Menu

Real Number System

1.वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System),वास्तविक विश्लेषण में वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System in Real Analysis):

वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System) के इस आर्टिकल में क्रमित क्षेत्र,आर्किमिडीय क्षेत्र पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।
आपको यह जानकारी रोचक व ज्ञानवर्धक लगे तो अपने मित्रों के साथ इस गणित के आर्टिकल को शेयर करें।यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो वेबसाइट को फॉलो करें और ईमेल सब्सक्रिप्शन को भी फॉलो करें।जिससे नए आर्टिकल का नोटिफिकेशन आपको मिल सके।यदि आर्टिकल पसन्द आए तो अपने मित्रों के साथ शेयर और लाईक करें जिससे वे भी लाभ उठाए।आपकी कोई समस्या हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट करके बताएं।इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Also Read This Article:- continuity of functions of 2 variables

2.वास्तविक संख्या निकाय पर आधारित उदाहरण (Examples Based on Real Number System):

Example:7.यदि (If) a_1, a_2, \ldots, a_n \in R तो सिद्ध कीजिए (then prove that)
\left|a_1+a_2+\cdots+a_n\right| \leq \left|a_1\right|+\left|a_2\right|+\cdots+\left|a_n\right|
Solution: \left|a_1+a_2+a_3+\cdots+a_n\right| \leq \left|a_1\right| +\left|a_2\right|+ \left|a_3\right| +\cdots+\left|a_n\right| \\ \left|a_1+a_2+a_3+\cdots+a_n\right| =\left|a_1+ \left(a_2+a_3+\cdots+ a_n\right)\right| \\ \leq \left|a_1\right|+\left|a_2+a_3+\cdots+a_n\right| [त्रिभुज असमिका से]
\leq \left|a_1\right|+\left|a_2+\left(a_3+\cdots+a_n\right)\right| \\ \leq \left|a_1\right| +\left|a_2\right|+\left|a_3+\cdots+a_n\right| [त्रिभुज असमिका से]
इसी प्रकार त्रिभुज असमिका का प्रयोग करने पर अन्तिम रूप से निम्न निष्कर्ष निकलता है:
\left|a_1+a_2+a_3+\cdots+a_n\right| \leq\left|a_1\right|+\left|a_2\right| +\left|a_3\right| +\cdots+\left|a_n\right|
Example:8.यदि F एक क्रमित क्षेत्र है,तो (If F is an ordered field,then)
Example:8(i). x < y \wedge a<0 \Rightarrow a x>a y, \forall x, y, a \in F
Solution: x < y \wedge a<0 \Rightarrow a x>a y, \forall x, y, a \in F \\ x < y \Leftrightarrow y >x \\ \Leftrightarrow y-x >0 \cdots(1)\\ a<0 \Leftrightarrow-a>0 \cdots(2)
(1) व (2) सेः
-a(y-x)>0 \\ \Rightarrow -a y+a x>0 \\ \Rightarrow a x>a y
Example:8(ii). x<0 \Rightarrow-x>0 \forall x \in F
Solution: x<0 \Rightarrow-x>0 \forall x \in F \\ x<0 \Rightarrow x+(-x) \cdot<0+(-x) \\ \Rightarrow 0<-x \\ \Rightarrow-x>0
Example:8(iii). x >y \Rightarrow x+z >y+z \forall x, y, a \in F
Solution: x >y \Rightarrow x+z >y+z \forall x, y, a \in F \\ x >y \Rightarrow x-y>0 \\ \Rightarrow (x+0)-y >0 \\ \Rightarrow [x+(z+(-z))]-y >0 \\ \Rightarrow (x+z)-(z+y)>0 \\ \Rightarrow x+z >y+z
Example:8(iv). a x >a y यदि x>y \wedge a >0 , x, y, a \in F
Solution: a x >a y यदि x>y \wedge a >0 , x, y, a \in F \\ a x >a y \Rightarrow a x-a y >0 \\ \Rightarrow a(x-y>0 \\ \Rightarrow(x-y)>0 \wedge a>0 \\ \Rightarrow x>y \wedge a>0
Example:8(v). x >y \wedge z<0 \Rightarrow x z< y z
Solution: x >y \wedge z<0 \Rightarrow x z<y z \\ x >y \Leftrightarrow y< x \\ \Leftrightarrow y-x< 0 \cdots(1) \\ z< 0 \cdots(2)
(1) व (2) सेः
z(y-x)< 0 \\ zy-z x< 0 \\ \Rightarrow z y<z x \\ \Rightarrow z x >z y
Example:10.जाँच कीजिए कि अनन्त क्षेत्र क्रमित होता है।
(Test whether an infinite field is ordered)
Solution:माना अनन्त समुच्चय क्षेत्र F का अनन्त उपसमुच्चय है क्योंकि F अनन्त क्षेत्र है।
\Rightarrow m=n \quad[\alpha \neq 0] \\ \Rightarrow m \alpha=n \alpha \Rightarrow a+m \alpha=a+n \alpha
अतः m, n \in N
अतः कोई भी दो समान नहीं हैंं।
\Rightarrow a, a+\alpha, a+2 \alpha, \ldots, a+n \alpha \in F \\ \Rightarrow a+n \alpha \in F ,अतः \Rightarrow a+\alpha \in F, \alpha \in F, \Rightarrow a+2 \alpha \in F \\ a+\alpha \in F \Rightarrow a \in F, \alpha \in F
माना a-b=\alpha \in F तो
a-b>0 \Rightarrow a>b \\ \Rightarrow a> \text { या } b>a \\ \Rightarrow a \neq b (क्रम सम्बन्ध से) तथा a,b \in F
अतः(F, +,. , > ) एक क्रमित क्षेत्र है।
Example:11.आर्किमिडीय क्रमित क्षेत्र की परिभाषा दीजिए।सिद्ध कीजिए कि किसी आर्किमिडीय क्षेत्र के प्रत्येक अवयव x >0 के लिए \exists n \in N ताकि 0<\frac{1}{n}<x
(Define an Archimedean field.In an Archimedean field, prove that for every element x>0 there is a natural number n such that 0<\frac{1}{n}<x .)
Solution:एक क्रमित क्षेत्र F आर्किमिडीय क्षेत्र कहलाता है यदि \forall x, y \in F, x >0 \exists n \in N ताकि nx >y आर्किमिडीय गुणधर्म से प्रत्येक धनात्मक संख्या x के लिए,एक प्राकृत संख्या n विद्यमान होती है ताकि
nx >1 [y=1 लेने पर]
\because n>0 अतः इस असमिका को n से भाग देने परः
x >\frac{1}{x} \Rightarrow \frac{1}{n}<x
अतः 0< \frac{1}{n} <x
Example:12.सिद्ध कीजिए कि क्रमित क्षेत्र F पूर्ण है यदि और केवल यदि F का प्रत्येक अवयव अतरिक्त उप-समुच्चय E,जो कि नीचे से परिबद्ध है निम्नक रखता है।
(Prove that an ordered field F is complete if each nonempty subset E of F which is bounded below has greatest lower bound.)
Solution:माना v, दिए हुए समुच्चय S \subset R का निम्न परिबन्ध है।
माना S’,S के ऋणात्मक अवयवों का समुच्चय है
i.e. -x \in S^{\prime} यदि x \in S
तब -v, S’ का ऊपरी परिबन्ध है।
x \geq v \quad \forall x \in S
\because v,S का निम्न परिबन्ध है।
\Rightarrow -x \leq -v \quad \forall x \in S \\ \Rightarrow -x \leq -v \quad \forall -x \in S^{\prime}
S’ ऊपर से परिबद्ध है।
समुच्चय S’ न्यूनतम उपरि परिबन्ध रखता है,माना यह w है (क्रमपूर्णता प्रमेय से)
अब माना \lambda ,S का निम्न परिबन्ध है,तब हमें सिद्ध करना है कि -w,S का उच्चतम निम्न परिबन्ध है या -w \geq \lambda
अब \lambda ,S का निम्न परिबन्ध है
\Rightarrow -\lambda ,S’ का उपरि परिबन्ध है
\Rightarrow w \leq-\lambda, \because w ,S’ का न्यूनतम उपरि परिबन्ध है।
\Rightarrow -w \geq \lambda

Example:13.क्रमित क्षेत्र का उदाहरण दीजिए जो कि पूर्ण नहीं है।अपने कथन की पुष्टि कीजिए।
(Give an example of an ordered field which is not complete. Justify your answer.)
Solution:परिमेय संख्याओं का समुच्चय Q=\left\{\frac{p}{q}, p, q \in z, q \neq 0\right\}
स्पष्ट है कि N \subset Z \subset Q \subset R तथा बीजीय पद्धति (algebraic structure) (Q,+,.), (A-1) से (A-5),(M-1) से (M-5),(M.A-1) तथा (0-1) से (0-4) अभीगृहीतों को सन्तुष्ट करता है अतः (Q,+, . ) एक क्रमित क्षेत्र है।परन्तु Q पूर्ण क्रमित क्षेत्र नहीं है क्योंकि इसके किसी उपसमुच्चय में उपरि-परिबन्ध तो Q में हैं परन्तु उच्चक Q में नहीं है।
Example:14.सिद्ध करिए कि किसी भी वास्तविक संख्या x के लिए एक और केवल एक ऐसा पूर्णांक विद्यमान है कि n \leq x \leq (n+1)
(Prove that for any real number x, these exists one and only one integer s.t. n \leq x \leq (n+1) )
Solution:समुच्चय S=\{y: y \in z \text{ तथा } y \leq x\} पर विचार करें
S पूर्णांक का अरिक्त उपसमुच्चय है और x ऊपर से परिबद्ध है।इसलिए S का उच्चक है।माना n है,Z में।n उच्चतम पूर्णांक है जो S में विद्यमान है।
n उच्चतम पूर्णांक का अस्तित्व इस प्रकार है कि n \leq x
इसी प्रकार n+1 > n ,हम रखते है n+1 > x
इस प्रकार n एक पूर्णांक का अस्तित्व इस प्रकार है कि n \leq x \leq n+1
पूर्णांक की अद्वितीयता n,असमिका को सन्तुष्ट करती है
n \leq x \leq n+1
Example:15.यदि F एक क्षेत्र है तथा तो सिद्ध कीजिए कि
(i)c+a=c+b \Rightarrow a=b (ii)c.a=c.b \Rightarrow a=b(c \neq 0)
(If F is a field and a,b,c \in F then prove that
(i)c+a=c+b \Rightarrow a=b (ii)c.a=c.b \Rightarrow a=b(c \neq 0)
Example:15(i). c+a=c+b \Rightarrow a=b
Solution: c+a=c+b \Rightarrow a=b \\ \because c \in F \Rightarrow \exists -c \in F ताकि
c+(-c)=(-c)+c=0 \\ c+a=c+b \\ \Rightarrow(-c)+(c+a)=(-c)+(c+b) \\ \Rightarrow \left[ (-c)+c \right]+a=\left[ (-c)+c \right]+b [योग का साहचर्य नियम]
\Rightarrow 0+a=0+b  [योज्य प्रतिलोम नियम से]
\Rightarrow a=b   [योज्य तत्समक नियम से]
Example:15(ii). c.a=c.b \Rightarrow a=b(c \neq 0)
Solution: c.a=c.b \Rightarrow a=b(c \neq 0) \\ \because 0 \neq c \in F=c^{-1} \in F ताकि c \cdot c^{-1}=c^{-1} \cdot c=1 \\ \therefore c.a=c.b \Rightarrow c^{-1}(c.a)=c^{-1}(c.b) \\ \Rightarrow \left(c^{-1} \cdot c\right).a=\left(c^{-1} \cdot c\right) \cdot b \\ \Rightarrow 1 \cdot a=1 \cdot b \\ \Rightarrow a=b
Example:16.यदि F एक क्षेत्र है तथा तो समीकरण (i)x+a=b और (ii)x.a=b के F में अद्वितीय हल क्रमशः x=b-a तथा x=b \cdot a^{-1} विद्यमान है।
(If F is a field and then the equations (i)x+a=b and x.a.=b has unique solutions x=b-a and x=b \cdot a^{-1} respectively in F.)
Example:16(i).x+a=b
Solution: \because a \in F \Rightarrow \exists-a \in F ताकि
a+(-a)=0=(-a)+a
अब x+a=b \Rightarrow(x+a)+(-a)=b+(-a) \\ \Rightarrow x+[a+(-a)]=b+(-a) \\ \Rightarrow x+0=b-a \\ \Rightarrow x=b-a \in F\\ {[\because a, b \in F \Rightarrow-a, b \in F \Rightarrow b-a \in F]}
जो कि अभीष्ट हल है।
पुनः माना कि समीकरण (i) के दो भिन्न-भिन्न हल x एवं y हों तो
b=x+a=y+a \\ \Rightarrow(x+a)+(-a)=(y+a)+(-a) \\ \Rightarrow x+[a+(-a)]=y+[a+(-a)] \\ \Rightarrow x+0=y+0 \Rightarrow x=y
अतः समीकरण (i) का एक ही हल x=b+(-a) या b-a होगा।
Example:16(ii). x.a=b
Solution:यदि a \neq 0 के लिए x.a=b के x_1 एवं x_2 कोई दो हल हों,तो
b=x_1 \cdot a=x_2 \cdot a और a \neq 0
\therefore 0 \neq a \in F \quad \exists a^{-1} \in F ताकि a \cdot a^{-1}=a^{-1} \cdot a=1
अतः x_1 \cdot a=x_2 \cdot a \Rightarrow\left(x_1 \cdot a\right) \cdot a^{-1}=\left(x_2 \cdot a\right) \cdot a^{-1} \\ \Rightarrow x_1 \cdot(a \cdot a^{-1})=x_2 \cdot\left(a \cdot a^{-1}\right) [गुणन साहचर्यता नियम]
\Rightarrow x_1 \cdot 1=x_2 \cdot 1 [गुणन प्रतिलोम नियम से]
\Rightarrow x_1=x_2 [गुणन तत्समक नियम से]
इस प्रकार यह प्रदर्शित हो गया कि x.a=b समीकरण के सभी हल बराबर है अर्थात् x.a=b का कोई हल है,तो वह अद्वितीय है।
पुनः x \cdot a=b \Rightarrow(x \cdot a) a^{-1}=b \cdot a^{-1} \\ \Rightarrow x \cdot\left(a a^{-1}\right)=b \cdot a^{-1} [गुणन साहचर्यता नियम से]
\Rightarrow x \cdot 1=b \cdot a^{-1} [गुणन प्रतिलोम नियम से]
\Rightarrow x=b \cdot a^{-1} \in F [गुणन का तत्समक एवं गुणन का संवृत्त नियम]
अतः x=b \cdot a^{-1} ; x.a=b का एक अद्वितीय हल है।
Example:17.एक क्रमित क्षेत्र को हम कब सघन कहते हैं।बतलाइए।
(Write down do we call an ordered field dence?)
Solution:जो क्रमित क्षेत्र क्रम पूर्णता अभीगृहीत को सन्तुष्ट करता है तब क्रमित क्षेत्र को सघन कहते हैं।
Example:18.सिद्ध कीजिए कि वास्तविक संख्याओं का क्रमित क्षेत्र सघन है।
(Prove that the ordered field of real numbers is dense):
Solution:सर्वप्रथम माना कि x>0 तथा x<y, x, y \in R तो y-x>0
अब R में आर्किमिडीय गुणधर्म से \exists q \in N ताकि
q(y-x) > 1 ……….(1)
पुनः चूँकि x>0 \Rightarrow q x>0 अतः एक अद्वितीय पूर्णांक p विद्यमान होगा ताकि
p-1 \leq q x<p \cdots(2)
(1) व (2) सेः
1< q(y-x) एवं p-1 \leq q x
जोड़ने पर:
1+(p-1)< q(y-x)+q x \\ \Rightarrow p< q y \cdots(3)
(2) व (3) सेः
q x < p< q y \Rightarrow x<\frac{p}{q}<y
अतः एक ऐसी वास्तविक संख्या r=\frac{p}{q} विद्यमान है ताकि x < r < y अतः एक वास्तविक संख्या (वास्तविक संख्याओं) x एवं y के मध्य विद्यमान है।
पुनः माना कि x \leq 0 \Rightarrow-x \geq 0
\exists x \in N ताकि n-1 \le -x < n \Rightarrow n+x>0
तथा x<y \Rightarrow n+x< n+y
उपपत्ति के प्रथम भाग से एक वास्तविक संख्या S \in R विद्यमान है ताकि
n+x< s<n+y \Rightarrow x< s-n <y
उक्त विधि से x एवं r तथा r एवं y के मध्य अन्य वास्तविक संख्याएँ r_1 और r_2 हैं जहाँ x < r_1 < r_2< r_2< y
इस विधि का बार-बार प्रयोग कर दोनों वास्तविक संख्याओं के मध्य अनन्त वास्तविक संख्याएँ प्राप्त होती है।
Example:19.यदि K समुच्चय A का उपरि परिबन्ध हो तथा K \in A तो सिद्ध कीजिए कि K=sup A.
(If K is the upper bound of set A and K \in A then K=sup A.)
Solution: \forall x \in A, x \leq K अतः K,A का उपरि परिबन्ध है।माना कोई संख्या K^{\prime}<K है \Rightarrow K-K^{\prime}>0
मानाकि \varepsilon=K^{\prime}-K
A के किसी अवयव x के लिए x > K-\varepsilon \\ \Rightarrow x > K-\left(K-K^{\prime}\right) \\ \Rightarrow x > K^{\prime} ,A के कोई अवयव x के लिए।
\Rightarrow K^{\prime} ,A का उपरि परिबन्ध नहीं है।
अर्थात् K^{\prime}(<K) A का उपरि-परिबन्ध नहीं हो सकता है।
फलतः K=sup A
उपर्युक्त उदाहरणों के द्वारा वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System),वास्तविक विश्लेषण में वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System in Real Analysis) को समझ सकते हैं।

Also Read This Article:- Real Number System in Real Analysis

3.वास्तविक संख्या निकाय (Frequently Asked Questions Related to Real Number System),वास्तविक विश्लेषण में वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System in Real Analysis) से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

प्रश्न:1.क्रमित क्षेत्र की परिभाषा दीजिए। (Define Ordered Field):

उत्तर:यदि किसी क्षेत्र के अवयव,दिए गए चार क्रम अभीगृहीत का पालन करते हो,तो क्रमित क्षेत्र कहलाता है।
ये चार अभिगृहीत हैं:त्रिभागी नियम (Trichotomy Law),संक्रामक नियम (Transitive Law),योज्य एकनिष्ठ नियम (Monotone Law for Addition),गुणन एकदिष्ट नियम (Monotone Law for Multiplication)

प्रश्न:2.आर्किमिडीय क्रमित क्षेत्र किसे कहते हैं? (What is Called Archimedean Property?):

उत्तर:एक क्रमित क्षेत्र F आर्किमिडीय क्षेत्र कहलाता है यदि \forall x, y \in F, x>0 . \exists n \in N
ताकि nx > y

प्रश्न:3.यूक्लिडीय समष्टि से क्या आशय है? (What Do You Mean by Euclidean Space?):

उत्तर:(1.)माना कि y=\left(y_1, y_2\right) तथा \alpha एक वास्तविक संख्या है।सदिशों का योग एक सदिश का अदिश गुणन निम्न प्रकार परिभाषित किया जाता है:
x+y=\left(x_1+x_2, y_1+y_2\right) एवं \alpha x=\left(\alpha x_1, \alpha x_2\right)
x+y \in R^2 एवं \alpha x \in R^2
(2.)दो सदिशों x एवं y का अदिश गुणन या आन्तरिक गुणनफल (Scalar product or Inner product) निम्न प्रकार से परिभाषित किया जाता है:
x . y=x_1 y_1+x_2 y_2
(3.)पुनः x का मानक (Norm) की परिभाषा है
\|\textbf{x}\|=(\textbf{x} \cdot \textbf{x})^{\frac{1}{2}}=\left(x_1^2+x_2^2\right)^{\frac{1}{2}}
उपर्युक्त आन्तरिक गुणनफल एवं मानक के साथ सदिश समष्टि R^2 को यूक्लिडीय समष्टि R^2 कहते हैं।
उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर द्वारा वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System),वास्तविक विश्लेषण में वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System in Real Analysis) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No. Social Media Url
1. Facebook click here
2. you tube click here
3. Instagram click here
4. Linkedin click here
5. Facebook Page click here
6. Twitter click here
7. Twitter click here

Real Number System

वास्तविक संख्या निकाय
(Real Number System)

Real Number System

वास्तविक संख्या निकाय (Real Number System) के इस आर्टिकल में क्रमित क्षेत्र,
आर्किमिडीय क्षेत्र पर आधारित सवालों को हल करके समझने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *