Menu

Rectilinear Motion in Dynamics

Contents hide
1 1.गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion in Dynamics),सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion):

1.गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion in Dynamics),सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion):

गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion in Dynamics) के इस आर्टिकल में परिवर्ती त्वरण के अधीन सरल रेखीय गति पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- Kinematics and Kinetics in Dynamics

2.गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति के उदाहरण (Rectilinear Motion in Dynamics Examples):

Example:1.एक कण जिसकी संहति m है,एक सरल रेखा पर एक बिन्दु से विरामावस्था से चलता है।यदि किसी क्षण पर बल कार्यरत हो,तो कण की गति का विवेचन कीजिए।
(A particle of mass m moves along a straight line starting from rest from a given point in the line.If the force at any instant is, discuss the motion of the particle.)
Solution: m \frac{d^2 s}{d t^2}=m k \cos t\\ \Rightarrow  \frac{d v}{d t}=k \cos t \quad \left[\because \frac{d^2 s}{d t^2}=\frac{d v}{d t}\right] \\ \Rightarrow \int d v=\int k \cos t d t
समाकलन करने परः
v=k \sin t+A
प्रारम्भ में जब t=0,v=0 तो A=0
v=k \sin t \\ \frac{d s}{d t} =k \sin t \quad\left[v=\frac{d s}{d t}\right] \\ \Rightarrow ds=k \sin t d t
पुनः समाकलन करने परः
\int d s=\int k \sin t d t \\ \Rightarrow s=-k \cos t+B
प्रारम्भ में जब t=0,v=0 तो B=0
\Rightarrow s=-k \cos t
Example:2.एक कण प्रारम्भ में विरामावस्था में है,एक सरल रेखा पर गतिमान इस प्रकार है कि t सेकण्ड के अन्त में इसका त्वरण \sin t+\frac{1}{(t+1)^2} है।प्रदर्शित कीजिए कि \pi सेकण्ड के पश्चात इसकी नियत बिन्दु से दूरी 2 \pi-\log (\pi+1) है।
(A particle initially at rest moves from a fixed point in a straight line so that at the end of t secs,its acceleration is \sin t+\frac{1}{(t+1)^2} . Show that its distance from the fixed point at the end of \pi seconds is 2 \pi-\log (\pi+1) .)
Solution:त्वरण \frac{d v}{d t}=\sin t+\frac{1}{(t+1)^2} \\ dv=\left(\sin t+\frac{1}{(t+1)^2}\right) d t
समाकलन करने परः
\int dv=\int \sin t d t+\int \frac{1}{(t+1)^2} d t \\ v=-\cos t-\frac{1}{t+1}+A
प्रारम्भ में t=0,v=0 तो
0=-\cos 0-\frac{1}{0+1}+A \\ \Rightarrow 0=-1-1+A \Rightarrow A=2 \\ v=-\cos t-\frac{1}{t+1}+2 \\ \frac{d s}{d t}=-\cos t-\frac{1}{t+1}+2\left[\because v=\frac{d s}{d t}\right] \\ \Rightarrow d s=\left(-\cos t-\frac{1}{t+1}+2\right) dt
समाकलन करने परः
\int d s=-\int \cos t d t-\int \frac{1}{t+1} d t+\int 2 d t \\ \Rightarrow s=-\sin t-\log (t+1)+2 t+B
प्रारम्भ में t=0,s=0 तोः
0=-\sin 0-\log (0+1)+2 \times 0+B \\ \Rightarrow B=0 \\ s=-\sin t-\log (t+1)+2 t
\pi सेकण्ड पश्चात दूरीः
s=-\sin \pi-\log (\pi+1)+2 \pi \\ \Rightarrow s=2 \pi-\log (\pi+1)

