसके अलावा आपके अचीवमेंटस का उल्लेख भी होता है।सर्टिफिकेट पर ऑथेंटिक अधिकारी के हस्ताक्षर होते हैं।
- इंटर्नशिप फ्रेशर्स के लिए उपयोगी होता है।यदि आप पहले से जॉब कर रहे हैं और अपनी स्किल को बढ़ाना चाहते हैं,अपडेट करना चाहते हैं तो पहला माध्यम तो यह है कि आप अपने जॉब को करते हुए ऐसा कर सकते हैं अथवा जिस कंपनी या संगठन में आप काम कर रहे हैं,उसके द्वारा रिफ्रेशर कोर्स,वर्कशॉप या सेमिनार आयोजित किया जाता है,उसमें नई तकनीक,नई जानकारी प्रदान की जाती है।
5.इंटर्नशिप करने से लाभ (Benefits of doing an internship):
- (1.)इंटर्नशिप सैद्धांतिक नाॅलेज को,कक्षा शिक्षण को वास्तविक जीवन के कार्य अनुभव के साथ जोड़ती है।थ्योरी से परे जाकर प्रैक्टिकल काम करने का मौका देती है।
- कंपनियों और इंडस्ट्री में उपयोग होने वाली नई टेक्नोलॉजी,टूल्स और वर्क प्रोसेस से परिचय होता है।इससे समस्या समाधान (problem-solving) और निर्णय लेने की क्षमता (Decision making) की क्षमता विकसित होती है।रिज्यूमे (Resume) को मजबूत व्यावसायिक अनुभव प्रदान करती है,जो आपको अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करती है।
कौशल सीखने और अपने मौजूदा कौशल को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करती है।अपने फील्ड में अन्य प्रोफेशनल्स से जुड़ने और नेटवर्क बनाने का अवसर प्रदान करती है।अपने काम का पोर्टफोलियो बनाने का अवसर प्रदान करती है जो आपको अपने भविष्य के नियोक्ताओं को दिखाने में मदद करता है। - यदि फ्री इंटर्नशिप भी किसी विश्वसनीय संगठन या अच्छी कंपनी में किया गया है तो यह आपके करियर की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक है।कंपनी,इंडस्ट्री,विभाग से जुड़े नए टूल,सॉफ्टवेयर और वर्क प्रोसेस सीखने का मौका मिलता है।रिज्यूमे में इंटर्नशिप का उल्लेख होने से जॉब के अवसर बढ़ते हैं,खासकर फ्रेशर्स के लिए।प्रोफेशनल्स और इंटर्न से कनेक्ट होने का अवसर मिलता है।इसके आधार पर कई कंपनियां फुलटाइम जॉब ऑफर करती है।इंटर्नशिप से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि कौन-सा करियर ऑफर आपके लिए सही है।
- यदि आप कहीं दूसरी जगह पर जॉब नहीं करना चाहते हैं तो भी खुद का स्टार्टअप खड़ा करने में मदद मिलती है।एक अच्छा जाॅब प्राप्त करने के लिए वर्क एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है।इंटर्नशिप में आपको काफी प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलता है जो आपको अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नहीं मिल पाता है।यदि आप अपने रिज्यूमे या सीवी में कार्य अनुभव का उल्लेख करते हैं तो यह आपके लिए एक प्लस पॉइंट होगा और इससे आपको जाॅब मिलने के चांसेज भी बढ़ जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं को यह समझने में मदद मिलती है कि वह अपने करियर में क्या करना चाहते हैं।
- बहुराष्ट्रीय कंपनियां,विभिन्न संगठन और कंपनियां इसके जरिए एक अच्छे एंप्लॉई को खोजने का प्रयास करती है।छात्र-छात्राएं काॅलेज के प्लेसमेंट सेल या संस्थानों के माध्यम से अपने पसंद के क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर पा सकते हैं।
वैसे यह समझा जाता है कि ऑनलाइन इंटर्नशिप अपने आपको झूठा दिलासा देना है।जब तक आप ऑफिस में या जहां आपका फील्ड है वहां पर फिजीकल कार्य करने का मौका नहीं दिया जाएगा तब तक आप उसका प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त नहीं कर सकते हैं।व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने के लिए आपको वर्क एक्सपीरियंस वर्चुअल नहीं बल्कि रियल में प्राप्त करने से ही बात बनेगी अन्यथा बात बनेगी नहीं।इंटर्नशिप के जरिए आप अपनी स्किल को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं,मार्केट की डिमांड को समझ सकते हैं और ऊसके अनुसार अपनी स्किल में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।अपने आप को रिफ्रेश कर सकते हैं।
6.इंटर्नशिप के लिए वेतन और जाॅब (Salary & Jobs for Internship):
- आप इंटर्नशिप कर रहे हैं तो इसके बदले आपको वेतन मिल सकता है और फ्री में भी इंटर्नशिप करनी पड़ सकती है।कहीं भी,किसी भी संगठन,कंपनी में इंटर्नशिप करने के लिए उनकी शर्तों का पालन करना जरूरी होता है।संगठन,कंपनी की साइट या जहां भी उसके बारे में आपको जानकारी मिलती है,उसकी शर्तों में इसका उल्लेख होता है कि आपको वेतन मिलेगा या नहीं।अगर एक-दो माह के लिए इंटर्नशिप की जाती है तो अधिक संभावना यही है कि आपको वेतन नहीं मिलेगा,इंटर्नशिप फ्री में करनी पड़ेगी परंतु बहुत-सी जगह ऐसी होती है जहां पर वेतन का भुगतान किया जाता है।अतः आपको यह देखना होगा कि आप इंटर्नशिप कहां और कितने समय के लिए करने जा रहे हैं।
- आपके रोल (Role),स्थान पर भी निर्भर करता है कि आपको वेतन कितना भुगतान किया जाएगा।सामान्यतौर पर वर्तमान (2025) में एक टेक्निकल इंटर्न को लगभग ₹15-20000 तक कंपनियां पे कर देती हैं।इंटर्नशिप के जरिए कई कंपनियां इसलिए भी अवसर देती है जिससे उन्हें एंप्लॉई (फ्रेशर्स) को समझने का मौका मिलता है।यदि कंपनी या संगठन के कल्चर में वह फिट बैठता है तो वह उसे एंप्लॉई के लिए ऑफर देती हैं।इस दौरान कंपनी के पदाधिकारी देखते हैं कि इंटर्न किसी बात को कितनी त्वरित गति से सीखता है,उसमें प्रतिभा है या नहीं,चुनौतियों को कैसे हैंडिल करता है।यदि अनुकूल परिणाम रहता है तो कम्पनी उसे अपने यहाँ रखने के बारे में विचार कर सकती है।
- असल में प्रतियोगिता परीक्षा तथा इंटरव्यू के दौरान किसी भी अभ्यर्थी की जांच परख करना बड़ा मुश्किल है विशेषकर मानवीय मूल्यों,ईमानदारी,सदाचार आदि की परख कर पाना।परंतु जब इंटर्नशिप में इंटर्न दिन में कम से कम चार-पांच घंटे उनके साथ रहता है और चार-पांच से लेकर 8-10 माह के दौरान उसके व्यावहारिक तौर-तरीकों,आपसी बातचीत,व्यवहार,उठने-बैठने,ऑफिस में आने व जाने,एकदूसरे की मदद करने आदि के द्वारा उसका मूल्यांकन हो जाता है।
- इस तरह देखा जाए तो कंपनी के पदाधिकारी इंटर्न को समझ-जान पाते हैं और इंटर्न कंपनी की वर्किंग कल्चर को समझ जाता है।एकदूसरे को आपस में समझ लेने पर वे तय कर सकते हैं कि इंटर्न को इंटर्नशिप के बाद रखना है या नहीं और इंटर्न भी इस दरम्यान समझ लेता है कि उसे अमुक कंपनी या संगठन में कार्य करना चाहिए अथवा नहीं।
- यों आधुनिक युग बिल्कुल प्रोफेशनल हो गया है अर्थात् काम के एवज में भुगतान करें।आपको भुगतान किया जाता है इसलिए आप काम करें।परन्तु तब भी मानवीय गुणों,सद्गुणों,चारित्रिक गुणों की महत्ता कम नहीं हो जाती है।मसलन किसी एंप्लॉई की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है तो मानवीयता के नाते उसे काम से मुक्त कर देते हैं साथ ही उसे अस्पताल में दिखाने के लिए साथ भी जाते हैं।आप यह कहकर अपने कर्त्तव्य से मुक्त नहीं हो सकते हैं कि तुम जानो तुम्हारा काम।ऑफिस से सैलरी लेनी है तो काम करना ही पड़ेगा।तबीयत तुम्हारी बिगड़ी है,इसके चक्कर में ऑफिस की तबीयत नहीं बिगाड़ी जा सकती है।यदि आपको वेतन चाहिए तो काम करो अन्यथा छुट्टी लेकर अपने घर तशरीफ फरमाइए।इस तरह की अमानवीय,निकृष्ट और अव्यावहारिक तौर-तरीकों से कंपनी का संचालन और कारोबार नहीं चलाया जा सकता है।
7.कॉलेज इंटर्नशिप कैसे करें? (How to do a college internship?):
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी से निकले युवा स्किल के मामले में बिल्कुल अकुशल होते हैं।केवल कॉलेज की डिग्री के आधार पर कहीं भी,कोई भी जॉब पर रखने के लिए तैयार नहीं होगा।अतः डिग्री लेने के बाद छात्र-छात्राओं को अपनी योग्यता,रुचि और क्षमता के अनुसार इंटर्नशिप जरूर करनी चाहिए ताकि उनके पास कहीं जॉब सर्च करने के लिए अनुभव के नाम पर कुछ बताने के लिए रहे।आज के व्यवसायिक जगत में स्किल्ड पर्सन की ही डिमांड है।यहां तक कि आपको आधुनिक गैजेट्स कंप्यूटर,लैपटॉप तथा मोबाइल को चलाने का भी अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए।नवीन तकनीक की जानकारी के बिना आज कहीं जाॅब प्राप्त करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है।
- परंतु देखने में यह आता है कि आज की युवा पीढ़ी में बहुत से युवक-युवतियों के पुरुषार्थ को लकवा मार गया है।इसलिए वे इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट भी ले-देकर हासिल कर लेते हैं।जब जाॅब पर काम करने की नौबत आती है तो इधर-उधर ताका-झांकी करने लगते हैं। इसको या उसको पूछने लगते हैं तब उनकी असलियत की पोल खुल जाती है कि यह सर्टिफिकेट फिजिकल रूप से अटैन्ड हुए बिना इंटर्नशिप किये ही प्राप्त किया गया है।असलियत कभी ना कभी सामने आ ही जाती है।इसलिए आप इस तरह का काम न करें क्योंकि सर्टिफिकेट तो मार्केट में इस तरह बेचे जा रहे हैं जैसे बाजार में गाजर-मूली बेची जाती है।शिक्षा का इतना पतन हो गया है कि पैसे के बल पर चाहे जो डिग्री हासिल की जा सकती है।
- जो संस्थान अपनी गुणवत्ता को बनाए रखते हैं वे ऐसे किसी भी गोरखधंधे में शामिल नहीं होते हैं भले उन्हें अच्छी आमदनी नहीं होती हो,व्यवसाय घाटे में चल रहा हो तब भी ऐसी जोड़-तोड़ करने में विश्वास नहीं होता है।गलत रास्ते पर चलते हुए सफल हो जाना भी बुरा है और सही रास्ते पर चलते हुए असफल होना भी बुरा नहीं है।यह बात कर्मठ,मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए नहीं कई जा रही है,यह अकर्मण्य और पुरुषार्थहीन युवाओं,भटके हुए युवाओं के लिए कही जा रही है जो बिना पुरुषार्थ किए ही मालामाल होना चाहते हैं।
- कॉलेज,यूनिवर्सिटी छात्र-छात्रा को कैरियर,अन्वेषण और विकास तथा नए कौशल सीखने का इंटर्नशिप से बढ़िया और कोई तरीका नहीं हो सकता है।आपको इंटर्नशिप के जरिए नए विचार,ऊर्जा और प्रतिभा को विकसित करने का माध्यम मिल रहा है।
इंटर्नशिप करते समय यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि जिस संगठन,कंपनी विभाग से आप इंटर्नशिप कर रहे हैं वह प्रतिष्ठित,विश्वसनीय और अच्छी साख रखने वाली हो,जहां से आपको कुछ सीखने को मिले,जहां से निकलने के बाद आपमें यह आत्मविश्वास आ जाए कि हां मैं कुछ काबिल हूं,कुछ जॉब करने का माद्दा रखता हूं। - इंटर्नशिप पूर्णकालिक (Full Time) अर्थात् पूरे समय काम करने वाली और अंशकालिक (Part Time) अर्थात् पार्टटाइम कुछ घंटे या एक निश्चित अवधि के लिए काम करने वाली होती है।आप पूरी तरह से तहकीकात करके इंटर्नशिप करने की सोचिए।संस्थान की गुडविल कैसी है,उसकी क्या-क्या शर्ते हैं,वेतन मिलेगा या नहीं,संस्थान से इंटर्नशिप करने के बाद प्लेसमेंट की क्या कुछ संभावना है,पूर्णकालिक है या अंशकालिक आदि की जानकारी हासिल करके फिर विचार करें कि आपको वहां से इंटर्नशिप करनी चाहिए या नहीं।इंटर्नशिप करना तभी लाभप्रद है जबकि आप फिजिकल रूप से अनुभव प्राप्त करते हैं,केवल सर्टिफिकेट लेने वाली इंटर्नशिप किसी काम की नहीं है।
- उपर्युक्त आर्टिकल में इंटर्नशिप कैसे करें 2025-2026? (How to Do an Internship 2025-2026?),इंटर्नशिप क्यों करें? (Why to Do an Internship?) के बारे में बताया गया है।
Also Read This Article:छात्र-छात्राओं के लिए आर्किटेक्चर में करियर
8.कहीं तो जुगाड़ बैठ ही जाएगा (हास्य-व्यंग्य) (Somewhere,The Arrangement Will be Settled) (Humour-Satire):
- टीचर:क्या कर रहे हो?
- छात्र:पहले आईटीआई किया था,फिर पॉलिटेक्निक,इसके बाद बीए किया था,अब B.Ed करने की सोच रहा हूं और फिर इंटर्नशिप करूंगा।
- शिक्षक:इतनी सारी डिग्रियां लेकर क्या करोगे?
- छात्र:किसी न किसी में तो जोगाड़ (जाॅब मिलना) बैठ ही जाएगा।
9.इंटर्नशिप कैसे करें 2025-2026? (Frequently Asked Questions Related to How to Do an Internship 2025-2026?),इंटर्नशिप क्यों करें? (Why to Do an Internship?) से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न:1.रिज्यूमे से क्या आशय है? (What do you mean by resume?):
उत्तर:अपनी शैक्षणिक योग्यता,स्किल,क्षमता,रुचि और जाॅब से संबंधित संक्षिप्त विवरण बतलाना।
प्रश्न:2.पोर्टफोलियो को स्पष्ट करो। (Clarify the portfolio):
उत्तर:अपने जॉब के दस्तावेज तैयार करना जिससे आपकी रुचि व योग्यता संबंधी जाॅब को जाना जा सके। इंटर्नशिप अपनी जॉब का पोर्टफोलियो बनाने का अवसर प्रदान करती है।
प्रश्न:3.इंटर्नशिप का क्या अर्थ है? (What does an internship mean?):
उत्तर:(1.)छात्रों के लिए किसी कंपनी या संस्था में एक अस्थायी,सीमित अवधि के लिए काम का अनुभव प्राप्त करना जिससे उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र से संबंधित व्यावसायिक ज्ञान और कौशल प्राप्त हो सके।
(2.)यह एक प्रोफेशनल शिक्षण अनुभव है जो छात्रों को उनके करियर को एक्सप्लोर करके,नए कौशल सीखने और उद्योग की समझ हासिल करने का अवसर देता है।
(3.)इंटर्नशिप का अर्थ होता है,नौकरी के पहले पे या बिना पे के प्रशिक्षण लेना होता है।
प्रश्न:4.गवर्नमेंट इंटर्नशिप कैसे खोजें? (How to find a government internship?):
उत्तर:नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल (National Apprenticeship Portal) के माध्यम से खोज सकते हैं और यहीं से अप्लाई भी कर सकते हैं जिन्होंने आईटीआई,डिप्लोमा,पोलिटेक्निक (ITI,Diploma,Poletecnic) किया हो।
- उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा इंटर्नशिप कैसे करें 2025-2026? (How to Do an Internship 2025-2026?),इंटर्नशिप क्यों करें? (Why to Do an Internship?) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
| No. | Social Media | Url |
|---|---|---|
| 1. | click here | |
| 2. | you tube | click here |
| 3. | click here | |
| 4. | click here | |
| 5. | Facebook Page | click here |
| 6. | click here | |
| 7. | click here |