Example:3.एक वाष्प नाविका वाष्प बन्द करते समय V वेग से गतिमान है।दिया हुआ है कि इसके बाद किसी भी समय पर इसमें मंदन तथा वेग का मापांक समान है।वाष्प बन्द करने के पश्चात t समय में नाविका का वेग तथा इसके द्वारा चली गई दूरी ज्ञात कीजिए।
(A steam boat is moving with velocity V when steam is shut off.Given that the retardation at any subsequent time is equal to the magnitude of velocity at any time. Find the velocity and distance travelled in time t after the steam is shut off.)
Solution:Given -\frac{d v}{d t}=v \\ -\frac{d v}{v}=d t
समाकलन करने परः
-\int \frac{d v}{v}=\int d t \\ \Rightarrow-\log v=t+A
प्रारम्भ में जब t=0 तो v=V
\Rightarrow -\log v=A \\ -\log v=t-\log V \\ \Rightarrow \log v-\log V=-t \\ \Rightarrow \log \left(\frac{v}{V}\right)=-t \\ \Rightarrow \frac{v}{V}=e^{-t} \\ \Rightarrow v=V e^{-t} \\ \Rightarrow \frac{d s}{d t}=V e^{-t} \quad\left[\because v=\frac{d s}{d t}\right] \\ \Rightarrow ds=V e^{-t} dt
समाकलन करने परः
\int ds=\int V e^{-t} d t \\ \Rightarrow s=-V e^{-t}+B
प्रारम्भ में t=0,s=0 तो
0=-V e^{-0}+B \\ B=V \\ s=-V e^{-t}+V \\ \Rightarrow s=V\left(1- e^{-t}\right)
Example:4.एक कण विरामावस्था से चलना प्रारम्भ करता है तथा किसी समय पर त्वरण f-k t^2 है,जहाँ f तथा k अचर है।कण का अधिकतम वेग u, \frac{2}{3} \sqrt{\left(\frac{f^3}{k}\right)} है तथा इस वेग को प्राप्त करने से पूर्व इसके द्वारा चली गई दूरी \frac{15}{16} \frac{u^2}{f} है।
(A particle starts from and the acceleration at any time is f-k t^2 ,where f and k are constants;prove that maximum velocity u of the particle is \frac{2}{3} \sqrt{\left(\frac{f^3}{k}\right)} and that the space described by it before it acquires this velocity is \frac{15}{16} \frac{u^2}{f} .)
Solution: \frac{d v}{d t}=f-k t^2 \cdots(1)
कण का अधिकतम वेग होगा जब \frac{d v}{d t}=0 \\ f-k t^2=0 \\ \Rightarrow k t^2=f \\ \Rightarrow t=\sqrt{\frac{f}{k}} \cdots(2)
पुनः (1) सेः
dv=\left(f-k t^2\right) d t
समाकलन करने परः
\int dv=\int\left(f-k t^2\right) d t \\ \Rightarrow v =f t-\frac{k t^3}{3} \cdots(3)
जब v=u तो t=\sqrt{\frac{f}{k}} \\ u=f \times \sqrt{\frac{f}{k}}-\frac{k}{3} \times\left(\frac{f}{k} \right)^{\frac{3}{2}} \\ =\frac{f^{\frac{3}{2}}}{k^{\frac{1}{2}}}-\frac{1}{3} \frac{f^{\frac{3}{2}}}{k^{\frac{1}{2}}} \\ =\frac{3 f^{\frac{3}{2}}-f^{\frac{3}{2}}}{3 \sqrt{k}} \\ =\frac{2}{3} \frac{f^{\frac{3}{2}}}{k^{\frac{1}{2}}} \\ \Rightarrow u=\frac{2}{3} \sqrt{\left(\frac{f^3}{k}\right)} \cdots(4)
तथा k=\frac{4}{9} \frac{f^3}{u^2} \cdots(5)
समीकरण (3) से:
\frac{d s}{d t}=f t-\frac{1}{3} k t^3 \\ \Rightarrow d s=\left(f t-\frac{1}{3} k t^3\right) d t
समाकलन करने परः
\Rightarrow \int d s=\int f t d t-\frac{1}{3} \int k t^3 d t \\ \Rightarrow s=\frac{1}{2} f t^2-\frac{1}{12} k t^4+B
प्रारम्भ में t=0,s=0 तो B=0
s=\frac{1}{2} f t^2-\frac{1}{12} k t^4 \cdots(6)
समीकरण (2) से t तथा (5) से k का मान समीकरण (6) में रखने परः
s=\frac{1}{2} f \times \frac{f}{k}-\frac{1}{12} k \times \frac{f^2}{k^2} \\ =\frac{1}{2} \cdot \frac{f^2}{k}-\frac{1}{12} \frac{f^2}{k} \\ =\frac{6 f^2-f^2}{12 k}=\frac{5 f^2}{12 k} \\=\frac{5 f^2}{12} \times \frac{1}{\frac{4}{9} \frac{f^3}{u^2}}=\frac{5 f^2}{12} \times \frac{9}{4} \frac{u^2}{f^3} \\ \Rightarrow s=\frac{15}{16} \frac{u^2}{f}
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion in Dynamics),सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Relative Velocity and Acceleration

3.गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Frequently Asked Questions Related to Rectilinear Motion in Dynamics),सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्न:1.परिवर्ती त्वरण के अधीन सरल रेखीय गति से क्या तात्पर्य है? (What is Meant by Rectilinear Motion with Variable Acceleration?):

उत्तर:गति के साथ-साथ त्वरण भी बदलता रहे अर्थात् त्वरण अचर न हो तो ऐसी गति को परिवर्ती त्वरण के अधीन सरल रेखीय गति कहलाती है।

प्रश्न:2.जब त्वरण समय का फलन हो तो दूरी का सूत्र लिखो। (Write the Formula of Distance When Acceleration is a Function of Time):

उत्तर:माना f=\phi(t)
अब f=\frac{d v}{d t}=\phi(t)
समाकलन करने परः
v=\int \phi(t) d t+C जहाँ C समाकलन अचर है।
C का मान आदिम प्रतिबन्धों (initial conditions) से ज्ञात करते हैं तथा इससे कण का वेग t समय पर ज्ञात किया जा सकता है।
अब v=\frac{d s}{d t}=\psi(t)+C ,जहाँ \psi(t)=\int \phi(t) d t
समाकलन करने परः
s=\int \psi(t) d t+C t+D , जहाँ D समाकलन अचर है।
इससे कण की समय t पर प्रारम्भिक बिन्दु से दूरी ज्ञात की जा सकती है।

प्रश्न:3.जब त्वरण वेग का फलन है तो सूत्र लिखो। (Write the Formula When Acceleration is a Function of Velocity):

उत्तर:माना f=\phi(v) \ f=\frac{d v}{d t}=\phi(v)

प्रश्न:4.जब त्वरण दूरी का फलन हो तो सूत्र लिखो। (Write the Formula When Acceleration is a Function of Distance):

उत्तर:माना f=\phi(s)
अब f=v \frac{d v}{d s}=\phi(s)
या v d v=\phi(s) d s
समाकलन करने परः
\int v d v=\int \phi(s) d s+C , जहाँ C समाकलन अचर है।
\Rightarrow \frac{1}{2} v^2=\phi_{1}(s)+C जहाँ \int \phi(s) d s=\phi_1(s) तथा C समाकलन अचर है।
इससे कण का किसी दूरी पर वेग ज्ञात किया जा सकता है।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion in Dynamics),सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Rectilinear Motion in Dynamics

गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति
(Rectilinear Motion in Dynamics)

Rectilinear Motion in Dynamics

गतिविज्ञान में सरल रेखीय गति (Rectilinear Motion in Dynamics) के इस आर्टिकल
में परिवर्ती त्वरण के अधीन सरल रेखीय गति पर आधारित सवालों को हल करके समझने
का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *